बुधवार, 17 जुलाई 2013

कर्नल ने सांसद और मुख्यमंत्री पर रिश्तदारों के नाम जमीने खरीदने का लगाया आरोप

कर्नल ने सांसद और मुख्यमंत्री पर रिश्तदारों के नाम जमीने खरीदने का लगाया आरोप 

सोनिया गाँधी को भेजी चिट्ठी 

बाड़मेर राजस्थान में लगने वाली रिफायनरी के स्थान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम अपनी ही सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने लगे है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने चहेतों को रिफायनरी लगाए जाने को लेकर चयनित किए गए नये स्थान पर पहले तो सस्ते दमों में जमीनें दिलवा दी और फिर स्थान परिवर्तन कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सांसद हरीश चौधरी ने भी अनुसूचित जाति की जमीनें अपने स्वयं एवं रिश्तेदारों के नाम खरीद ली, यह सब मुख्यमंत्री की शह पर हुआ है।

गौरतलब है कि एचपीसीएल और राजस्थान सरकार मिलकर प्रदेश में बाड़मेर जिले के पचपदरा में स्थापित करने जा रही है। सरकार ने पहले तो रिफायनरी जिले के ही लीलाला में स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन फिर स्थान बदल दिया।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें