सोनिया गाँधी से अधूरी लिफ्ट केनाल का उद्घाटन करा
मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दुसरे दिन पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। श्रीमती राजे शिव और बाड़मेर में दो बड़ी सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने सातवें चरण की दुसरे दिन बाड़मेर जिले के रोहिली गाँव स्थित दरगाह पर मत्था टेक पीर का आशीर्वाद लिया . महिलाओं के साथ-साथ मुसिलम समाज के लोगों ने भी राजे का कर्इ जगह स्वागत किया।
वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।वसुंधरा ने कहा की सोनिया गाँधी से अधूरी बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करा कर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया हें .बाड़मेर वासी आज पुरानी पाइप लाइन के कारन दूषित पानी पी रहे हें उन्होंने कहा की बाड़मेर को मुख्यमंत्री और उनके लोग लूटने में लगे हें .
-- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हारना आने वाले चुनाव में तय है। ये कांग्रेस ने भी अच्छी तरह से महसूस कर लिया है। इसलिये सरकार लोगों की जरूरतों के बदले पैसा बांटने में जुट गर्इ है। अब तो लगता है जनता राजस्थान में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मांगेगी तो सरकार कहेगी, इनकी क्या जरूरत है। ले लो पैसा। उन्होंने कहा की पैसा जो गहलोत बाँट रहे हें वो जनता की गाढ़ी कमी का हें उसे छोडो मत पैसा ले लो .नहीं तो काले धन में बदल जाएगा .उन्होंने कहा की गहलोत ने पेट्रो उनिवार्सिती की घोषणा तो कर दी पर कब और कान्हा लगेगी यह नहीं बताया ,उन्होंने जगह जगह उनिवेर्सितियाँ खोलने की घोशनाए तो कर दी मगर उसे अमल में नहीं ला प् रहे हें .गहलोत का चुनावी मायाजाल हें इसके फेर में मत पड़ना .सभा को पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने करते हुए कहा की बाड़मेर की जनता को अब जगाना होगा .केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भरष्टाचार के नए रिकार्ड बना रही हें ,जन विरोधी सरको को एक साथ उखाड़ फेंके ,उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सत्ता सुमो दो सब ठीक हो जाएगा .सभा में अर्जुन मेघवाल , कैलाश मेघवाल , जनार्दन सिंह गहलोत , ओंकार सिंह , , सिंह प्रियंका चोधरी ,कैलाश बेनीवाल सहित कई लोग मौजूद थे .
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दुसरे दिन पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। श्रीमती राजे शिव और बाड़मेर में दो बड़ी सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने सातवें चरण की दुसरे दिन बाड़मेर जिले के रोहिली गाँव स्थित दरगाह पर मत्था टेक पीर का आशीर्वाद लिया . महिलाओं के साथ-साथ मुसिलम समाज के लोगों ने भी राजे का कर्इ जगह स्वागत किया।
वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।वसुंधरा ने कहा की सोनिया गाँधी से अधूरी बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करा कर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की जनता के साथ धोखा किया हें .बाड़मेर वासी आज पुरानी पाइप लाइन के कारन दूषित पानी पी रहे हें उन्होंने कहा की बाड़मेर को मुख्यमंत्री और उनके लोग लूटने में लगे हें .
-- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हारना आने वाले चुनाव में तय है। ये कांग्रेस ने भी अच्छी तरह से महसूस कर लिया है। इसलिये सरकार लोगों की जरूरतों के बदले पैसा बांटने में जुट गर्इ है। अब तो लगता है जनता राजस्थान में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मांगेगी तो सरकार कहेगी, इनकी क्या जरूरत है। ले लो पैसा। उन्होंने कहा की पैसा जो गहलोत बाँट रहे हें वो जनता की गाढ़ी कमी का हें उसे छोडो मत पैसा ले लो .नहीं तो काले धन में बदल जाएगा .उन्होंने कहा की गहलोत ने पेट्रो उनिवार्सिती की घोषणा तो कर दी पर कब और कान्हा लगेगी यह नहीं बताया ,उन्होंने जगह जगह उनिवेर्सितियाँ खोलने की घोशनाए तो कर दी मगर उसे अमल में नहीं ला प् रहे हें .गहलोत का चुनावी मायाजाल हें इसके फेर में मत पड़ना .सभा को पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने करते हुए कहा की बाड़मेर की जनता को अब जगाना होगा .केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भरष्टाचार के नए रिकार्ड बना रही हें ,जन विरोधी सरको को एक साथ उखाड़ फेंके ,उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सत्ता सुमो दो सब ठीक हो जाएगा .सभा में अर्जुन मेघवाल , कैलाश मेघवाल , जनार्दन सिंह गहलोत , ओंकार सिंह , , सिंह प्रियंका चोधरी ,कैलाश बेनीवाल सहित कई लोग मौजूद थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें