बुधवार, 17 जुलाई 2013

गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध



गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध


अल्पसंख्यकों ने दिखाई भाजपा के प्रति रूचि


फ़क़ीर के गाँव बासनपिर में वसुंधरा का स्वागत



भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सुराज यात्रा के सातवें चरण के साथ मारवाड़ में जन सभाओ के माध्यम से जनता की नब्ज़ टटोल रही हें ,उनके साथ पूर्व व्विदेश मंत्री जसवंत सिंह की उपस्थिति ने क्षेत्र के अल्पसंख्यको ममें भाजपा के प्रति रूचि दिखाई दी .जैसलमेर में मुस्लिमों के धर्म गुरु गाजी गकिर के क्षेत्र बासंपिर में अल्पसंख्यको ने वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम रख भाजपा में रूचि दिखाई .बसंपिर कांग्रेस के पोकरण विधायक साले मोहम्मद का गाँव हें वहीं जैसलमेर जिला प्रमुल अब्दुल्ला फ़क़ीर भी यही से हें .गाजी फलिर भागु का गाँव में रहते हें जो बसन्पुइर के एकदम पास में हें .कांग्रेस के माई बाप कहे जाने वाले गाजी फ़क़ीर सीमावर्ती क्षेत्र में कांग्रेस के रहनुमा हें .मुस्लिम उनके फतवे के आधार पर वोट करते हें .जैसलमेर कांग्रेस में इस परिवार का खासा दबदबा हें ,

स्थानीय भाजपा नेता अल्पसंख्यको को जोड़ नहीं पाए .जसवंत  सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को मुस्लिमो ने दिल खोकर समर्थन दिया था .अब जबकि जसवंत सिंह वसुंधरा के साथ थे अल्पसंख्यको ने भाजपा को सुखद अहसास कराया .वसिंधरा का बसंपिर में स्वागत जिले की राजनीती में नए समीकरणों को जन्म देगी ,वही गाजी फ़क़ीर परिवार के दबदबे पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया ,वसुंधरा राजे का देवीकोट में मुस्लिमो ने दिल खोल कर स्वागत किया उन्हें चुनरी भी ,ओढे अल्प्संक्ल्ह्यक बाहुल्य कहर फ़क़ीर की ढाणी गाँव में तो अल्पसंख्यकों की मांग पर विशेष स्वागत कार्यक्रम रखा गया अमूमन राजनितिक कार्यक्रमों में मुस्लिम महिलाए भाग नहीं लेती मगर वसुंधरा राजे के स्वागत के इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओ का उत्साह और भागीदारी गौर करने योग्य थी ,मुस्लिम बाहुल्य फतेहगढ़ और बरियादा में अल्पसंख्यकों ने वसुंधरा का दिल खोल कर स्वागत किया ,

वहीं वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के रोहिली पीर की दरगाह पर भी गई ,रोहिली पीर की मुस्लिम समुदाय में बड़ी मान्यता के उनके हज़ारो मुरीद हें .रोहिली में वसुंधरा को विशेष तौर से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ले गए यहाँ भी वसुंधरा के प्रति आकर्षण दिखा ,सबसे बड़ी बात की शिव विधान सभा क्षेत्र में आयोजित सभा में अल्पसंख्यक को भरी भीड़ ने वसुंधरा और भाजपा ने नया जोश भर दिया ,मुराद अली मेहर और सफी खान तामलिया ने हज़ारो मुस्लिमो को सभा तक लाने में सफलता हासिल  की .मज़े की बात हें यह क्षेत्र मुस्लिम नेता और राज्य सरकार में मंत्री अमिन खान का हें .इसके बावजूद अल्पसंख्यको ने सुराज यात्रा के प्रति जबदस्त रूचि दिखाई .सुराज यात्रा में वसुंधरा को जसवंत का साथ मिलने से मुस्लिम समुदाय का पहली बार समर्थन मिला .इस क्षेत्र में मुस्लिम जसवंत के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हें .


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें