सोमवार, 5 अगस्त 2013

राहुल को इलाहाबाद में दिखाए गए काले झंडे



लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के एक दिनी दौरे पर इलाहाबाद आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल को काले झंडे दिखाए। इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे पर दोपहर को उतरने के बाद राहुल नैनी स्थित कमला नेहरू ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और वहां पर एक नए वॉर्ड का उद्घाटन किया।
rahul-welcome
नैनी के बाद राहुल झूंसी स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक संस्थान पहुंचकर वहां आयोजित सेमिनार में शिरकत की। राहुल के कार्यक्रमों से मीडिया को दूर रखा गया था।

झूंसी के निकट भाजपा युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाते हुए राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। पुलिस के जवान जब तक उन तक पहुंचे वे मौके से भाग गए।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी का निजी दौरा था। दौरे में उन्होंने किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें