गुरुवार, 18 जुलाई 2013

नर्स ने अय्याशी में उड़ा दि‍ए चार करोड़ रुपये, 80 मरीजों को लगाया चूना

नर्स ने अय्याशी में उड़ा दि‍ए चार करोड़ रुपये, 80 मरीजों को लगाया चूना

न्‍यूयॉर्क. बंटी और बबली हर देश में पाए जाते हैं। ऐसे ही एक बंटी-बबली का जोड़ा अमेरि‍का में पकड़ा गया है। न्‍यूयॉर्क में रहने वाली एक नर्स और उसके प्रेमी पर आरोप लगा है कि इन लोगों ने अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के बैंक रि‍कॉर्ड चोरी करके करोड़ों रुपये की ठगी की। करोड़ों रुपये इन्‍होंने अपनी अय्याशी पर खर्च कर दि‍ए। उससे महंगे आभूषण खरीदे और महंगे होटलों में ठहरे। लेकि‍न इनकी अय्याशी ज्‍यादा दि‍न तक नहीं चली। इन लोगों ने अपनी अमीरी दि‍खाती तस्‍वीरों को फेसबुक पर पोस्‍ट कर दि‍या जहां से यह लोग पुलि‍स के हत्‍थे चढ़ गए। दि‍लचस्‍प तथ्‍य यह है कि बंटी का कि‍रदार नि‍भाने वाला नर्स का प्रेमी रैप सांग गाता है।


80 मरीजों के चार करोड़ रुपये

26 वर्षीय अमांडा जेइमि‍नि‍स्‍की स्‍टेटेन आइलैंड क्‍लिनि‍क में नर्स का काम करती थी। काम के दौरान उसने पि‍छले वर्ष के दि‍संबर तक 80 मरीजों की फाइल से उनकी व्‍यक्‍ति‍गत जानकारि‍यां चुरा लीं। अमांडा के प्रेमी क्‍लाइड फोर्च्‍यू ने उसके साथ मि‍लकर इन व्‍यक्‍ति‍गत जानकारि‍यों से उन मरीजों के नाम पर डुप्‍लीकेट डेबि‍ट और क्रेडि‍ट कार्ड बनवा लि‍ए। इससे उन्‍होंने 4,02,97,500 रुपये नि‍काले। 90 फीसद रुपये कैश नि‍काले गए और बाकी की शॉपिंग वगैरह की गई। पुलि‍स ने इनके पास से 50 क्रेडि‍ट कार्ड और 20 जाली या चोरी कि‍ए हुए ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कि‍ए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें