फतेहगढ़ साहिब. गांव छलेड़ी कला में एक व्यक्ति ने वीरवार रात अपनी पत्नी और रिश्तेदार की डंडे से मारकर हत्या कर दी। आरोपी जसपाल सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वारदात के बाद फरार है।
पुलिस के मुताबिक मृतका सर्वजीत कौर के चचेरे भाई लाभ सिंह ने बताया कि वह अपने भाई मंगा सिंह के साथ 1 अगस्त को बहन के घर आया था।इसी दौरान जसपाल के मामा का बेटा बलदेव सिंह भी वहां आ गया। रात करीब 12 बजे शोर सुनाई दिया। उठकर देखा तो जसपाल सिंह मोटे डंडे से उनकी बहन सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह पर वार कर रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।थाना प्रभारी सुखवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह दोनों एक ही बैंड पर आपत्तिजनक हालत में मरे पड़े थे।
दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था, वारदात के बाद आरोपी फरार, फतेहगढ़ साहिब की घटना
15 दिन पहले आई थी मायके से
मृतक सर्वजीत कौर के परिजनों का आरोप है कि जसपाल अकसर नशा करके सर्वजीत कौर से मारपीट करता रहता था। इसके चलते सर्वजीत कौर काफी अर्से से अपने मायके में रह रही थी। पंचायत के समझौते के बाद वह करीब 15 दिन पहले छलेड़ी पहुंची थी। सर्वजीत कौर के छोटे-छोटे 4 बच्चे भी है, जिनमें 2 लड़कियां हैं।