पांच बेटियों को बनाया हवस का शिकार
भरतपुर। कलयुगी पिता ने पवित्र रिश्तों को न केवल कलंकित कर दिया,बल्कि हैवानियत की सारी हदों का लांघते हुए उसने अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बना डाला।
यह मामला बयाना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहां सोमवार रात चौथे नम्बर की बेटी ने नौ पेज की आपबीती थाने में पेश कर पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। पीडिता ने रिपोर्ट में स्वयं सहित पांच बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरम्भिक पूछताछ में आरोपी पिता ने दो बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की है। आरोपी कृषि विपणन बोर्ड में कर्मचारी रहा, जो अब सेवानिवृत हो चुका है।
6वीं कक्षा से बना रहा शिकार
आरोपी पिता ने सबसे पहले बड़ी बेटी को शिकार बनाया,जब वह कक्षा 6 में पढ़ती थी। उसके विरोध करने पर उसने लोहे की रोड से उसके साथ मारपीट की और भयभीत कर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
वह जब कक्षा 8 में थी तो गर्भवती हो गई,इस पर आरोपी ने आगरा में उसका गर्मपात कराया। इसके बाद भी वह शारीरिक शोषण करता रहा। उसकी वर्ष 1995 में शादी होने से करीब 15-20 दिन पहले दूसरी बार उसका भरतपुर स्थित एक नामी निजी हॉस्पीटल में उसका गर्भपात कराया बताया।
मां ने बताया रिवाज
पीडिता ने रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया है कि आरोपी ने सभी बेटियों के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज शिक्षा तक शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता भी इस दौरान एक बार गर्भवती हुई। पीडिता ने जब पिता के द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात मां बताई तो उसने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि यह तो रिवाज है, जो बड़ी बहनों के साथ हुआ है, वही तुम्हारे साथ हो रहा है।
लांघ दी सीमा
रिपोर्टकर्ता पीडिता ने बताया कि पिता ने उसकी चार साल की बेटी को भी हवस का शिकार बनाना चाहा तो उसने सबक सिखाने की ठान ली। पीडिता ने बताया कि गत दीवाली पर जब वह घर आई थी,तो उसकी चार वर्षीय बेटी को अकेले पाकर आरोपी पिता ने खिलाने के बहाने गलत हरकतें शुरू कर दी।
अचानक उसकी नजर पड़ने पर उसने बेटी को बचाया। इसके बाद उसने सभी बहनों से बात की, इस पर सोमवार को 3 व 4 चौथे नम्बर की बेटी ने पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया से मिलकर पूरी कहानी बयां की। इस पर देर रात बयाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में पीडिता ने कक्षा 9 से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 20 अप्रेल 2003 तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
दिखाता था अश्लील फिल्म
आरोपी अश्लील फिल्म दिखाकर, उनसे फिल्म जैसा व्यवहार करने की बात कहता था। इनकार करने पर डण्डे व लोहे की रॉड से पिटाई करता था। इसके अलावा घूमाने के बहाने से जयपुर व आगरा ले जाता,यहां होटल में शोषण करता है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि एक बार तो वह सार्वजनिक उद्यान में भी अश्लील हरकत करने से नहीं चूका।
घर से भाग निकली
रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि मां के सहयोग नहीं करने पर एक बार वह घर से भाग नदबई अपने दोस्त के यहां चली गई। छोटी बहन से दोस्त की जानकारी होने से 21 अप्रेल 2003 को वह दूसरे दिन उसे वापस घर ले आया। उस दिन उसका जन्म दिन था,उसने घर से वापस भागने की धमकी दी, तो बेईज्जती के डर से पिता ने उसके बाद दुष्कर्म करना छोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने बताया कि बेटी की शिकायत पर आरोपी मां-बाप को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। रिपोर्ट में पांचों बहनों के साथ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी ने नवासी के साथ भी अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इस पर सभी बहनों ने पिता की हरकतों का पर्दाफाश करने की योजना बनाई।
भरतपुर। कलयुगी पिता ने पवित्र रिश्तों को न केवल कलंकित कर दिया,बल्कि हैवानियत की सारी हदों का लांघते हुए उसने अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बना डाला।
यह मामला बयाना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहां सोमवार रात चौथे नम्बर की बेटी ने नौ पेज की आपबीती थाने में पेश कर पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। पीडिता ने रिपोर्ट में स्वयं सहित पांच बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरम्भिक पूछताछ में आरोपी पिता ने दो बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की है। आरोपी कृषि विपणन बोर्ड में कर्मचारी रहा, जो अब सेवानिवृत हो चुका है।
6वीं कक्षा से बना रहा शिकार
आरोपी पिता ने सबसे पहले बड़ी बेटी को शिकार बनाया,जब वह कक्षा 6 में पढ़ती थी। उसके विरोध करने पर उसने लोहे की रोड से उसके साथ मारपीट की और भयभीत कर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
वह जब कक्षा 8 में थी तो गर्भवती हो गई,इस पर आरोपी ने आगरा में उसका गर्मपात कराया। इसके बाद भी वह शारीरिक शोषण करता रहा। उसकी वर्ष 1995 में शादी होने से करीब 15-20 दिन पहले दूसरी बार उसका भरतपुर स्थित एक नामी निजी हॉस्पीटल में उसका गर्भपात कराया बताया।
मां ने बताया रिवाज
पीडिता ने रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया है कि आरोपी ने सभी बेटियों के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज शिक्षा तक शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता भी इस दौरान एक बार गर्भवती हुई। पीडिता ने जब पिता के द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात मां बताई तो उसने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि यह तो रिवाज है, जो बड़ी बहनों के साथ हुआ है, वही तुम्हारे साथ हो रहा है।
लांघ दी सीमा
रिपोर्टकर्ता पीडिता ने बताया कि पिता ने उसकी चार साल की बेटी को भी हवस का शिकार बनाना चाहा तो उसने सबक सिखाने की ठान ली। पीडिता ने बताया कि गत दीवाली पर जब वह घर आई थी,तो उसकी चार वर्षीय बेटी को अकेले पाकर आरोपी पिता ने खिलाने के बहाने गलत हरकतें शुरू कर दी।
अचानक उसकी नजर पड़ने पर उसने बेटी को बचाया। इसके बाद उसने सभी बहनों से बात की, इस पर सोमवार को 3 व 4 चौथे नम्बर की बेटी ने पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया से मिलकर पूरी कहानी बयां की। इस पर देर रात बयाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में पीडिता ने कक्षा 9 से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 20 अप्रेल 2003 तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
दिखाता था अश्लील फिल्म
आरोपी अश्लील फिल्म दिखाकर, उनसे फिल्म जैसा व्यवहार करने की बात कहता था। इनकार करने पर डण्डे व लोहे की रॉड से पिटाई करता था। इसके अलावा घूमाने के बहाने से जयपुर व आगरा ले जाता,यहां होटल में शोषण करता है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि एक बार तो वह सार्वजनिक उद्यान में भी अश्लील हरकत करने से नहीं चूका।
घर से भाग निकली
रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि मां के सहयोग नहीं करने पर एक बार वह घर से भाग नदबई अपने दोस्त के यहां चली गई। छोटी बहन से दोस्त की जानकारी होने से 21 अप्रेल 2003 को वह दूसरे दिन उसे वापस घर ले आया। उस दिन उसका जन्म दिन था,उसने घर से वापस भागने की धमकी दी, तो बेईज्जती के डर से पिता ने उसके बाद दुष्कर्म करना छोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने बताया कि बेटी की शिकायत पर आरोपी मां-बाप को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। रिपोर्ट में पांचों बहनों के साथ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी ने नवासी के साथ भी अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इस पर सभी बहनों ने पिता की हरकतों का पर्दाफाश करने की योजना बनाई।