गुरुवार, 18 जुलाई 2013

टिकट देने नहीं आई हूं... न्यूज़ ट्रैक ने किया था खुलासा बाड़मेर गुटबाजी का

टिकट देने नहीं आई हूं... न्यूज़ ट्रैक ने किया था खुलासा बाड़मेर गुटबाजी का 

बाड़मेर। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की बाड़मेर विधानसभा को लेकर त्यौरियां चढ़ गई है। शिव और धोरीमन्ना में जहां जनसमूह उमड़ा वहां बाड़मेर में कमजोर उपस्थिति के साथ भाजपा की अन्दरूनी कलह और खुलकर हुए "टिकट" के लिए प्रदर्शन ने राजे की भृकुटियां तान दी है। बाड़मेर में गुटबाजी औए बाड़मेर की सभा में भीड़  जुटाने का खुलासा बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने पहले ही कर  दिया था .संसद अर्जुन मेघवाल ने हमारी खबर पर बाड़मेर की रिपोर्ट लेकर   राजे को बताई तथा असंतुष्ट नेताओ की क्लास लेने अनुशासन  के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत को बाड़मेर भेजा था .

मंगलवार को वसुंधरा की सभा से ठीक पहले हुए तीन नेता खुलकर बैनर लेकर पहुंचे और विरोध दर्ज किया। सभा में भी भीड़ कमजोर रही। जिला मुख्यालय की इस स्थिति पर बुधवार सुबह तीनों यात्रा प्रभारियों को बुलाकर स्थिति के बारे में राजे ने जानकारी ली। इसके बाद मिलने पहुंचे स्थानीय नेताओं को भी स्पष्ट कहा कि टिकट उसी को मिलेगी जिसको जनता चाहेगी। अभी किसी का भी नाम फाइनल नहीं है। फिर इस तरह की अनुशासनहीनता क्यों हो रही है? यहां तक कहा कि ऎसा जो भी कर रहे है उनको समझा दीजिएगा, जरूरत पड़ी तो मैं खुद बाड़मेर से चुनाव लड़ लूंगी पर यह स्थितियां बर्दाश्त नहीं होगी।

हर कोई चुनाव लड़ने आ रहा है। कोई चुनाव आते ही तैयार हो गया, चार वोट नहीं है और टिकट मांग रहा है। यह तरीका ठीक नहीं है,इसको ठीक करना होगा। बुधवार की यात्रा शुरू होते ही फिर वही माहौल हो गया। कुर्जा फांटा, सनावड़ा, जाखड़ों का तला, डूगेरों का तला गांवों में जहां जहां यात्रा रूकी लोग अपने अपने पक्ष के नेताओं के पोस्टर लेकर खड़े थे। व्यक्तिगत नामों से नारेबाजी भी हो रही थी।

पर्चियां पकड़ाकर पक्ष रखा जा रहा था। इस पर वसुंधराराजे ने हर जगह तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि पोस्टर नीचे कर दो, किसी के नाम के नारे नहीं लगेंगे। मैं यहां टिकट बांटने नहीं आई हूं। जिसको जनता चाहेगी उसको टिकट मिलेगा,ऎसे टिकट नहीं मिलते है। अपनी समस्याएं रखों, यह प्रदर्शन ठीक नहीं है। डूगेरों का तला में तो उन्होंने एक सिफारिशी पर्ची को हाथों हाथ फैंकते हुए कहा कि ऎसी पर्चियां दोगे तो यूं ही होगा। बार बार हो रहे इस प्रदर्शन से प्रदेशाध्यक्ष आहत थी।

मृदुरेखा-प्रियंका जगह जगह
बाड़मेर विधानसभा से दो नैत्रियां इस दौरान अपना दमखम दिखाने में लगी थी। वरिष्ठ नेता गंगाराम चौधरी की पोती प्रियंका के समर्थन में सनावड़ा में लोग जमा थे तो पिछला चुनाव लड़ चुकी मृदुरेखा चौधरी अपने समर्थकों के साथ थी। सनावड़ा में तो दोनों के समर्थक आमने सामने होने की स्थिति में आ गए थे।

मानवेन्द्र रवाना
बाड़मेर में सुबह उपस्थिति के बाद पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह भीलवाड़ा रवाना हो गए। वसंुंधराराजे की चौहटन व धोरीमन्ना की सभा में नहीं रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में स्वागत
बाड़मेर रावणा राजपूत समाज, अम्बेडकर सर्किल पर अनुसूचित मोर्चा की ओर ेसे वसंुधरा का अभिनंदन किया गया। इसके बाद कुर्जा फांटा, डूगेरों का तला, सनावड़ा, बाछड़ाऊ में स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, मण्डल अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, मृदुरेखा चौधरी, प्रियंका चौधरी, स्वरूपसिंह खारा, रामसिंह बोथिया सहित कई स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें