तनसिंह चौहान भामाषाह रत्न अवार्ड से सम्मानित
-कपिल सिब्बल व मुरली मनोहर जोषी के हाथों दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित
बाड़मेंर
कन्फेडरेषन आफ आल इणिडया ट्रेडर्स (केट) की ओर से नर्इ दिल्ली के अषोका होटल में आयोजित भामाषाह अलंकरण समारोह में बाड़मेंर के उधमी तनसिंह चौहान सहित देषभर की नौ हसितयों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री कपिल सिब्बल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोषी एवं जदयू अध्यक्ष शरद यादव के हाथों दिल्ली मेट्रो के पूर्व चैयरमेन र्इ श्रीधरन, प्रसिद्ध काटर्ुनिस्त सुधीर तैलंग, पाष्र्वगायक रविन्द्र जैन, रांची एक्सप्रेस गु्रप के चेयरमैन विजय मारू बिजोन मिश्रा, सुरेष केजरीवाल, महेन्द्रषाह व बाड़मेंर के उधमी तनसिंह चौहान को भामाषाह रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन व देषभर के जाने माने उधमी एवं विविध क्षेत्रों की विषिष्ट हसितयां मौजूद रही। इस प्रतिषिठत अवार्ड से सम्मानित होने वाले राजस्थान के एकमात्र प्रतिनिधि तनसिंह चौहान को सामाजिक क्षेत्र में उनके विषिष्ट योगदान एवं शून्य से षिखर तक की सफल यात्रा के लिए अलंकरण प्रदान किया।
समाजसेवा व उधोग जगत में अव्वल
तनसिह चौहान बाड़मेर जिले के जूना गांव में सामान्य परिवार में जन्मे और अपनी मेहनत से सफलता के षिखर पर पहुचे। उनकी सफलता व सेवा अपने आप में मिषाल है। समाजसेवा के क्षेत्र में विविध संस्थाओं की ओर से उन्हे कर्इ बार सम्मानित किया जा चुका है। उधमी के नाते वे जोधपुर संभाग में सर्वाधिक आयकर अदा कतरे है। इसे लेकर उन्हे पिछले कर्इ वर्षो से सम्मानित किया जा रहा है। षिक्षा, चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में भामाषाह के रूप में उनका योगदान मिसाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें