बुधवार, 17 जुलाई 2013

दौसा में नहाते समय 4 बच्चे पानी में डूबे

दौसा में नहाते समय 4 बच्चे पानी में डूबे

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के ठीकरिया गांव की है जिसमें तलाई में नहाते समय दो भाई-बहन पानी में डूब जान गंवा बैठे। जबकि,दूसरी घटना में छोटी बहन को बचाने में बड़ी बहन भी पानी में डूब गई। यह हादसा भांकरी गांव की तलाई में हुआ।


नहाने गए थे,दोनों डूब गए
जिले के नांगल राजावतान थाने के ठीकरिया गांव में सुबह सात बजे दो बच्चे नहाने के लिए डेरे के पीछे गड्ढ़े में भरे पानी में उतरे थे। विश्राम (9) पुत्र श्रवण व सुनिता (7) पुत्री रंगलाल बावरिया नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इसी बीच पैर फिसलने से वे डूब गए। सुबह करीब नौ बजे एक महिला को सुनिता का शव तैरता दिखाई दिया। लोगों ने उसे बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद विश्राम का शव भी गड्ढे में मिल गया। सूचना पर पहुंची नांगल राजावतान पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी,लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। 


बहन को बचाना चाहती थी,लेकिन खुद भी डूबी

दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे भांकरी में पहाड़ी की तलहटी के नीचे बने गड्ढे में भरे पानी में हुई। यहां सवाईमाधोपुर के खण्डार निवासी रतनलाल बावरिया की 8 वर्षीय पुत्री फोरंती नहाते वक्त पैर फिसलने से डूब गई। उसे डूबता देख बड़ी बहन भागवती (16) ने करीब सौ मीटर दूर दौड़ कर बचाने का प्रयास किया,लेकिन वह भी इसी पानी में डूबकर जान गंवा बैठी। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बहन को शव तुरंत निकाल लिया,लेकिन छोटी बहन का शव नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाने पड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों बहनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर सीओ हिमांशु,तहसीलदार विजेन्द्र मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे।

foto...बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सुराज अभिनन्दन …पचीस हज़ार से अधिक लोग आये













रेत की सोनल लहरों के बीच बिखरे सौंदर्य और संगीत की स्वर लहरियों में जीते लोक-जीवन, सीमांत जिले के निवासियों की देश भक्ति, वीरता एवं साहस की कीर्ति-कथाओं वाले बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सुराज अभिनन्दन …



वसुंधरा राजे की सभाओ में उमड़ा जन सैलाब ..पचीस हज़ार से अधिक लोग आये धोरीमन्ना सभा में


नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा

बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सभा को संबोधित करते हुए पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने गुडा मालानी को नर्मदा नहर की परियोजना दी थी .हमने जब इसे छोड़ा था तब गाँवो को पानी मिल रहा था .सरदार बाँध की लम्बाई बढ़नी थी जो आज तक नहीं बढ़ी नर्मदा नहर का पिछले चार सालो में कोई विकास नहीं हुआ .जबकि योजनानुसार गुडा के साथ साथ धोरीमन्ना और चौहटन के गाँवो को नर्मदा का पानी मिल जाना चाहिए था ,मगर गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया .वसुंधरा ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही हें उन्हें फुर्सत नहीं हें .उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत जी केवल घोशनाए करते हें .उन्हें चुनावों के समय कम्बल साड़ी की याद आ गयी ,देना ही था तो चार साल पहले ही दे ,देते उन्होंने कहा की कम्बल साड़ी खरीद कर देने की बजे नकद पैसा दिया जा रहा .उन्होंने कहा की टेट लाकर छात्रो को रोजगार और सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया ,हम आपको विशवास दिलाते हें की टेट की जगह वापस आर पी एस सी से ही परिक्षे होगी ,टेट ख़त्म होगा .उन्होंने कहा की आपने एक बार भी हमें जीतने का मौका नहीं दिया इसके बावजूद हमने भेदभाव के क्षेत्र के विकास में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उन्होंने कहा की एक बार हमें चुनके तो देखो .धोरीमन्ना सभा में उमड़ी करीब पचीस हज़ार की भीड़ देख वसुंधरा राजे अभिभूत थी ,उन्होंने कहा इस बार मत चुकना .उन्होंने उत्साहित जनता की बलाऎयान ली उनका अभीवादन किया .उन्होंने कहा की आपने जो चुनरी ओढाई उसकी लाज़ रखूंगी .

foto...नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा

वसुंधरा राजे की सभाओ में उमड़ा जन सैलाब ..पचीस हज़ार से अधिक लोग आये धोरीमन्ना सभा में


नर्मदा का त्रिवेणी संगम होगा बाड़मेर में ..वसुंधरा
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में सभा को संबोधित करते हुए पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने गुडा मालानी को नर्मदा नहर की परियोजना दी थी .हमने जब इसे छोड़ा था तब गाँवो को पानी मिल रहा था .सरदार बाँध की लम्बाई बढ़नी थी जो आज तक नहीं बढ़ी नर्मदा नहर का पिछले चार सालो में कोई विकास नहीं हुआ .जबकि योजनानुसार गुडा के साथ साथ धोरीमन्ना और चौहटन के गाँवो को नर्मदा का पानी मिल जाना चाहिए था ,मगर गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया .वसुंधरा ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही हें उन्हें फुर्सत नहीं हें .उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत जी केवल घोशनाए करते हें .उन्हें चुनावों के समय कम्बल साड़ी की याद आ गयी ,देना ही था तो चार साल पहले ही दे ,देते उन्होंने कहा की कम्बल साड़ी खरीद कर देने की बजे नकद पैसा दिया जा रहा .उन्होंने कहा की टेट लाकर छात्रो को रोजगार और सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया ,हम आपको विशवास दिलाते हें की टेट की जगह वापस आर पी एस सी से ही परिक्षे होगी ,टेट ख़त्म होगा .उन्होंने कहा की आपने एक बार भी हमें जीतने का मौका नहीं दिया इसके बावजूद हमने भेदभाव के क्षेत्र के विकास में कोई कसार नहीं छोड़ी ,उन्होंने कहा की एक बार हमें चुनके तो देखो .धोरीमन्ना सभा में उमड़ी करीब पचीस हज़ार की भीड़ देख वसुंधरा राजे अभिभूत थी ,उन्होंने कहा इस बार मत चुकना .उन्होंने उत्साहित जनता की बलाऎयान ली उनका अभीवादन किया .उन्होंने कहा की आपने जो चुनरी ओढाई उसकी लाज़ रखूंगी .

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। श्रीमती राजे शिव और बाड़मेर में दो बड़ी सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने सातवें चरण की तीसरे दिन बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना और चौहटन में सभाओ को संबोधित किया ,वसुंधरा राजे का बाड़मेर से धोरीमन्ना जाते वक्त सनवाडा ,बाछडाऊ कुर्जा फांटा ,मांगता सहित दर्जनों जगह लोगो ने दिल खोल कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया .

वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।वसुंधरा ने कहा की सोनिया गाँधी से अधूरी बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करा कर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया हें .बाड़मेर वासी आज पुरानी पाइप लाइन के कारन दूषित पानी पी रहे हें उन्होंने कहा की बाड़मेर को मुख्यमंत्री और उनके लोग लूटने में लगे हें .

-- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हारना आने वाले चुनाव में तय है। ये कांग्रेस ने भी अच्छी तरह से महसूस कर लिया है। इसलिये सरकार लोगों की जरूरतों के बदले पैसा बांटने में जुट गर्इ है। अब तो लगता है जनता राजस्थान में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मांगेगी तो सरकार कहेगी, इनकी क्या जरूरत है। ले लो पैसा। उन्होंने कहा की पैसा जो गहलोत बाँट रहे हें वो जनता की गाढ़ी कमी का हें उसे छोडो मत पैसा ले लो .नहीं तो काले धन में बदल जाएगा .उन्होंने कहा की गहलोत ने पेट्रो उनिवार्सिती की घोषणा तो कर दी पर कब और कान्हा लगेगी यह नहीं बताया ,उन्होंने जगह जगह उनिवेर्सितियाँ खोलने की घोशनाए तो कर दी मगर उसे अमल में नहीं ला प् रहे हें .गहलोत का चुनावी मायाजाल हें इसके फेर में मत पड़ना .सभा को पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने करते हुए कहा की बाड़मेर की जनता को अब जगाना होगा .केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भरष्टाचार के नए रिकार्ड बना रही हें ,जन विरोधी सरको को एक साथ उखाड़ फेंके ,उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सत्ता सौंप दो सब ठीक हो जाएगा .सभा में अर्जुन मेघवाल , कैलाश मेघवाल , श्री चंद कृपलानी , लादूराम विश्नोई ,ओंकार सिंह , मानवेन्द्र ,सिंह प्रियंका चोधरी , सहित कई लोग मौजूद थे .
--

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

खेत में तीन बम मिलने से सनसनी

सूरतगढ़। राजियासर थाना क्षेत्र के गांव रायांवाली की रोही में तीन बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बम से सुरक्षा के लिए जाब्ता तैनात किया। बुधवार दोपहर बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन बम डिफ्यूज नहीं किए जा सके।

बरामद बमों में दो जिन्दा रॉकेट लॉंचर तथा एक खोल होने की जानकारी मिली। हालांकि बमों को सोमवार शाम को जमीन में देखा गया। जिसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गई। लेकिन बुधवार सुबह पुलिस एवं सेना के अधिकारियों की आवाजाही के बाद लोगों को बम होने का पता चला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि रायांवाली रोही में सूरतगढ़ के रामकुमार कुम्हार का खेत है। सोमवार शाम को उसके खेत में ट्रेक्टर से करावा लगाया जा रहा था। इस दौरान जमीन के नीचे बम दिखे। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर सुरक्षा के लिहाज से जाब्ता तैनात किया गया। बमों के बारे में विशेष जानकारी नहीं होने के कारण सेना के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया।

बुधवार दोपहर को सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने एक बम को खोल तथा दो जिंदा रॉकेट लॉंचर होने की जानकारी दी। इसके बाद जिंदा बमों को डिफ्यूज करने के लिए सेना ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर सेना ने गुरूवार को बम डिफ्यूज करने का निर्णय किया।

हो सकता था बड़ा हादसा
जिस स्थान पर बम मिले, वह आयुद्ध भंडार व रेलवे ट्रेक से कुछ ही दूरी पर है। बम काफी पुराने एवं जंग लगे हुए हैं। इसके करीब एक दशक पहले आयुद्ध भंडार में लगी आग के दौरान खेत में आकर गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गत वर्ष भी रायांवाली रोही में एक जिंदा रॉकेट लॉंचर जमीन में मिला था। जिसका सेना की मदद से निस्तारण किया गया।

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में चार की मौत

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में चार की मौत
कोटपूतली। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित कोटपूतली थाना इलाके के गांव कल्याणपुरा पर मंगलवार रात बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई,दो अन्य घायल हो गए जिन्हें जयपुर रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कल्याणपुरा व रायनी क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। गांव के समीप एक ट्रक ने अनियंत्रित रफ्तार के साथ बोलेरो को टक्कर मार दी। इस दौरान बोलेरो खाई में जा गिरी।

पुलिस ने बोलरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बोलेरो सवार गांव रायनी निवासी राम सिंह (15) व दयाराम (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्याणपुरा खुर्द निवासी विजय कुमार (16) व पूरण मल (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान सहित देश भर में आयकर छापे

राजस्थान सहित देश भर में आयकर छापे
जयपुर। आयकर विभाग, जयपुर की अन्वेषण शाखा की ओर से बुधवार सुबह एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान,हरियाणा,मध्यप्रदेश,दिल्ली और कोलकाता में एक साथ 30 ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

जानकारी मिली है कि कार्रवाई के दायरे में रियल एस्टेट, शराब कारोबारी और खनन कारोबारी शामिल हैं। पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए विभाग ने 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की है।

जयपुर में 12 ठिकाने
सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी कार्रवाई जयपुर में की जा रही है। इसके लिए गणपति प्लाजा स्थित रियल एस्टेट कारोबारी समेत दर्जन भर ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी गई है। विभाग के अपर आयकर आयुक्त (अंवेष्ाण) संजीव ने बताया कि यह आयकर विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आयकर सूत्रों की मानें तो विभाग लंबे अरसे से इस कार्रवाई की तैयारी कर रहा था और कई बड़े कारोबारी इसके दायरे में आ सकते हैं।

जयपुर के अलावा राजस्थान में जैसलमेर,भीलवाड़ा,गंगानगर में भी छापेमारी की गई है। आयकर सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई का मुख्य केंद्र जयपुर का बड़ा शराब कारोबारी है और यहां से भारी मात्रा में नकदी मिल सकती है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम ने सभी ठिकानों से जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। कारोबारियों के ठिकानों से कई इंपोर्टेड कीमती सामान और गाडियां भी मिली हैं।

साल की चौथी बड़ी कार्रवाई
काबिलेगौर है कि इससे पहले विभाग इस साल तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दे चुका है। जून में जयपुर के एक बड़े ज्वैलर समूह पर हुई छापेमारी में 92 करोड़ की अघोçष्ात आय उजागर हुई थी, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रूपए का कैश भी सीज किया गया था।

विभाग ने तैयार किया डेटा बैंक
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंवेष्ाण शाखा के पास उन लोगों का बड़ा डेटा बैंक है, जो कर चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब हर सौदे के लिए पैन कार्ड जरूरी कर दिया है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी तुरंत पकड़ में आ जाती है।

गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध



गाजी फ़क़ीर के किले में वसुंधरा की सेंध


अल्पसंख्यकों ने दिखाई भाजपा के प्रति रूचि


फ़क़ीर के गाँव बासनपिर में वसुंधरा का स्वागत



भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सुराज यात्रा के सातवें चरण के साथ मारवाड़ में जन सभाओ के माध्यम से जनता की नब्ज़ टटोल रही हें ,उनके साथ पूर्व व्विदेश मंत्री जसवंत सिंह की उपस्थिति ने क्षेत्र के अल्पसंख्यको ममें भाजपा के प्रति रूचि दिखाई दी .जैसलमेर में मुस्लिमों के धर्म गुरु गाजी गकिर के क्षेत्र बासंपिर में अल्पसंख्यको ने वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम रख भाजपा में रूचि दिखाई .बसंपिर कांग्रेस के पोकरण विधायक साले मोहम्मद का गाँव हें वहीं जैसलमेर जिला प्रमुल अब्दुल्ला फ़क़ीर भी यही से हें .गाजी फलिर भागु का गाँव में रहते हें जो बसन्पुइर के एकदम पास में हें .कांग्रेस के माई बाप कहे जाने वाले गाजी फ़क़ीर सीमावर्ती क्षेत्र में कांग्रेस के रहनुमा हें .मुस्लिम उनके फतवे के आधार पर वोट करते हें .जैसलमेर कांग्रेस में इस परिवार का खासा दबदबा हें ,

स्थानीय भाजपा नेता अल्पसंख्यको को जोड़ नहीं पाए .जसवंत  सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को मुस्लिमो ने दिल खोकर समर्थन दिया था .अब जबकि जसवंत सिंह वसुंधरा के साथ थे अल्पसंख्यको ने भाजपा को सुखद अहसास कराया .वसिंधरा का बसंपिर में स्वागत जिले की राजनीती में नए समीकरणों को जन्म देगी ,वही गाजी फ़क़ीर परिवार के दबदबे पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया ,वसुंधरा राजे का देवीकोट में मुस्लिमो ने दिल खोल कर स्वागत किया उन्हें चुनरी भी ,ओढे अल्प्संक्ल्ह्यक बाहुल्य कहर फ़क़ीर की ढाणी गाँव में तो अल्पसंख्यकों की मांग पर विशेष स्वागत कार्यक्रम रखा गया अमूमन राजनितिक कार्यक्रमों में मुस्लिम महिलाए भाग नहीं लेती मगर वसुंधरा राजे के स्वागत के इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओ का उत्साह और भागीदारी गौर करने योग्य थी ,मुस्लिम बाहुल्य फतेहगढ़ और बरियादा में अल्पसंख्यकों ने वसुंधरा का दिल खोल कर स्वागत किया ,

वहीं वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के रोहिली पीर की दरगाह पर भी गई ,रोहिली पीर की मुस्लिम समुदाय में बड़ी मान्यता के उनके हज़ारो मुरीद हें .रोहिली में वसुंधरा को विशेष तौर से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ले गए यहाँ भी वसुंधरा के प्रति आकर्षण दिखा ,सबसे बड़ी बात की शिव विधान सभा क्षेत्र में आयोजित सभा में अल्पसंख्यक को भरी भीड़ ने वसुंधरा और भाजपा ने नया जोश भर दिया ,मुराद अली मेहर और सफी खान तामलिया ने हज़ारो मुस्लिमो को सभा तक लाने में सफलता हासिल  की .मज़े की बात हें यह क्षेत्र मुस्लिम नेता और राज्य सरकार में मंत्री अमिन खान का हें .इसके बावजूद अल्पसंख्यको ने सुराज यात्रा के प्रति जबदस्त रूचि दिखाई .सुराज यात्रा में वसुंधरा को जसवंत का साथ मिलने से मुस्लिम समुदाय का पहली बार समर्थन मिला .इस क्षेत्र में मुस्लिम जसवंत के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हें .


--

मंगलवार, 16 जुलाई 2013

उड़िया भाषा में बोलकर उड़ीसा में भी हीरो बने मोदी

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। दर्शन के बाद वे जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने अपनी बात की शुरुआत उड़िया भाषा में की। वे काफी देर तक उड़िया में बोलते रहे। मीडिया की मांग पर वे हिंदी में बोले। मोदी का यह हटके अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा।उड़िया भाषा में बोलकर उड़ीसा में भी हीरो बने मोदी
मोदी ने कहा, 'मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं। गुजरात के विकास में उड़ियावासियों अहम योगदान है। ओड़िशा का कोई ऐसा जिला नहीं होगा, कोई तहसील नहीं होगी, जहां के लोग गुजरात के विकास में अपना योगदान न दे रहे हों। मैं ओडिशा का हृदय से धन्यवाद करता हूं।' मोदी ने गुजरात और ओडिशा में कई समानताएं गिनाईं। उन्होंने कहा, 'गुजरात भी समुद्र तट पर है, ओडिशा भी समुद्र तट पर है। भारत में सूर्य उदय होता है तो कोणार्क में सूर्य मंदिर पर पहली किरण अर्ध्‍य चढ़ाती है और सूर्य अस्‍त होता है तो मोढेरा में आखिरी किरण अर्ध्‍य चढ़ाती है।'

13 साल से कम उम्र के लिए फेसबुक बैन!

13 साल से कम उम्र के लिए फेसबुक बैन!

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से अपनी साइट के मुख्य पेज पर यह चेतावनी जारी करने के लिए कहा कि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे यहां अपना खाता नहीं खोल सकते।

न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बी. डी. अहमद एवं न्यायाधीश विभु बाखरू की पीठ ने फेसबुक से 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को खाता खोलने की इजाजत न देने के लिए कहा।

फेसबुक की तरफ से न्यायालय के समक्ष उपस्थित वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि साइट अपने मुख्य पेज पर 13 वर्ष से कम आयु के बच्चो के खाता न खोलने से संबंधित चेतावनी जारी करेगा।

न्यायालय ने केंद्र सरकार से भी यह बताने के लिए कहा कि बच्चों को ऑनलाइन सोशल नेटवर्किग साइटों पर होने वाली अभद्रता से बचाने के लिए उसके पास क्या कानून है।

वसुंधरा की सुराज यात्रा में जेबकतरे

वसुंधरा की सुराज यात्रा में जेबकतरे
देवीकोट और फतेहगढ़ में दो जनों की जेब काटी 

बाड़मेर मारवाड़ के दौरे पर सुराज यात्रा लेकर आई वसुंधरा राजे के काफिले के साथ जेबकतरे भी चल रहे हें .आज काफिले में शामिल एकल व्यक्ति ने जैसलमेर से बाड़मेर आ रही सुराज यात्रा के देवीकोट और फतेहगढ़ में वसुंधरा राजे के स्वागत में आयोजित समारोह में इस व्यक्ति ने दो जनों की जेब तरस दो लाख रुपये उड़ा लिए .ग्रामीणों ने उसे फतेहगढ़ में तीसरे व्यक्ति की जेन तरसते हुए पकड़ लिया और उसकी जैम कर धुनाई कर दी .ग्रामीणों ने बताया की वह व्यक्ति सुराज यात्रा के साथ चल उत्तर प्रदेश के इस व्यक्ति ने देवीकोट में आयोजित स्वागत समारोह में अशोक जैन की जेब से सेंतीस हज़ार और सवैदान की जेन तरस पेंतालिस हज़ार पर कर लिए .यात्रा का अगला पड़ाव फतेहगढ़ था वंहा तीसरा शिकार कर रहा था ग्रामीणों ने देख लिए ,ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर धुन दिया तथा पैसे बरामद कर लिए .
उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया .


--

भाजपा नेत्री ने बांटे विरोधी पर्चे ,वसुंधरा ने दिखाई आँख

भाजपा नेत्री ने बांटे विरोधी पर्चे ,वसुंधरा ने दिखाई आँख 

  

बाड़मेर सुराज सांकल यात्रा के पहले दिन बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित आम सभा में भाजपा नेत्री म्रदुरेखा चौधरी ने पूर्व मंत्री और जाट समाज के दिग्गज नेता गंगाराम चोधरी और उनकी पोती प्रियंका चौधरी के खिलाफ लोगो के बीक्स्च विरोध स्वरुप पर्चे बाँट रही थी .इसी बीच पर्चा मंच पर नेताओ के हाथ पहुँच गया ,एक पर्चा वसुंधरा राजे के हाथ ;लग गया ,वसुंधरा राजे ने इसे गंभीरता से लेते हुए म्रदुरेखा को आँख दिखाते हुए अनुशासन कम्मेती के मंच पर मोजूद अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत से उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया ,म्रदुरेखा गंगा राम की पौती प्रियंका चौधरी की उम्मीदवारी का विरोध कर रही थी .म्रदुरेखा पिछली बार विधान सभा चुनावों में भाजपा की उम्मीदवार थी चुनाव बड़े अंतर से हार गई थी ,इस बार भी टिकट की दौड़ में थी .

सोनिया गाँधी से अधूरी लिफ्ट केनाल का उद्घाटन करा मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया



सोनिया गाँधी से अधूरी   लिफ्ट केनाल  का उद्घाटन करा  

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दुसरे दिन पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। श्रीमती राजे शिव और बाड़मेर में दो बड़ी सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने सातवें चरण की दुसरे दिन बाड़मेर जिले के रोहिली गाँव स्थित दरगाह पर मत्था टेक पीर का आशीर्वाद लिया . महिलाओं के साथ-साथ मुसिलम समाज के लोगों ने भी राजे का कर्इ जगह स्वागत किया।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।वसुंधरा ने कहा की सोनिया गाँधी से अधूरी बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करा कर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया हें .बाड़मेर वासी आज पुरानी पाइप लाइन के कारन दूषित पानी पी रहे हें उन्होंने कहा की बाड़मेर को मुख्यमंत्री और उनके लोग लूटने में लगे हें .

-- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हारना आने वाले चुनाव में तय है। ये कांग्रेस ने भी अच्छी तरह से महसूस कर लिया है। इसलिये सरकार लोगों की जरूरतों के बदले पैसा बांटने में जुट गर्इ है। अब तो लगता है जनता राजस्थान में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मांगेगी तो सरकार कहेगी, इनकी क्या जरूरत है। ले लो पैसा। उन्होंने कहा की पैसा जो गहलोत बाँट रहे हें वो जनता की गाढ़ी कमी का हें उसे छोडो मत पैसा ले लो .नहीं तो काले धन में बदल जाएगा .उन्होंने कहा की गहलोत ने पेट्रो उनिवार्सिती की घोषणा तो कर दी पर कब और कान्हा लगेगी यह नहीं बताया ,उन्होंने जगह जगह उनिवेर्सितियाँ खोलने की घोशनाए तो कर दी मगर उसे अमल में नहीं ला प् रहे हें .गहलोत का चुनावी मायाजाल हें इसके फेर में मत पड़ना .सभा को पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने करते हुए कहा की बाड़मेर की जनता को अब जगाना होगा .केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भरष्टाचार के नए रिकार्ड बना रही हें ,जन विरोधी सरको को एक साथ उखाड़ फेंके ,उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सत्ता सुमो दो सब ठीक हो जाएगा .सभा में अर्जुन मेघवाल , कैलाश मेघवाल , जनार्दन सिंह गहलोत , ओंकार सिंह , , सिंह प्रियंका चोधरी ,कैलाश बेनीवाल सहित कई लोग मौजूद थे .



"उड़ते ताबूत" ने छीना मां-बहन का सहारा

"उड़ते ताबूत" ने छीना मां-बहन का सहारा

बाड़मेर। फ्लाइंग कॉफिन या उड़ता ताबूत कहलाने वाले लड़ाकू विमान मिग-21 में सोमवार को राजस्थान में एक और परिवार की खुशियां दफन हो गई। बाड़मेर स्थित एयरफोर्स के उत्तरलाई स्टेशन पर हुए इस विमान हादसे में जिस पायलट स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की मौत हुई,वह परिवार में अकेला पुरूष और मां,छोटी बहन का सहारा था। मंगलवार को यहां ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। हादसे के हताहत की मां और छोटी बहन ही नहीं अंतिम सैल्यूट देते साथियों की आंखें भी नम थी।


शिखर के परिवार में तीन ही सदस्य थे,मां और छोटी बहन। अंतिम विदाई के वक्त मां बेटी दोनों यहां पहुंची। वायुसेना उत्तरलाई ने अपने पायलट को सम्मान विदाई दी। इस दौरान आसमान में तीन फायर हुए, बंदूके और सिर झुक गए, फिर सम्मान में सैल्यूट के साथ खड़े हुए। शिखर को उनके चचेरे भाई अमित ने मुखाग्नि दी।



गमगीन माहौल में विदाई



वायुसेना स्टेशन से स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की पार्थिव देह बाड़मेर के श्मशान घाट मंगलवार सुबह लाई गई। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई हुई। वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई के स्टेशन कमाण्डर ग्रुप केप्टन आशुतोष दीक्षित सहित वायुसैनिकों ने सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी। जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू,पुलिस अधीक्षक राहुल मनहर्दन बारहठ,  ने भी यहां पहुंचकर पुष्प चढ़ाए।

मिड डे मील खाने से 8 बच्चों की मौत

मिड डे मील खाने से 8 बच्चों की मौत

छपरा। बिहार के छपरा जिले के प्राथमिक स्कूल के आठ बच्चों की मिड डे मील खाने से मौत हो गई तथा 50 बच्चे बीमार हो गए। सूत्रों के अनुसार प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों ने दिन में मिड डे मील के तहत बनी खिचड़ी खाई थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही स्कूल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए।

बीमार हुए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान 8 बच्चों का दम टूट गया। करीब 50 बच्चों का उपचार अभी जारी है तथा इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत वाले बच्चों को पटना रैफर किए जाने की कवायद चल रही है। छपरा से पटना की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। प्रशासन के अला अधिकार मौके पर मौजूद है।

उधर, बच्चों की मौत की खबर पर राजनीतिक आरोप का सिलसिला चल पड़ा है। हाल ही में नीतीश सरकार से अलग हुई भाजपा ने इस घटना के लिए सीधे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर दोष मंढते हुए कहा है कि वे 18 विभाग अपने पास रखे हुए हैं ऎसे में विभागों की मोनिटरिंग कैसे हो सकती है। बीजेपी मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

एक लाख की घूस लेते थानेदार गिरफ्तार

एक लाख की घूस लेते थानेदार गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राजधानी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस महकमे के एक इंस्पेक्टर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने मंगलवार सुबह मुहाना थानाधिकारी हरी किशन गोड़ को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते उसके घर में ही दबोच लिया। मामले में एसीबी ने मुहाना थाने के एक कांस्टेबल को भी संदेह के दायरे में लिया है।

जमीन-विवाद में एफआर का मामला
ब्यूरो के एसपी हैदरअली जैदी ने बताया कि परिवादी ओमप्रकाश का जमीन के मामले में दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया था। इस मामले में मुहाना थाने में एफआईआर दर्ज है। बताया जाता है कि थानाप्रभारी हरिकिशन गौड़ ने मामले में एफआर लगाने के एवज में दो लाख रूपयों की मांग की थी। मामला एक लाख रूपए में तय कर ओमप्रकाश ने एसीबी में शिकायत कर दी।

घर में ही ली घूस
ब्यूरो ने बताया कि एसएचओ ने परिवादी को घूस की रकम लेकर मुहाना के केसर नगर स्थित अपने घर में ही बुलाया। इस पर ब्यूरो के एएसपी रेवतदान की अगुवाई में एक टीम को परिवादी के साथ भेजा गया।

टीम ने थानाप्रभारी के घर की घेराबंदी कर ली। परिवादी की ओर से इशारा मिलने पर सुबह करीब दस बजे ब्यूरो की टीम ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।