शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

हेमाराम राजनितिक षड़यंत्र के शिकार। … कटारिया

हेमाराम राजनितिक षड़यंत्र के शिकार। … कटारिया 

प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने किए नाकोड़ा व जसोल के दर्शन 

 बालोतरा



राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया गुरुवार को जैन तीर्थ नाकोड़ा दर्शनार्थ पहुंचे। कटारिया ने तीर्थ पर दर्शन पूजन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व कटारिया का नाकोड़ा ट्रस्ट की ओर से फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया। इस दौरान कटारिया ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि चौधरी एक सुलझे हुए नेता है। राजनीति में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है। लेकिन वे राजनीतिक षडय़ंत्र के शिकार हो रहे हैं। कटारिया ने सुराज यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कुराज से जनता त्रस्त है और छुटकारा पाना चाहती है। इस दौरान नाकोड़ा ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने महावीर इंटरनेशनल (अपेक्स) के ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट को पर्यावरण शुद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। महावीर इंटरनेशनल के पूर्व जोन चेयरमैन ओम बांठिया ने ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो वर्षों में 1.50 लाख नीम व खेजड़ी के पौधे लगाने के लक्ष्य एवं क्रियान्वयन की रुपरेखा कटारिया को बताई। कटारिया ने पर्यावरण शुद्धि के लिए महावीर इंटरनेशनल के ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट को अपना पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। 'ग्रीन इंडिया' फोल्डर को महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र उपाध्यक्ष अशोक भंसाली, कोषाध्यक्ष दलपत जैन, निदेशक महावीर छाजेड़ ने प्रदान किया। कटारिया ने सपत्नीक जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में माजीसा के दर्शन पूजन कर मंदिर की परिक्रमा लगाई और खुशहाली की कामना की।

एक माह के लिए करोड़ों की कारें


एक माह के लिए करोड़ों की कारें 

बोर्ड-निगमों के चेयरमैनों के लिए सरकार ने दी 17 कारें खरीदने को मंजूरी, सितंबर से लग जाएंगी आचार संहिता 
जयपुर राज्य सरकार ने हाल ही नियुक्त किए गए निगम बोर्डों के चेयरमैनों के लिए 17 टाटा सफारी खरीदने की मंजूरी गुरुवार को दे दी। एक टाटा सफारी की कीमत सवा 12 लाख रुपए होगी। वित्त विभाग ने देर शाम इन गाडिय़ों के लिए दो करोड़ 8 लाख 25 हजार रुपए का बजट मंजूर कर दिया। 

खास बात ये है कि 15 सितंबर के बाद किसी भी दिन चुनाव आचार संहिता लग सकती है। यानी ये गाडिय़ां नव नियुक्त बोर्ड-निगम और अन्य मुखिया लोग लगभग एक महीने ही इस्तेमाल कर पाएंगे। स्थानीय एजेंट ने भी इन गाडिय़ों की डिलीवरी जयपुर में 20 अगस्त के बाद देने का भरोसा दिलाया है।

अधिकारियों ने बताया कि ये गाडिय़ां मोटर गैराज विभाग के बजाय संबंधित विभाग सीधे ही खरीदेंगे। इसके बाद ये गाडिय़ां विभागों के काम आएंगी। सबसे ज्यादा छह टाटा सफारी सामाजिक न्याय विभाग को मिलेंगी। उद्योग, पशुपालन विभाग और खेल-युवा विभाग को दो-दो, आयोजना, ग्रामीण विकास, जनजाति विकास, पर्यटन विभाग, और राजस्व विभाग को एक-एक टाटा सफारी खरीदने की मंजूरी दी गई है।

किन्हें मिलेंगी टाटा सफारी : निगम, बोर्ड व आयोगों में नवनियुक्त अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और आयुक्तों को ये टाटा सफारी दी जाएंगी। इन्हें राज्य मंत्री और उप मंत्री का दर्जा दिया गया है।

मंत्री का दर्जा है, मंत्री की पावर नहीं :निगमों-बोर्डों-आयोगों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और आयुक्त को लग रहा है कि उन्हें काफी पावर मिल गई है। वे आदेश तक दे रहे हैं।लेकिन जब संबंधित विभाग के आला अफसरों से वे कुछ कहते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि आपको मंत्री, राज्य मंत्री या उप मंत्री का दर्जा है। आपको मंत्री की पावर नहीं है! 

दो-दो ड्राइवर भी

हर एक नई टाटा सफारी के लिए वित्त विभाग ने दो-दो चालकों की मंजूरी भी दे दी है। हर टाटा सफारी पर दो-दो चालक रहने से दुर्घटना का खतरा कम रहेगा।

पिता ने ही दो पुत्रियों को जिंदा जलाकर मारा

अहमदाबाद। शहर के मेघाणीनगर थाना इलाके में मेन्टल हॉस्पिटल परिसर स्थित सीआईडी क्राइम कार्यालय के समीप गुरूवार दोपहर एक पिता ने अपनी दो पुत्रियों के ऊपर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। दोनों ही के शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पिता ने ही दो पुत्रियों को जिंदा जलाकर मारा
इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त पी.एम.भालिया ने बताया कि आरोपी गोविंद राठौड़ मेघाणीनगर स्थित डी कोलोनी में रहता है और ऑटो रिक्शा चलाकर गुजारा करता है। उसके संतान में चार पुत्रियां और एक छोटा पुत्र है। दो पुत्रियां गांधी आश्रम निवासी स्कूल में पढ़ती हैं। जबकि दो अन्य पुत्रियां नेहा (5) व पूनम (7)व छोटा पुत्र उसके साथ रहता हैं। नेहा मेघाणीनगर प्राथमिक स्कूल में पहली कक्षा में जबकि व पूनम तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं। नेहा और पूनम को गुरूवार दोपहर ऑटो रिक्शा में स्कूल ले जाने के लिए निकला था। रास्ते में इसने पेट्रोल खरीदा और सीआईडी क्राइम के कार्यालय के समीप ऑटो रिक्शा रोककर दोनों ही पुत्रियों के ऊपर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। दोनों ही बçच्चयों ने ऑटो रिक्शा में ही दम तोड़ दिया।

मेघाणीनगर थाने के पुलिस निरीक्षक व जांच अधिकारी डी.ए.देसाई ने बताया कि दोनों ही पुत्रियों की हत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। तफ्तीश जारी है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार कुछ लोग आरोपी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करते थे, जिसके चलते उसने ऎसा किया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोविंद पहले सीआईडी क्राइम में सफाई का काम भी करता था।


मृतक पुत्रियों की मां इन्दूबेन का कहना था कि उन्हें ख्याल भी नहीं था कि इनका पिता ऎसा करेगा। वो बçच्चयों को स्कूल छोड़ने जाने की बात कहकर ऑटो रिक्शा में लेकर गए थे। थोड़ी देर बाद उन्हें जलाकर मारने की खबर मिली।

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

पाकिस्तान में 'पुलिसगिरी' और 'मैन ऑफ स्टील' पर बैन

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड गुरुवार को संजय दत्त की फिल्म 'पुलिसगिरी' और हॉलिवुड फिल्म 'मैन ऑफ स्टील' के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। हालांकि इस फैसले के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया गया है।Policegiri
पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में सिर्फ इतना ही कहा गया है कि ये फिल्में 'मोशन पिक्चर्स ऑर्डिनेंस 1979' का उल्लंघन करती हैं, इसलिए उन्हें बैन किया गया है।

दोनों फिल्में कई हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिलहाल कराची और लाहौर के कुछ सिनेमा घरों में उनके शो चल रहे हैं। संजय दत्त, प्राची देसाई और प्रकाश राज स्टारर 'पुलिसगीरी' 2003 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'सामी' की रीमेक है।फिल्म का डायरेक्शन के. एस. रविकुमार ने किया है। मुंबई बम विस्फोट के सिलसिले में जेल की सजा काटने के लिए सरेंडर करने से पहले संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। यह फिल्म भारत में पांच जुलाई को रिलीज हुई है। 'मैन ऑफ स्टील' अमेरिकी सुपरहीरो सुपरमैन सीरीज की नई फिल्म है। इसका डयरेक्शन जैक सिंडर ने किया है।

बीजेपी-संघ की बैठक में मोदी पर नहीं लगी मुहर

नई दिल्‍ली।। दिल्ली में गुरुवार को करीब छह घंटे तक चली आरएसएस और बीजेपी के टॉप नेताओं की बैठक में मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाने पर कोई फैसला नहीं हुआ। बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि संघ नेताओं से केवल आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि संघ और बीजेपी नेताओं की इस बैठक को बेहद अहम बताया जा रहा था। माना जा रहा था कि बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर मुहर लग सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।rajnath-singh
बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम कैंडिडेट समेत किसी भी राजनीतिक विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसका फैसला सेंट्रल पार्ल्यामेंट्री बोर्ड करेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत हुई और पांच-छह घंटों का समय भी कम पड़ गया। इस सवाल पर कि क्या आरएसएस बीजेपी के समर्थन में खुलकर सामने आएगा, पर राजनाथ सिंह ने कहा कि संघ में विप या फिर समर्थन पत्र जारी करने की परंपरा नहीं है।

दिल्ली के बसंत विहार इलाके में बीजेपी की यह बैठक करीब छह घंटे तक चली। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ और बीजेपी के सीनियर नेता शामिल हुए, हालांकि आडवाणी इससे दूर ही रहे। आडवाणी बैठक से ठीक पहले बीजेपी कार्यकर्ता की शोकसभा में शामिल होने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गए थे। हालांकि चर्चा रही कि आडवाणी आरएसएस के एक नेता से खासे नाराज हैं। बैठक में उस नेता की मौजूदगी के कारण ही आडवाणी ने अपना अलग कार्यक्रम बना लिया।गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को आरएसएस के टॉप नेताओं का पूरा समर्थन हासिल है। कहा जा रहा था कि पार्टी की मंशा इस साल के अंत में 5 राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी की लोकप्रियता को भुनाना है। इसी से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि विधानसभा चुनाव के को लेकर सितंबर में चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले पीएम कैंडिडेट के लिए मोदी के नाम की घोषणा की जा सकती है।

बारह साल के लड़के ने किया पांच साल की बच्ची से बलात्कार



जबलपुर।। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बारह साल के लड़के द्वारा पांच साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के गोसलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के आमी गांव में हुआ है। पुलिस ने आरोपी बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कस्टडी में ले लिया है।

गोसलपुर पुलिस चौकी प्रभारी याकूब खान ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पांच वर्षीय बच्ची पड़ोस में रहने वाले बारह वर्षीय बच्चे के साथ दोपहर के समय खेल रही थी। लड़का अमरूद का लालच देकर उसकी बच्ची को बगीचे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची रोते हुए घर आई और घटना की जानकारी अपनी मां को दी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का चौथी क्लास तक पढ़ा है और एक साल पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। स्कूल से उसकी उम्र के संबंध में डॉक्युमेंट मांगे गए हैं। हालांकि प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार के संबंध में डाक्टर ने स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की है।पीड़ित बच्ची को जांच के लिए जबलपुर के शासकीय विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है। आरोपी लड़के और पीड़ित बच्ची दोनों के ही परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2), बाल लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3(5), 6 के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

इस्तीफे के बाद हेमाराम चौधरी पहली बार जयपुर रवाना

इस्तीफे के बाद हेमाराम चौधरी पहली बार जयपुर रवाना


बाड़मेर राज्य सरकार में राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार गुरूवार शाम को हेमाराम चौधरी जयपुर के लिए मालानी एक्सप्रेस रेल से रवाना हुए। गौरतलब हें की राजस्व मंत्री पद से हेमाराम ने एक सप्ताह पूर्व ओस्तिफा दे दिया था। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान ने टेलीफोन पर वार्ता कर उनसे इअस्तिफ़ वापस लेने का अनुरोध भी किया था जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया था। सप्ताह भर की ख़ामोशी के बाद हेमाराम अचानक आज जयपुर के लिए रवाना हो गए। एक दिन पूर्व ही उनके राजनितिक विरोधी बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को कांग्रेस संघठन द्वारा चुनाव कम्मेटी में स्थान दिया था। जिससे भी हेमाराम आहात हुए बताये जा रहे हें।

--

अनिल कपूर का बेटा भी अभिनय की दुनिया में

हर्षवर्द्धन अभी तक यही कहते आए हैं कि उन्हें पटकथा लिखने और सिनेमेटोग्राफी में ज्यादा दिलचस्पी है, लेकिन अभिनय का प्रस्ताव मिलने पर वह उसे ठुकरा नहीं पाए।अनिल कपूर का बेटा भी अभिनय की दुनिया में
फिलहाल वे निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ उनके सहायक के तौर पर काम कर रहे हैं , जो इन दिनों फिल्म "बॉम्बे वेलवेट" बना रहे हैं। फिल्म का काम पूरा होने पर वह अपने पिता और बहन सोनम कपूर की तरह अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे। वे ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म "मिर्जा साहिबा" से अपने फिल्मी करियर का आगाज करेंगे। मेहरा का कहना है कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश थी। फिल्म के किरदार में हर्षवर्द्धन पूरी तरह फिट बैठते हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी को गुलजार ने तीन साल पहले लिखना शुरूकिया था। फिल्म "भाग मिल्खा भाग" की शूटिंग शुरू होने से पहले इसकी पटकथा तैयार थी। यह दर्दनाक प्रेम कहानी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरूहोगी। हीरोइन की तलाश की जा रही है।

राजस्थान में कांग्रेस की उम्मीदवार चयन प्रकिया शुरू



राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस ने विधानसभा की दो सौ सीटों के लिए इस साल के अन्त में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
राजस्थान में कांग्रेस की उम्मीदवार चयन प्रकिया शुरू
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का पैनल भेजने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान के अनुसार सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां 7 अगस्त को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करेंगी. इन पर विचार विमर्श करने के पश्चात अधिकतम पांच उम्मीदवारों के नामों का पैनल 10 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी को सुपुर्द करेगी.

उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक 14 अगस्त को आयोजित कर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भेजे गए आवेदनों पर विचार कर अधिकतम पांच उम्मीदवारों के नामों को प्रदेश चुनाव समिति को 15 अगस्त तक भिजवाने के निर्देश दिये हैं.

जुकाम के लिए रामबाण है आम की शराब से मालिश

अलिराजपुर (मप्र) : समाज में शराब को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता, मगर मध्य प्रदेश के अलिराजपुर में बनाई जाने वाली आम की शराब खांसी, जुकाम, निमोनिया पीड़ित बच्चों के लिए रामबाण साबित हो रही है, क्योंकि इसकी मालिश से मरीज स्वस्थ्य हो जाते हैं।जुकाम के लिए रामबाण है आम की शराब से मालिश
अलिराजपुर के जोबट कस्बे में आम की शराब बनाई जाती है। इस शराब को वाष्पन विधि से बनाया जाता है। इस शराब को बनाने वाले बताते हैं कि आम से बनाई जाने वाली शराब को पीने की जरूरत नहीं होती, बल्कि सीने, पीठ और हाथ पैर में मालिश करने से कफ बाहर आ जाता है। इस शराब में इथाइल व मिथाइल जैसा पदार्थ नहीं होता जो नुकसानदेह हो।

उन्होंने कि बच्चों को खांसी, जुकाम या निमोनिया होने पर दवा की जरूरत नहीं होती, आम से बनी शराब की मालिश करने मात्र से शरीर के भीतर जमा कफ एक-दो दिन में बाहर आ जाता है और इन बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है।

आम की शराब बनाने के लिए रस को इकट्ठा किया जाता है, इसे एक बर्तन में गर्म किया जाता है। इससे निकलने वाली भाप को पाइप के जरिए दूसरे बर्तन में इकट्ठा किया जाता है। इस प्रक्रिया को तीन से चार बार करने के बाद आम की शराब तैयार होती है। यह शराब स्प्रिट जैसी होती है।

जोबट के राजू बताते हैं कि आम की शराब खांसी, जुकाम व निमोनिया पीड़ित बच्चों के लिए दवा बन गई है। इस शराब की मालिश से बच्चों को काफी लाभ हो रहा है और इलाके में बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं।

रेव पार्टी में अधनंगा डांस कर रहीं 12 बारबालाएं और 35 अमीरज़ादे गि‍रफ्तार

पुणे. पुणे-मुंबई महामार्ग स्थित आपटी गेवंडे गांव में एक बंगले में चल रही रेव पार्टी पर जिला ग्रामीण पुलिस ने बुधवार तड़के छापा मारा। वहां से पुलिस ने 12 बारबालाओं तथा 35 युवकों को हिरासत में लिया हैं। मौके से पुलिस ने बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें व अन्य सामग्री जब्त की हैं। रेव पार्टी में अधनंगा डांस कर रहीं 12 बारबालाएं और 35 अमीरज़ादे गि‍रफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुणे-मुंबई महामार्ग के पवनानगर के पास आपटी-गेवंडे गांव में एक बंगले में मंगलवार रातपार्टी का आयोजन किया गया था। पूरी रात तक बंगले में हंगामा चला। पार्टी के बारे में जिला ग्रामीण पुलिस को जानकारी मिली। जानकारी पर पुलिस की टीमों ने बुधवार तड़के साढ़े चार बजे छापा मारा। वहां से 12 बारबालाओं व 35 युवकों को हिरासत में लिया।




उक्त बारबालाएं कोलकाता, राजस्थान, उत्तरप्रदेश तथा महाराष्ट्र की हैं। युवक मुंबई के निवासी हैं। बंगला मुंबई के गोल्डी चोप्रा नामक व्यक्ति का होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है। गिरफ्तार किए गए अधिकतर युवक व्यापारी हैं। सभी को हिरासत में लेने के बाद उनकी चिकित्सा जांच के लिए उन्हें कान्हेफाटा स्थित प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया।

राजनैतिक दलों को RTI के दायरे से बाहर रखने को मंजूरी

नई दिल्ली: राजनैतिक दलों को अब सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर रखने को मंजूरी मिल गई है। RTI एक्ट में संशोधन के तहत इसे कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूरी दी है। राजनैतिक दलों को RTI के दायरे से बाहर रखने को मंजूरी
सूचना आयोग ने एक फैसले में कहा था कि राजनीतिक दल सरकार से वित्तीय मदद प्राप्त करते हैं और इसलिए वे जनता के प्रति जबावदेह हैं। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल और अनिल बैरवाल ने सूचना आयोग के समक्ष अलग-अलग शिकायतें दर्ज करा राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार के तहत लाने की मांग की थी।

सूचना आयोग के इस फैसले पर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। क्योंकि ज्यादातर सियासी दलों को खर्च और चंदे का ब्यौरा सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करवाने के आदेश पर आपत्ति है।

बाड़मेर ग्रामीण सदर थाना का उद्घाटन

बाड़मेर ग्रामीण सदर थाना का उद्घाटन 




बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में अधिघोषित सदर ग्रामीण थाना का उद्घाटन गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली ,विधायक मेवाराम जैन के सानिध्य में संपन हुआ . विधायक और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से थाना का उद्घाटन किया ऱाहुल बारहट ने कहा की बाड़मेर ग्रामीण की जनता को अलग से थाना खुलने से सुविधा होगी .उन्होने कहा की पुलिस विभाग आम जन के हितो का पूरा ख्याल रखे .पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को रावली नदी थाना का उद्घाटन किया था


--

झोटवाड़ा में फायरिंग,आधा दर्जन लोग घायल

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के पंखा स्थित मेडिकल सेंटर के पास आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोलियां भी चला दीं,जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। झोटवाड़ा में फायरिंग,आधा दर्जन लोग घायल

घायलों को कांवटिया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर गुरूवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी व सरियों से हमला किया।


झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो चुके थे। झगड़े में गंभीर घायल कुंदन सिंह को एसएमएस अस्पताल में व अन्य घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रोहित-रैना ने भारत की झोली में डाली चौथी जीत

बुलावायो। सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया ने लगातार चौथ मैच जीत लिया है। रोहित और रैना के बल्लों की ताबड़तोड़ बरसात के बदौलत टीम इंडिया ने 30वें ओवर में ही जिम्बाब्वे पर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त भी ले ली है। रोहित-रैना ने भारत की झोली में डाली चौथी जीत

मैच में सुरेश रैना ने 71 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। वहीं ओपनर रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत का तोहफा दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केवल चतारा को 31 रन देकर एक सफलता हासिल हुई।


जिम्बाब्वे बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी। कप्तान विराट कोहली ने डेब्यूटेंट चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा के साथ वनडे ओपनिंग का एक्सपीरिएंस लेने का मौका दिया, लेकिन पुजारा 24 गेंदों में 13 रन बनाकर चतारा के शिकार बने।


इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के आगे बेहद कमजोर नजर आए जिम्बाब्वे बल्लेबाजों ने 43वें ओवर में दम तोड़ दिया। भारत जैसी मजबूत टीम को जिम्बाब्वे ने 145 रनों का छोटा सा लक्ष्य देकर सीरीज में भारत की लगातार चौथी जीत भी लगभग तय कर दी।


भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित मिश्रा मैच के हीरो रहे। देरी से खाता खोलने के बावजूद न केवल मिश्रा ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, बल्कि टीम इंडिया के लिए आसान लक्ष्य रखने में भी बड़ा किरदार निभाया। मिश्रा ने 8.4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।


मिश्रा के अलावा डेब्यूटेंट मोहित शर्मा ने भी दो विकेट चटके। उनके अलावा जडेजा ने दो विकेट, शमी और उनदकत को एक-एक सफलता हाथ लगी।


चौथे वनडे में कमजोर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की तरफ से केवल चिगमबुरा ही अर्घशतक तक पहुंच पाए। उनके अलावा वॉलर ने 35 और सिबंदा ने 24 रन बनाए।


सीरीज अपने नाम करने के बाद चौथे वनडे के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । बेहद कूल नजर आई टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए।


शिखर धवन और विनय कुमार को आराम दिया गया, तो चेतेश्वर पुजारा और मोहित शर्मा ने डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं परवेज रसूल को डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना होगा। दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम को कोई बदलाव नहीं किया गया।