शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव

लखनऊ। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को तीसरे दिन भी उपद्रव की घटना जारी रही। सुबह से ही पुराने शहर में सन्नाटा पसरा था। दोपहर के वक्त लोग बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद में अलविदा की नमाज के लिए एकत्र हुए। अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में उपद्रव
दोपहर दो बजे तक पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह अलविदा की नमाज सपन्न कराई। दो बजे के बाद नमाज अदा करके लौट रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव किया। इससे ठाकुरगंज के सतखण्डा इलाके में तनाव हो गया।

देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। उपद्रवियों ने सतखण्डा,हुसैनाबाद,रामगंज,दौलगंज,घंटाघर और रूमी गेट इलाके में जमकर पथराव और तोडफोड़ की। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी दो दर्जन गाडियों को तोड़ डाला। रूमी गेट के सामने बंधे पर कुछ उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

उपद्रव की खबर मिलते ही डीएम अनुराग यादव,एसएसपी जे.रवीन्द्र गौड़ संग पीएसी और आरएएफ बल पहुंचा। दो दिनों से उपद्रवियों को चेतवानी दे रही पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और और हवाई-फायरिंग की। दो घंटे के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। 
ठाकुरगंज के दौलतगंज इलाके में शाम के वक्त पुलिस को उपद्रव की सूचना मिली। खबर मिलते ही मौके पर एसपी प्रोटोकाल जेपी चतुर्वेदी सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यहां भी उपद्रवियों पर बल प्रयोग करते हुए उनको खदेड़ लिया। देर शाम तक चौक और ठाकुरगंज इलाके में हालत पूरी तरह नियंत्रित हो चुके थे। दोनों समुदाय की तरफ से तनाव जरूर बना हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें