26 वर्षीय अमांडा जेइमिनिस्की स्टेटेन आइलैंड क्लिनिक में नर्स का काम करती थी। काम के दौरान उसने पिछले वर्ष के दिसंबर तक 80 मरीजों की फाइल से उनकी व्यक्तिगत जानकारियां चुरा लीं। अमांडा के प्रेमी क्लाइड फोर्च्यू ने उसके साथ मिलकर इन व्यक्तिगत जानकारियों से उन मरीजों के नाम पर डुप्लीकेट डेबिट और क्रेडिट कार्ड बनवा लिए। इससे उन्होंने 4,02,97,500 रुपये निकाले। 90 फीसद रुपये कैश निकाले गए और बाकी की शॉपिंग वगैरह की गई। पुलिस ने इनके पास से 50 क्रेडिट कार्ड और 20 जाली या चोरी किए हुए ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं।
गुरुवार, 18 जुलाई 2013
नर्स ने अय्याशी में उड़ा दिए चार करोड़ रुपये, 80 मरीजों को लगाया चूना
26 वर्षीय अमांडा जेइमिनिस्की स्टेटेन आइलैंड क्लिनिक में नर्स का काम करती थी। काम के दौरान उसने पिछले वर्ष के दिसंबर तक 80 मरीजों की फाइल से उनकी व्यक्तिगत जानकारियां चुरा लीं। अमांडा के प्रेमी क्लाइड फोर्च्यू ने उसके साथ मिलकर इन व्यक्तिगत जानकारियों से उन मरीजों के नाम पर डुप्लीकेट डेबिट और क्रेडिट कार्ड बनवा लिए। इससे उन्होंने 4,02,97,500 रुपये निकाले। 90 फीसद रुपये कैश निकाले गए और बाकी की शॉपिंग वगैरह की गई। पुलिस ने इनके पास से 50 क्रेडिट कार्ड और 20 जाली या चोरी किए हुए ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें