गुरुवार, 18 जुलाई 2013

अवैध शराब के 814 कार्टन से भरा ट्रक जब्त, दो मुलजिम गिरफतार

अवैध शराब के 814 कार्टन से भरा ट्रक जब्त, दो मुलजिम गिरफतार
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री अमराराम हैडकानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गर्इ। दोराने नाकाबन्दी एक टाटा ट्रक नम्बर आरजे 18 जीए 9176 आते हुए को रोकने का र्इषारा किया मगर चालक द्वारा वाहन को नही रोककर पास से भगा ले गया। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो करीब दो किलोमीटर आगे ट्रक को छोड़कर दो व्यकित भागने लगे जिसको पुलिस पार्टी द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. जगदीष पुत्र रतनाराम विष्नोर्इ व 2. प्रकाष पुत्र गोरखाराम विष्नोर्इ निवासी सेडीया पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर होना बताया जिनसे पूछताछ करने पर ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब भरा होना बताया। ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर ग्रीन लेबल विस्की बोतल के 60 कार्टन, रायल स्टेग विस्की बोतल के 68 कार्टन, डर्बी बोतल के 19 कार्टन, बेग पार्इपर विस्की पव्वो के 80 कार्टन, ब्ल्यू मूड पव्वो के 43 कार्टन, ब्ल्यू मून बोतल के 31 व पव्वो के 114 कार्टन, आफिसर चोर्इस पव्वो के 119 कार्टन व हेवर्ड बीयर केन के 280 कार्टन इस प्रकार कुल 514 कार्टन अंग्रेजी शराब व 280 कार्टन बीयर से भरे पाये गये। दोनो मुलजिमानों को गिरफतार कर ट्रक व अवैध शराब को जब्त किया जाकर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें