बेटी की हत्यारी मां को 22 साल जेल
सिडनी। सिडनी की एक महिला को अपनी छह साल की बेटी की हत्या के जुर्म में बिना पैरोल के 16 साल सहित साढ़े 22 साल कैद की सजा सुनाई गई। गुरूवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई। क्रिस्टी अब्राहम्स (30) को जुलाई 2010 में अपनी बेटी कीशा की हत्या का दोषी पाया गया पाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के हवाले से बताया कि कीशा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट के आठ महीने बाद 2011 की शुरूआत में उसके अवशेष सिडनी के पश्चिम में स्थित बुशलैंड में पाए गए थे। सिडनी के सर्वोच्च न्यायालय में गुरूवार को न्यायाधीश इयान हैरिसन ने यह फैसला सुनाया।
कीशा की मौत के बाद अब्राहम्स और उसके सहयोगी रॉबर्ट स्मिथ ने उसके शव को तीन दिन तक एक सूटकेस में रखा। कीशा की हत्या के मामले में स्मिथ को इस वर्ष मई में 12 साल कैद की सजा सुनाई थी।
सिडनी। सिडनी की एक महिला को अपनी छह साल की बेटी की हत्या के जुर्म में बिना पैरोल के 16 साल सहित साढ़े 22 साल कैद की सजा सुनाई गई। गुरूवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई। क्रिस्टी अब्राहम्स (30) को जुलाई 2010 में अपनी बेटी कीशा की हत्या का दोषी पाया गया पाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के हवाले से बताया कि कीशा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट के आठ महीने बाद 2011 की शुरूआत में उसके अवशेष सिडनी के पश्चिम में स्थित बुशलैंड में पाए गए थे। सिडनी के सर्वोच्च न्यायालय में गुरूवार को न्यायाधीश इयान हैरिसन ने यह फैसला सुनाया।
कीशा की मौत के बाद अब्राहम्स और उसके सहयोगी रॉबर्ट स्मिथ ने उसके शव को तीन दिन तक एक सूटकेस में रखा। कीशा की हत्या के मामले में स्मिथ को इस वर्ष मई में 12 साल कैद की सजा सुनाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें