इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड गुरुवार को संजय दत्त की फिल्म 'पुलिसगिरी' और हॉलिवुड फिल्म 'मैन ऑफ स्टील' के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। हालांकि इस फैसले के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया गया है।
पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में सिर्फ इतना ही कहा गया है कि ये फिल्में 'मोशन पिक्चर्स ऑर्डिनेंस 1979' का उल्लंघन करती हैं, इसलिए उन्हें बैन किया गया है।
दोनों फिल्में कई हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिलहाल कराची और लाहौर के कुछ सिनेमा घरों में उनके शो चल रहे हैं। संजय दत्त, प्राची देसाई और प्रकाश राज स्टारर 'पुलिसगीरी' 2003 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'सामी' की रीमेक है।फिल्म का डायरेक्शन के. एस. रविकुमार ने किया है। मुंबई बम विस्फोट के सिलसिले में जेल की सजा काटने के लिए सरेंडर करने से पहले संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। यह फिल्म भारत में पांच जुलाई को रिलीज हुई है। 'मैन ऑफ स्टील' अमेरिकी सुपरहीरो सुपरमैन सीरीज की नई फिल्म है। इसका डयरेक्शन जैक सिंडर ने किया है।
पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में सिर्फ इतना ही कहा गया है कि ये फिल्में 'मोशन पिक्चर्स ऑर्डिनेंस 1979' का उल्लंघन करती हैं, इसलिए उन्हें बैन किया गया है।
दोनों फिल्में कई हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिलहाल कराची और लाहौर के कुछ सिनेमा घरों में उनके शो चल रहे हैं। संजय दत्त, प्राची देसाई और प्रकाश राज स्टारर 'पुलिसगीरी' 2003 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'सामी' की रीमेक है।फिल्म का डायरेक्शन के. एस. रविकुमार ने किया है। मुंबई बम विस्फोट के सिलसिले में जेल की सजा काटने के लिए सरेंडर करने से पहले संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। यह फिल्म भारत में पांच जुलाई को रिलीज हुई है। 'मैन ऑफ स्टील' अमेरिकी सुपरहीरो सुपरमैन सीरीज की नई फिल्म है। इसका डयरेक्शन जैक सिंडर ने किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें