गुरुवार, 18 जुलाई 2013

बिल्ले के साथ सेक्स करने के बाद पड़ोसी को दी जान से मारने की धमकी

ओकलाहोमा. अमेरिका में 23 साल की एक युवती ने पहले तो अपने बिल्ले के साथ सेक्स किया और बाद में उसे लगा कि उसके पड़ोसी ने उसे ऐसा करते देख लिया है और वह दूसरे लोगों को इस बारे में बता रहा है तो वह चाकू लेकर उसे धमकाने पहुंच गई। लड़की का कहना था कि उसके बारे में सभी लोग जान चुके हैं और उसे अपने पड़ोसी पर इस बात को फैलाने का शक है। ओकलाहोमा सिटी में रहने वाली क्रिस्टीना ब्राउन को अपने पड़ोसी को धमकाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रिस्टीना ने अपने 72 साल के पड़ोसी एमर मोरिसन को धमकाया था। दोनों पड़ोसियों के बीच में बस एक दरवाजा है। इसलिए ब्राउन को अपने पड़ोसी पर शक हो गया था।
बिल्ले के साथ सेक्स करने के बाद पड़ोसी को दी जान से मारने की धमकी
पुलिस का कहना है कि ब्राउन ने अपने पड़ोसी को चाकू दिखाकर बार-बार धमकाया- क्या तुम मरना चाहते हो-क्या तुम मरना चाहते हो? पुलिस का कहना था कि जब वे ब्राउन के बूढ़े पड़ोसी के शिकायत करने पर मौके पर पहुंचे तो ब्राउन दरवाजे के पास खड़े होकर चिल्ला रही थीं। वह जोर-जोर से कह रही थीं, बाहर निकलो, मुझे पता है तुम अंदर छिपे हुए हो। ब्राउन अपने बिल्ले के साथ सेक्स करने की बात के बारे में सबको पता चलने पर बहुत निराश थी। ब्राउन पर पांच हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। ब्राउन का कहना है कि वह अपने बूढ़े पड़ोसी की हरकत से उन पर बहुत गु्स्सा थीं। उन्होंने पुलिस से भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि पड़ोसी ने क्या किया है लेकिन वह उनकी जान लेना चाहती हैं। ब्राउन के पड़ोसी का कहना है कि वह पिछले कई सालों से उनके पड़ोस में रहती है। वह अपने रिश्तेदारों, कु्ते, बिल्लियों के साथ रहती हैं।

नर्स ने अय्याशी में उड़ा दि‍ए चार करोड़ रुपये, 80 मरीजों को लगाया चूना

नर्स ने अय्याशी में उड़ा दि‍ए चार करोड़ रुपये, 80 मरीजों को लगाया चूना

न्‍यूयॉर्क. बंटी और बबली हर देश में पाए जाते हैं। ऐसे ही एक बंटी-बबली का जोड़ा अमेरि‍का में पकड़ा गया है। न्‍यूयॉर्क में रहने वाली एक नर्स और उसके प्रेमी पर आरोप लगा है कि इन लोगों ने अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के बैंक रि‍कॉर्ड चोरी करके करोड़ों रुपये की ठगी की। करोड़ों रुपये इन्‍होंने अपनी अय्याशी पर खर्च कर दि‍ए। उससे महंगे आभूषण खरीदे और महंगे होटलों में ठहरे। लेकि‍न इनकी अय्याशी ज्‍यादा दि‍न तक नहीं चली। इन लोगों ने अपनी अमीरी दि‍खाती तस्‍वीरों को फेसबुक पर पोस्‍ट कर दि‍या जहां से यह लोग पुलि‍स के हत्‍थे चढ़ गए। दि‍लचस्‍प तथ्‍य यह है कि बंटी का कि‍रदार नि‍भाने वाला नर्स का प्रेमी रैप सांग गाता है।


80 मरीजों के चार करोड़ रुपये

26 वर्षीय अमांडा जेइमि‍नि‍स्‍की स्‍टेटेन आइलैंड क्‍लिनि‍क में नर्स का काम करती थी। काम के दौरान उसने पि‍छले वर्ष के दि‍संबर तक 80 मरीजों की फाइल से उनकी व्‍यक्‍ति‍गत जानकारि‍यां चुरा लीं। अमांडा के प्रेमी क्‍लाइड फोर्च्‍यू ने उसके साथ मि‍लकर इन व्‍यक्‍ति‍गत जानकारि‍यों से उन मरीजों के नाम पर डुप्‍लीकेट डेबि‍ट और क्रेडि‍ट कार्ड बनवा लि‍ए। इससे उन्‍होंने 4,02,97,500 रुपये नि‍काले। 90 फीसद रुपये कैश नि‍काले गए और बाकी की शॉपिंग वगैरह की गई। पुलि‍स ने इनके पास से 50 क्रेडि‍ट कार्ड और 20 जाली या चोरी कि‍ए हुए ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कि‍ए हैं।

अवैध शराब के 814 कार्टन से भरा ट्रक जब्त, दो मुलजिम गिरफतार

अवैध शराब के 814 कार्टन से भरा ट्रक जब्त, दो मुलजिम गिरफतार
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री अमराराम हैडकानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गर्इ। दोराने नाकाबन्दी एक टाटा ट्रक नम्बर आरजे 18 जीए 9176 आते हुए को रोकने का र्इषारा किया मगर चालक द्वारा वाहन को नही रोककर पास से भगा ले गया। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो करीब दो किलोमीटर आगे ट्रक को छोड़कर दो व्यकित भागने लगे जिसको पुलिस पार्टी द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. जगदीष पुत्र रतनाराम विष्नोर्इ व 2. प्रकाष पुत्र गोरखाराम विष्नोर्इ निवासी सेडीया पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर होना बताया जिनसे पूछताछ करने पर ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब भरा होना बताया। ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर ग्रीन लेबल विस्की बोतल के 60 कार्टन, रायल स्टेग विस्की बोतल के 68 कार्टन, डर्बी बोतल के 19 कार्टन, बेग पार्इपर विस्की पव्वो के 80 कार्टन, ब्ल्यू मूड पव्वो के 43 कार्टन, ब्ल्यू मून बोतल के 31 व पव्वो के 114 कार्टन, आफिसर चोर्इस पव्वो के 119 कार्टन व हेवर्ड बीयर केन के 280 कार्टन इस प्रकार कुल 514 कार्टन अंग्रेजी शराब व 280 कार्टन बीयर से भरे पाये गये। दोनो मुलजिमानों को गिरफतार कर ट्रक व अवैध शराब को जब्त किया जाकर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर की स्कूलों में दिया जाता हें घटिया पोषाहार

एक्‍सक्‍लूसिव: मजबूरी का नाम मिड डे मील

बाड़मेर की स्कूलों में दिया जाता हें घटिया पोषाहार   




बाड़मेर बिहार के सारण जिले में मंगलवार को जहर साबित हुआ। मिड-डे मील के खाने से 21 बच्चों की मौत हो गई है। लेकिन हम जो आपके राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्रमीण इलाको में सरकारी स्कूलों में केसी रोटी बच्चो को खाने में दी जाती है उसे देख कर आप दंग रह जाओगे आप खुद देखिए एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील की हकीकत जहा पर नन्हे मुन्हे को कच्ची रोटी ही खानों को मजबूर है और उसके साथ जली हुई रोटिया भी मीड डे मिल यानि दोपहर का भोजन, जिसकी वजह से बेहद गरीब लोगों के बच्चे भी पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल में एक बार का खाना मुफ्त देकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही 15 अगस्त 1995 को मिड डे मील की बेहद महत्वाकांक्षी योजना की नींव पड़ी।

 मिड डे मील बच्चों को खाना खिलाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजना है लेकिन ऐसा नहीं है कि मिड-डे मील में बिहार में ही गंधाखान परोसा जाता है राजस्थान के बाड़मेर जिले में जब हम स्कूल में मिड-डे मील वितरण के दोहरान पहचे तो हम यह देखकर चोक गए कि नन्हे मुन्हे को कच्ची रोटिया खिलाई जा रही थी हमने सोच की एक दो रोटी तो कच्ची हो सकती है क्योकि करीब डेढ़ सो बच्चों का खान बन रह है लेकिन जब हमने करीब सोरोटियों को बच्चो को परोसते हुए देखा तो हमें एक भी रोटी पूरी पकी हुई नजर नहीं आई कई रोटिया तो पूरी कच्ची थी तो कोई जली हुई रोटिया बच्चों को खिलाई जा रही थी जब हमने बच्चों से पूछा कि आपको ऐसी रोटी रोज मिलती है क्या तो बच्चों ने कहा कि हमें कच्ची रोटी दी जाती है तो एक बच्चे ने कहा कि आधी कच्ची तो आधी पक्की दी जाती है यह से तो घर का खाना अच्छा होता है यकीं मानिये इन मासूम बच्चो को यह पता नहीं है कि इस तरह की रोटी खाने से उसकी सेहत के साथ सरकार कितना बड़ा खिलवाड़ कर रही है 


 नन्हे मुन्हे को क्या पता की इस तरह के खाने से कभी उसकी जान भी जा सकती जब हमने इस बारे में महिला कुक से बात कि तो उसका कहना है कि इतने सारे बच्चो के लिए रोटिया बनानी पड़ती है तो कच्ची और जली हुई भी रह जाती है जब इसके बारे में हमने स्कूल के टीचर से बात की तो उनका रट रटाया जबाब कि बच्चो की सख्या अधिक होने के कारण कभी कच्ची और जली हुई रोटी आ भी जाती है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है .खाना बनाने में भयानक लापरवाही बरतने के अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। कभी बच्चों के खाने में छिपकली, कभी सांप, कभी कोई दूसरा कीड़ा-मकौड़ा, कभी खराब क्वालिटी का खाना, कभी सड़ा भोजन,तो कभी बच्चो को इस तरह की कच्ची रोटिया या फिर आधी जली हुई नन्हे मुन्ने बच्चों को खिला दिय़ा जाता है। सबसे बड़ा सवाल यह योजना खराब क्वालिटी वाले खाने केलिए विवादों में घिरती रही है। अक्सर ही खाना पकाने में लापरवाही के चलते नन्हे मुन्ने मारे जाते हैं। फिर भी सरकार क्यों नन्हे मुन्ने बच्चों की सेहत के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कर रही है

कश्मीर: BSF की फायरिंग में 6 मरे, शिंदे ने दिए जांच के आदेश



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में बीएसएफ की गोली से छह लोगों की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर पलिस के मुताबिक बीएसएफ के कैंप पर हिंसक हमले के बाद हुई गोलीबारी में इन लोगों की मौत हुई है। इन मौतों ने एक बार फिर कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू कर दिया है। कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। नाराज अलगाववादी संगठनों ने जहां 3 दिन के बंद का ऐलान कर किया तो जम्मू कश्मीर सरकार ने सतर्कता बरतते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।


जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक की रैली के दौरान ये बवाल शुरू हुआ। ये रैली रामबन में बीएसएफ के साथ हुई झड़प में मारे गए लोगों के विरोध में निकाली गई थी। मलिक और उनके समर्थक नारे लगाते हुए लाल चौक की तरफ जा रहे थे। मलिक को यहां रैली करनी थी। लेकन इन्हें रास्ते में ही पुलिस वालों ने रोक दिया। अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी चलाई। कई जगहों पर वो पत्थर चलाने वालों का जवाब खुद पत्थर चलाकर देती नजर आई।



रामबन गोलीकांड के बाद से घाटी के अलग अलग इलाकों से ऐसे ही विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। विरोध और हिंसा को देखते हुए ही 300 किलोमीटर के श्रीनगर-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया गया है। रामबन, बनिहाल और रामसू में भी धरने प्रदर्शन जारी हैं। सुरक्षा बलों और सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है।



रामबन, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से महज 160 किलोमीटर दूर है। जम्मू कश्मीर के गृह मंत्री सज्जान अहमद किचलू के मुताबिक बुधवार की रात तकरीबन एक बजे बीएसएफ के जवानों ने एक युवक को इलाके में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट के आसपास घूमते देखा। बीएसएफ की पेट्रोल टीम ने इस युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा और उसकी पिटाई भी की। किचलू के मुताबिक इसके बाद गुरुवार सुबह स्थानीय मौलवी के भड़काऊं भाषणों की वजह से लोग हिंसा पर उतारू हो गए। लोगों ने बीएसएफ कैंप पर हमला कर दिया। बीएसएफ की इस गोली बारी में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए। इसमें से 9 लोगों की हालत गंभीर हैं।



केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि इस घटना की जांच होगी। जो भी दोषी होगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने जनता से शांति बनाने की अपील की है।



दूसरी ओर बीएसएफ का कहना है कि कैंप पर हमला करने वाले स्थानीय लोगों की संख्या बहुत बड़ी थी। इस कैंप में बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद रखे गए हैं। बीएसएफ के मुताबिक इन लोगों ने गोली बारूद लूटने की कोशिश की। जिसकी वजह से बीएसएफ और स्थानीय पुलिस को अपनी सुरक्षा में गोली चलानी पड़ी। बीएसएफ के मुताबिक उसके एक जवान को भी गोली लगी है।



सवाल ये है कि क्या ऐसी परिस्थितियों से शांति पूर्ण तरीके से निपटने का सुरक्षा बलों के पास कोई उपाय नहीं है। क्या लोगों पर गोली चलाना ही आखिर तरीका है। जम्मू कश्मीर में हुई मौतों ने एक बार फिर घाटी की शांति पर खतरे की घंटी बजा दी है। हाल के दिनों में घाटी में आतंकी हमले भी बढ़े हैं। ऐसे में लोगों की मौत आग में घी का काम कर सकती है। जम्मू कश्मीर में चल रही शांति प्रक्रिया में रोड़े खड़ा कर सकती है।

बेटी की हत्यारी मां को 22 साल जेल

बेटी की हत्यारी मां को 22 साल जेल

सिडनी। सिडनी की एक महिला को अपनी छह साल की बेटी की हत्या के जुर्म में बिना पैरोल के 16 साल सहित साढ़े 22 साल कैद की सजा सुनाई गई। गुरूवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई। क्रिस्टी अब्राहम्स (30) को जुलाई 2010 में अपनी बेटी कीशा की हत्या का दोषी पाया गया पाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के हवाले से बताया कि कीशा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट के आठ महीने बाद 2011 की शुरूआत में उसके अवशेष सिडनी के पश्चिम में स्थित बुशलैंड में पाए गए थे। सिडनी के सर्वोच्च न्यायालय में गुरूवार को न्यायाधीश इयान हैरिसन ने यह फैसला सुनाया।

कीशा की मौत के बाद अब्राहम्स और उसके सहयोगी रॉबर्ट स्मिथ ने उसके शव को तीन दिन तक एक सूटकेस में रखा। कीशा की हत्या के मामले में स्मिथ को इस वर्ष मई में 12 साल कैद की सजा सुनाई थी।

हत्या के मामले में 7 लोगो को उम्रकैद

हत्या के मामले में 7 लोगो को उम्रकैद

बीकानेर। बीकानेर की एक अदालत ने दो साल पुराने हत्या के मामले में गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सात लोगों को उम्रकैद की सजा दी है। दोषियों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

मामले में अपर सेशन न्यायाधीश संख्या तीन एनके शर्मा ने महाजन क्षेत्र के शेरपुरा गांव में करीब दो साल पहले अवैध संबंधों को लेकर विवाद के चलते चिमनाराम की हत्या के दोषी सात लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

आरोपी दानाराम,प्रभुराम,भेराराम,मूलाराम व सुरजाराम पुत्र गण जेठाराम और कालूराम व रामकिशन को जुर्माना अदा न करने पर एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। परिवादी की ओर से अदालत में पैरवी एडवोकेट दीपक गौड़ ने की। अभियोजन पक्ष ने दस गवाहों के बयान कराए।

गौरतलब है कि चिमनाराम की हत्या के आरोप में उसके भाई देवकरण ने एक अक्टूबर 2011 को महाजन थाने में मामला दर्ज कराया था। घटननाक्रम तीस सितंबर 2011 को चला था।

foto...वसुंधरा राजे का थार में जगह जगह स्वागत

foto...वसुंधरा राजे का थार में जगह जगह स्वागत


उत्साहित जनता ने किया अभिनन्दन 


















वसुंधरा राजे का थार में जगह जगह स्वागत


उत्साहित जनता ने किया अभिनन्दन


बाड़मेर सुराज संकल्प यात्रा के चोथे दिन वसुंधरा राजे ने विरातारा माता के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ यात्रा शुरू की .वसुन्धर का थार के लोगो ने दिल खोल कर स्वागत किया .विरातरा से बायतु रवाना हुई वसुंधरा का जगह कगाह लोगो ने स्वागत किया .इस दौरंब वसुंधरा आम जन से आत्मीयता से मिली .लोगो की समस्याओ को गौर से सूना .वसुन्धर ने जनता को भरोसा दिलाया की भाजपा की राज्य में सरकार आते ही आपके काम हो जायेंगे .वसुन्धर राजे ने तारातरा मैथ में जाकर मोहन्पुरीजी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया .वसुन्धर ने निम्बडी में माताजी के मंदिर में भी धोक दी .सान्वलोर ,रडवा ,कुर्जा ,निम्बनियो की ढाणी,कवास में भी वसुंधरा राजे का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया ,राईका समाज द्वारा वसुंधरा राजे का कवास में स्वागत और अभिनन्दन किया .समज की और से वसुंधरा को चुनरी ओढाई।वसुंधरा ने बायतु में खेमा बाबा के मंदिर जाकर धोक दी

वसुंधरा राजे का थार में जगह जगह स्वागत



वसुंधरा राजे का थार में जगह जगह स्वागत


उत्साहित जनता ने किया अभिनन्दन


बाड़मेर सुराज संकल्प यात्रा के चोथे दिन वसुंधरा राजे ने विरातारा माता के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ यात्रा शुरू की .वसुन्धर का थार के लोगो ने दिल खोल कर स्वागत किया .विरातरा से बायतु रवाना हुई वसुंधरा का जगह कगाह लोगो ने स्वागत किया .इस दौरंब वसुंधरा आम जन से आत्मीयता से मिली .लोगो की समस्याओ को गौर से सूना .वसुन्धर ने जनता को भरोसा दिलाया की भाजपा की राज्य में सरकार आते ही आपके काम हो जायेंगे .वसुन्धर राजे ने तारातरा मैथ में जाकर मोहन्पुरीजी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया .वसुन्धर ने निम्बडी में माताजी के मंदिर में भी धोक दी .सान्वलोर ,रडवा ,कुर्जा ,निम्बनियो की ढाणी,कवास में भी वसुंधरा राजे का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया ,राईका समाज द्वारा वसुंधरा राजे का कवास में स्वागत और अभिनन्दन किया .समज की और से वसुंधरा को चुनरी ओढाई।वसुंधरा ने बायतु में खेमा बाबा के मंदिर जाकर धोक दी

सुराज संकल्प यात्रा बायतु में भरष्ट मंत्रियों के नाम जनता से पूछे मुख्यमंत्री वसुंधरा









सुराज संकल्प यात्रा बायतु में विशाल जनसभा को किया संबोधित 


भरष्ट मंत्रियों के नाम जनता से पूछे मुख्यमंत्री वसुंधरा 



बाडमेर ! राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी .की प्रदेश अध्यक्षा वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बायतु और पचपदरा में जमीनों के गौरख धंधे में उनके मंत्रियो की लिपत्ता पर कार्यवाही के बयां पर पलट वार करते हुए कहा की अशोक गहलोत को मंत्रियो के नाम पते मालूम हें .बद्मेर का बच्चा बच्चा जनता हें मंत्री का नाम ंउख्यमन्त्रि को बचकाने और गुमराह करने वाले बयाँ देने की बजे जमीनों के सौदों के प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करने का सहस दिखाना चाहिए ,उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया हें अगर वो नहीं जानते हें तो भी दुखद स्थति हें राज्य में कौन जमीने खरीद रहा हें अगर उन्हें जानकारी नहीं हें तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए ,उन्होंने कहा की मंत्रियों के नाम पता नहीं हो तो बाड़मेर या बायतु आकर किसी से पूछ लो .वसुन्धर सुराज यात्रा के चरण में बाड़मेर जिले में तीसरे दिन बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी .उन्होने कहा की जमीनों के बेनामी सौदों की खबरे हर रोज अखबारों की सुर्खियाँ बन रही हें इसके बावजूद गहलोत कहते हें उन्हें जानकारी नहीं .

वसुन्धर राजे ने सरकारी स्कूलों में घटिया पोषाहार देने का मामला उठाते हुए कहा की जब हमारी सरकार ने पोषाहार शुरू किया तब पके हुए गेंहुओं की .घुघरी बंद करा पोष्टिक भोजन देना शुरू किया था प्रत्येक वार का मीनू तय किया था मगर आज विद्यालयों में निम्न स्तर का भोजन दिया जा रहा जो बच्चे तो क्या जानवर भी नहीं खा सकते। उन्होंने कहा की बिहार में बाईस बच्चो की घटिया पोषाहार से मौत हो गई ऱजस्थन की स्कूलों में भी निम्न स्तर का भोजन दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हें .उन्होने गहलोत को आड़े हाथो लेते हुए कहा की विद्यालयों के विद्यार्थियों को नारकीय भोजन देकर सरकार उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हें भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार देते हुए कहा है कि खुद को गांधीवादी बताने वालो ने चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया है। 


उन्होने कहा कि राज्य मे कांग्रेस सरकार ने जमीनो की खरीद फरोख्त कर जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्होने कहा कि रिफाइनरी . सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की आड मे सरकार मे बैठे लोगो ने करीब चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया। 


उन्होने कहा कि जहां महंगाई आसमान छू रही है वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम कह रहे है कि लोग फल . सब्जी . दूध एवं मीट ज्यादा खाने लगे है इसलिए महंगाई बढी है। उन्होने इसे आम आदमी का अपमान बताते हुए कहा कि महंगाई गरीब लोगो के पेट भरने से नहीं सरकार मे बैठे लोगो की जेबे भरने से बढ की देने रही है। 


उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पाला और ओलावृष्टि केन्द्रीय आपदा कोष के नियमो मे शामिल होने के बावजूद राज्य सरकार प्रभावित किसानो को मुआवजा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की बायतु में उनकी सरकार ने पेयजल की तीन बड़ी परियोजनाए शुरू कर ढाई सौ गांवों में पानी की व्यवस्था करने की पहल की थी ंमगर कांग्रेस ने तीनो के परियोजनाओं को लटका के रख दिया 
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल . विधानसभा मे विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया संसद अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत ,कैलाश मेघवाल कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी , बालाराम ,तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

fotp...बायतु में विशाल जनसभा भरष्ट मंत्रियों के नाम जनता से पूछे मुख्यमंत्री वसुंधरा










सुराज संकल्प यात्रा बायतु में विशाल जनसभा को किया संबोधित


भरष्ट मंत्रियों के नाम जनता से पूछे मुख्यमंत्री वसुंधरा



बाडमेर ! राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी .की प्रदेश अध्यक्षा वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बायतु और पचपदरा में जमीनों के गौरख धंधे में उनके मंत्रियो की लिपत्ता पर कार्यवाही के बयां पर पलट वार करते हुए कहा की अशोक गहलोत को मंत्रियो के नाम पते मालूम हें .बद्मेर का बच्चा बच्चा जनता हें मंत्री का नाम ंउख्यमन्त्रि को बचकाने और गुमराह करने वाले बयाँ देने की बजे जमीनों के सौदों के प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करने का सहस दिखाना चाहिए ,उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया हें अगर वो नहीं जानते हें तो भी दुखद स्थति हें राज्य में कौन जमीने खरीद रहा हें अगर उन्हें जानकारी नहीं हें तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए ,उन्होंने कहा की मंत्रियों के नाम पता नहीं हो तो बाड़मेर या बायतु आकर किसी से पूछ लो .वसुन्धर सुराज यात्रा के चरण में बाड़मेर जिले में तीसरे दिन बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी .उन्होने कहा की जमीनों के बेनामी सौदों की खबरे हर रोज अखबारों की सुर्खियाँ बन रही हें इसके बावजूद गहलोत कहते हें उन्हें जानकारी नहीं .वसुन्धर राजे ने सरकारी स्कूलों में घटिया पोषाहार देने का मामला उठाते हुए कहा की जब हमारी सरकार ने पोषाहार शुरू किया तब पके हुए गेंहुओं की .घुघरी बंद करा पोष्टिक भोजन देना शुरू किया था प्रत्येक वार का मीनू तय किया था मगर आज विद्यालयों में निम्न स्तर का भोजन दिया जा रहा जो बच्चे तो क्या जानवर भी नहीं खा सकते। उन्होंने कहा की बिहार में बाईस बच्चो की घटिया पोषाहार से मौत हो गई ऱजस्थन की स्कूलों में भी निम्न स्तर का भोजन दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हें .उन्होने गहलोत को आड़े हाथो लेते हुए कहा की विद्यालयों के विद्यार्थियों को नारकीय भोजन देकर सरकार उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हें भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार देते हुए कहा है कि खुद को गांधीवादी बताने वालो ने चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
उन्होने कहा कि राज्य मे कांग्रेस सरकार ने जमीनो की खरीद फरोख्त कर जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्होने कहा कि रिफाइनरी . सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की आड मे सरकार मे बैठे लोगो ने करीब चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया।
उन्होने कहा कि जहां महंगाई आसमान छू रही है वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम कह रहे है कि लोग फल . सब्जी . दूध एवं मीट ज्यादा खाने लगे है इसलिए महंगाई बढी है। उन्होने इसे आम आदमी का अपमान बताते हुए कहा कि महंगाई गरीब लोगो के पेट भरने से नहीं सरकार मे बैठे लोगो की जेबे भरने से बढ की देने रही है।
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पाला और ओलावृष्टि केन्द्रीय आपदा कोष के नियमो मे शामिल होने के बावजूद राज्य सरकार प्रभावित किसानो को मुआवजा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की बायतु में उनकी सरकार ने पेयजल की तीन बड़ी परियोजनाए शुरू कर ढाई सौ गांवों में पानी की व्यवस्था करने की पहल की थी ंमगर कांग्रेस ने तीनो के परियोजनाओं को लटका के रख दिया
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल . विधानसभा मे विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया संसद अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत ,कैलाश मेघवाल कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी , बालाराम ,तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

--

51 वर्षीय राष्ट्रपति ने रचाया ब्याह

51 वर्षीय राष्ट्रपति ने रचाया ब्याह
काराकास। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो (51) ने लम्बे समय से मित्र रहीं सिलिया फ्लोर्स से शादी कर ली है। उन्होंने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें काराकस के मेयर जॉर्ज रॉड्रिग्ज भी थे।

मदुरो और फ्लोर्स वर्ष 1990 के शुरूआती दशक से ही साथ हैं। उनके एक-दूसरे से बच्चे नहीं हैं, लेकिन पूर्व की शादियों से दोनों के बच्चे हैं।

फ्लोर्स वेनेजुएला की नेशनल असेम्बली की स्पीकर और देश की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। उनकी मदुरो से मुलाकात दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की ओर से आयोजित राजनीतिक आंदोलन एमबीआर-200 के दौरान हुई थी।

मैं बताना चाहता हूं कि 15 जुलाई को सिलिया और मैंने शादी कर ली। हम पहले से ही ईश्वर और अपने परिवार के साथ जुड़े थे। लेकिन हमने अपने संबंध को कानून एवं संविधान के अनुसार वैध बनाने का अच्छा निर्णय लिया। -निकोलस मदुरो, राष्ट्रपति, वेनेजुएला

जेटली के जिम्मे राजस्थान!

जेटली के जिम्मे राजस्थान!
जयपुर। पांच राज्यों में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों के चुनाव प्रभारियों का चयन होगा। माना जा रहा है कि अरूण जेटली को राजस्थान का प्रभारी बनाया जा सकता है लेकिन इसकों लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी ताल ठोक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पांचों राज्यों में पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर केंद्रीय कमेटी के नेता विचार करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रभारियों के नाम पर भी निर्णय होगा। माना जा रहा है कि अरूण जेटली को राजस्थान, नितिन गडकरी को दिल्ली, सुष्ामा स्वराज को मध्य प्रदेश और वैंकया नायडृू को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया जा सकता है। इन नामों पर पूर्व में भी चर्चा हो चुकी है लेकिन कुछ विवादों के चलते अंतिम निर्णय नहीं हो पाया।

टल सकता है मोदी का आना
भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुराज यात्रा की समाप्ति पर प्रदेश में आना टल सकता है। उनका अगले माह जयपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। पांच राज्यों के चुनाव व अन्य जिम्मेदारियों के मद्देनजर मोदी अगले माह का कार्यक्रम टाल सकते हैं। अब एक सितम्बर या उसके बाद होने वाली सभा में उनके आने की संभावना है। उनके आने के पर ही राजस्थान में चुनाव अभियान और गति पकड़ेगा।

जेटली व गडकरी में खींचतान
सूत्रों के अनुसार राजस्थान के चुनाव प्रभारी पद को लेकर भाजपा के दो बड़े नेताओं में टकराव है। वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के बीच इस पद को लेकर खींचतान चल रही बताई।

समझाइश के बाद इसका अंतिम निर्णय होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अरूण जेटली राजस्थान में किसी सीट से अपना भाग्य आजमाने की सोच रहे हैं। इसके मद्देनजर वे विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनने की फिराक में हैं। वहीं नितिन गडकरी प्रदेश भाजपा में अच्छे संबंधों के चलते यहां आने का मानस बना रहे हैं।

मुगल ए आजम महानतम फिल्म: सर्वे

मुगल ए आजम महानतम फिल्म: सर्वे

लंदन। फिल्मकार के एसिफ की 1960 के दशक की फिल्म मुगल ए आजम को बॉलीवुड की महानतम फिल्म माना गया है। दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म मुगल ए आजम को शोले से जबरदस्त टक्कर मिली। शोले नंबर 2 पर रही। मुगल ए आजम को साल 2004 में कलर प्रिंट में दोबारा रिलीज किया गया था।


यह सर्वे ब्रिटेन में भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर किया गया। यह सर्वे अखबार ईस्टर्न आई की ओर से कराया गया। इसमें अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए राय देने के अतरिक्त बॉक्स ऑफिस आंकड़ों और समीक्षाओं को आधार बनाया गया।


सर्वे में टॉप 10 फिल्में -

मुगल ए आजम, शोले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मदर इंडिया, आवारा, दीवार, 3 इडियट्स, कभी-कभी, अंदाज, मैंने प्यार किया।

जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास


जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास 

बाड़मेर जिला कारागृह में सजा काट रहे एक कैदी ने किसी नुकीली वस्तु से हाथों की कलाइयां व एक पैर की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस बीच कैदियों की सूचना पर संतरी ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में कोतवाली में कैदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि जिला कारागृह के संतरी गिरिराज प्रसाद पुत्र रामकिशन मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि कैदी गौतम चंद पुत्र उदाराम खटीक निवासी हमीरपुरा बाड़मेर ने सुबह साढ़े नौ बजे जेल में नुकीली वस्तु से दोनों हाथों व एक पैर की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि उक्त कैदी पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहा है। बीते कुछ दिनों से वह टेंशन में था। बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया।

स्टील के चम्मच से काटी नसें: कैदियों ने बताया कि गौतम चंद ने स्टील के चम्मच को पहले पत्थर से घिसकर नुकीला बनाया। इसके बाद बाथरूम में जाकर चम्मच से नसें काटने का प्रयास किया। इस बीच दूसरे कैदी ने देखा तो इसकी सूचना संतरी को दी।

ससुराल पक्ष के बयानों से खफा : पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे गौतम चंद के सुसराल पक्ष के सदस्यों ने कोर्ट में उसके खिलाफ बयान दिए। जिससे वह बौखला गया। बीते कई दिनों से टेंशन में था।