लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर धरना शुरू
दलपत धतरवाल
बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में आये गाँव लिलाला में रिफाइनरी लगाने की
मांग को लेकर लिलाला में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे
विरोध के क्रम में आज बायतु कस्बे में पुलिस थाने के सामने सैकड़ो किसानो
ने एक दिवसीय धरना देकर जुलुस के रूप तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल
मारग्रेट आल्वा के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही किसानो द्वारा दिये ज्ञापन
में कई किसानो ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर
सहित खसरा नंबर भी लिखे। किसानो ने एक स्वर में कहा कि अगर रिफाइनरी को
लिलाला के अलावा किसी दूसरी जगह पर लगाया गया तो शिलान्यास के दौरान
विरोध किया जायेगा।
बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में आये गाँव लिलाला में रिफाइनरी लगाने की
मांग को लेकर लिलाला में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे
विरोध के क्रम में आज बायतु कस्बे में पुलिस थाने के सामने सैकड़ो किसानो
ने एक दिवसीय धरना देकर जुलुस के रूप तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल
मारग्रेट आल्वा के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही किसानो द्वारा दिये ज्ञापन
में कई किसानो ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर
सहित खसरा नंबर भी लिखे। किसानो ने एक स्वर में कहा कि अगर रिफाइनरी को
लिलाला के अलावा किसी दूसरी जगह पर लगाया गया तो शिलान्यास के दौरान
विरोध किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें