जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा से भाजपा सांसद कमलादेवी पाटले को जान से मारने की साजिश रचे जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने सांसद के भोजन में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए रसोइए पर दबाव बनाया था। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रसोइए को खाने में टेबलेट मिलाने को कहा
सांसद निवास में जैजैपुर निवासी रूपेंद्र कुमार ने डेढ़ महीना पहले ही रसोइए का काम शुरू किया है। वह गुरूवार की शाम काम निपटाकर सांसद निवास के बाहर नहर किनारे घूम रहा था। इसी दौरान एक वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने उसे बुलाया और अपने साथ काम करने के लिए कहा।
बातचीत के दौरान अज्ञात लोगों ने रसोइए को नोटों का बंडल दिखाया। अज्ञात लोगों के पास एक कारतूस भी था,जिससे रसोइए को काफी देर तक धमकाया गया। अज्ञात लोगों ने रूपेंद्र को एक टेबलेट दिखाकर कहा कि वह इस टेबलेट को सांसद पाटले के भोजन में मिला दे। इस काम के एवज में उसे मन मुताबिक रकम देंगे।
डर के मारे मौके से भाग गया रसोइया
अज्ञात लोगों की बात को सुनकर रूपेंद्र घबरा गया और उसने ऎसा करने से मना कर दिया। इससे वाहन में सवार अज्ञात लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रूपेंद्र के मोबाइल फोन को छीन लिया। इतना होने पर रूपेंद्र काफी डर गया और वहां से भाग निकला। बिर्रा फाटक चाम्पा के पास उसे भाजपा के दो कार्यकर्ता मिले, जिसे उसने घटना की जानकारी दी। उन्होंने सांसद को फोन कर रसोइए के बारे में खबर दी।
आपबीती सुनाई तब साजिश का खुलासा हुआ
सांसद ने अपने गार्ड को तत्काल मौके पर भेजा और रसोइए को वाहन में बिठाकर सांसद निवास तक लाया गया। डरे-सहमे रसोइए रूपेंद्र ने सांसद आपबीती सांसद को सुनाई। पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद सांसद ने मामले की सूचना एसपी आरिफ शेख को दी। एसपी ने टीआई एस.एस. शर्मा को सांसद निवास भेजा। टीआई शर्मा ने रसोइए के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
अजीब मामला
सांसद के रसोइए को अज्ञात युवकों द्वारा धमकाने का अजीब मामला सामने आया है। रसोइए के अनुसार अज्ञात लोग उसे सांसद के खाने में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए दबाव बना रहे थे। सांसद की रिपोर्ट पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरिफ शेख, एसपी, जांजगीर-चाम्पा
किसी ने प्रतिस्पर्घा या पुरानी रंजिश के चलते ऎसी हरकत की होगी। मैंने किसी को प्रताडित नहीं किया गया है और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है। रसोइए ने हाल ही में मेरे घर काम शुरू किया है। वह ईमानदार युवक लगता है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। -कमलादेवी पाटले, सांसद
रसोइए को खाने में टेबलेट मिलाने को कहा
सांसद निवास में जैजैपुर निवासी रूपेंद्र कुमार ने डेढ़ महीना पहले ही रसोइए का काम शुरू किया है। वह गुरूवार की शाम काम निपटाकर सांसद निवास के बाहर नहर किनारे घूम रहा था। इसी दौरान एक वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने उसे बुलाया और अपने साथ काम करने के लिए कहा।
बातचीत के दौरान अज्ञात लोगों ने रसोइए को नोटों का बंडल दिखाया। अज्ञात लोगों के पास एक कारतूस भी था,जिससे रसोइए को काफी देर तक धमकाया गया। अज्ञात लोगों ने रूपेंद्र को एक टेबलेट दिखाकर कहा कि वह इस टेबलेट को सांसद पाटले के भोजन में मिला दे। इस काम के एवज में उसे मन मुताबिक रकम देंगे।
डर के मारे मौके से भाग गया रसोइया
अज्ञात लोगों की बात को सुनकर रूपेंद्र घबरा गया और उसने ऎसा करने से मना कर दिया। इससे वाहन में सवार अज्ञात लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रूपेंद्र के मोबाइल फोन को छीन लिया। इतना होने पर रूपेंद्र काफी डर गया और वहां से भाग निकला। बिर्रा फाटक चाम्पा के पास उसे भाजपा के दो कार्यकर्ता मिले, जिसे उसने घटना की जानकारी दी। उन्होंने सांसद को फोन कर रसोइए के बारे में खबर दी।
आपबीती सुनाई तब साजिश का खुलासा हुआ
सांसद ने अपने गार्ड को तत्काल मौके पर भेजा और रसोइए को वाहन में बिठाकर सांसद निवास तक लाया गया। डरे-सहमे रसोइए रूपेंद्र ने सांसद आपबीती सांसद को सुनाई। पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद सांसद ने मामले की सूचना एसपी आरिफ शेख को दी। एसपी ने टीआई एस.एस. शर्मा को सांसद निवास भेजा। टीआई शर्मा ने रसोइए के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
अजीब मामला
सांसद के रसोइए को अज्ञात युवकों द्वारा धमकाने का अजीब मामला सामने आया है। रसोइए के अनुसार अज्ञात लोग उसे सांसद के खाने में टेबलेट मिलाकर परोसने के लिए दबाव बना रहे थे। सांसद की रिपोर्ट पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरिफ शेख, एसपी, जांजगीर-चाम्पा
किसी ने प्रतिस्पर्घा या पुरानी रंजिश के चलते ऎसी हरकत की होगी। मैंने किसी को प्रताडित नहीं किया गया है और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है। रसोइए ने हाल ही में मेरे घर काम शुरू किया है। वह ईमानदार युवक लगता है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। -कमलादेवी पाटले, सांसद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें