सोमवार, 5 अगस्त 2013

ब्रेकिंग … पाकिस्तानी जासूस विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर काम करता था ।पंकज

ब्रेकिंग … पाकिस्तानी जासूस विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर काम करता था ।पंकज 


पंकज चौधरी ने फ़क़ीर परिवार के राष्ट्रद्रोही गतिविधियों का किया खुलासा 

जैसलमेर। जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी पर, दुर्गा केस की तरह आरोप लगाया जा रहा है कि एसपी पंकज को भी ड्यूटी निभाने की सजा दी गई। दरअसल पंकज चौधरी ने कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की चार्जशीट खोली थी। वहीं इस मामले में तमाम विरोध के बीच आज खुद जैसलमेर के एसपी ने कांग्रेसी नेता और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस के पास नेताजी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।



जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी की मानें तो गाजी फकीर के परिवार के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं और इसीलिए गाजी फकीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट फिर खोली गई। जैसलमेर के एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजी फकीर का परिवार आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। देश से बाहर बार बार उनका जाना सवाल खड़े करता है। एसपी पंकज चौधरी ने ये साफ कहा कि पूरे गाजी फकीर परिवार के खिलाफ उनके पास सबूत हैं।



एसपी पंकज चौधरी ने एक और खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2012 को एक पाकिस्तानी जासूस सुमार खान को विधायक सालेह मोहम्मद के पेट्रोल पंप से पकड़ा गया था। सालेह मोहम्मद गाजी फकीर के बेटे हैं और विधायक हैं। आरोपी पाकिस्तानी जासूस सालेह मोहम्मद के पेट्रोल पंप में काम करता था। एसपी के मुताबिक पाकिस्तानी जासूस सुमेर खान ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की पोखरण यात्रा में वायु सेना के ऑपरेशन आयरन फिस्ट की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।



यही नहीं एसपी पंकज चौधरी के मुताबिक साल 2011 में कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को बंद करने के लिए जो तर्क दिए गए थे वो सही नहीं थे। पंकज चौधरी के मुताबिक जो आधार बताए गए थे उनपर हिस्ट्रीशीट को बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने ये भी बताया कि तब एसपी ऑफिस की टिप्पणी में भी गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को बंद न करने की बात थी। लेकिन पंकज चौधरी ने आरोप लगाया कि आनन फानन में गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई।



जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी ने बताया कि 2011 में गाजी की हिस्ट्रीशीट बंद करने का कोई आधार नहीं था, फिर सरकार का आदेश भी था। मैंने देखा तो हिस्ट्रीशीट फिर से ओपन कर दी।



वहीं गाजी फकीर के बेटे और पोखरण से कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद अपने पिता की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की बात कह चुके हैं। अब उनका आरोप है कि विपक्षी साजिश के तहत उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।



कांग्रेस विधायक सालेह मोहम्मद ने कहा कि आज तीन महीने पहले की घटना बताते हैं। तीन महीने बाद मुकदमा दर्ज कराते हैं। मेरे पिता जी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। ये मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है।



कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट फिर खोलने वाले और गाजी फकीर परिवार पर तमाम आरोप लगाने वाले जैसलमेर के एसपी का तबादला हो चुका है। इस ट्रांसफर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नोएडा की एसडीएम दुर्गा मामले की तरह इसे भी ईमानदार अफसर को सजा देने की तरह देखा जा रहा है। इस ट्रांसफर पर प्रदेश की गहलोत सरकार बुरी तरह से घिर गई है। विपक्षी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रांसफर के विरोध में व्यापारी संगठनों की ओर से रविवार को बुलाया गया जैसलमेर बंद भी पूरी तरह से सफल रहा।



हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे रूटीन ट्रांसफर बताते हुए कहा कि पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 49 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट में जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी का नाम है।



पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में रहने वाले 80 साल के गाजी फकीर पर स्मगलिंग और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। आरोपों के मुताबिक, गाजी फकीर पाकिस्तान से अवैध तरीके से आने वाले लोगों को संरक्षण देते हैं और उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद करते हैं। इसके अलावा उन पर तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे कई अवैध धंधों में लिप्त रहने का भी आरोप है।

राहुल को इलाहाबाद में दिखाए गए काले झंडे



लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के एक दिनी दौरे पर इलाहाबाद आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल को काले झंडे दिखाए। इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे पर दोपहर को उतरने के बाद राहुल नैनी स्थित कमला नेहरू ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और वहां पर एक नए वॉर्ड का उद्घाटन किया।
rahul-welcome
नैनी के बाद राहुल झूंसी स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक संस्थान पहुंचकर वहां आयोजित सेमिनार में शिरकत की। राहुल के कार्यक्रमों से मीडिया को दूर रखा गया था।

झूंसी के निकट भाजपा युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाते हुए राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। पुलिस के जवान जब तक उन तक पहुंचे वे मौके से भाग गए।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी का निजी दौरा था। दौरे में उन्होंने किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया।

शरियत कानून के तहत कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को किया बरी

नई दिल्ली।। दिल्ली की एक अदालत ने शरीयत कानून का हवाला देते हुए एक मुस्लिम व्यक्ति को इसी धर्म की एक नाबालिग लड़की को अवैध रूप से कैद रखने और उससे रेप करने के आरोप से बरी कर दिया।images
शरीयत कानून 15 साल की लड़की को अपने अभिभावकों की मर्जी के बिना निकाह करने की इजाजत देता है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत नाबालिग को अवैध रूप से कैद में रखने और उससे रेप करने का आरोप लगाया गया था।

आईपीसी में रेप के संदर्भ में 16 साल पूरा होने तक लड़की को नाबालिग माना गया है और तब तक लड़की की मर्जी के बावजूद उससे शारीरिक संबंध बनाना एक अपराध है। इसके लिए अधिकतम उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।अडिशनल सेशन जज इला रावत ने आरोपी को बरी करते हुए कहा, 'लड़की और आरोपी दोनों धर्म से मुस्लिम हैं। लिहाजा शिकायतकर्ता भारतीय बहुसंख्यक कानून या भारतीय दंड संहिता के कुछ प्रावधानों के अर्थ के अनुसार नाबालिग हो, लेकिन उसके वर्तमान कानून के तहत वह 15 वर्ष की आयु पूरी करके अपने अभिभावकों की मर्जी के बिना भी आरोपी से विवाह कर सकती थी। हालांकि इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने आरोपी से अपने अभिभावकों की मर्जी से विवाह किया।

JNU: सेक्स से इनकार करने पर छात्रा को पीटा



नई दिल्ली।। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक स्टूडेंट से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की जेएनयू में स्पैनिश लैंग्वेज की स्टूडेंट है।
molestation
आरोप है कि जेएनयू में स्टूडेंट लीडर रहे एक युवक ने सेक्स करने से इनकार करने पर कैंपस में एक छात्रा की पिटाई कर दी। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके दी।

डीसीपी बी.एस. जायसवाल के मुताबिक, 24 साल का आरोपी छात्र बिहार का रहने वाला है। उसने जेएनयू से ही ग्रैजुएशन किया है और स्पैनिश लैंग्वेज में एडमिशन लेना चाह रहा था। वह लड़की को करीब एक साल से जानता है। रविवार शाम को उसने लड़की के हॉस्टल में घुसने की कोशिश की, मगर वॉर्डन ने रोक दिया। इसके बाद लड़के ने किसी तरह लड़की को हॉस्टल के बाहर बुलवाया। चूंकि लड़की भी उसे जानती थी, इसलिए वह गेट तक आ गईआरोप है कि वहां लड़के ने लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। लड़की ने इसका विरोध किया। लड़के ने उसका हाथ पकड़कर जबर्दस्ती ले जाने की कोशिश की, तो लडकी ने झटक दिया। इसके बाद लड़के ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह (30 जुलाई को) जेएनयू में क्लासमेट ने एक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और खुद का गला रेत कर खुदकुशी कर ली थी। पीड़ित लड़की की हालत गंभीर है और उसका सफदरजंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हेमन्त शर्मा जैसलमेर के नए एस पी

हेमन्त शर्मा जैसलमेर के नए एस पी 


जैसलमेर  एसपी हेमंत शर्मा सोमवार को जैसलमेर एसपी का पदभार ग्रहणकिया । वे हाल ही में आरपीएस से आईपीएस पद पर पदोन्नत हुए हैं। इससे पूर्व वे बीकानेर और जोधपुर में डिप्टी और कोटा, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर शहर में एएसपी रह चुके हैं। एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में है। एसपी शर्मा ने  बी एन टी से बातचीत में बताया कि जनता को अधिक से अधिक राहत मिले इसके लिए वे समाज हित और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति अन्य जिलों से काफी अलग है। यहां दूर दराज में गांव ढाणियां बसी हुई है जिसके चलते यहां बेहतर रूप से काम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में मुख्य रूप से पर्यटन और सीमावर्ती इलाका है जिसके चलते यहां प्राथमिकता से इन पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष की अलग-अलग समस्याएं होती है, पहले उनको समझना चाहूूंगा और उसके बाद हरसंभव जनता को राहत मिले इसके लिए काम करूंगा। 

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर धरना शुरू

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर  धरना शुरू 

राज्य पाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन..........

दलपत धतरवाल

बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में आये गाँव लिलाला में रिफाइनरी लगाने की
मांग को लेकर लिलाला में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे
विरोध के क्रम में आज बायतु कस्बे में पुलिस थाने के सामने सैकड़ो किसानो
ने एक दिवसीय धरना देकर जुलुस के रूप तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल
मारग्रेट आल्वा के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही किसानो द्वारा दिये ज्ञापन
में कई किसानो ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर
सहित खसरा नंबर भी लिखे। किसानो ने एक स्वर में कहा कि अगर रिफाइनरी को
लिलाला के अलावा किसी दूसरी जगह पर लगाया गया तो शिलान्यास के दौरान
विरोध किया जायेगा।

सैन्य छावनी में तैनात जवान ने की बीवी की हत्या

नसीराबाद। राजस्थान में अजमेर के पास स्थित नसीराबाद सैन्य छावनी में तैनात एक जवान ने रविवार रात अपनी 28 वर्षीय पत्नी मेडोना रूबी की हत्या कर दी। नसीराबाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी जवान को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। सैन्य छावनी में तैनात जवान ने की बीवी की हत्या
पुलिस उप अधीक्षक विष्णुदेव समतानी ने बताया कि सेना की 415वीं इन्फेन्ट्री रेजीमेंट में तैनात जवान एम मेथुराजा(29) रविवार रात अपने निवास पर बिजली के तार से अपनी पत्नी मेडोना रूबी(28) की गला घोंट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के कारणोंं का खुलासा नहीं हुआ है।

संभवतया घरेलू तनाव के कारण यह वारदात को अंजाम दिया गया हो। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है तथा घटना की सूचना रूबी के परिजनोंं को दे दी है। तमिलनाडु से परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने पदभार संभाला

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने पदभार संभाला 


जिले में बेहतर क़ानून व्यवस्था प्राथमिकता …गोदारा


बाड़मेर बाड़मेर जिले में सोमवार को नए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने भर ग्रहण किया ग़ोदार गत माह ही पदोन्नत हुए हें ,गोदारा ने पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओ से बातचीत में कहा की बाड़मेर जिले में क़ानून व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए समुचित प्रयास किये जायेंगे ,उन्होंने कहा की जनता की बात ,पुलिस अपराधियों में दर आम जन में विशवास का ध्येय लेकर कार्य करेगी . इस अवसर पर निवार्मान पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गोदारा को कार्यभार सौंपा

युवक का डेढ़ साल से हो रहा था रेप?

इंदौर। खुडैल के आठ मील में रहने वाले एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति पर डेढ़ साल तक घर में बंधक बनाकर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है,वहीं उसके माता-पिता ने खरगोन में रिपोर्ट लिखाई है कि आरोपी उन्हें मार-पीटकर अपहरण कर इंदौर ले आया था। जबकि जानकारी के अनुसार यह मामला अवैध समलैंगिक संबंधों से जुड़ा है। युवक का डेढ़ साल से हो रहा था रेप?

खुड़ैल पुलिस के अनुसार रविवार रात 28 साल के एक युवक गोलू (परिवर्तित नाम) ने अनवर उर्फ अन्नू पिता अली शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि अनवर ने उसे डेढ़ साल से अपने घर में बंधक बना रखा था और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था।

देर रात जब गोलू को मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया तो खरगोन के रहने वाले उसके माता-पिता भी साथ में आए थे। गोलू के मां-पिता ने बताया कि आरोपी अनवर, चंदन एक अन्य बदमाश गांव से उन दोनों का अपहरण कर इंदौर लाए थे, इस संबंध में खरगोन पुलिस ने भी अनवर और दो अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है। गोलू ने बताया कि आरोपी उसे अपने बेड रूम में रखता था, जबकि उसके पत्नी और बच्चे उसी मकान के निचले हिस्से में रहते थे।


जब गोलू और उसके माता-पिता एमवाय पुलिस चौकी पर बयान दे रहे थे, इसी बीच आरोपी अनवर की बहन हिना और कुछ महिलाएं वहां आ पहुंची। महिलाओं ने बताया कि मामला समलैंगिक संबंधों का है, जिसके चलते उनका परिवार करीब डेढ़ साल से खासा परेशान है। गोलू से अनवर की मुलाकात इंदौर के रीगल चौक पर हुई थी। पहले दोस्ती हुई, फिर गोलू खुद ही उनके घर जाकर रहने लगा था।



डेढ़ साल तक गोलू परिवार के हर त्योहार में हिस्सा लेता रहा है। पिछले एक महीने से अनवर व गोलू लापता हो गए थे। इधर डीएसपी हेड-क्वाटर बीपी सलोकी के अनुसार फिलहाल गोलू की शिकायत पर खुड़ैल पुलिस ने आरोपी अनवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोज शुरू की है।

एस पी के तबादले के विरोध में सांकडा बंद रहा

एस पी के तबादले के विरोध में सांकडा बंद रहा 


जैसलमेर। ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्ति के निलंबन के बाद अब जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी के तीन दिन पहले हुए तबादले पर विवाद हो गया है। उनके तबादले को तस्कर गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट एक बार फिर खोलने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।सोमवार को भी एस पी  तबादले को लेकर लोगो में आक्रोश जरी रहा ऽअज जिले का संकडा क़स्बा बंद रहा .लोगो ने जुलुस निकाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए 


तबादले के विरोध में रविवार को जैसलमेरभी  बंद रहा था । लोगों ने कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और एडीएम मानाराम पटेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गाजी फकीर का एक बेटा शाले मोहम्मद पोकरण क्षेत्र से कांग्रेस विधायक है। दूसरा बेटा अब्दुला फकीर जिला प्रमुख है।


शाले पर मामला दर्ज

शाले मोहम्मद पर पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला दर्ज हुआ। कांस्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया, 17 मई को वह सरकारी वाहन से जा रहे थे। एक जने को पकड़ा तो विधायक ने अपशब्द कह लपकों को छुड़ा दिया। जांच सीआईडी करेगी।


यह है नियम


पुलिस एक्ट 2007 के अनुसार किसी भी एसपी को दो वर्ष से कम अवधि पर नहीं हटाया जा सकता। विशेष परिस्थितियों में हटाया भी जाए तो उसका कारण सरकार को लिखित में स्पष्ट करना जरूरी है।


पंकज चौधरी के तबादले को बेवजह मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा मानना है कि यह रूटीन ट्रांसफर है। जैसलमेर बंद करना लोगों की एक फीलिंग हो सकती है।

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान


राजनीतिक मंसूबे पूरे करने के लिए ईमानदार अफसरों को हटाया जा रहा है। सोनिया गांधी को यूपी तो दिख गया, राजस्थान में अपनी सरकार के कारनामे नहीं दिख रहे।

वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष


यह द्वेष्ापूर्ण कार्रवाई है। जांच होनी चाहिए कि किस नियम के तहत हिस्ट्रीशीट खोली गई।

शाले मोहम्मद, पोकरण विधायक


मैंने सिर्फ काम किया है। मैं नहीं जानता मेरा तबादला क्यों हुआ। मैं आदेश का पालन करूंगा।

पंकज चौधरी, तत्कालीन जैसलमेर एसपी


माफियाओं पर कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ में कलक्टर रहते समित शर्मा का कांग्रेस के एक विधायक से विवाद हुआ। विधायक ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया तो समित का तबादला कर दिया गया।

नागौर में उन्होंने अवैध खनन, शराब और दवा माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ी तो नेताओं को पचा नहीं। अक्टूबर-11 में उनका तबादला कर दिया गया। दोनों शहर बंद रहे थे।


खनन पर रोक पड़ी भारी

झुंझुनूं में जनवरी 2011 में कलक्टर मुग्धा सिन्हा ने मोडा पहाड़ पर अवैध खनन पर रोक लगाई थी। जिले की खान लॉबी और एक विधायक की नाराजगी भारी पड़ी। मुग्धा का तबादला कर दिया गया। उनके समर्थन में झुंझुनूं शहर में बंद भी रहा था।


गोपालगढ़ में सितंबर-11 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद तत्कालीन कलक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाजदान का निलंबन किया। आठ माह बाद सीबीआई ने दोनों को क्लीन चिट दी, बहाली न होने पर दोनों ने कैट में अपील की। फिर बहाली हुई।


हटाए थे ये एसपी भी


अप्रेल-12 में विकास कुमार भरतपुर और राहुल प्रकाश धौलपुर में एसपी रहते अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चलाने के तुरंत बाद हटाए गए थे।
सवाईमाधोपुर जिले की एसपी परम ज्योति और बूंदी की एसपी प्रीति चंद्रा को तीन दिन पहले ही तबादला कर ठंडी पोस्ट पर लगाया गया है। सूत्रों की मानें तो दोनों का तबादला केन्द्रीय नेताओं से विवाद के चलते हुआ।



वर्चस्व गाजी फकीर का

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट मई 2011 में बंद हुई थी। कारण उनका राजनीतिक वर्चस्व बताया जाता है। 4 साल पहले पकड़ी 58 किलो हेरोइन मामले में वह संदिग्ध रहे हैं।

संयोग 31 जुलाई का


यह संयोग है कि गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट पहली बार 31 जुलाई 1965 को खुली थी। फिर 31 जुलाई 1990 को खुली और इस बार भी 31 जुलाई को ही खोली गई। गाजी पाक के कुख्यात तस्कर सीकिया की जमानत मामले में भी संदिग्ध हैं।


दबंग अफसर चौधरी

पंकज चौधरी ने 23 फरवरी को अपना कार्यभार संभाला था। 2009 बैच के आईपीएस पंकज ने जैसलमेर में 4 माह मे ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया।

सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों का रजिस्टे्रशन होगा जरूरी



सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों का रजिस्टे्रशन होगा जरूरी

किलनिक स्टेबलिस्टमेंट एक्ट के तहत करवाना होगा रजिस्टे्रशन


बाडमेर। जिले में संचालित हो रहे सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों का रजिस्ट्रेशन अब जरूरी होगा। इसके लिए बकायदा चिकित्सा विभाग में आवेदन कर संबंधित संस्थान प्रभारी को रजिस्टे्रशन करवाना होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आदेशों के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रकि्रया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन किलनिक स्टेबलिस्टमेंट एक्ट 2010 के अधीन करवाया जाएगा, जिसके नियम-कायदे सरकार ने तय कर दिए गए हैं और प्रपत्र भी निर्धारित कर दिया है। इस संबंध में मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने एनआरएचएम के पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत को प्रभारी नियुक्त किया है। सीएमएचओ डा. जितेंद्रसिंह के मुताबिक सरकारी चिकित्सा संस्थानों के रजिस्टे्रशन संबंधी कार्रवार्इ शुरू कर दी गर्इ है और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों को रजिस्टे्रशन 15 अगस्त 2013 तक करवाना होगा।

जिला आर्इर्इसी समन्व्यक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जयपुर निदेशालय से इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों के तहत अब किलनिक स्टेबलिस्टमेंट एक्ट 2010 के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों को प्रोविजनल रजिस्टे्रशन करवाना होगा। बहरहाल, सभी रजिस्टे्रशन आफ लार्इन होंगे, तत्पश्चात आगामी कार्रवार्इ होगी। इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत चिकित्सा संस्थानों का रजिस्टे्रशन करवाया जा सके। रजिस्टे्रशन करवाते समय उक्त संस्थानों को चिकित्सा संस्थान का नाम, संचालक का नाम, संस्थान का प्रकार, उपयोग की जा रही पद्धति, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सेवाएं, स्थापन का प्रकार, बिस्तरों की संख्या, प्रयोगशाला आदि की जानकारी देनी होगी। यही नहीं चिकित्सा संस्थान में जब भी किसी तरह का परिवर्तन किया जाएगा तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवानी होगी।

तलाक के लिए बीवी ने मांगा आईसक्रीम का खर्चा


तलाक के लिए बीवी ने मांगा आईसक्रीम का खर्चा
मुंबई। मुंबई में एक महिला ने तलाक के लिए पति के सामने 40 चीजों की डिमांग रखी। इनमें आईसक्रीम का खर्चा भी शामिल था। कोर्ट ने के आदेश पर पेश से स्टॉक ब्रॉकर पति को 150 रूपए आईसक्रीम के खर्चे के तौर पर देने के लिए राजी होना पड़ा।
23 साल पुरानी शादी टूटने पर पति गुजारे भत्ते के तौर पर जो सुविधाएं देने को राजी हुआ उसमें आईसक्रीम का खर्चा भी शामिल है। गुजराती कपल की 23 साल पहले शादी हुई थी। फैमिली कोर्ट में आईसक्रीम पर खर्च किए गए पैसे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। 30 जुलाई को फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज लक्ष्मी राव ने स्टॉक ब्रोकर को अंतरिम मेंटेनेंस के तौर पर 85 हजार रूपए देने का आदेश दिया। 

2011 में तलाक के लिए दाखिल की गई याचिका में महिला ने जिन 40 चीजों की डिमांड रखी थी उनमें नरीमन प्वाइंट इलाके में 2 बीएचके का फ्लैट,हर महीने 75 हजार रूपए, एक लाख रूपए बतौर मेंटेनेंस और बेटे व बेटी के लिए अतिरिक्त धन की मांग शामिल थी। अपनी मांग को जायज ठहराते हुए महिला ने कहा कि उसका पति अरबपति है। 

महिला ने कोर्ट को बताया कि उसे मशहूर बिजनेसमैन वॉरेन बफेट के लिए दिल्ली के ताज होटल में रखी गई डिन पार्टी का न्योता मिला था। महिला के मुताबिक उसके पति की महीने की आय 6 लाख रूपए है। स्टॉक ब्रोकर ने महिला के दावे को चुनौती दी। उसने कहा कि वह शॉपिंग पर मेरी बचत को उड़ा रही थी। 

मां और बेटे मेरे क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उसके पास अहमदाबाद में घर है फिर भी मुंबई में रहने के लिए अड़ी हुई है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश दिया कि स्टॉक ब्रोकर अपनी पत्नी को हर महीने 25 हजार रूपए,बच्चों के लिए 10 हजार रूपए और किराए के लिए 50 हजार रूपए देगा।

निर्मल भारत अभियान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित ।



निर्मल भारत अभियान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित ।
बाडमेर 5अगस्त ( ) बारिश के मौसम में मल जनित गंदगी से डायरिया.कौलेरा.टार्इफार्इड. पीलिया एंवम पेट से सम्बनिधत अनेक बीमारियो की संभावना बढ जाती है । इसे रोकने के लिए स्वच्छता अपनाने की अपील की । ये अपील भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर दवारा शुभम संस्था एंव स्कूल के सहयोग से सोमवार को जिले के सिणधरी ब्लाक के माध्यमिक विधालय नीमलकोट में निर्मल भारत प्रचार अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक पूनमचन्द ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि पानी के अभाव का बहाना लेकर आज भी ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का इतना ध्यान नही रखा जाता है । जिसके कारण हर परिवार में वर्षा जनित बीमारियो से लोग ग्रस्त रहते है । उन्होने यह भी बताया कि आज भी नीमलकोट गांवो में शोचालय नाम मात्र के घरो में ही है । दो-चार घरो में है भी उसका उपयोग पूरी तरह से वो लोग कम ही कर पाते है । सरकार की योजनाओ निर्मलभारत अभियान एंवम महानरेगा से जुडकर लोगो को अपने घरो में शोचालय बनाने की अपील की ।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एंवम अध्यापक भोमाराम ने बताया कि बचपन से ही व्यतिगत स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है । आज भी गांवो में साबुन से हाथ धोने की प्रवृति बहुत कम है । जिसके कारण अनेक किटाणु हाथो के माध्यम से भोजन एंवम पीने के पानी के साथ हमारे पेट में चले जाते है । जिसके कारण वर्षाजनित बीमारियो का शिकार होना पडता है ।

प्रचार कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने निर्मल भारत अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ सरकार की योजनाओ का लाभ ग्रामीण जागरूक बनकर ही उठा सकता है । इसके लिये जरूरी है कि ग्राम पंचायतो में बने राजीव गांधी भारत निर्माण भवनो में जाकर ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओ की जानकारी हर युवा को लेनी चाहिये ।

गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन

सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के डीएफपी बाडमेर एंवम गीत एंवम नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल शुभम संस्था के ख्यातनाम कलाकारो की दल प्रभारी सुश्री वन्दना गुप्ता के नेतृत्व में निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता.शुध्दजल.डीबीटी.भारत निर्माण.डीबीटी.आधारकार्ड इत्यादि विषयो पर गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओ तथा ग्रामीणो को जानकारी प्रदान करने के साथ उनका स्वस्थ मंनोरजन भी किया ।कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओ की विस्तृत जानकारी भी प्रदान करने के साथ ग्रामीणो के जिज्ञासाओ एंव प्रश्नो का निराकरण भी किया गया ।

संकल्प दिलवाया गया

डीएफपी बाडमेर दवारा कार्यक्रम के अन्त में युवाओ एंवम ग्रामीणो को स्वच्छता अपनाने.सामाजिक कुरीतियोको त्यागने.आधारकार्डबनाने—अपनो घरो एंव खेतो में पोधे लगाने के साथ उसकी सार-सभाल एंवम निर्मल भारत अभियान सेजुडकर अपने घरो में शोचालय निर्माण का संकल्प दिलवाया । वही राष्टीय एकता तथा साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने का संकल्प लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हेयालाल राठोड का सहयोग रहा ।

बाड़मेर सरकारी समाचार ।कचहरि परिसर से


स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

नए व रोचक कार्यक्रमों 
का समावेश होगा

बाड़मेर, 5 अगस्त। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार नए व रोचक कार्यक्रमों को शामिल कर आकर्षक बनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।

स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में होगा जिसमें ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट होगा। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर दोपहर के कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। दोपहर में डाक बंगले में बालीबाल तथा सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड में बास्केट बाल के मैच होंगे। यहां पर सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर नेे स्वतंत्रता दिवस के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते हुए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा स्थल पर पेयजल, बिजली, एवं यातायात व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर मार्इक व्यवस्था को भी दूरस्त बनाने को कहा एवं इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहुच सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को विधालय वार छात्रों की सूची लेकर उन्हें संबंधित विधालयों में ही मिष्ठान वितरण के निर्देश दिए।

उन्होने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफार्इ के बाद आकर्षक रोशनीयों से सजाने के निर्देश दिए। अहिंसा चौराहा, विवेकानन्द चौराहा तथा विशेष तौर से इस मौके पर शहीद चौराहे पर आकर्षक रोशनी कर इसे सजाने की हिदायत दी। उन्होंने जिला यातायात अधिकारी को समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम से विभिन्न विधालयों तक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसें लगवाने को कहा।

पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफार्इ करने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विधालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हाल की साफ सफार्इ, लार्इटिंग, मार्इक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा।

-0-

ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत

बाड़मेर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 हेतु उधोग, सेवा एवं व्यापार (कपडे की दुकान, किराणा) इत्यादि हेतु ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत किये गये है।

जिला उधोग अधिकारी रामरतन मरवण ने बताया कि इच्छुक बेराजगार युवक उधोग एवं व्यापार स्थापित करने हेतु जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से ऋण आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक पूर्ति पश्चात 30 अगस्त, 13 तक ऋण आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में जमा करवा सकते है।

-0-

कक्षा 8 में प्रथम आने वाले विधार्थियों को लेपटाप वितरण 7 को

बाडमेर, 5 अगस्त। राजीव गांधी विधार्थी डिजिटल योजना के तहत सत्र 2012-13 में शहरी क्षेत्र में कक्षा 8 में प्रथम आने वाले विधार्थियों को लेपटाप का वितरण 7 अगस्त को प्रात: 10.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राजीव गांधी विधार्थी डिजिटल योजना के तहत स़ 2012-13 में कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों के लिए लेपटाप प्राप्त हो गये है। उन्होने बाडमेर शहरी क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक को सत्र 2012-13 में कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों का परिचय पत्र तैयार कर मय फोटो व छात्र के साथ 7 अगस्त को प्रात: 10.00बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाडमेर में उपसिथत होने के निर्देश दिए है, जहां उन्हें लेपटाप प्रदान किये जाएगें।

-0-

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 को


बाडमेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 5 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक 13 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता फार्म पर आयोजित की जाएगी।

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुषिट के अलावा वितीय वर्ष 2012-13 की वार्षिक प्रगति, वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्ययोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

-0-



महात्मा गांधी नरेगा में 120 लाख के कार्य स्वीकृत

- बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं बायतू पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायताें में ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

बाड़मेर, 05 अगस्त। बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं बायतू पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 120 लाख के 41 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। कार्यकारी एजेंसियाें को तत्काल कार्य प्रारंभ करवाकर श्रमिकाें को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति में 66.82 लाख के 14 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत चवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 6 एवं व्यकितगत टांका निर्माण के 8 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह बायतू पंचायत समिति की मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 24 कार्य एवं ग्रेवल सड़क के 3 कार्यों के लिए कुल 60.75 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गर्इ है।

सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

पाली



रानी नगर में एक सात वर्षीया बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर लिया। बाद में आरोपी बालिका को भरे बाजार में स्थित पेट्रोल पंप पर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि समीपवर्ती एक गांव से यह बालिका यहां अपने ननिहाल आई हुई थी।

बच्ची के साथ आई उसकी नानी ने पुलिस को बताया कि वह उसकी दोहिती व अन्य बालक के साथ पैदल जा रही थी। इसी दौरान स्टिल फैक्ट्री में कार्यरत हितेश उर्फ ठाकराराम पुत्र शंकराराम निवासी भादरला (सांचौर) जालोर वहां आया और उन्हें रोककर कहा कि इस बच्ची को मेरी बाइक पर बैठा दो। मैं सामान लेने जा रहा हूं, बच्ची सामान लेकर बैठ जाएंगी। इस पर उस महिला ने बच्ची को बाइक पर बैठा दी। काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसने जितेंद्र को मोबाइल पर बच्ची को जल्दी लेकर आने को कहा। इसके बाद भी वह काफी देर तक नहीं आया तो महिला ने जितेंद्र को फिर से फोन कर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने कहा कि बच्ची पेट्रोल पंप पर है, आकर ले जाओ। इस पर बच्ची की नानी मौके पर पहुंची तो बच्ची उसे लहूलुहान हालत में मिली। इस पर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में ही पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, बालिका के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।