सोमवार, 5 अगस्त 2013

निर्मल भारत अभियान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित ।



निर्मल भारत अभियान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित ।
बाडमेर 5अगस्त ( ) बारिश के मौसम में मल जनित गंदगी से डायरिया.कौलेरा.टार्इफार्इड. पीलिया एंवम पेट से सम्बनिधत अनेक बीमारियो की संभावना बढ जाती है । इसे रोकने के लिए स्वच्छता अपनाने की अपील की । ये अपील भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर दवारा शुभम संस्था एंव स्कूल के सहयोग से सोमवार को जिले के सिणधरी ब्लाक के माध्यमिक विधालय नीमलकोट में निर्मल भारत प्रचार अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक पूनमचन्द ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि पानी के अभाव का बहाना लेकर आज भी ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का इतना ध्यान नही रखा जाता है । जिसके कारण हर परिवार में वर्षा जनित बीमारियो से लोग ग्रस्त रहते है । उन्होने यह भी बताया कि आज भी नीमलकोट गांवो में शोचालय नाम मात्र के घरो में ही है । दो-चार घरो में है भी उसका उपयोग पूरी तरह से वो लोग कम ही कर पाते है । सरकार की योजनाओ निर्मलभारत अभियान एंवम महानरेगा से जुडकर लोगो को अपने घरो में शोचालय बनाने की अपील की ।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एंवम अध्यापक भोमाराम ने बताया कि बचपन से ही व्यतिगत स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है । आज भी गांवो में साबुन से हाथ धोने की प्रवृति बहुत कम है । जिसके कारण अनेक किटाणु हाथो के माध्यम से भोजन एंवम पीने के पानी के साथ हमारे पेट में चले जाते है । जिसके कारण वर्षाजनित बीमारियो का शिकार होना पडता है ।

प्रचार कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने निर्मल भारत अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ सरकार की योजनाओ का लाभ ग्रामीण जागरूक बनकर ही उठा सकता है । इसके लिये जरूरी है कि ग्राम पंचायतो में बने राजीव गांधी भारत निर्माण भवनो में जाकर ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओ की जानकारी हर युवा को लेनी चाहिये ।

गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन

सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के डीएफपी बाडमेर एंवम गीत एंवम नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल शुभम संस्था के ख्यातनाम कलाकारो की दल प्रभारी सुश्री वन्दना गुप्ता के नेतृत्व में निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता.शुध्दजल.डीबीटी.भारत निर्माण.डीबीटी.आधारकार्ड इत्यादि विषयो पर गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओ तथा ग्रामीणो को जानकारी प्रदान करने के साथ उनका स्वस्थ मंनोरजन भी किया ।कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओ की विस्तृत जानकारी भी प्रदान करने के साथ ग्रामीणो के जिज्ञासाओ एंव प्रश्नो का निराकरण भी किया गया ।

संकल्प दिलवाया गया

डीएफपी बाडमेर दवारा कार्यक्रम के अन्त में युवाओ एंवम ग्रामीणो को स्वच्छता अपनाने.सामाजिक कुरीतियोको त्यागने.आधारकार्डबनाने—अपनो घरो एंव खेतो में पोधे लगाने के साथ उसकी सार-सभाल एंवम निर्मल भारत अभियान सेजुडकर अपने घरो में शोचालय निर्माण का संकल्प दिलवाया । वही राष्टीय एकता तथा साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने का संकल्प लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हेयालाल राठोड का सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें