दौसा में नहाते समय 4 बच्चे पानी में डूबे
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के ठीकरिया गांव की है जिसमें तलाई में नहाते समय दो भाई-बहन पानी में डूब जान गंवा बैठे। जबकि,दूसरी घटना में छोटी बहन को बचाने में बड़ी बहन भी पानी में डूब गई। यह हादसा भांकरी गांव की तलाई में हुआ।
नहाने गए थे,दोनों डूब गए
जिले के नांगल राजावतान थाने के ठीकरिया गांव में सुबह सात बजे दो बच्चे नहाने के लिए डेरे के पीछे गड्ढ़े में भरे पानी में उतरे थे। विश्राम (9) पुत्र श्रवण व सुनिता (7) पुत्री रंगलाल बावरिया नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इसी बीच पैर फिसलने से वे डूब गए। सुबह करीब नौ बजे एक महिला को सुनिता का शव तैरता दिखाई दिया। लोगों ने उसे बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद विश्राम का शव भी गड्ढे में मिल गया। सूचना पर पहुंची नांगल राजावतान पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी,लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया।
बहन को बचाना चाहती थी,लेकिन खुद भी डूबी
दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे भांकरी में पहाड़ी की तलहटी के नीचे बने गड्ढे में भरे पानी में हुई। यहां सवाईमाधोपुर के खण्डार निवासी रतनलाल बावरिया की 8 वर्षीय पुत्री फोरंती नहाते वक्त पैर फिसलने से डूब गई। उसे डूबता देख बड़ी बहन भागवती (16) ने करीब सौ मीटर दूर दौड़ कर बचाने का प्रयास किया,लेकिन वह भी इसी पानी में डूबकर जान गंवा बैठी। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बहन को शव तुरंत निकाल लिया,लेकिन छोटी बहन का शव नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाने पड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों बहनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर सीओ हिमांशु,तहसीलदार विजेन्द्र मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे।
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के ठीकरिया गांव की है जिसमें तलाई में नहाते समय दो भाई-बहन पानी में डूब जान गंवा बैठे। जबकि,दूसरी घटना में छोटी बहन को बचाने में बड़ी बहन भी पानी में डूब गई। यह हादसा भांकरी गांव की तलाई में हुआ।
नहाने गए थे,दोनों डूब गए
जिले के नांगल राजावतान थाने के ठीकरिया गांव में सुबह सात बजे दो बच्चे नहाने के लिए डेरे के पीछे गड्ढ़े में भरे पानी में उतरे थे। विश्राम (9) पुत्र श्रवण व सुनिता (7) पुत्री रंगलाल बावरिया नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इसी बीच पैर फिसलने से वे डूब गए। सुबह करीब नौ बजे एक महिला को सुनिता का शव तैरता दिखाई दिया। लोगों ने उसे बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद विश्राम का शव भी गड्ढे में मिल गया। सूचना पर पहुंची नांगल राजावतान पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी,लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया।
बहन को बचाना चाहती थी,लेकिन खुद भी डूबी
दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे भांकरी में पहाड़ी की तलहटी के नीचे बने गड्ढे में भरे पानी में हुई। यहां सवाईमाधोपुर के खण्डार निवासी रतनलाल बावरिया की 8 वर्षीय पुत्री फोरंती नहाते वक्त पैर फिसलने से डूब गई। उसे डूबता देख बड़ी बहन भागवती (16) ने करीब सौ मीटर दूर दौड़ कर बचाने का प्रयास किया,लेकिन वह भी इसी पानी में डूबकर जान गंवा बैठी। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बहन को शव तुरंत निकाल लिया,लेकिन छोटी बहन का शव नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाने पड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों बहनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर सीओ हिमांशु,तहसीलदार विजेन्द्र मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे।