सोमवार, 5 अगस्त 2013

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर धरना शुरू

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर  धरना शुरू 

राज्य पाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन..........

दलपत धतरवाल

बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में आये गाँव लिलाला में रिफाइनरी लगाने की
मांग को लेकर लिलाला में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे
विरोध के क्रम में आज बायतु कस्बे में पुलिस थाने के सामने सैकड़ो किसानो
ने एक दिवसीय धरना देकर जुलुस के रूप तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल
मारग्रेट आल्वा के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही किसानो द्वारा दिये ज्ञापन
में कई किसानो ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर
सहित खसरा नंबर भी लिखे। किसानो ने एक स्वर में कहा कि अगर रिफाइनरी को
लिलाला के अलावा किसी दूसरी जगह पर लगाया गया तो शिलान्यास के दौरान
विरोध किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें