शनिवार, 3 अगस्त 2013

जब मर्यादाएं लांघ पत्नी पहुंची भाई के बिस्तर पर तो पति ने उठाया बड़ा कदम



फतेहगढ़ साहिब. गांव छलेड़ी कला में एक व्यक्ति ने वीरवार रात अपनी पत्नी और रिश्तेदार की डंडे से मारकर हत्या कर दी। आरोपी जसपाल सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वारदात के बाद फरार है।



पुलिस के मुताबिक मृतका सर्वजीत कौर के चचेरे भाई लाभ सिंह ने बताया कि वह अपने भाई मंगा सिंह के साथ 1 अगस्त को बहन के घर आया था।इसी दौरान जसपाल के मामा का बेटा बलदेव सिंह भी वहां आ गया। रात करीब 12 बजे शोर सुनाई दिया। उठकर देखा तो जसपाल सिंह मोटे डंडे से उनकी बहन सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह पर वार कर रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।थाना प्रभारी सुखवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो सर्वजीत कौर और बलदेव सिंह दोनों एक ही बैंड पर आपत्तिजनक हालत में मरे पड़े थे।



दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था, वारदात के बाद आरोपी फरार, फतेहगढ़ साहिब की घटना

15 दिन पहले आई थी मायके से
मृतक सर्वजीत कौर के परिजनों का आरोप है कि जसपाल अकसर नशा करके सर्वजीत कौर से मारपीट करता रहता था। इसके चलते सर्वजीत कौर काफी अर्से से अपने मायके में रह रही थी। पंचायत के समझौते के बाद वह करीब 15 दिन पहले छलेड़ी पहुंची थी। सर्वजीत कौर के छोटे-छोटे 4 बच्चे भी है, जिनमें 2 लड़कियां हैं।

लाडनूं के लाछड़ी गांव में नकली फेस क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा


लाडनूं के लाछड़ी गांव में नकली फेस क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा


एक आरोपी गिरफ्तार, बड़ा गिरोह शामिल होने की आशंका 


  जसवंतगढ़ (नागौर)
नागौर जिले में पुलिस ने गुरुवार को लाडनूं तहसील के लाछड़ी गांव में हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के ब्रांड फेयर एंड लवली की नकली क्रीम बनाने का कारखाना पकड़ा। जसवंतगढ़ पुलिस ने कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कच्चा माल, तैयार माल व मशीनें बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस को एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस पूरे मामले की व्यापक स्तर पर जांच कर रही है। इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि कच्चा माल हरिद्वार से लाकर तैयार माल हरिद्वार ही सप्लाई किया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर किसी तरह की सप्लाई नहीं होने व मजदूर भी बाहरी होने के कारण दो साल तक किसी को भनक भी नहीं लगी। डीएसपी मंगलाराम ने बताया कि लाछड़ी गांव में एक घर में नकली फेयर एंड लवली क्रीम का कारखाना चलने की शिकायत कंपनी के इन्वेस्टीगेटर गौरव कुमार बेदी ने की थी। उन्होंने बताया कि नकली क्रीम देश भर में विभिन्न जगह मार्केट में सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की तस्दीक कर डीएसपी मंगलाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर गुरुवार दोपहर लाछड़ी गांव में दबिश दी। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने कारखाने के मालिक गोविंद सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कच्चा व बनाया हुआ माल बरामद किया। फेयर एंड लवली फेस क्रीम के 18-18 ग्राम के पाउच बनाने की मशीनें, नकली क्रीम से भरे 9 ड्रम, चार खाली ड्रम, दो पाउच बनाने की मशीनें व चार मशीन तैयार माल भरने की बरामद की। पैकिंग किए हुए 13 कार्टन, पाउच भरे 11 कट्टे, पाउच बनाने के छपे प्लास्टिक रैपर के 40 रोल बरामद किए। 

पूरा नेटवर्क हरिद्वार से

आरोपी गोविंद सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि गोविंद सिंह कच्चा माल हरिद्वार की एक फर्म से लाता था। तैयार करने के बाद हरिद्वार ही कई फर्मों को सप्लाई देता था। वह पिछले दो साल से कारखाना चला रहा था। उसने काम करने वाले मजदूर भी बिहार के रखे थे। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि सप्लाई कहां कहां हो रही थी।

फेयर नहीं, जहर सप्लाई किया

कारखाना में जो कुछ उन्हें मिला, उनसे अंदाजा होता है कि मार्केट में जो अब तक जो माल सप्लाई हो चुका है, वह पूरी तरह त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा। गोविंद सिंह कंपनी की बराबरी करने के प्रयास में कई तरह के केमिकल मिला रहा था जो संभवत: चेहरे के लिए घातक होते हैं। एक ड्रम क्रीम से 40 हजार पाउच भरे जा रहे थे। कंपनी के इन्वेस्टीगेटर गौरव कुमार बेदी ने देश के उत्तरी राज्यों व राजस्थान में कई जगह फेयर एंड लवली के ऐसे पाउच देखे जिन पर बैच नंबर प्रिंट नहीं थे। कुछ क्षेत्रों में कंपनी की सप्लाई भी कमजोर पड़ रही थी। इसके चलते उन्होंने कंपनी स्तर पर तस्दीक की। शक होने पर जसवंतगढ़ पुलिस की मदद ली।


गिरोह बड़ा हो सकता है

पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि पिछले दो साल से चलाई जा रही इतनी बड़ी कारगुजारी के पीछे गोविंद सिंह के अलावा भी कई लोग शामिल हो सकते है। पुलिस को इसमें बड़े अपराधियों के शामिल होने की आशंका है। इसके लिए पुलिस ने गोविंद सिंह के मोबाइल डिटेल्स निकलवानी शुरू कर दी है। डीएसपी मंगलाराम के नेतृत्व में थानाधिकारी विजेंद्र गिल, मीठड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी भंवर लाल एएसआई, कांस्टेबल राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार ने यह कार्रवाई की। साथ में हिन्दुस्तान लीवर के गौरव कुमार बेदी व रणजीत सिंह भी शामिल थे। 

तहसीलदार ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण


तहसीलदार ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण 



 भीखोड़ाई



पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई ने भीखोड़ाई ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर सब्जी- रोटी को चखकर मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही पोषाहार प्रभारियों को सप्ताह में एक फल वितरण एवं पोषाहार पकाने में काम आने वाले मिर्च मसालों, तेल अच्छी गुणवता वाले उपयोग करने के निर्देश दिए। 


निरीक्षण के दौरान भीखोड़ाई माध्यमिक विद्यालय में 112 में से 29 बच्चे उपस्थित मिले। मिड डे मील नियमित पाया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसानी में 206 में से 45 विद्यार्थी उपस्थित मिले पोषाहार को चखकर इसे ओर अधिक गुणवता लाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक लालूदान अवकाश पर मिले। प्राथमिक विद्यालय ताजोणी, मेघवालों की ढाणी में 51 विद्यार्थी उपस्थित, कैश बुक एवं पोषाहार का भौतिक सत्यापन किया वहीं चिमाणी मेघवालों की ढाणी स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया। प्राथमिक विद्यालय गोरालियागाला में 71 में से 15 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय भीखोड़ाईजूनी में 34 में से 12 विद्यार्थी उपस्थित मिले। साथ ही मिड डे मिल के निरीक्षण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

बाल अधिकारों का हनन न हो इसके लिए प्रयास करें'

बाल अधिकारों का हनन न हो इसके लिए प्रयास करें' 


बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

जैसलमेर  बाल संरक्षण ईकाई की बैठक शुक्रवार को एडीएम मानाराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडीएम ने बाल संरक्षण ईकाई के कार्यों एवं दत्तकग्रहण एजेंसी की पूर्ण जानकारी मांगी। सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि जिले में बालकों के संरक्षण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें विधि से संघर्ष बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है। लावारिस, अनाथ, गुमशुदा तथा उपेक्षित बालकों का बाल कल्याण समिति द्वारा पुनर्वास किया जाता है।

बाल कल्याण समिति सदस्य अमीन खां ने बताया कि समिति द्वारा बालश्रम को रोकने के लिए कई बार समझाइश की गई जिसका असर भी दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों से चपरासी के अभाव में जो साफ-सफ ाई करवाई जाती है, वह बिल्कुल नियम विरूद्ध है। स्कूल प्रबंध समिति अपने स्तर पर विद्यालयों की साफ-सफ ाई की व्यवस्था करवाए। डिप्टी शायरसिंह ने बताया कि जिले में 18वर्ष से कम आयु के काफ ी बालक बालश्रम में लिप्त है। इन बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाने के लिए माह में कम से दो बार एक कमेटी बनाकर सर्वें करवाना चाहिए जिससे बाल अधिकारों का हनन न हो।

योगेन्द्र रॉय द्वारा बताया कि हमारी संस्था 0-18 वर्ष तक के बालक किशोर न्याय अधिनियम के द्वारा संकटग्रस्त एवं विधि विवादित बालकों को संरक्षण प्रदान करती है।

बैठक में प्रेमप्रकाश सेवक, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य प्रतापाराम प्रजापत, डा. बी.के. प्रजापत, डा. बी.के. बारूपाल, एसीईओ शंकरलाल राजकीय संप्रेक्षण किशोर गृह अधीक्षक जयप्रकाश, देवकृष्ण पंवार, उम्मेदसिंह भाटी, स्नेहलता, महिला सुरक्षा सलाहकार केन्द्र प्रभारी ज्योतना व्यास, चाइल्ड लाइन के योगेन्द्र व बन्टी राजपूत उपस्थित थे।

दो दुर्घटनाओं में 4 मरे, तीन घायल

दो दुर्घटनाओं में 4 मरे, तीन घायल 

बालोतरा पंजाब से कांडला फोर्ट की ओर जाने वाले स्टेट मेगा हाइवे पर शुक्रवार देर रात हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 जनों की मौत हो गई। वहीं, तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना दुर्गापुरा सरहद में हुई। इस दुर्घटना में एक ट्रैक्टर व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई जिससे ट्रैक्टर पर सवार सोइंतरा (शेरगढ़) निवासी पानसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। दूसरी घटना में नेवाई सरहद में ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार 2 अन्य गंभीर रूप से घायलों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा लाया गया। जहां एक गंभीर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

फिर खुली गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट यह है पूरा मामला



फिर खुली गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट यह है पूरा मामला


48 साल में तीसरी बार खुली, 26 माह से बंद थी 


जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट एक बार फिर खुल गई है। दो वर्ष पूर्व गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी। जिसे एसपी पंकज चौधरी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुराने रिकार्ड खंगालने के बाद एक बार फिर हिस्ट्रीशीट खोल दी है। गौरतलब है कि गुपचुप तरीके से गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद होने के संबंध में भास्कर में खबर छपी थी। एडीजी कपिल गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद एसपी पंकज चौधरी ने गोपनीय जानकारियां व पुराने रिकार्ड खंगालकर बंद हुई हिस्ट्रीशीट को फिर से खोल दिया है। 
एसपी का तबादला : खड़े हुए सवाल?
गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट को लेकर राजनीतिक माहौल हमेशा ही गरमाया है। दूसरी बार बंद हुई हिस्ट्रीशीट खुलने पर एक और एसपी का तबादला जैसलमेर से हो गया है। दो दिन पूर्व एसपी पंकज चौधरी ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली और शुक्रवार को उनका यहां से तबादला हो गया। यह पहली बार नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार 1990 में तत्कालीन एसपी सुधीरप्रतापसिंह ने गाजी फकीर की 1984 में गायब हुई हिस्ट्रीशीट को वापस खुलवाया था। जिसके बाद 28 अगस्त को उनका तबादला हो गया।
राजनीतिक दबाव: गाजी फकीर का कांग्रेस में काफी दबदबा माना जाता है। उनका एक बेटा वर्तमान में पोकरण विधायक है तो दूसरा जैसलमेर का जिला प्रमुख है।  


सूत्रों के अनुसार ऐसे में उनकी हिस्ट्रीशीट को लेकर राजनीतिक दबाव हमेशा ही रहा। 1990 में भी हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद एसपी का तबादला हो गया था और इस बार भी हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद फिर एसपी का तबादला हो गया। सूत्र बताते हैं कि कहीं न कहीं राजनीतिक दबाव हावी नजर आ रहा है।

एसपी के तबादले से लोगों में भारी रोष
जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी का तबादला हो जाने से जैसलमेरवासियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पिछले दिनों जब शहरवासियों को एसपी के तबादले की कथित रूप से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की सूचना मिली थी तब भी शहरवासी आक्रोशित हो गए थे और जैसलमेर बंद रखवाकर शहर में प्रदर्शन किया था। वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से जैसलमेर एसपी का तबादला कर दिया गया है जिससे शहर में आक्रोश व्याप्त है।


॥गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 12 मई 2011 को नियम विरूद्ध तरीके से बंद कर दी गई थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद जांच की गई और गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट दोबारा खोल दी गई है। पंकज चौधरी, एसपी, जैसलमेर 

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई 1965 को खुली थी। उसके बाद 1984 में फकीर की हिस्ट्रीशीट गायब हो गई। 31 जुलाई 1990 को एसपी सुधीरप्रताप ने फिर हिस्ट्रीशीट खोली। उस समय शहर कोतवाल पहाड़सिंह थे। 12 मई 2011 को एएसपी तथा कार्यवाहक एसपी गणपतलाल ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी। इस समय उप अधीक्षक पहाड़सिंह थे जिन्होंने इनके पक्ष में टिप्पणी की। जबकि पहाड़सिंह 1990 में शहर कोतवाल थे जिस समय हिस्ट्रीशीट वापस खुली थी। 12 मई को एसपी की अनुपस्थिति में जब गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद की गई थी तब तत्कालीन अपराध सहायक ने हिस्ट्रीशीट बंद करने के विरूद्ध टिप्पणी लिखी थी।

कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

सिलीगुड़ी। अलग कार्बी आंगलोंग राज्य की मांग को लेकर असम में हिंसा का दौर जारी है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर और रबर एस्टेट को आग के हवाले कर दिया। पुलिस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। हिंसाग्रस्त इलाकों में शुक्रवार को सेना ने फ्लैग मार्च किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नागरिक प्रशासन की ओर से बुलाई गई सेना ने हिंसाग्रस्त कार्बी आंगलोंग के इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दी
कांग्रेस सांसद का घर फूंका,होम गार्ड को जिंदा जला दिया

बोडो संगठनों के 12 घंटे के रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। प्रदर्शनकारियों ने दिम्पू-लमडिंग सेक्शन के 6 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को हटा दिया,जिसे बादे में ठीक किया गया। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने सांसद बिरेन सिंह के रबड़ गार्डन और घर को आग के हवाले कर दिया।


इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना के वक्त कोई घर में नहीं था। बिरेन सिंह स्वायत्त हिल डिस्ट्रिक्ट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की। इसमें प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हिंसा पर उतरे गोजजुमो समर्थक



उधर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बेमियादी बंद से एक दिन पहले दार्जिलिंग में हिंसा भड़क उठी। आंदोलनकारियों ने दार्जिलिंग के पुलिस पोस्ट में आग लगा दी। इसमें दो होमगार्ड समेत चार लोग झुलस गए। इनमें से एक होमगार्ड की हालत गंभीर है। उसके हाथ और पैर बुरी तरह जल गए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुलिस पोस्ट में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) का समर्थक बताया जा रहा है। हालांकि गोजमुमो ने उसके पार्टी समर्थक होने से इनकार किया है।



ट्रेन सेवाएं प्रभावित



गुरूवार रात तागदा स्थित वन बंगला,एक ट्रक और एक वाहन में भी आग लगाने की सूचना है। वन बांग्ला का उद्घाटन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत वर्ष पांच अगस्त को किया था। एक रात वहां ठहरी भी थीं। अलग स्वशासी राज्य की मांग को लेकर असम में हुई हिंसा के कारण ट्रेन सेवा अस्त व्यस्त हो गई है। शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कई रेल यात्री फंसे रहे।



दिल्ली रवाना होने से पहले गोजजुमो महासचिव रोशन गिरि ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी हिंसक आंदोलन में विश्वास नहीं करती। यह विपक्षी पार्टियों की करतूत है। उनका आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से चल रहा है।

भाजपा सांसद को जहर देकर मारने की साजिश!

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा से भाजपा सांसद कमलादेवी पाटले को जान से मारने की साजिश रचे जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने सांसद के भोजन में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए रसोइए पर दबाव बनाया था। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रसोइए को खाने में टेबलेट मिलाने को कहा
भाजपा सांसद को जहर देकर मारने की साजिश!
सांसद निवास में जैजैपुर निवासी रूपेंद्र कुमार ने डेढ़ महीना पहले ही रसोइए का काम शुरू किया है। वह गुरूवार की शाम काम निपटाकर सांसद निवास के बाहर नहर किनारे घूम रहा था। इसी दौरान एक वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने उसे बुलाया और अपने साथ काम करने के लिए कहा। 

बातचीत के दौरान अज्ञात लोगों ने रसोइए को नोटों का बंडल दिखाया। अज्ञात लोगों के पास एक कारतूस भी था,जिससे रसोइए को काफी देर तक धमकाया गया। अज्ञात लोगों ने रूपेंद्र को एक टेबलेट दिखाकर कहा कि वह इस टेबलेट को सांसद पाटले के भोजन में मिला दे। इस काम के एवज में उसे मन मुताबिक रकम देंगे। 

डर के मारे मौके से भाग गया रसोइया 
अज्ञात लोगों की बात को सुनकर रूपेंद्र घबरा गया और उसने ऎसा करने से मना कर दिया। इससे वाहन में सवार अज्ञात लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रूपेंद्र के मोबाइल फोन को छीन लिया। इतना होने पर रूपेंद्र काफी डर गया और वहां से भाग निकला। बिर्रा फाटक चाम्पा के पास उसे भाजपा के दो कार्यकर्ता मिले, जिसे उसने घटना की जानकारी दी। उन्होंने सांसद को फोन कर रसोइए के बारे में खबर दी। 


आपबीती सुनाई तब साजिश का खुलासा हुआ
सांसद ने अपने गार्ड को तत्काल मौके पर भेजा और रसोइए को वाहन में बिठाकर सांसद निवास तक लाया गया। डरे-सहमे रसोइए रूपेंद्र ने सांसद आपबीती सांसद को सुनाई। पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद सांसद ने मामले की सूचना एसपी आरिफ शेख को दी। एसपी ने टीआई एस.एस. शर्मा को सांसद निवास भेजा। टीआई शर्मा ने रसोइए के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।



अजीब मामला



सांसद के रसोइए को अज्ञात युवकों द्वारा धमकाने का अजीब मामला सामने आया है। रसोइए के अनुसार अज्ञात लोग उसे सांसद के खाने में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए दबाव बना रहे थे। सांसद की रिपोर्ट पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरिफ शेख, एसपी, जांजगीर-चाम्पा



किसी ने प्रतिस्पर्घा या पुरानी रंजिश के चलते ऎसी हरकत की होगी। मैंने किसी को प्रताडित नहीं किया गया है और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है। रसोइए ने हाल ही में मेरे घर काम शुरू किया है। वह ईमानदार युवक लगता है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। -कमलादेवी पाटले, सांसद

अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला का नाम विहारी सेठ है। वह अंडर वियर में करोंड़ों रूपए के हीरे और ज्वैलरी छुपा कर लाई थी।
अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

10 बार कर चुकी है ऎसा कारनामा



महिला पूर्व में भी इस तरह के कारनामे को अंजाम दे चुकी है। एक समाचार पत्र के मुताबिक विहारी सेठ का ताल्लुक पोद्दार परिवार से है। वह टेक्सटाइल टाईकून अभिषेक पोद्दार की पत्नी है। अभिषेक सियाराम सिल्क मिलों के निदेशक हैं। विहारी ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में 10 बार इस तरह का कारनामा कर चुकी है।
अंडरवियर में हीरे छुपा कर ले आई रईसजादे की बीवी

छापे में मिली चार करोड़ की ज्वैलरी


विहारी सिंगापुर स्थित विहारी ज्वैल्स की प्रबंध निदेशक है। उसे मंगलवार रात उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह 2.5 करोड़ के हीरे और ज्वैलरी को बिना डिक्लेयर किए छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल पार कर रही थी। वह हीरे और ज्वैलरी अपने बैग और अंत:वस्त्रों में छुपा कर लाई थी। विहारी के पकड़े जाने के बाद डीआरआई और विजिलेंस निदेशालय के अधिकारियों ने ग्रांड हयात होटल में उसकी दुकानों पर छापा मारा। जहां से चार करोड़ रूपए की ज्वैलरी और हीरे बरामद किए गए।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


विहारी के गुनाह कबूलने और हीरे व ज्वैलरी की बरामदगी के बाद अधिकारियों ने उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरूवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विहारी मंगलवार रात करीब 9 बजे सिंगापुर से आई फ्लाइट से छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी थी। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि विहारी ने अपने साथ लाए कीमती सामान को अंडर वियर में छुपा कर रखा था।

कौन है विहारी सेठ



4 मई 2011 को 26 साल की विहारी सेठ की शादी सियाराम सिल्क मिलों के डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार से हुई। अपने पिता से 1 लाख डॉलर का कर्ज लेने के बाद विहारी ने छह साल पहले विहारी ज्वैल्स शुरू किया था। सिंगापुर में विहारी सेठ को पॉवरफुल लेडी के रूप में जाना जाता है। वह कैलिफोर्निया के जैमोलोजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमरीका से पास आउट है।

इस बार "द्वापर युग" में जन्म लेंगे कान्हा

भोपाल। भले ही अभी कलयुग चल रहा हो, पर इस बार भगवान श्रीकृष्ण "द्वापर युग" में जन्म लेंगे। चौंकिए नहीं, क्योंकि 28 अगस्त को तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों के अद्भुत मेल के चलते दुर्लभ संयोग बना है। ये हूबहू वही योग है जो नंदलाल के अवतरण के समय द्वापर युग में बना था। 1986 के बाद ऎसा संयोग बना है। इस लिहाज से ये जन्माष्टमी विशेष पुण्यदायी होगी।इस बार "द्वापर युग" में जन्म लेंगे कान्हा
ऎसे बनेगा विशेष संयोग
पं. धर्मेद्र शास्त्री के अनुसार श्रीमद् भागवत में श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहणी नक्षत्र एवं वृष्ाभ के चंद्रमा की मध्यरात्रि में बताया गया है। 28 अगस्त को अष्टमी तिथि पूरे दिन और रात रहेगी, इसी प्रकार दिन बुधवार है, दोपहर 12:50 मिनट से रोहणी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में रहेगा। ऎसी जन्माष्टमी जयंती नाम से कहलाई जाती है।


ऎसा 26 साल बाद


पं. विष्णु राजौरिया के मुताबिक इसके पहले 27 अगस्त 1986 को ऎसा संयोग बना था। 1993, 2000 में भी बुधवार के दिन जन्माष्टमी आई थी। उस समय तिथि और नक्षत्र का मेल नहीं था, पर इस दिन, तिथि, नक्षत्र, लग्न सभी एकसाथ विद्यमान रहेगा। अष्टमी तिथि सूर्योदय से होने के कारण वैष्णव और स्मार्त दोनों सम्प्रदाय इस पर्व को एक ही दिन मनाएंगे।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

सामने आया बिल क्लिंटन को मोनिका लेविंस्की के सेक्सी मेसेज वाला टेप



न्यू यॉर्क।। बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की सेक्स स्कैंडल, जिसने 1998 में अमेरिका को हिलाकर रख दिया था। इस पॉलिटिकल सेक्स स्कैंडल की वजह से अमेरिका के उस वक्त के प्रेजिडेंट बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने वाइट हाउस में इंटर्न 22 साल की मोनिका लेविंस्की के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाए थे। इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद एक ऑडियो टेप सामने आया है। इस टेप में मोनिका लेविंस्की के वे सेक्सी मेसेज हैं, जो उन्होंने बिल क्लिंटन को भेजे थे।
Monica
इस केस की सुनवाई पूरी होने के बाद सभी सबूत नष्ट कर दिए गए थे, ऐसे मे सवाल उठ रहा है कि यह ऑडियो टेप आखिर आया कहां से। 'शिकागो ट्रिब्यून' के मुताबिक यह रिकॉर्डिंग 3 मिनट 47 सेकंड की है। मोनिका इन ऑडियो मेसेजेस में क्लिंटन को एकांत में मिलने के लिए बुला रही हैं। पेश हैं, इस टेप के कुछ अंश:

- 'मैं बस अपने कपड़े उतारती और शुरू हो जाती...पर...शायद तुम उसे इंजॉय नहीं करोगे...? बाद में मिलते हैं...और होपफुली तुम वही सब करोगे, जो मैं कहती जाऊंगी।'

- 'मैं जानती हूं कि तुम कल शाम को अकेले होओगे। मेरे पास तुम्हारे लिए दो प्रपोजल हैं और उन दोनों में तुम्हारे पास मुझसे मिलने से बचने का कोई ऑप्शन नहीं। तुम्हें मुझसे हर हाल में मिलना होगा'

- 'सबसे पहले तो तुम्हें अपनी सेक्रेटरी को बताना होगा कि तुम 7 या साढ़े 7 बजे तक ऑफिस से निकल जाओगे। इससे वे लोग घर चले जाएंगे, जो मुझे नापसंद करते हैं और मेरे लिए प्रॉब्लम्स पैदा करते हैं।'

- 'फिर तुम चुपके से वापस आ जाना। मैं भी चुपचाप आ जाऊंगी। इस तरह हम 15 मिनट या आधे घंटे के लिए एकांत में मिल सकेंगे। कुछ भी, जो तुम्हें पसंद हो।'

- '...और इस तरह से मुझे लेकर कोई प्रॉब्लम खड़ी नहीं होगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा और हम एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं, अच्छी मूवी देख सकते हैं।'

- 'सो, ये दो प्रपोजल है तुम्हारे पास और मैं जानती हूं कि तुम इन्हें नहीं ठुकराओगे। क्योंकि मैं इतनी क्यूट और प्यारी जो हूं। और फिर कुछ दिनों में मैं यहां होऊंगी भी नहीं।'

- 'मुझे उम्मीद है कि तुम इस टेप सुनोगे और फिर डिसाइड करोगे कि क्या करना है। फिर तुम अपनी सेक्रेटरी को प्लान बता देना ताकि वह मुझे इन्फॉर्म कर सके। मैं नहीं चाहती कि हर दो घंटे में उसे फोन करती रहूं। मानो या न मानो, कई बार मैं बहुत जिद्दी हो जाती हूं।'

अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव

लखनऊ। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को तीसरे दिन भी उपद्रव की घटना जारी रही। सुबह से ही पुराने शहर में सन्नाटा पसरा था। दोपहर के वक्त लोग बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद में अलविदा की नमाज के लिए एकत्र हुए। अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव
दोपहर दो बजे तक पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह अलविदा की नमाज सपन्न कराई। दो बजे के बाद नमाज अदा करके लौट रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव किया। इससे ठाकुरगंज के सतखण्डा इलाके में तनाव हो गया।

देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। उपद्रवियों ने सतखण्डा,हुसैनाबाद,रामगंज,दौलगंज,घंटाघर और रूमी गेट इलाके में जमकर पथराव और तोडफोड़ की। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी दो दर्जन गाडियों को तोड़ डाला। रूमी गेट के सामने बंधे पर कुछ उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

उपद्रव की खबर मिलते ही डीएम अनुराग यादव,एसएसपी जे.रवीन्द्र गौड़ संग पीएसी और आरएएफ बल पहुंचा। दो दिनों से उपद्रवियों को चेतवानी दे रही पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और और हवाई-फायरिंग की। दो घंटे के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। 
ठाकुरगंज के दौलतगंज इलाके में शाम के वक्त पुलिस को उपद्रव की सूचना मिली। खबर मिलते ही मौके पर एसपी प्रोटोकाल जेपी चतुर्वेदी सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यहां भी उपद्रवियों पर बल प्रयोग करते हुए उनको खदेड़ लिया। देर शाम तक चौक और ठाकुरगंज इलाके में हालत पूरी तरह नियंत्रित हो चुके थे। दोनों समुदाय की तरफ से तनाव जरूर बना हुआ था।

मंत्रालयिक कार्मिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

मंत्रालयिक कार्मिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला



बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति प्रदेश आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश का शुक्रवार को 23वे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बाड़मेर जिले के समस्त बाबूओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूतला फूंका। कर्मचारी नेता इन्द्रप्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में पुतले की शव यात्रा गॉधीचौक से शुरू हुई। गांधी चौक से अंहिसा सर्कल होते हुऐ किसान छात्रावास, विवेकानन्द चौराहे होते हुऐ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के आगे कार्मिको ने पुतले को जलाकर विरोध प्रकट किया, और नारेबाजी कर विरोध जताया कि सरकार सोई हुई है उसे जगाओं और बाबू सड़को पर आ गये है अब खैर मनाओ । इस प्रदर्शन में बालोतरा,सिवाना, शिव, गुड़ामालानी, बाटाडू सहित जिले भर से सैकड़ो कार्मिक प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। मंत्रालयिक कार्मिको के इस विरोध में कार्मिको ने गुस्से में आकर पुतले के जूते भी मारे। साथ ही शोक मनाते हुए कार्मिको ने पुतले को सडक पर रख कर रो रो कर सरकार का विरोध जताया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने स्पष्ट चेतावनी देते हुए सरकार को समय रहते चेत जाने की नसीहत दी हैं। कर्मचारी नेता बाबूलाल संखलेचा के अनुसार जो सरकार अपनी जनता और अपने कार्मिको को नजऱ अंदाज़ करे ऐसी सरकार को इन पुतलो की तरह जलकर खत्म करना मजबूरी हैं।
कर्मचारियों के अनुसार उनका आन्दोलन अब उग्र रूप ले चूका हैं और जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आन्दोलन का क्रम जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अनुसार सारे प्रदेश में मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सड़को पर आ गये, उन्हें मान सम्मान और स्वाभिमान की आवश्यकता है। कर्मचारी विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर रहे है उनमें एकता मजबूत हुई है, कर्मचारियों ने इस बार कमर कस ली है कि हम हमारा हक लेकर रहेगे चाहे सरकार दण्डात्मक रूख अपना ले, कर्मचारी उतने तेज व उग्र आन्दोलन कर रहे है।कार्मिको के अनुसार सरकार के रीड् की हड्डी कहलाने वाले बाबू आज सड़कों पर है, लेकिन सरकार ऑखे मूंद कर बैठी देख रही है, सरकार ने कठोर आदेश जारी कर बाबूओं को डराने की कोशिशे की परन्तु उससे बाबूओं में ताकत मिली हैं।

अब रिफाइनरी के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर लगेगा धरना


अब रिफाइनरी के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर लगेगा धरना

बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर दिया गया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने पर सैकड़ों की संख्या में बैठे किसानों ने सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि रिफाइनरी किसी भी सूरत में पचपदरा में नही लगने दी जाएगी। उसके लिए उन्हें चाहे आंदोलन की राह क्यों न अपनानी पड़े। शुक्रवार को धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि लीलाला रिफाइनरी के लिए अस्सी फिसदी किसान सहमत है और जमीन देने को भी राजी है। लेकिन मीडिया में झूठी खबरें आ रही है कि लोग जमीन देने को राजी नहीं है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक करोड़ रुपए मुआवजे के नाम राजनीति कर रिफाइनरी का स्थान परिवर्तन किया है, जिससे बायतु सहित जिलेभर के किसानों में रोष है। यूथ कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमन चौधरी ने कहा कि शुक्रवार से बायतु तहसील मुख्यालय पर किसानों का धरना दिया जाएगा। वहीं 4 अगस्त को बैठक के बाद जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन स्वरुप धरने दिए जाएंगे और रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने की मांग उठाई जाएगी।
बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर पिछले एक-डेढ़ माह से संघर्ष चल रहा है। पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित किए जाने की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है। किसान आंदोलन पर है और रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित किए जाने की मांग पर अड़े हुए है। वहीं सरकार पचपदरा में रिफाइनरी को स्थापित किए जाने को लेकर किसानों को मनाने में लगी हुई है। ऐसे में अब रिफाइनरी को लेकर आंदोलन तेज होने की संभावना होगा। किसानों की ओर से इसी माह एक बड़ा महापड़ाव दिए जाने की योजना भी है।

निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

मुंबई। हाल ही आईबीजा बीच पर हॉट मस्ती को लेकर चर्चा में रही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों मीडिया से बेहद खफा है। कैट ने मीडिया को खरी खोटी सुनाई है। यहीं नहीं कैट ने एक खुला पत्र लिखा है। निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

पत्र में कैट ने लिखा एक मैगजीन में छपी फोटो और उन्हें मीडिया द्वारा पेश किए जाने मैं दुखी और हताश हूं। यह फोटो बिना मेरी अनुमति के ली गईं जब मैं स्पेन में छुटि्टयां मना रही थी और इन्हें अपने कॉमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया।
निजी पलों को सुर्खियां बनाने से कैटरीना खफा

साथ ही लिखा,मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह इस तरह की फोटो मीडिया में पेश ना करे। मैं हमेशा मीडिया के सवालों को जवाब देने को तैयार रहती हूं। ऎसे में इस तरह के रिलेशिपशिप से हैरान हू।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिने स्पेन के आईबीजा बीच पर रणबीर कपूर के साथ छुट्टी मनाती हुई कैटरीना कैफ की बिकनी पहने फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी। जिसे मीडिया ने काफी जोशीले अदांज पेश किया था। इन फोटो को लेकर सवाल भी उठे थे कि यह दोनों ने शादी करली है या फिर करेंगे।