सोमवार, 5 अगस्त 2013

बाड़मेर सरकारी समाचार ।कचहरि परिसर से


स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

नए व रोचक कार्यक्रमों 
का समावेश होगा

बाड़मेर, 5 अगस्त। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार नए व रोचक कार्यक्रमों को शामिल कर आकर्षक बनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।

स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में होगा जिसमें ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट होगा। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर दोपहर के कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। दोपहर में डाक बंगले में बालीबाल तथा सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड में बास्केट बाल के मैच होंगे। यहां पर सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर नेे स्वतंत्रता दिवस के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते हुए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा स्थल पर पेयजल, बिजली, एवं यातायात व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर मार्इक व्यवस्था को भी दूरस्त बनाने को कहा एवं इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहुच सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को विधालय वार छात्रों की सूची लेकर उन्हें संबंधित विधालयों में ही मिष्ठान वितरण के निर्देश दिए।

उन्होने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफार्इ के बाद आकर्षक रोशनीयों से सजाने के निर्देश दिए। अहिंसा चौराहा, विवेकानन्द चौराहा तथा विशेष तौर से इस मौके पर शहीद चौराहे पर आकर्षक रोशनी कर इसे सजाने की हिदायत दी। उन्होंने जिला यातायात अधिकारी को समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम से विभिन्न विधालयों तक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसें लगवाने को कहा।

पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफार्इ करने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विधालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हाल की साफ सफार्इ, लार्इटिंग, मार्इक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा।

-0-

ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत

बाड़मेर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 हेतु उधोग, सेवा एवं व्यापार (कपडे की दुकान, किराणा) इत्यादि हेतु ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत किये गये है।

जिला उधोग अधिकारी रामरतन मरवण ने बताया कि इच्छुक बेराजगार युवक उधोग एवं व्यापार स्थापित करने हेतु जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से ऋण आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक पूर्ति पश्चात 30 अगस्त, 13 तक ऋण आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में जमा करवा सकते है।

-0-

कक्षा 8 में प्रथम आने वाले विधार्थियों को लेपटाप वितरण 7 को

बाडमेर, 5 अगस्त। राजीव गांधी विधार्थी डिजिटल योजना के तहत सत्र 2012-13 में शहरी क्षेत्र में कक्षा 8 में प्रथम आने वाले विधार्थियों को लेपटाप का वितरण 7 अगस्त को प्रात: 10.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राजीव गांधी विधार्थी डिजिटल योजना के तहत स़ 2012-13 में कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों के लिए लेपटाप प्राप्त हो गये है। उन्होने बाडमेर शहरी क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक को सत्र 2012-13 में कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों का परिचय पत्र तैयार कर मय फोटो व छात्र के साथ 7 अगस्त को प्रात: 10.00बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाडमेर में उपसिथत होने के निर्देश दिए है, जहां उन्हें लेपटाप प्रदान किये जाएगें।

-0-

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 को


बाडमेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 5 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक 13 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता फार्म पर आयोजित की जाएगी।

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुषिट के अलावा वितीय वर्ष 2012-13 की वार्षिक प्रगति, वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्ययोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

-0-



महात्मा गांधी नरेगा में 120 लाख के कार्य स्वीकृत

- बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं बायतू पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायताें में ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

बाड़मेर, 05 अगस्त। बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं बायतू पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 120 लाख के 41 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। कार्यकारी एजेंसियाें को तत्काल कार्य प्रारंभ करवाकर श्रमिकाें को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति में 66.82 लाख के 14 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत चवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 6 एवं व्यकितगत टांका निर्माण के 8 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह बायतू पंचायत समिति की मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 24 कार्य एवं ग्रेवल सड़क के 3 कार्यों के लिए कुल 60.75 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गर्इ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें