मंगलवार, 6 अगस्त 2013

रेप की कोशिश करने वाले को बना दिया नामर्द

भुवनेश्वर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक महिला ने बलात्कार की कोशिश करने वाले को नपुसंक बना दिया। 19 साल के युवक को गंभीर अवस्था में यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका दावा है कि महिला ने बिना किसी वजह के उस पर हमला किया। 25 साल की महिला और 19 साल का युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं।


इनका गांव राजधानी भुवनेश्वर से 120 किलोमीटर दूर आया हुआ है। महिला और युवक ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों की शिकायत की जांच कर रही है। महिला चार बच्चों की मां है। उसने शिकायत में कहा है कि सोमवार को वह केले के पत्ते लेने के लिए मंदिर गई थी। वहां युवक ने उसे छेड़ा और बलात्कार करने की कोशिश की।



केले की पत्तियां काटने के लिए वह अपने साथ चाकू ले गई थी। उस चाकू से युवक के अंडकोष काट दिए। वहीं युवक का कहना है कि महिला तांत्रिक है। वह अपने जाल में फंसाकर उसे एक सुनसान स्थान पर ले गई और उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए। पुलिस को जादू टोने वाले बात गले नहीं उतर रही है। जगतसिंहपुर के एसपी सत्यव्रत भोई ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमने बयान दर्ज कर लिए हैं। इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या हमला आत्मरक्षा के लिए किया गया था या नहीं?

भाभी से रेप, एमएमएस किया सार्वजनिक

चंडीगढ़/बहल। देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाली एक घटना में न केवल देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया बल्कि इसका एमएमएस बनाकर सार्वजनिक भी कर डाला।भाभी से रेप, एमएमएस किया सार्वजनिक
सूचना के अनुसार चचेरे देवर जोगेन्द्र ने भाभी को पेट दर्द के दवा के नाम पर नशीली दवा खिला दी और बेसुध पीडित के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसका एमएमएस भी बना डाला।

महिला ने जब इसकी जानकारी पति को बताईतो जोगेन्द्र के साथ उसकी हाथापाई हुई और मामला पंचायत तक पहुंच गया। बताया जाता है कि पंचायत में आरोपी ने माफी मांगी और दुबारा किसी भी तरह की हरकत नहीं करने का भरोसा दिलाया।

पीडिता के अनुसार इसकेबाद फिर से आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की और धमकी दी कि किसी को भी कुछ बताया तो जान से मार देगा। इतना ही नहीं उसने पूर्व में बनाए एमएमएस को सार्वजनिक कर दिया।
सोमवार को पीडित महिला ने पति के साथ बहल थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और बयान लिए गए

पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान ।। .सुरक्षा की गुहार की सरकार से



पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान  

 .सुरक्षा की गुहार की सरकार से


जैसलमेर जैसलमेर राजस्थान में सरहद इलाके जैसलमेर -बाड़मेर इलाके में गाजी फ़क़ीर परिवार
का इतना आंतक दबदबा है कि सरहद के सुल्तान के कुनबे के आदेश के बिना कोई अधिकारी अपनी मर्जी से कर पता। दो रोज पूर्व विधायक सेल मोहम्मद के खिलाफ जैसलमेर पुलिस में मुक़दमा दर्ज करने वाले पुलिस के जवान फ़क़ीर परिवार की और से ध्जम्की मिलाने के बाद वह सहम हुआ हें। कारवाही या हाथ लगा दे तो उसका जीना मुश्किल कर दिया जाता है ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेसीनेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने पर जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी कातबादला कर दिया। ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी है जो कि इनके आतंक से डरेऔर सहमे है हम ऐसे ही एक पुलिस कांस्टेबल पपुराम से मुखातीब करते हैजिसने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पट्रोल पम्प पर एक लपके को पकड़ने नेकी कोश्शि कि तो खुद रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने उसे अपने केबिन में लेकर मारपीट की और यह धमकी दे डाली कि अगर आगे कभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यहीं पर जला दुगा अब यह पुलिस कांस्टेबल खोफ के साए में जी रहा है इसने अब जैसलमेर से अपना तबादला करने की माग के साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार की हें।




पपुराम की कहानी बताने से पहले हम आपको गाजी फ़क़ीर जिसे सरहद का सुलतान कहा जाता है जिसका दबदबा सरहद के उस पार भी है गाजी फ़क़ीर परिवार का जैसलमेर जिले में पूरा दबदबा है क्योकि इन इलाके में सिन्धी मुसलमान लाखो की तादाद में रहते है जोकि अपना धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर को मानते है गाजी फ़क़ीर परिवार का राजनितिक रसूख का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है हर चुनाव से पहले उनके अनुयाई उनके फतवे का इन्तजार करते है अब इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि इन इलाको अधिकरियो और कर्मचारियों में इनका कितना खोफ होगा


पुलिस कांस्टेबल पपुराम ही इस परिवार से सताया हुआ एक कांस्टेबल है जिसे यह पता नहीं था कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पेट्रोल पम्प से किसी अपराधी को गिरफ्तार करने का क्या अंजाम होगा पुलिस कांस्टेबल पपुराम केअनुसार लपको को पकड़ते के लिए पेट्रोल पम्प पहुच गया था इस दोहरान ही कांग्रेस विधायक शाले मोहमद भी वही पर थे उसने पुलिस कांस्टेबल पपुराम जब लपके को पकड़ रहा था तो शाले मोहमद उसे अपने केबिन में ले गए उसके बाद उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो दिल दहलाने वाला है पुलिस कांस्टेबल पपुराम के अनुसार कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने मारपीट भी की और गली गलोच भी की साथ केबिन में बिठा दियाउसके बाद मुझे अपने साथियों ने एसपी साहब को फोन किया उसके बाद मुझे कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने छोड़ा लेकिन साथ में यह धमकी भी दी कि आगेकभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यह पर जला दुगा

अब पपुराम को इस बात की चिंता सता रही है कि पंकज चोधरी के जाने के बाद उसके साथ कभी कुछ हो सकता है और धमकिया भी मिल रही है अब पपू को इस बात का डर सता रहा है कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के खिलाफ मामला तो दर्ज करवा दिया लेकिन अब मुझे यह पर सुरक्षा मिलनी चाहिए और साथ ही मेरा तबदाला कर दिया जाए यह पर मुझे जान का खतरा है मेने अभी एसपी पंकज चोधरी से गुजारिश की है कि आने वाले एसपी साहब को। मेरी सुरक्षा के बारे में कहकर जाए

इस मामले में पुलिस ने मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा का मामला दो दिन पहले ही दर्ज किया है जिसकी जाच डी सीबी की दी गई है अबपपुराम पिछले कई दिनों से खोफ के साए में जी रहा है अब सबसे बड़ा सवाल यहहै कि इस तरह से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी किस तरह अपनी डियूटी ईमानदारी से निभाए आखिर सूबे की गहलोत सरकार ने सरकार एसपी पंकज चौधरी का तबादला को यह दलील देकर अपना पल्लाझाड़ दिया कि रूटीन ट्रांसफर है। इसे तूल न दिया जाए। लेकिन अब सरकार कांस्टेबल पपुराम के मामले में केसे अपनापल्ला झाडेगी। सरकार सुरक्षा कब मुहैओय कराएगी


--

मुलायम ने फोड़ा सियासी बम, कहा- राष्ट्रपति तक जानते थे कि गिरेगा विवादित ढांचा



समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीति में भूचाल ला दिया है. उनका कहना है कि 1992 में बाबरी विध्वंस की जानकारी तब के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा थी, लेकिन उन्होंने इसे रुकवाने का प्रयास नहीं किया. मुलायम ने यह भी कहा कि उन्होंने काफी कोशिश की कि ऐसा न हो, लेकिन 6 दिसंबर 1992 को मस्जिद गिरा दी गई.

सपा चीफ ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद वे एक किताब लिखने जा रहे थे. किताब शुरू भी कर दी थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे रोका गया. मुझसे कहा गया कि कई नेताओं का पर्दाफाश हो जाएगा.'
मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, '4 दिसंबर 1992 को हालात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक हुई थी, जब बीजेपी और उसके समर्थकों ने अयोध्या में मस्जिद को गिराने का फैसला किया था. राष्ट्रपति से मिलने और उनसे हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया गया. शंकर दयाल शर्मा उस समय राष्ट्रपति थे. हमने उन्हें एक पत्र दिया. हमने उनसे कहा कि मस्जिद को गिराया जाएगा. शंकर दयाल शर्मा ने पत्र पढ़ा और हमसे चर्चा की. उन्होंने इधर-उधर देखा और तब उन्होंने हमसे कहा कि उम्मीद है कि आप किसी से नहीं कहेंगे. उसके बाद उन्होंने कहा कि मस्जिद निश्चित तौर पर गिराई जाएगी. शंकर दयाल शर्मा ने यह कहा.'

यादव ने कहा कि उन्होंने उस वक्त सरकार से काफी बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना और 6 दिसंबर 1992 को मस्जिद गिरा दी गई.










भारतीय चौकी पर पाकिस्तान ने किया हमला, 5 जवान शहीद

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया।
Image Loading
सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं। उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है। दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है। बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं।

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना (20 बटालियन) को लगीं।

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था। उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी।

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे।

पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी। 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी।

बारहट गए, एसपी गोदारा ने संभाली कुर्सी



बारहट गए, एसपी गोदारा ने संभाली कुर्सी 


बाड़मेर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सवाईसिंह गोदारा ने सोमवार को एसपी का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसपी राहुल मनहरदान बारहट ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पहले दिन एसपी गोदारा ने अधीनस्थ अधिकारियों से जिले की पुलिस व्यवस्था और अन्य जानकारियां ली। एसपी गोदारा ने कहा कि जिले में सौहार्द व शांति का माहौल बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास को पुलिस कायम रखेगी। अधिकारी पेडिंग मामलो को त्वरित गति से निपटाएं ताकि पीडि़त पक्ष को जल्दी न्याय मिल सके

पड़ोसी जिले जैसलमेर के भणियाणा गांव के गोदारा 1991 बैच में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सलेक्ट हुए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर रहते हुए गोदारा 2003 में एएसपी पद पर पदोन्नत हुए। गोदारा ने नागौर, जोधपुर, जयपुर में एएसपी के पदों पर कार्य किया। जोधपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कार्य करने के दौरान ही गोदारा को राज्य सरकार ने आईपीएस बनाया। सवाईसिंह बाड़मेर के 47वें एसपी हैं। आईपीएस बनाने के बाद सरकार ने पहली बार गोदारा को एसपी बनाकर बाड़मेर की कमान सौंपी है। 



एसपी गोदारा ने बताया कि गोदारा ने बताया कि रिफाइनरी प्रोजेक्ट की स्थापना की घोषणा बाड़मेर में होने के बाद यहां पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने से यह जिला अपने आप में पहले से ही महत्वपूर्ण है। शहरी क्षेत्र में पुलिस का काम उसके फैसलों से देखा जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मामलों में हुई कार्रवाई से देखा जाता है। तेल व खनिज के अकूत भंडारों से बाड़मेर के विकास की रफ्तार तेज हो गई। सबको को साथ लेकर सरहदी क्षेत्र में शांति व सौहार्द का वातावरण माहौल बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का कहीं पर भी हनन नहीं हो। वहीं जिले में कहीं पर भी कमजोर पर अत्याचार नहीं हो। 




करीब 15 महीने तक जिला पुलिस की कमान संभालने वाले आईपीएस राहुल मनहरदान बारहट को जोधपुर के आरपीटीसी में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। एटीएस जयपुर और जालोर में एसपी रहने के बाद बारहट को सरकार ने बाड़मेर भेजा था। बारहट 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। बारहट की पत्नी आईपीएस ममता बिश्नोई वर्तमान में इंटेलीजेंस एसपी जोधपुर के पद पर कार्यरत है। रिलीव होने से पहले जिले के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने बारहट के निवास पहुंच उन्हें बाड़मेर की कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने पर बधाई दी। एसपी के तौर पर बारहट के कार्यकाल में जिले में पुलिस ने हर घटना के बाद होने वाली प्रतिक्रिया को कंट्रोल किया। इससे जिले की शांति व्यवस्था कायम रही। वहीं कई बड़ी घटनाओं जैसे- हत्या, सामूहिक ज्यादती आदि में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।

11 साल की लड़की आइंस्टाइन से भी तेज!

लंदन।। ब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की का इंटेलिजेंट कोशंट (आईक्यू) महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन से भी तेज मापा गया है।Cerys-Cooksammy-Parnell
मेंसा आईक्यू टेस्ट में उसने 162 का स्कोर खड़ा किया है। यह सबसे ऊंचा स्कोर है। इस तरह उसका दिमाग स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन से भी तेज पाया गया है।

सेरीज कुकसैमी-पारनेल छठी क्लास में पढ़ती है। वह अपने पिता का 142 का स्कोर पछाड़ना चाहती थी, इसलिए उसने मेंसा आईक्यू टेस्ट में हिस्सा लिया।हैरानी की बात तब हुई जब उसने न सिर्फ पिता का स्कोर पछाड़ा बल्कि रेकॉर्ड स्कोर दर्ज किया। नॉर्थम्पटन की सेरीज ने 27 जुलाई को इस टेस्ट में हिस्सा लिया था।

संसद में गूंजेगा एमएलए के पिता की हिस्ट्रीशीट



कांग्रेस विधायक और जिला प्रमुख के पिता की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद हटाए गए जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी का मामला भाजपा संसद में उठाएगी। राज्य के भाजपा सांसदों को प्रदेश नेतृत्व की ओर से गाजी फकीर की 48 साल पुरानी हिस्ट्रीशीट से सम्बन्धी दस्तावेज मुहैया कराए गए है, जिससे वे अध्ययन कर सके। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव इस मामले को लेकर केन्द्रीय नेताओं के सम्पर्क में हैं।

भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने बताया कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे, उन्होंने आज भी शून्यकाल के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था, लेकिन सदन स्थगित होने के कारण मामला नहीं उठा सके। अन्य सांसद भी इस मामले को अलग-अलग दिन संसद में उठाएंगे। भाजपा इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव तक हवा देना चाहती है। पार्टी इस मामले को लेकर जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में धरने-प्रदर्शन का कार्यक्रम बना रही है। वहीं जैसलमेर जिले के कई क्षेत्र आज भी पुलिस अधीक्षक तबादला किए जाने के विरोध में बंद रहे। पोकरण से कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद और जैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के पिता गाजी फकीर का पाकिस्तान सीमा पर सटे जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में पिछले 50 साल से जबरदस्त वर्चस्व है। वे पाकिस्तान के पीर-पगारों के अनुयायी और भारत में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कई सालों से काम कर रहे है। वे पीर-पगारों से मिलने पाकिस्तान जाते रहे है। उनका संदेश अपने समाज में प्रचारित करते है।

आपराधिक रिकॉर्ड के कारण गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई, 1965 की खोली गई थी। हिस्ट्रीशीट में पाकिस्तान से आने वाले संदिग्ध लोगों को संरक्षण देने, राष्ट्र विरोधी कार्रवाई में शामिल होने, सीआईडी-आईबी की रिपोर्ट की बातें लिखी गई है।

पुलिस के मुताबिक गाजी फकीर भारत-पाक के बीच होने वाली अवैध तस्करी, तस्करों को संरक्षण, पाक सीमा से अवैध आवाजाही हथियारों की तस्करी, पाक से सटे क्षेत्रों में लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काकर राष्ट्र विरोधी हरकतें करता रहा है। चार साल पहले पाक सीमा पर भारतीय रेंजरों द्वारा पकड़ी गई 58 किलो हेरोइन मामले में भी वह आरोपी है। पाकिस्तान में भी गाजी फकीर के सम्बन्ध ऊपर तक है। उसके रसूख के कारण ही दोनों देशों के कुख्यात तस्कर सीकिया को पाकिस्तान में जमानत मिली बताई।

गौरतलब है कि गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई 1965 को खोली गई थी। तब से गाजी का नाम कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटरों में दर्ज था। जैसलमेर के पूर्व एसपी अंशुमान भोमिया का तबादला 31 मई 11 को हुआ और ममता विश्नोई ने 18 मई 11 को कार्यभार ग्रहण किया। इस बीच पचास दिन तक जैसलमेर में एसपी पद खाली रहा। तब एएसपी गणपतलाल ने मामला विश्नोई के ज्वाइन करने से पांच दिन पहले 12 मई 11 को गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी जबकि आरपीआर नियम कहता है कि हिस्ट्रीशीट का फैसला सिर्फ एसपी ही कर सकता है।

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद करने का आधार उनकी उम्र और आचरण को बनाया गया है। उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। और काफी समय से किसी आपराधिक गतिविधियों में उनकी भूमिका सामने नहीं आई है। राजस्थान सीआईबी सीबी के एडीजी कपिल गर्ग ने जून में निकाले आदेश में कहा कि कई मामलों में अफसर राजस्थान पुलिस नियम 4.13 के तहत हिस्ट्रीशीट बंद कर देते हैं जो गलत है।

हिस्ट्रीशीट पर नियम 4.12 लागू होता है। इसके अनुसार हिस्ट्रीशीट मृत्युपरांत ही बंद की जा सकती है। यदि वह व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में नहीं है तो हिस्ट्रीशीट को व्यक्तिगत पंजिका में शामिल कर दें। व्यक्तिगत पंजिका भी मृत्युपरांत ही बंद की जा सकती है।

सोमवार, 5 अगस्त 2013

ब्रेकिंग … पाकिस्तानी जासूस विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर काम करता था ।पंकज

ब्रेकिंग … पाकिस्तानी जासूस विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर काम करता था ।पंकज 


पंकज चौधरी ने फ़क़ीर परिवार के राष्ट्रद्रोही गतिविधियों का किया खुलासा 

जैसलमेर। जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी पर, दुर्गा केस की तरह आरोप लगाया जा रहा है कि एसपी पंकज को भी ड्यूटी निभाने की सजा दी गई। दरअसल पंकज चौधरी ने कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की चार्जशीट खोली थी। वहीं इस मामले में तमाम विरोध के बीच आज खुद जैसलमेर के एसपी ने कांग्रेसी नेता और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस के पास नेताजी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।



जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी की मानें तो गाजी फकीर के परिवार के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं और इसीलिए गाजी फकीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट फिर खोली गई। जैसलमेर के एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजी फकीर का परिवार आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। देश से बाहर बार बार उनका जाना सवाल खड़े करता है। एसपी पंकज चौधरी ने ये साफ कहा कि पूरे गाजी फकीर परिवार के खिलाफ उनके पास सबूत हैं।



एसपी पंकज चौधरी ने एक और खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2012 को एक पाकिस्तानी जासूस सुमार खान को विधायक सालेह मोहम्मद के पेट्रोल पंप से पकड़ा गया था। सालेह मोहम्मद गाजी फकीर के बेटे हैं और विधायक हैं। आरोपी पाकिस्तानी जासूस सालेह मोहम्मद के पेट्रोल पंप में काम करता था। एसपी के मुताबिक पाकिस्तानी जासूस सुमेर खान ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की पोखरण यात्रा में वायु सेना के ऑपरेशन आयरन फिस्ट की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।



यही नहीं एसपी पंकज चौधरी के मुताबिक साल 2011 में कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को बंद करने के लिए जो तर्क दिए गए थे वो सही नहीं थे। पंकज चौधरी के मुताबिक जो आधार बताए गए थे उनपर हिस्ट्रीशीट को बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने ये भी बताया कि तब एसपी ऑफिस की टिप्पणी में भी गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को बंद न करने की बात थी। लेकिन पंकज चौधरी ने आरोप लगाया कि आनन फानन में गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई।



जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी ने बताया कि 2011 में गाजी की हिस्ट्रीशीट बंद करने का कोई आधार नहीं था, फिर सरकार का आदेश भी था। मैंने देखा तो हिस्ट्रीशीट फिर से ओपन कर दी।



वहीं गाजी फकीर के बेटे और पोखरण से कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद अपने पिता की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की बात कह चुके हैं। अब उनका आरोप है कि विपक्षी साजिश के तहत उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।



कांग्रेस विधायक सालेह मोहम्मद ने कहा कि आज तीन महीने पहले की घटना बताते हैं। तीन महीने बाद मुकदमा दर्ज कराते हैं। मेरे पिता जी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। ये मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है।



कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट फिर खोलने वाले और गाजी फकीर परिवार पर तमाम आरोप लगाने वाले जैसलमेर के एसपी का तबादला हो चुका है। इस ट्रांसफर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नोएडा की एसडीएम दुर्गा मामले की तरह इसे भी ईमानदार अफसर को सजा देने की तरह देखा जा रहा है। इस ट्रांसफर पर प्रदेश की गहलोत सरकार बुरी तरह से घिर गई है। विपक्षी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रांसफर के विरोध में व्यापारी संगठनों की ओर से रविवार को बुलाया गया जैसलमेर बंद भी पूरी तरह से सफल रहा।



हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे रूटीन ट्रांसफर बताते हुए कहा कि पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 49 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट में जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी का नाम है।



पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में रहने वाले 80 साल के गाजी फकीर पर स्मगलिंग और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। आरोपों के मुताबिक, गाजी फकीर पाकिस्तान से अवैध तरीके से आने वाले लोगों को संरक्षण देते हैं और उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद करते हैं। इसके अलावा उन पर तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे कई अवैध धंधों में लिप्त रहने का भी आरोप है।

राहुल को इलाहाबाद में दिखाए गए काले झंडे



लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के एक दिनी दौरे पर इलाहाबाद आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल को काले झंडे दिखाए। इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे पर दोपहर को उतरने के बाद राहुल नैनी स्थित कमला नेहरू ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और वहां पर एक नए वॉर्ड का उद्घाटन किया।
rahul-welcome
नैनी के बाद राहुल झूंसी स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक संस्थान पहुंचकर वहां आयोजित सेमिनार में शिरकत की। राहुल के कार्यक्रमों से मीडिया को दूर रखा गया था।

झूंसी के निकट भाजपा युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाते हुए राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। पुलिस के जवान जब तक उन तक पहुंचे वे मौके से भाग गए।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी का निजी दौरा था। दौरे में उन्होंने किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया।

शरियत कानून के तहत कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को किया बरी

नई दिल्ली।। दिल्ली की एक अदालत ने शरीयत कानून का हवाला देते हुए एक मुस्लिम व्यक्ति को इसी धर्म की एक नाबालिग लड़की को अवैध रूप से कैद रखने और उससे रेप करने के आरोप से बरी कर दिया।images
शरीयत कानून 15 साल की लड़की को अपने अभिभावकों की मर्जी के बिना निकाह करने की इजाजत देता है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत नाबालिग को अवैध रूप से कैद में रखने और उससे रेप करने का आरोप लगाया गया था।

आईपीसी में रेप के संदर्भ में 16 साल पूरा होने तक लड़की को नाबालिग माना गया है और तब तक लड़की की मर्जी के बावजूद उससे शारीरिक संबंध बनाना एक अपराध है। इसके लिए अधिकतम उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।अडिशनल सेशन जज इला रावत ने आरोपी को बरी करते हुए कहा, 'लड़की और आरोपी दोनों धर्म से मुस्लिम हैं। लिहाजा शिकायतकर्ता भारतीय बहुसंख्यक कानून या भारतीय दंड संहिता के कुछ प्रावधानों के अर्थ के अनुसार नाबालिग हो, लेकिन उसके वर्तमान कानून के तहत वह 15 वर्ष की आयु पूरी करके अपने अभिभावकों की मर्जी के बिना भी आरोपी से विवाह कर सकती थी। हालांकि इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने आरोपी से अपने अभिभावकों की मर्जी से विवाह किया।

JNU: सेक्स से इनकार करने पर छात्रा को पीटा



नई दिल्ली।। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक स्टूडेंट से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की जेएनयू में स्पैनिश लैंग्वेज की स्टूडेंट है।
molestation
आरोप है कि जेएनयू में स्टूडेंट लीडर रहे एक युवक ने सेक्स करने से इनकार करने पर कैंपस में एक छात्रा की पिटाई कर दी। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके दी।

डीसीपी बी.एस. जायसवाल के मुताबिक, 24 साल का आरोपी छात्र बिहार का रहने वाला है। उसने जेएनयू से ही ग्रैजुएशन किया है और स्पैनिश लैंग्वेज में एडमिशन लेना चाह रहा था। वह लड़की को करीब एक साल से जानता है। रविवार शाम को उसने लड़की के हॉस्टल में घुसने की कोशिश की, मगर वॉर्डन ने रोक दिया। इसके बाद लड़के ने किसी तरह लड़की को हॉस्टल के बाहर बुलवाया। चूंकि लड़की भी उसे जानती थी, इसलिए वह गेट तक आ गईआरोप है कि वहां लड़के ने लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। लड़की ने इसका विरोध किया। लड़के ने उसका हाथ पकड़कर जबर्दस्ती ले जाने की कोशिश की, तो लडकी ने झटक दिया। इसके बाद लड़के ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह (30 जुलाई को) जेएनयू में क्लासमेट ने एक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और खुद का गला रेत कर खुदकुशी कर ली थी। पीड़ित लड़की की हालत गंभीर है और उसका सफदरजंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हेमन्त शर्मा जैसलमेर के नए एस पी

हेमन्त शर्मा जैसलमेर के नए एस पी 


जैसलमेर  एसपी हेमंत शर्मा सोमवार को जैसलमेर एसपी का पदभार ग्रहणकिया । वे हाल ही में आरपीएस से आईपीएस पद पर पदोन्नत हुए हैं। इससे पूर्व वे बीकानेर और जोधपुर में डिप्टी और कोटा, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर शहर में एएसपी रह चुके हैं। एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में है। एसपी शर्मा ने  बी एन टी से बातचीत में बताया कि जनता को अधिक से अधिक राहत मिले इसके लिए वे समाज हित और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति अन्य जिलों से काफी अलग है। यहां दूर दराज में गांव ढाणियां बसी हुई है जिसके चलते यहां बेहतर रूप से काम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में मुख्य रूप से पर्यटन और सीमावर्ती इलाका है जिसके चलते यहां प्राथमिकता से इन पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष की अलग-अलग समस्याएं होती है, पहले उनको समझना चाहूूंगा और उसके बाद हरसंभव जनता को राहत मिले इसके लिए काम करूंगा। 

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर धरना शुरू

लीलाला में रिफायनरी की मांग को लेकर  धरना शुरू 

राज्य पाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन..........

दलपत धतरवाल

बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में आये गाँव लिलाला में रिफाइनरी लगाने की
मांग को लेकर लिलाला में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे
विरोध के क्रम में आज बायतु कस्बे में पुलिस थाने के सामने सैकड़ो किसानो
ने एक दिवसीय धरना देकर जुलुस के रूप तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल
मारग्रेट आल्वा के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही किसानो द्वारा दिये ज्ञापन
में कई किसानो ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर
सहित खसरा नंबर भी लिखे। किसानो ने एक स्वर में कहा कि अगर रिफाइनरी को
लिलाला के अलावा किसी दूसरी जगह पर लगाया गया तो शिलान्यास के दौरान
विरोध किया जायेगा।

सैन्य छावनी में तैनात जवान ने की बीवी की हत्या

नसीराबाद। राजस्थान में अजमेर के पास स्थित नसीराबाद सैन्य छावनी में तैनात एक जवान ने रविवार रात अपनी 28 वर्षीय पत्नी मेडोना रूबी की हत्या कर दी। नसीराबाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी जवान को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। सैन्य छावनी में तैनात जवान ने की बीवी की हत्या
पुलिस उप अधीक्षक विष्णुदेव समतानी ने बताया कि सेना की 415वीं इन्फेन्ट्री रेजीमेंट में तैनात जवान एम मेथुराजा(29) रविवार रात अपने निवास पर बिजली के तार से अपनी पत्नी मेडोना रूबी(28) की गला घोंट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के कारणोंं का खुलासा नहीं हुआ है।

संभवतया घरेलू तनाव के कारण यह वारदात को अंजाम दिया गया हो। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है तथा घटना की सूचना रूबी के परिजनोंं को दे दी है। तमिलनाडु से परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।