अपह्वत विवाहिता दस्तयाब,आरोपित पति गिरफ्तार
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के कोट किराणा ग्राम में दिन दहाडे मारपीट कर अपनी ही पत्नी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने अपह्वता व मुख्य आरोपित को बुधवार को पुष्कर से दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया, जबकि महिला के बयान करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि अपह्वता सुमित्रा व उसके पति मुख्य आरोपी चन्द्रजीतसिंह को पुष्कर से दस्तयाब किया गया। फि लहाल पूर्व में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया। अपह्वता के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि कोट ग्राम में सोमवार प्रात: लक्ष्मी देवी और उसकी पुत्री सुमित्रा व शीला घर काम कर रहे थे कि इतने में कार में सवार होकर थोरिया काछबली निवासी सुमित्रा का पति चन्द्रजीतसिंह, रविन्द्रसिंह, रजियावास निवासी पिस्तादेवी, किशनपुरा जवाजा निवासी जेठसिंह, कब्बा, सनवा जवाजा निवासी बीरमसिंह, ज्योसिया एक राय होकर धारदार हथियारों से लेस होकर मारपीट कर समित्रा का अपहरण कर ले गए थे।
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के कोट किराणा ग्राम में दिन दहाडे मारपीट कर अपनी ही पत्नी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने अपह्वता व मुख्य आरोपित को बुधवार को पुष्कर से दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया, जबकि महिला के बयान करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि अपह्वता सुमित्रा व उसके पति मुख्य आरोपी चन्द्रजीतसिंह को पुष्कर से दस्तयाब किया गया। फि लहाल पूर्व में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया। अपह्वता के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि कोट ग्राम में सोमवार प्रात: लक्ष्मी देवी और उसकी पुत्री सुमित्रा व शीला घर काम कर रहे थे कि इतने में कार में सवार होकर थोरिया काछबली निवासी सुमित्रा का पति चन्द्रजीतसिंह, रविन्द्रसिंह, रजियावास निवासी पिस्तादेवी, किशनपुरा जवाजा निवासी जेठसिंह, कब्बा, सनवा जवाजा निवासी बीरमसिंह, ज्योसिया एक राय होकर धारदार हथियारों से लेस होकर मारपीट कर समित्रा का अपहरण कर ले गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें