गुरुवार, 18 जुलाई 2013

जेटली के जिम्मे राजस्थान!

जेटली के जिम्मे राजस्थान!
जयपुर। पांच राज्यों में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों के चुनाव प्रभारियों का चयन होगा। माना जा रहा है कि अरूण जेटली को राजस्थान का प्रभारी बनाया जा सकता है लेकिन इसकों लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी ताल ठोक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पांचों राज्यों में पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर केंद्रीय कमेटी के नेता विचार करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रभारियों के नाम पर भी निर्णय होगा। माना जा रहा है कि अरूण जेटली को राजस्थान, नितिन गडकरी को दिल्ली, सुष्ामा स्वराज को मध्य प्रदेश और वैंकया नायडृू को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया जा सकता है। इन नामों पर पूर्व में भी चर्चा हो चुकी है लेकिन कुछ विवादों के चलते अंतिम निर्णय नहीं हो पाया।

टल सकता है मोदी का आना
भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुराज यात्रा की समाप्ति पर प्रदेश में आना टल सकता है। उनका अगले माह जयपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। पांच राज्यों के चुनाव व अन्य जिम्मेदारियों के मद्देनजर मोदी अगले माह का कार्यक्रम टाल सकते हैं। अब एक सितम्बर या उसके बाद होने वाली सभा में उनके आने की संभावना है। उनके आने के पर ही राजस्थान में चुनाव अभियान और गति पकड़ेगा।

जेटली व गडकरी में खींचतान
सूत्रों के अनुसार राजस्थान के चुनाव प्रभारी पद को लेकर भाजपा के दो बड़े नेताओं में टकराव है। वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के बीच इस पद को लेकर खींचतान चल रही बताई।

समझाइश के बाद इसका अंतिम निर्णय होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अरूण जेटली राजस्थान में किसी सीट से अपना भाग्य आजमाने की सोच रहे हैं। इसके मद्देनजर वे विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनने की फिराक में हैं। वहीं नितिन गडकरी प्रदेश भाजपा में अच्छे संबंधों के चलते यहां आने का मानस बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें