रेत की सोनल लहरों के बीच बिखरे सौंदर्य और संगीत की स्वर लहरियों में जीते लोक-जीवन, सीमांत जिले के निवासियों की देश भक्ति, वीरता एवं साहस की कीर्ति-कथाओं वाले बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सुराज अभिनन्दन …
वसुंधरा राजे की सभाओ में उमड़ा जन सैलाब ..पचीस हज़ार से अधिक लोग आये धोरीमन्ना सभा में
नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सभा को संबोधित करते हुए पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने गुडा मालानी को नर्मदा नहर की परियोजना दी थी .हमने जब इसे छोड़ा था तब गाँवो को पानी मिल रहा था .सरदार बाँध की लम्बाई बढ़नी थी जो आज तक नहीं बढ़ी नर्मदा नहर का पिछले चार सालो में कोई विकास नहीं हुआ .जबकि योजनानुसार गुडा के साथ साथ धोरीमन्ना और चौहटन के गाँवो को नर्मदा का पानी मिल जाना चाहिए था ,मगर गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया .वसुंधरा ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही हें उन्हें फुर्सत नहीं हें .उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत जी केवल घोशनाए करते हें .उन्हें चुनावों के समय कम्बल साड़ी की याद आ गयी ,देना ही था तो चार साल पहले ही दे ,देते उन्होंने कहा की कम्बल साड़ी खरीद कर देने की बजे नकद पैसा दिया जा रहा .उन्होंने कहा की टेट लाकर छात्रो को रोजगार और सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया ,हम आपको विशवास दिलाते हें की टेट की जगह वापस आर पी एस सी से ही परिक्षे होगी ,टेट ख़त्म होगा .उन्होंने कहा की आपने एक बार भी हमें जीतने का मौका नहीं दिया इसके बावजूद हमने भेदभाव के क्षेत्र के विकास में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उन्होंने कहा की एक बार हमें चुनके तो देखो .धोरीमन्ना सभा में उमड़ी करीब पचीस हज़ार की भीड़ देख वसुंधरा राजे अभिभूत थी ,उन्होंने कहा इस बार मत चुकना .उन्होंने उत्साहित जनता की बलाऎयान ली उनका अभीवादन किया .उन्होंने कहा की आपने जो चुनरी ओढाई उसकी लाज़ रखूंगी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें