बुधवार, 17 जुलाई 2013

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

सूरतगढ़। राजियासर थाना क्षेत्र के गांव रायांवाली की रोही में तीन बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बम से सुरक्षा के लिए जाब्ता तैनात किया। बुधवार दोपहर बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन बम डिफ्यूज नहीं किए जा सके।

बरामद बमों में दो जिन्दा रॉकेट लॉंचर तथा एक खोल होने की जानकारी मिली। हालांकि बमों को सोमवार शाम को जमीन में देखा गया। जिसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गई। लेकिन बुधवार सुबह पुलिस एवं सेना के अधिकारियों की आवाजाही के बाद लोगों को बम होने का पता चला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि रायांवाली रोही में सूरतगढ़ के रामकुमार कुम्हार का खेत है। सोमवार शाम को उसके खेत में ट्रेक्टर से करावा लगाया जा रहा था। इस दौरान जमीन के नीचे बम दिखे। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर सुरक्षा के लिहाज से जाब्ता तैनात किया गया। बमों के बारे में विशेष जानकारी नहीं होने के कारण सेना के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया।

बुधवार दोपहर को सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने एक बम को खोल तथा दो जिंदा रॉकेट लॉंचर होने की जानकारी दी। इसके बाद जिंदा बमों को डिफ्यूज करने के लिए सेना ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर सेना ने गुरूवार को बम डिफ्यूज करने का निर्णय किया।

हो सकता था बड़ा हादसा
जिस स्थान पर बम मिले, वह आयुद्ध भंडार व रेलवे ट्रेक से कुछ ही दूरी पर है। बम काफी पुराने एवं जंग लगे हुए हैं। इसके करीब एक दशक पहले आयुद्ध भंडार में लगी आग के दौरान खेत में आकर गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गत वर्ष भी रायांवाली रोही में एक जिंदा रॉकेट लॉंचर जमीन में मिला था। जिसका सेना की मदद से निस्तारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें