गुरुवार, 18 जुलाई 2013

खींवसर में देह व्यापार का भण्डाफोड़

खींवसर में देह व्यापार का भण्डाफोड़

खींवसर। पुलिस ने प्रेमनगर स्थित एक ढाणी में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो युवक व दो युवतियों सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को उपखण्ड मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाप्रभारी रूपाराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर प्रेमनगर-जोरावरपुरा के बीच स्थित एक ढाणी में छापा मारा तो ढाणी में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने देह व्यापार कराने के आरोप में शिवदानराम व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। ढाणी में संदिग्ध अवस्था में मिले युवक, युवतियां पुलिस को देखकर भाग गए। आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें भी एक खेत की झाडियों में छिपे धर दबोचा।

चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों ने खुद को तेजपुर आसाम निवासी बताया है। उनके साथ पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान सीकर के कुम्भारा निवासी विष्णु पारीक एवं सिंहासन निवासी मोती सिंह के रूप में दी है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामेश्वरलाल मीणा के समक्ष पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।


बड़े शहरों में देह व्यापार के मामले बड़े पैमाने पर सामने आते रहते हैं, लेकिन खींवसर जैसे छोटे कस्बे में बाहरी प्रदेशों से लड़कियां मंगवाकर देह व्यापार कराए जाने का भण्डाफोड़ होने का मामला यहां चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस जब आरोपियों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची तो वहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई।

लंबे समय से चल रहा था खेल
पुलिस ने जिस ढाणी में देह व्यापार का भंडा फोड किया है वहां से काफी समय से शिकायत मिल रही थी। लेकिन पुलिस जैसे ही छापेमारी के लिए ढाणी पहुंचती आरोपी भाग खड़े होते। मंगलवार को पुलिस ने पूरा जाल बिछाया और दो बोगस ग्राहकों को भेजकर मामले की तह तक पहुंची। इसके बाद योजनानुसार देह व्यापार का भंडा फोड करते हुए छह जनों को गिरफ्तार कर लिया।  

अपह्वत विवाहिता दस्तयाब,आरोपित पति गिरफ्तार

अपह्वत विवाहिता दस्तयाब,आरोपित पति गिरफ्तार

सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के कोट किराणा ग्राम में दिन दहाडे मारपीट कर अपनी ही पत्नी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने अपह्वता व मुख्य आरोपित को बुधवार को पुष्कर से दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया, जबकि महिला के बयान करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि अपह्वता सुमित्रा व उसके पति मुख्य आरोपी चन्द्रजीतसिंह को पुष्कर से दस्तयाब किया गया। फि लहाल पूर्व में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया। अपह्वता के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि कोट ग्राम में सोमवार प्रात: लक्ष्मी देवी और उसकी पुत्री सुमित्रा व शीला घर काम कर रहे थे कि इतने में कार में सवार होकर थोरिया काछबली निवासी सुमित्रा का पति चन्द्रजीतसिंह, रविन्द्रसिंह, रजियावास निवासी पिस्तादेवी, किशनपुरा जवाजा निवासी जेठसिंह, कब्बा, सनवा जवाजा निवासी बीरमसिंह, ज्योसिया एक राय होकर धारदार हथियारों से लेस होकर मारपीट कर समित्रा का अपहरण कर ले गए थे।

दूल्हे को घोड़ी से गिराया,बारातियों को पीटा

दूल्हे को घोड़ी से गिराया,बारातियों को पीटा

बाटाडू। क्षेत्र के परेऊ में दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिराकर बरातियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि गोपीचन्द पुत्र नाथूराम सोनी निवासी परेऊ ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी की 13 जुलाई को शादी थी।

दूल्हा जगदीश पुत्र आईदान राम सोनी निवासी सोहुआलिया शेरगढ़ परेऊ बस स्टैण्ड से घोड़ी पर बैठ कर बारातियों समेत आ रहा था। घर की तरफ आते वक्त बीच रास्ते में जगदम्बा मन्दिर के पास बिना नम्बर की बोलेरो जीप में सवार होकर दुर्गपाल सिंह पुत्र पर्वतसिंह, समद्रसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह वगैरह छह सात जनों ने एक राय होकर घोड़ी पर सवार दूल्हे जगदीश को नीचे गिरा दिया। दूल्हे के साथ आए बारातियों को धमकियां दी।

टिकट देने नहीं आई हूं... न्यूज़ ट्रैक ने किया था खुलासा बाड़मेर गुटबाजी का

टिकट देने नहीं आई हूं... न्यूज़ ट्रैक ने किया था खुलासा बाड़मेर गुटबाजी का 

बाड़मेर। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की बाड़मेर विधानसभा को लेकर त्यौरियां चढ़ गई है। शिव और धोरीमन्ना में जहां जनसमूह उमड़ा वहां बाड़मेर में कमजोर उपस्थिति के साथ भाजपा की अन्दरूनी कलह और खुलकर हुए "टिकट" के लिए प्रदर्शन ने राजे की भृकुटियां तान दी है। बाड़मेर में गुटबाजी औए बाड़मेर की सभा में भीड़  जुटाने का खुलासा बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने पहले ही कर  दिया था .संसद अर्जुन मेघवाल ने हमारी खबर पर बाड़मेर की रिपोर्ट लेकर   राजे को बताई तथा असंतुष्ट नेताओ की क्लास लेने अनुशासन  के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत को बाड़मेर भेजा था .

मंगलवार को वसुंधरा की सभा से ठीक पहले हुए तीन नेता खुलकर बैनर लेकर पहुंचे और विरोध दर्ज किया। सभा में भी भीड़ कमजोर रही। जिला मुख्यालय की इस स्थिति पर बुधवार सुबह तीनों यात्रा प्रभारियों को बुलाकर स्थिति के बारे में राजे ने जानकारी ली। इसके बाद मिलने पहुंचे स्थानीय नेताओं को भी स्पष्ट कहा कि टिकट उसी को मिलेगी जिसको जनता चाहेगी। अभी किसी का भी नाम फाइनल नहीं है। फिर इस तरह की अनुशासनहीनता क्यों हो रही है? यहां तक कहा कि ऎसा जो भी कर रहे है उनको समझा दीजिएगा, जरूरत पड़ी तो मैं खुद बाड़मेर से चुनाव लड़ लूंगी पर यह स्थितियां बर्दाश्त नहीं होगी।

हर कोई चुनाव लड़ने आ रहा है। कोई चुनाव आते ही तैयार हो गया, चार वोट नहीं है और टिकट मांग रहा है। यह तरीका ठीक नहीं है,इसको ठीक करना होगा। बुधवार की यात्रा शुरू होते ही फिर वही माहौल हो गया। कुर्जा फांटा, सनावड़ा, जाखड़ों का तला, डूगेरों का तला गांवों में जहां जहां यात्रा रूकी लोग अपने अपने पक्ष के नेताओं के पोस्टर लेकर खड़े थे। व्यक्तिगत नामों से नारेबाजी भी हो रही थी।

पर्चियां पकड़ाकर पक्ष रखा जा रहा था। इस पर वसुंधराराजे ने हर जगह तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि पोस्टर नीचे कर दो, किसी के नाम के नारे नहीं लगेंगे। मैं यहां टिकट बांटने नहीं आई हूं। जिसको जनता चाहेगी उसको टिकट मिलेगा,ऎसे टिकट नहीं मिलते है। अपनी समस्याएं रखों, यह प्रदर्शन ठीक नहीं है। डूगेरों का तला में तो उन्होंने एक सिफारिशी पर्ची को हाथों हाथ फैंकते हुए कहा कि ऎसी पर्चियां दोगे तो यूं ही होगा। बार बार हो रहे इस प्रदर्शन से प्रदेशाध्यक्ष आहत थी।

मृदुरेखा-प्रियंका जगह जगह
बाड़मेर विधानसभा से दो नैत्रियां इस दौरान अपना दमखम दिखाने में लगी थी। वरिष्ठ नेता गंगाराम चौधरी की पोती प्रियंका के समर्थन में सनावड़ा में लोग जमा थे तो पिछला चुनाव लड़ चुकी मृदुरेखा चौधरी अपने समर्थकों के साथ थी। सनावड़ा में तो दोनों के समर्थक आमने सामने होने की स्थिति में आ गए थे।

मानवेन्द्र रवाना
बाड़मेर में सुबह उपस्थिति के बाद पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह भीलवाड़ा रवाना हो गए। वसंुंधराराजे की चौहटन व धोरीमन्ना की सभा में नहीं रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में स्वागत
बाड़मेर रावणा राजपूत समाज, अम्बेडकर सर्किल पर अनुसूचित मोर्चा की ओर ेसे वसंुधरा का अभिनंदन किया गया। इसके बाद कुर्जा फांटा, डूगेरों का तला, सनावड़ा, बाछड़ाऊ में स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, मण्डल अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, मृदुरेखा चौधरी, प्रियंका चौधरी, स्वरूपसिंह खारा, रामसिंह बोथिया सहित कई स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया।

बुधवार, 17 जुलाई 2013

"सरकार ने किया 40,000 करोड़ का भ्रष्टाचार"

"सरकार ने किया 40,000 करोड़ का भ्रष्टाचार"

बाड़मेर। राजनीति के मैदान में अब तक जमीनों की सौदेबाजी को लेकर कांग्रेस के हमले झेलती रहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने इसी हथियार से अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जोधपुर संभाग में सुराज संकल्प यात्रा की सभाओं के दौरान राजे ने बुधवार को सरकार पर जमीनों के धंधे में 40 हजार करोड़ रूपए तक के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप जड़ दिया।

  चौहटन में जनसभा  को सम्बोधित कर रहीं राजे ने इस सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की आड में सरकार और उसमें बैठे लोगों ने 20 से 40 हजार करोड़ रूपए तक का भ्रष्टाचार किया है। ये वह लोग हैं जो अपने आप को दूध का धुला और गांधीवादी बताते हैं।

उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर की बात है। बाकी राज्य में भी ऎसा ही हो रहा है। राजे ने आरोप लगाया कि रिफायनरी को लेकर लीलाला और पचपदरा में सरकार ने ही जमीनों की सौदेबाजी की। मंत्रियों ने किसानों की सस्ती जमीन अनुसूचित जाति के लोगों के नाम से खरीद ली। उन्होंने सवाल किया पूरा प्रदेश इस गोरखधंधे की बात कर रहा है। सरकार जांच क्यों नहीं करा रही?
जेबें भरनें से बढ़ी महंगाई
वसुन्धरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम कह रहे हैं कि लोगों को खाने को ज्यादा मिल रहा है, इसलिए महंगाई बढ़ी। यह आम आदमी का अपमान है। गरीबों का मजाक उड़ाने वाले ऎसे नेता राजस्थान आकर देखे तब इन्हें पता चलेगा कि यहां के लोग किस हाल में जी रहा है। महंगाई गरीब लोगों के पेट भरने से नहीं सरकार में बैठे लोगों की जेबे भरने से बढ़ रही है।

सभाओं में ये रहे मौजूद
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक, सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, सांसद अर्जुन मेघवाल, पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक लाहोटी, विधायक डॉ.विश्वनाथ।

कर्नल ने सांसद और मुख्यमंत्री पर रिश्तदारों के नाम जमीने खरीदने का लगाया आरोप

कर्नल ने सांसद और मुख्यमंत्री पर रिश्तदारों के नाम जमीने खरीदने का लगाया आरोप 

सोनिया गाँधी को भेजी चिट्ठी 

बाड़मेर राजस्थान में लगने वाली रिफायनरी के स्थान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम अपनी ही सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने लगे है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने चहेतों को रिफायनरी लगाए जाने को लेकर चयनित किए गए नये स्थान पर पहले तो सस्ते दमों में जमीनें दिलवा दी और फिर स्थान परिवर्तन कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सांसद हरीश चौधरी ने भी अनुसूचित जाति की जमीनें अपने स्वयं एवं रिश्तेदारों के नाम खरीद ली, यह सब मुख्यमंत्री की शह पर हुआ है।

गौरतलब है कि एचपीसीएल और राजस्थान सरकार मिलकर प्रदेश में बाड़मेर जिले के पचपदरा में स्थापित करने जा रही है। सरकार ने पहले तो रिफायनरी जिले के ही लीलाला में स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन फिर स्थान बदल दिया।

--

दौसा में नहाते समय 4 बच्चे पानी में डूबे

दौसा में नहाते समय 4 बच्चे पानी में डूबे

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के ठीकरिया गांव की है जिसमें तलाई में नहाते समय दो भाई-बहन पानी में डूब जान गंवा बैठे। जबकि,दूसरी घटना में छोटी बहन को बचाने में बड़ी बहन भी पानी में डूब गई। यह हादसा भांकरी गांव की तलाई में हुआ।


नहाने गए थे,दोनों डूब गए
जिले के नांगल राजावतान थाने के ठीकरिया गांव में सुबह सात बजे दो बच्चे नहाने के लिए डेरे के पीछे गड्ढ़े में भरे पानी में उतरे थे। विश्राम (9) पुत्र श्रवण व सुनिता (7) पुत्री रंगलाल बावरिया नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इसी बीच पैर फिसलने से वे डूब गए। सुबह करीब नौ बजे एक महिला को सुनिता का शव तैरता दिखाई दिया। लोगों ने उसे बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद विश्राम का शव भी गड्ढे में मिल गया। सूचना पर पहुंची नांगल राजावतान पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी,लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। 


बहन को बचाना चाहती थी,लेकिन खुद भी डूबी

दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे भांकरी में पहाड़ी की तलहटी के नीचे बने गड्ढे में भरे पानी में हुई। यहां सवाईमाधोपुर के खण्डार निवासी रतनलाल बावरिया की 8 वर्षीय पुत्री फोरंती नहाते वक्त पैर फिसलने से डूब गई। उसे डूबता देख बड़ी बहन भागवती (16) ने करीब सौ मीटर दूर दौड़ कर बचाने का प्रयास किया,लेकिन वह भी इसी पानी में डूबकर जान गंवा बैठी। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बहन को शव तुरंत निकाल लिया,लेकिन छोटी बहन का शव नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाने पड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों बहनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर सीओ हिमांशु,तहसीलदार विजेन्द्र मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे।

foto...बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सुराज अभिनन्दन …पचीस हज़ार से अधिक लोग आये













रेत की सोनल लहरों के बीच बिखरे सौंदर्य और संगीत की स्वर लहरियों में जीते लोक-जीवन, सीमांत जिले के निवासियों की देश भक्ति, वीरता एवं साहस की कीर्ति-कथाओं वाले बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सुराज अभिनन्दन …



वसुंधरा राजे की सभाओ में उमड़ा जन सैलाब ..पचीस हज़ार से अधिक लोग आये धोरीमन्ना सभा में


नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा

बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सभा को संबोधित करते हुए पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने गुडा मालानी को नर्मदा नहर की परियोजना दी थी .हमने जब इसे छोड़ा था तब गाँवो को पानी मिल रहा था .सरदार बाँध की लम्बाई बढ़नी थी जो आज तक नहीं बढ़ी नर्मदा नहर का पिछले चार सालो में कोई विकास नहीं हुआ .जबकि योजनानुसार गुडा के साथ साथ धोरीमन्ना और चौहटन के गाँवो को नर्मदा का पानी मिल जाना चाहिए था ,मगर गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया .वसुंधरा ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही हें उन्हें फुर्सत नहीं हें .उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत जी केवल घोशनाए करते हें .उन्हें चुनावों के समय कम्बल साड़ी की याद आ गयी ,देना ही था तो चार साल पहले ही दे ,देते उन्होंने कहा की कम्बल साड़ी खरीद कर देने की बजे नकद पैसा दिया जा रहा .उन्होंने कहा की टेट लाकर छात्रो को रोजगार और सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया ,हम आपको विशवास दिलाते हें की टेट की जगह वापस आर पी एस सी से ही परिक्षे होगी ,टेट ख़त्म होगा .उन्होंने कहा की आपने एक बार भी हमें जीतने का मौका नहीं दिया इसके बावजूद हमने भेदभाव के क्षेत्र के विकास में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उन्होंने कहा की एक बार हमें चुनके तो देखो .धोरीमन्ना सभा में उमड़ी करीब पचीस हज़ार की भीड़ देख वसुंधरा राजे अभिभूत थी ,उन्होंने कहा इस बार मत चुकना .उन्होंने उत्साहित जनता की बलाऎयान ली उनका अभीवादन किया .उन्होंने कहा की आपने जो चुनरी ओढाई उसकी लाज़ रखूंगी .

foto...नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा

वसुंधरा राजे की सभाओ में उमड़ा जन सैलाब ..पचीस हज़ार से अधिक लोग आये धोरीमन्ना सभा में


नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सभा को संबोधित करते हुए पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने गुडा मालानी को नर्मदा नहर की परियोजना दी थी .हमने जब इसे छोड़ा था तब गाँवो को पानी मिल रहा था .सरदार बाँध की लम्बाई बढ़नी थी जो आज तक नहीं बढ़ी नर्मदा नहर का पिछले चार सालो में कोई विकास नहीं हुआ .जबकि योजनानुसार गुडा के साथ साथ धोरीमन्ना और चौहटन के गाँवो को नर्मदा का पानी मिल जाना चाहिए था ,मगर गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया .वसुंधरा ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही हें उन्हें फुर्सत नहीं हें .उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत जी केवल घोशनाए करते हें .उन्हें चुनावों के समय कम्बल साड़ी की याद आ गयी ,देना ही था तो चार साल पहले ही दे ,देते उन्होंने कहा की कम्बल साड़ी खरीद कर देने की बजे नकद पैसा दिया जा रहा .उन्होंने कहा की टेट लाकर छात्रो को रोजगार और सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया ,हम आपको विशवास दिलाते हें की टेट की जगह वापस आर पी एस सी से ही परिक्षे होगी ,टेट ख़त्म होगा .उन्होंने कहा की आपने एक बार भी हमें जीतने का मौका नहीं दिया इसके बावजूद हमने भेदभाव के क्षेत्र के विकास में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उन्होंने कहा की एक बार हमें चुनके तो देखो .धोरीमन्ना सभा में उमड़ी करीब पचीस हज़ार की भीड़ देख वसुंधरा राजे अभिभूत थी ,उन्होंने कहा इस बार मत चुकना .उन्होंने उत्साहित जनता की बलाऎयान ली उनका अभीवादन किया .उन्होंने कहा की आपने जो चुनरी ओढाई उसकी लाज़ रखूंगी .

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। श्रीमती राजे शिव और बाड़मेर में दो बड़ी सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने सातवें चरण की तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना और चौहटन में सभाओ को संबोधित किया ,वसुंधरा राजे का बाड़मेर से धोरीमन्ना जाते वक्त सनवाडा ,बाछडाऊ कुर्जा फांटा ,मांगता सहित दर्जनों जगह लोगो ने दिल खोल कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया .

वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।वसुंधरा ने कहा की सोनिया गाँधी से अधूरी बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करा कर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया हें .बाड़मेर वासी आज पुरानी पाइप लाइन के कारन दूषित पानी पी रहे हें उन्होंने कहा की बाड़मेर को मुख्यमंत्री और उनके लोग लूटने में लगे हें .

-- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हारना आने वाले चुनाव में तय है। ये कांग्रेस ने भी अच्छी तरह से महसूस कर लिया है। इसलिये सरकार लोगों की जरूरतों के बदले पैसा बांटने में जुट गर्इ है। अब तो लगता है जनता राजस्थान में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मांगेगी तो सरकार कहेगी, इनकी क्या जरूरत है। ले लो पैसा। उन्होंने कहा की पैसा जो गहलोत बाँट रहे हें वो जनता की गाढ़ी कमी का हें उसे छोडो मत पैसा ले लो .नहीं तो काले धन में बदल जाएगा .उन्होंने कहा की गहलोत ने पेट्रो उनिवार्सिती की घोषणा तो कर दी पर कब और कान्हा लगेगी यह नहीं बताया ,उन्होंने जगह जगह उनिवेर्सितियाँ खोलने की घोशनाए तो कर दी मगर उसे अमल में नहीं ला प् रहे हें .गहलोत का चुनावी मायाजाल हें इसके फेर में मत पड़ना .सभा को पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने करते हुए कहा की बाड़मेर की जनता को अब जगाना होगा .केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भरष्टाचार के नए रिकार्ड बना रही हें ,जन विरोधी सरको को एक साथ उखाड़ फेंके ,उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सत्ता सौंप दो सब ठीक हो जाएगा .सभा में अर्जुन मेघवाल , कैलाश मेघवाल , श्री चंद कृपलानी , लादूराम विश्नोई ,ओंकार सिंह , मानवेन्द्र ,सिंह प्रियंका चोधरी , सहित कई लोग मौजूद थे .
--

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

सूरतगढ़। राजियासर थाना क्षेत्र के गांव रायांवाली की रोही में तीन बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बम से सुरक्षा के लिए जाब्ता तैनात किया। बुधवार दोपहर बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन बम डिफ्यूज नहीं किए जा सके।

बरामद बमों में दो जिन्दा रॉकेट लॉंचर तथा एक खोल होने की जानकारी मिली। हालांकि बमों को सोमवार शाम को जमीन में देखा गया। जिसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गई। लेकिन बुधवार सुबह पुलिस एवं सेना के अधिकारियों की आवाजाही के बाद लोगों को बम होने का पता चला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि रायांवाली रोही में सूरतगढ़ के रामकुमार कुम्हार का खेत है। सोमवार शाम को उसके खेत में ट्रेक्टर से करावा लगाया जा रहा था। इस दौरान जमीन के नीचे बम दिखे। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर सुरक्षा के लिहाज से जाब्ता तैनात किया गया। बमों के बारे में विशेष जानकारी नहीं होने के कारण सेना के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया।

बुधवार दोपहर को सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने एक बम को खोल तथा दो जिंदा रॉकेट लॉंचर होने की जानकारी दी। इसके बाद जिंदा बमों को डिफ्यूज करने के लिए सेना ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर सेना ने गुरूवार को बम डिफ्यूज करने का निर्णय किया।

हो सकता था बड़ा हादसा
जिस स्थान पर बम मिले, वह आयुद्ध भंडार व रेलवे ट्रेक से कुछ ही दूरी पर है। बम काफी पुराने एवं जंग लगे हुए हैं। इसके करीब एक दशक पहले आयुद्ध भंडार में लगी आग के दौरान खेत में आकर गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गत वर्ष भी रायांवाली रोही में एक जिंदा रॉकेट लॉंचर जमीन में मिला था। जिसका सेना की मदद से निस्तारण किया गया।

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में चार की मौत

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में चार की मौत
कोटपूतली। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित कोटपूतली थाना इलाके के गांव कल्याणपुरा पर मंगलवार रात बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई,दो अन्य घायल हो गए जिन्हें जयपुर रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कल्याणपुरा व रायनी क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। गांव के समीप एक ट्रक ने अनियंत्रित रफ्तार के साथ बोलेरो को टक्कर मार दी। इस दौरान बोलेरो खाई में जा गिरी।

पुलिस ने बोलरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बोलेरो सवार गांव रायनी निवासी राम सिंह (15) व दयाराम (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्याणपुरा खुर्द निवासी विजय कुमार (16) व पूरण मल (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान सहित देश भर में आयकर छापे

राजस्थान सहित देश भर में आयकर छापे
जयपुर। आयकर विभाग, जयपुर की अन्वेषण शाखा की ओर से बुधवार सुबह एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान,हरियाणा,मध्यप्रदेश,दिल्ली और कोलकाता में एक साथ 30 ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

जानकारी मिली है कि कार्रवाई के दायरे में रियल एस्टेट, शराब कारोबारी और खनन कारोबारी शामिल हैं। पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए विभाग ने 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की है।

जयपुर में 12 ठिकाने
सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी कार्रवाई जयपुर में की जा रही है। इसके लिए गणपति प्लाजा स्थित रियल एस्टेट कारोबारी समेत दर्जन भर ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी गई है। विभाग के अपर आयकर आयुक्त (अंवेष्ाण) संजीव ने बताया कि यह आयकर विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आयकर सूत्रों की मानें तो विभाग लंबे अरसे से इस कार्रवाई की तैयारी कर रहा था और कई बड़े कारोबारी इसके दायरे में आ सकते हैं।

जयपुर के अलावा राजस्थान में जैसलमेर,भीलवाड़ा,गंगानगर में भी छापेमारी की गई है। आयकर सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई का मुख्य केंद्र जयपुर का बड़ा शराब कारोबारी है और यहां से भारी मात्रा में नकदी मिल सकती है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम ने सभी ठिकानों से जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। कारोबारियों के ठिकानों से कई इंपोर्टेड कीमती सामान और गाडियां भी मिली हैं।

साल की चौथी बड़ी कार्रवाई
काबिलेगौर है कि इससे पहले विभाग इस साल तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दे चुका है। जून में जयपुर के एक बड़े ज्वैलर समूह पर हुई छापेमारी में 92 करोड़ की अघोçष्ात आय उजागर हुई थी, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रूपए का कैश भी सीज किया गया था।

विभाग ने तैयार किया डेटा बैंक
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंवेष्ाण शाखा के पास उन लोगों का बड़ा डेटा बैंक है, जो कर चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब हर सौदे के लिए पैन कार्ड जरूरी कर दिया है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी तुरंत पकड़ में आ जाती है।

गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध



गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध


अल्पसंख्यकों ने दिखाई भाजपा के प्रति रूचि


फ़क़ीर के गाँव बासनपिर में वसुंधरा का स्वागत



भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सुराज यात्रा के सातवें चरण के साथ मारवाड़ में जन सभाओ के माध्यम से जनता की नब्ज़ टटोल रही हें ,उनके साथ पूर्व व्विदेश मंत्री जसवंत सिंह की उपस्थिति ने क्षेत्र के अल्पसंख्यको ममें भाजपा के प्रति रूचि दिखाई दी .जैसलमेर में मुस्लिमों के धर्म गुरु गाजी गकिर के क्षेत्र बासंपिर में अल्पसंख्यको ने वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम रख भाजपा में रूचि दिखाई .बसंपिर कांग्रेस के पोकरण विधायक साले मोहम्मद का गाँव हें वहीं जैसलमेर जिला प्रमुल अब्दुल्ला फ़क़ीर भी यही से हें .गाजी फलिर भागु का गाँव में रहते हें जो बसन्पुइर के एकदम पास में हें .कांग्रेस के माई बाप कहे जाने वाले गाजी फ़क़ीर सीमावर्ती क्षेत्र में कांग्रेस के रहनुमा हें .मुस्लिम उनके फतवे के आधार पर वोट करते हें .जैसलमेर कांग्रेस में इस परिवार का खासा दबदबा हें ,

स्थानीय भाजपा नेता अल्पसंख्यको को जोड़ नहीं पाए .जसवंत  सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को मुस्लिमो ने दिल खोकर समर्थन दिया था .अब जबकि जसवंत सिंह वसुंधरा के साथ थे अल्पसंख्यको ने भाजपा को सुखद अहसास कराया .वसिंधरा का बसंपिर में स्वागत जिले की राजनीती में नए समीकरणों को जन्म देगी ,वही गाजी फ़क़ीर परिवार के दबदबे पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया ,वसुंधरा राजे का देवीकोट में मुस्लिमो ने दिल खोल कर स्वागत किया उन्हें चुनरी भी ,ओढे अल्प्संक्ल्ह्यक बाहुल्य कहर फ़क़ीर की ढाणी गाँव में तो अल्पसंख्यकों की मांग पर विशेष स्वागत कार्यक्रम रखा गया अमूमन राजनितिक कार्यक्रमों में मुस्लिम महिलाए भाग नहीं लेती मगर वसुंधरा राजे के स्वागत के इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओ का उत्साह और भागीदारी गौर करने योग्य थी ,मुस्लिम बाहुल्य फतेहगढ़ और बरियादा में अल्पसंख्यकों ने वसुंधरा का दिल खोल कर स्वागत किया ,

वहीं वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के रोहिली पीर की दरगाह पर भी गई ,रोहिली पीर की मुस्लिम समुदाय में बड़ी मान्यता के उनके हज़ारो मुरीद हें .रोहिली में वसुंधरा को विशेष तौर से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ले गए यहाँ भी वसुंधरा के प्रति आकर्षण दिखा ,सबसे बड़ी बात की शिव विधान सभा क्षेत्र में आयोजित सभा में अल्पसंख्यक को भरी भीड़ ने वसुंधरा और भाजपा ने नया जोश भर दिया ,मुराद अली मेहर और सफी खान तामलिया ने हज़ारो मुस्लिमो को सभा तक लाने में सफलता हासिल  की .मज़े की बात हें यह क्षेत्र मुस्लिम नेता और राज्य सरकार में मंत्री अमिन खान का हें .इसके बावजूद अल्पसंख्यको ने सुराज यात्रा के प्रति जबदस्त रूचि दिखाई .सुराज यात्रा में वसुंधरा को जसवंत का साथ मिलने से मुस्लिम समुदाय का पहली बार समर्थन मिला .इस क्षेत्र में मुस्लिम जसवंत के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हें .


--

मंगलवार, 16 जुलाई 2013

उड़िया भाषा में बोलकर उड़ीसा में भी हीरो बने मोदी

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। दर्शन के बाद वे जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने अपनी बात की शुरुआत उड़िया भाषा में की। वे काफी देर तक उड़िया में बोलते रहे। मीडिया की मांग पर वे हिंदी में बोले। मोदी का यह हटके अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा।उड़िया भाषा में बोलकर उड़ीसा में भी हीरो बने मोदी
मोदी ने कहा, 'मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं। गुजरात के विकास में उड़ियावासियों अहम योगदान है। ओड़िशा का कोई ऐसा जिला नहीं होगा, कोई तहसील नहीं होगी, जहां के लोग गुजरात के विकास में अपना योगदान न दे रहे हों। मैं ओडिशा का हृदय से धन्यवाद करता हूं।' मोदी ने गुजरात और ओडिशा में कई समानताएं गिनाईं। उन्होंने कहा, 'गुजरात भी समुद्र तट पर है, ओडिशा भी समुद्र तट पर है। भारत में सूर्य उदय होता है तो कोणार्क में सूर्य मंदिर पर पहली किरण अर्ध्‍य चढ़ाती है और सूर्य अस्‍त होता है तो मोढेरा में आखिरी किरण अर्ध्‍य चढ़ाती है।'

13 साल से कम उम्र के लिए फेसबुक बैन!

13 साल से कम उम्र के लिए फेसबुक बैन!

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से अपनी साइट के मुख्य पेज पर यह चेतावनी जारी करने के लिए कहा कि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे यहां अपना खाता नहीं खोल सकते।

न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बी. डी. अहमद एवं न्यायाधीश विभु बाखरू की पीठ ने फेसबुक से 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को खाता खोलने की इजाजत न देने के लिए कहा।

फेसबुक की तरफ से न्यायालय के समक्ष उपस्थित वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि साइट अपने मुख्य पेज पर 13 वर्ष से कम आयु के बच्चो के खाता न खोलने से संबंधित चेतावनी जारी करेगा।

न्यायालय ने केंद्र सरकार से भी यह बताने के लिए कहा कि बच्चों को ऑनलाइन सोशल नेटवर्किग साइटों पर होने वाली अभद्रता से बचाने के लिए उसके पास क्या कानून है।