"उड़ते ताबूत" ने छीना मां-बहन का सहारा
बाड़मेर। फ्लाइंग कॉफिन या उड़ता ताबूत कहलाने वाले लड़ाकू विमान मिग-21 में सोमवार को राजस्थान में एक और परिवार की खुशियां दफन हो गई। बाड़मेर स्थित एयरफोर्स के उत्तरलाई स्टेशन पर हुए इस विमान हादसे में जिस पायलट स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की मौत हुई,वह परिवार में अकेला पुरूष और मां,छोटी बहन का सहारा था। मंगलवार को यहां ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। हादसे के हताहत की मां और छोटी बहन ही नहीं अंतिम सैल्यूट देते साथियों की आंखें भी नम थी।
शिखर के परिवार में तीन ही सदस्य थे,मां और छोटी बहन। अंतिम विदाई के वक्त मां बेटी दोनों यहां पहुंची। वायुसेना उत्तरलाई ने अपने पायलट को सम्मान विदाई दी। इस दौरान आसमान में तीन फायर हुए, बंदूके और सिर झुक गए, फिर सम्मान में सैल्यूट के साथ खड़े हुए। शिखर को उनके चचेरे भाई अमित ने मुखाग्नि दी।
गमगीन माहौल में विदाई
वायुसेना स्टेशन से स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की पार्थिव देह बाड़मेर के श्मशान घाट मंगलवार सुबह लाई गई। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई हुई। वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई के स्टेशन कमाण्डर ग्रुप केप्टन आशुतोष दीक्षित सहित वायुसैनिकों ने सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी। जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू,पुलिस अधीक्षक राहुल मनहर्दन बारहठ, ने भी यहां पहुंचकर पुष्प चढ़ाए।
बाड़मेर। फ्लाइंग कॉफिन या उड़ता ताबूत कहलाने वाले लड़ाकू विमान मिग-21 में सोमवार को राजस्थान में एक और परिवार की खुशियां दफन हो गई। बाड़मेर स्थित एयरफोर्स के उत्तरलाई स्टेशन पर हुए इस विमान हादसे में जिस पायलट स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की मौत हुई,वह परिवार में अकेला पुरूष और मां,छोटी बहन का सहारा था। मंगलवार को यहां ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। हादसे के हताहत की मां और छोटी बहन ही नहीं अंतिम सैल्यूट देते साथियों की आंखें भी नम थी।
शिखर के परिवार में तीन ही सदस्य थे,मां और छोटी बहन। अंतिम विदाई के वक्त मां बेटी दोनों यहां पहुंची। वायुसेना उत्तरलाई ने अपने पायलट को सम्मान विदाई दी। इस दौरान आसमान में तीन फायर हुए, बंदूके और सिर झुक गए, फिर सम्मान में सैल्यूट के साथ खड़े हुए। शिखर को उनके चचेरे भाई अमित ने मुखाग्नि दी।
गमगीन माहौल में विदाई
वायुसेना स्टेशन से स्कवाड्रन लीडर शिखर कुलश्रेष्ठ की पार्थिव देह बाड़मेर के श्मशान घाट मंगलवार सुबह लाई गई। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई हुई। वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई के स्टेशन कमाण्डर ग्रुप केप्टन आशुतोष दीक्षित सहित वायुसैनिकों ने सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी। जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू,पुलिस अधीक्षक राहुल मनहर्दन बारहठ, ने भी यहां पहुंचकर पुष्प चढ़ाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें