तहसीलदार ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण
भीखोड़ाई
पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई ने भीखोड़ाई ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर सब्जी- रोटी को चखकर मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही पोषाहार प्रभारियों को सप्ताह में एक फल वितरण एवं पोषाहार पकाने में काम आने वाले मिर्च मसालों, तेल अच्छी गुणवता वाले उपयोग करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान भीखोड़ाई माध्यमिक विद्यालय में 112 में से 29 बच्चे उपस्थित मिले। मिड डे मील नियमित पाया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसानी में 206 में से 45 विद्यार्थी उपस्थित मिले पोषाहार को चखकर इसे ओर अधिक गुणवता लाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक लालूदान अवकाश पर मिले। प्राथमिक विद्यालय ताजोणी, मेघवालों की ढाणी में 51 विद्यार्थी उपस्थित, कैश बुक एवं पोषाहार का भौतिक सत्यापन किया वहीं चिमाणी मेघवालों की ढाणी स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया। प्राथमिक विद्यालय गोरालियागाला में 71 में से 15 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय भीखोड़ाईजूनी में 34 में से 12 विद्यार्थी उपस्थित मिले। साथ ही मिड डे मिल के निरीक्षण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें