सुराज संकल्प यात्रा बायतु में विशाल जनसभा को किया संबोधित
भरष्ट मंत्रियों के नाम जनता से पूछे मुख्यमंत्री वसुंधरा
बाडमेर ! राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी .की प्रदेश अध्यक्षा वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बायतु और पचपदरा में जमीनों के गौरख धंधे में उनके मंत्रियो की लिपत्ता पर कार्यवाही के बयां पर पलट वार करते हुए कहा की अशोक गहलोत को मंत्रियो के नाम पते मालूम हें .बद्मेर का बच्चा बच्चा जनता हें मंत्री का नाम ंउख्यमन्त्रि को बचकाने और गुमराह करने वाले बयाँ देने की बजे जमीनों के सौदों के प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करने का सहस दिखाना चाहिए ,उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया हें अगर वो नहीं जानते हें तो भी दुखद स्थति हें राज्य में कौन जमीने खरीद रहा हें अगर उन्हें जानकारी नहीं हें तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए ,उन्होंने कहा की मंत्रियों के नाम पता नहीं हो तो बाड़मेर या बायतु आकर किसी से पूछ लो .वसुन्धर सुराज यात्रा के चरण में बाड़मेर जिले में तीसरे दिन बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी .उन्होने कहा की जमीनों के बेनामी सौदों की खबरे हर रोज अखबारों की सुर्खियाँ बन रही हें इसके बावजूद गहलोत कहते हें उन्हें जानकारी नहीं .वसुन्धर राजे ने सरकारी स्कूलों में घटिया पोषाहार देने का मामला उठाते हुए कहा की जब हमारी सरकार ने पोषाहार शुरू किया तब पके हुए गेंहुओं की .घुघरी बंद करा पोष्टिक भोजन देना शुरू किया था प्रत्येक वार का मीनू तय किया था मगर आज विद्यालयों में निम्न स्तर का भोजन दिया जा रहा जो बच्चे तो क्या जानवर भी नहीं खा सकते। उन्होंने कहा की बिहार में बाईस बच्चो की घटिया पोषाहार से मौत हो गई ऱजस्थन की स्कूलों में भी निम्न स्तर का भोजन दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हें .उन्होने गहलोत को आड़े हाथो लेते हुए कहा की विद्यालयों के विद्यार्थियों को नारकीय भोजन देकर सरकार उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हें भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार देते हुए कहा है कि खुद को गांधीवादी बताने वालो ने चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
उन्होने कहा कि राज्य मे कांग्रेस सरकार ने जमीनो की खरीद फरोख्त कर जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्होने कहा कि रिफाइनरी . सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की आड मे सरकार मे बैठे लोगो ने करीब चालीस हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया।
उन्होने कहा कि जहां महंगाई आसमान छू रही है वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम कह रहे है कि लोग फल . सब्जी . दूध एवं मीट ज्यादा खाने लगे है इसलिए महंगाई बढी है। उन्होने इसे आम आदमी का अपमान बताते हुए कहा कि महंगाई गरीब लोगो के पेट भरने से नहीं सरकार मे बैठे लोगो की जेबे भरने से बढ की देने रही है।
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पाला और ओलावृष्टि केन्द्रीय आपदा कोष के नियमो मे शामिल होने के बावजूद राज्य सरकार प्रभावित किसानो को मुआवजा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की बायतु में उनकी सरकार ने पेयजल की तीन बड़ी परियोजनाए शुरू कर ढाई सौ गांवों में पानी की व्यवस्था करने की पहल की थी ंमगर कांग्रेस ने तीनो के परियोजनाओं को लटका के रख दिया
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल . विधानसभा मे विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया संसद अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत ,कैलाश मेघवाल कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी , बालाराम ,तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें