मंगलवार, 16 जुलाई 2013

पांच बेटियों को बनाया हवस का शिकार

पांच बेटियों को बनाया हवस का शिकार

भरतपुर। कलयुगी पिता ने पवित्र रिश्तों को न केवल कलंकित कर दिया,बल्कि हैवानियत की सारी हदों का लांघते हुए उसने अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बना डाला।

यह मामला बयाना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहां सोमवार रात चौथे नम्बर की बेटी ने नौ पेज की आपबीती थाने में पेश कर पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। पीडिता ने रिपोर्ट में स्वयं सहित पांच बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरम्भिक पूछताछ में आरोपी पिता ने दो बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की है। आरोपी कृषि विपणन बोर्ड में कर्मचारी रहा, जो अब सेवानिवृत हो चुका है।

6वीं कक्षा से बना रहा शिकार
आरोपी पिता ने सबसे पहले बड़ी बेटी को शिकार बनाया,जब वह कक्षा 6 में पढ़ती थी। उसके विरोध करने पर उसने लोहे की रोड से उसके साथ मारपीट की और भयभीत कर लगातार दुष्कर्म करता रहा।

वह जब कक्षा 8 में थी तो गर्भवती हो गई,इस पर आरोपी ने आगरा में उसका गर्मपात कराया। इसके बाद भी वह शारीरिक शोषण करता रहा। उसकी वर्ष 1995 में शादी होने से करीब 15-20 दिन पहले दूसरी बार उसका भरतपुर स्थित एक नामी निजी हॉस्पीटल में उसका गर्भपात कराया बताया।

मां ने बताया रिवाज
पीडिता ने रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया है कि आरोपी ने सभी बेटियों के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज शिक्षा तक शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता भी इस दौरान एक बार गर्भवती हुई। पीडिता ने जब पिता के द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात मां बताई तो उसने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि यह तो रिवाज है, जो बड़ी बहनों के साथ हुआ है, वही तुम्हारे साथ हो रहा है।

लांघ दी सीमा
रिपोर्टकर्ता पीडिता ने बताया कि पिता ने उसकी चार साल की बेटी को भी हवस का शिकार बनाना चाहा तो उसने सबक सिखाने की ठान ली। पीडिता ने बताया कि गत दीवाली पर जब वह घर आई थी,तो उसकी चार वर्षीय बेटी को अकेले पाकर आरोपी पिता ने खिलाने के बहाने गलत हरकतें शुरू कर दी।

अचानक उसकी नजर पड़ने पर उसने बेटी को बचाया। इसके बाद उसने सभी बहनों से बात की, इस पर सोमवार को 3 व 4 चौथे नम्बर की बेटी ने पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया से मिलकर पूरी कहानी बयां की। इस पर देर रात बयाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में पीडिता ने कक्षा 9 से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 20 अप्रेल 2003 तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।


दिखाता था अश्लील फिल्म
आरोपी अश्लील फिल्म दिखाकर, उनसे फिल्म जैसा व्यवहार करने की बात कहता था। इनकार करने पर डण्डे व लोहे की रॉड से पिटाई करता था। इसके अलावा घूमाने के बहाने से जयपुर व आगरा ले जाता,यहां होटल में शोषण करता है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि एक बार तो वह सार्वजनिक उद्यान में भी अश्लील हरकत करने से नहीं चूका।

घर से भाग निकली
रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि मां के सहयोग नहीं करने पर एक बार वह घर से भाग नदबई अपने दोस्त के यहां चली गई। छोटी बहन से दोस्त की जानकारी होने से 21 अप्रेल 2003 को वह दूसरे दिन उसे वापस घर ले आया। उस दिन उसका जन्म दिन था,उसने घर से वापस भागने की धमकी दी, तो बेईज्जती के डर से पिता ने उसके बाद दुष्कर्म करना छोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने बताया कि बेटी की शिकायत पर आरोपी मां-बाप को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। रिपोर्ट में पांचों बहनों के साथ शारीरिक शोषण व दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी ने नवासी के साथ भी अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इस पर सभी बहनों ने पिता की हरकतों का पर्दाफाश करने की योजना बनाई।

"इश्क" में पहले अस्मत फिर दौलत लूटी

"इश्क" में पहले अस्मत फिर दौलत लूटी
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक 23 साल की लड़की ने दोस्ती और प्यार के झांसे में आ पहले अस्मत और फिर 5 लाख रूपए की संपत्ति भी लुटवा दी। प्यार में धोखा खाने के बाद इंसाफ की खातिर अब लड़की पुलिस के पास पहुंची है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और रकम हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की बहन सहित तीन अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार पीडिता जयपुर के कोतवाली थाना इलाके के चांदपोल बाजार की रहने वाली है। करीब 6 महीने पहले इसकी पहचान विद्याधर नगर निवासी प्रोपर्टी डीलर अनिल तोमर से हुई थी। प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त के सिलसिल में दोनों की मुलाकात जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। पीडिता के अनुसार आरोपी उसे विश्वास में लेकर एक दिन घर ले गया और वहां नशीला पदार्थ खिलाक दुष्कर्म किया। जब होश आया तो आरोपी ने माफी मांगते हुए शादी करने का वादा किया।

शादी नहीं,गर्भपात करवाया


पीडिता के अनुसार दुष्कर्म के बाद उसके गर्भ ठहर गया और जब यह बात अनिल को पता चली तो उसने शादी करने के बजाय गर्भपात करवा दिया। इसी बीच युवती की जमीन के बेचान में मिली करीब 5 लाख रूपए की रकम भी आरोपी ने हड़प ली। 

पार्टीज में जाते थे साथ-साथ

पुलिस को मिली शिकायत में पीडिता ने बताया कि आरोपी युवक छल करते हुए लम्बे समय तक शादी का झांसा देता रहा। इस दौरान वह उसे शादी और अन्य पार्टियों में अपने साथ ले जाता। करीब 6-7 महीने बीत जाने के बाद भी शादी पर राजी नहीं हुआ और अब रकम भी नहीं लौटा रहा।

बाड़मेर जो मुख्यमंत्री बहन बेटियों की सुरक्षा न कर सके उसे कुसरी छोड़ देनी चाहिए








थार इलाके में वसुंधरा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब


जो मुख्यमंत्री बहन बेटियों की सुरक्षा न कर सके उसे कुसरी छोड़ देनी चाहिए


बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दुसरे दिन पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा शिव में आज भी बिजली ,पानी ,सड़क , और रोजगार मुख्य समस्याए हें .कांग्रेस सरकार पिछले तिरेपन साल में जनता को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं करा पी ,उन्होंने कहा की गाँवो में आबादी के पत्ते देने का काम हमारी सरकार ने शुरू किया था ,हम सरकार बनाएँगे ,पट्टों का काम वापस शुरू करेंगे .राजे ने सातवें चरण के दुसरे दिन जैसलमेर से बाड़मेर की सीमा में प्रवेश किया .सरहद पर बरियाड़ा गाँव में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ,प्रियंका चौधरी ,जालम सिंह रावलोत ,सहित बड़ी तादाद में नेताओं ने वसुंधरा का स्वागत किया .इससे पहले ,देवीकोट हुसैन फ़क़ीर की धानी ,फतेहगढ़ में वसुंधरा का जनता ने स्वागत किया ,वसुंधरा का देवका ,खोडाल में भी ग्रामीणों ने स्वागत किया .उन्होंने कहा की इस सरकार ने अकाल ग्रस्त क्षेत्रो में पशु शिविरों का इंतजाम नहीं किया .लोगो के पास रोजगार नहीं हें ,चिकित्सालयों में ,चिकित्सक तकनिकी कर्मचारी नहीं ,स्कूलों में अध्यापक नहीं हें .मगर आयेंगे सब इंतज़ाम करेंगे ,उन्होंने कहा की राज्य में महिलाओ पर अत्याचार बढे ,बहन बेतिया की इज्ज़त सुरक्षित नहीं ,हमें परिवार का ऐसा मुखिया नहीं चाहिए जो अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सके .मुख्यमंत्री गहलोत को कुर्सी पर बने रहने का कोई हक़ नहीं .

वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।

थार से भारत जीता, अब राजस्थान जीतेंगे


वसुन्धरा राजे ने शिव की सभा में कहा कि अटल जी ने पोकरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को करगिल युद्ध में जीत दिलार्इ थी। अब भाजपा ने भी यहां से शंखनाद कर दिया है। इसलिये राजस्थान में भाजपा की जीत सुनिशिचत है।

राष्ट्रिय मरू उद्यान का मामला सुलझेंगे


वसुंधरा ने कहा की शिव के अधिकांस गाँवों का विकास राष्ट्रीय मरू उद्यान के कारन रुका हुआ हें .इस समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि शिव का विकास हो ,

36 की 36 कौमों को साथ लेकर बनायेंगे नया राजस्थान
वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। चुनाव नजदीक है इसलिये ये लोग डरायेंगे, धमकायेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता अब अपनी सरकार बनाने की ठान चुकी है। हम सब मिलकर 36 की 36 कौमों को गले लगाकर नया राजस्थान बनायेंगे।

अल्पसंख्यको की उपस्थिति पर गदगद


शिव की सभा में बड़ी ताद में अल्पसंख्यक मुस्लिमो को देख कर वसुंधरा राजे बहूत ख़ुश हुई उन्होंने मुस्लिम भाइयो और बहनों को रमजान की बधाई दी ,उन्होंने कहा की हम सब मिलकर नया राजस्थान का सपना पूरा करेंगे .
ये रहे मौजूद- पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल , नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, संसद अर्जुन मेघवाल ,जनार्दन सिंह गहलोत ,जलं सिंह रावलोत , राजेंद्र सिंह भियांड

--

गाजियाबाद : आश्रम में रहने वाली बच्ची से सामूहिक बलात्कार

गाजियाबाद: गाजियाबाद में आश्रम में रहने वाली एक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इस बच्ची के साथ पिछले दो सालों से आश्रम का ही एक साधु और दो अन्य लोग दुष्कर्म कर रहे थे। कौशाम्बी के इस आश्रम से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।गाजियाबाद : आश्रम में रहने वाली बच्ची से सामूहिक बलात्कार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले दो सालों से ये तीनों लोग उसका बलात्कार कर रहे थे और उसे धमकी दी जा रही थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी, लेकिन लड़की ने हिम्मत कर आश्रम में रहने वाली एक महिला को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा, वहीं पकड़े गए दोनों लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है।

मिग 21 के पायलोट शिखर कुलश्रेष्ठ का अंतिम संस्कार बाड़मेर में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ

मिग 21 के पायलोट शिखर कुलश्रेष्ठ का अंतिम संस्कार बाड़मेर में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के वायुसेना क्षेत्र में सोमवार को मिग 21 हादसे में पयालोट शिखर कुलश्रेष्ठ की मौत हो गई थी .जिसका डाह संस्कार मंगलवार को बाड़मेर के शमशानघाट में पूर्ण शैन्य सम्मान के साथ प्रातः ग्यारह बजे किया गया .इस मौके पर वायुसेना के सेकड़ो जवान उपस्थित थे .शिखर के परिवार में उनकी बुजुर्ग माँ के अलावा कोई ना होने के कारन उनका शव पैतृक स्थान पर ले जाने की बजे बाड़मेर रखा गया .वायुसेना के अधिकारीयों ने उच्च स्तरीय वार्ता के बाद शिखर का डाह संस्कार बाड़मेर में करने का निर्णय लिया .मंगलवार प्रातः साढ़े दस बजे शिखर का शव सैन्य सम्मान के साथ शमशान घाट लाया गया .सेकड़ो वायुसेना कर्मियों के साथ बड़ी तादाद में स्थानीय जनता ने भी शमशान घाट पहुँच उन्हें श्रदांजलि दी .

त्वरित टिपणी ....गहलोत ने रिफायनरी महापड़ाव के बाद खुफिया को सक्रीय किया



त्वरित टिपणी ....गहलोत ने रिफायनरी महापड़ाव के बाद खुफिया को सक्रीय किया


रिफायनरी का शिलान्यास सोनिया गाँधी से करने की योजना


बाड़मेर बाड़मेर में रिफायनरी के लीलना से पचपदरा स्थानांतरित करने के बाद बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भड़के जन आक्रोश से मुख्यंत्री के हाथ पाँव फूल गए क्यूंकि गहलोत अगले एक माह में रिफायनरी के शिलान्यास के लिए हाईकमान सोनिया गांधी को लाने की योजना बने हें ,जन आक्रोश के चलते गहलोत के समक्ष संकट खडा हो गया की सोनिया गांधी के कार्यक्रम में जन विरोध हो गया तो उनका दांव उलटा पड़ जाएगा .अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण योजना राजस्थान में रिफायनरी की स्थापना को लेकर क्ल्हसे उतसाहित थे मगर उनके रिफायनरी को लीलाना से पचपदरा स्थानांतरित करने के निर्णय ने जिले में बखेड़ा खडा कर दिया .इस बखेड़े की अगुवाई कांग्रेस के बायतु विधायक कर्नल सोना राम कर रहे हें ,कर्नल के आन्दोलन को छत्तीस कोमों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा हें .सोमवार को कर्नल के नेतृत्व में आयोजित जन आन्दोलन में उमड़े जन सैलाब ने अशोक गहलोत की नींद उड़ा दी .गहलोत के पास पहुंची रिपोर्टो के बाद गहलोत सक्रीय हो गए ,उन्होंने अपने सरकारी एयर गैर सरकार खुफिया तंत्र को रातों रात सक्रीय कर आन्दोलन की पूरी रिपोर्ट लाने के लिए कहा हें .गहलोत बार बार दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से रिफायनरी के शिलान्यास के लिए वक़्त मांग रहे हें . आलाकमान ने जुलाई अंत में शिलान्यास करने पर हामी भरी हें ,गहलोत ने जिस चतुराई से शतरंज के लिए सफलतापूर्वक गोतिया बिछाई थी .कर्नल सोना राम से एक झटके में शत्रन का खेल बिगाड़ दिया .आंदोलनकारियो ने घोषणा कर दी हें की यदि शिलान्यास पचपदरा हुआ तो एक लाख लोग विरोध स्वरुप सोनिया के समक्ष प्रदर्शन करेंगे .गहलोत सकते में हें कहा तो रिफायनरी को राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी बता कर अगला विधान सभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई थी .अब रिफायनरी गले की हड्डी बन गई हें .गहलोत के माथे पर इस जन आन्दोलन की चिंता स्पष्ट देखि जा सकती हें ,कर्नल को भाजपा का पूरा समर्थन मिल रहा हें .गहलोत इस आन्दोलन की पल पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन ,पुलिस और खुफिया तंत्रों से मंगवा रहे हें वही उनकी पार्टी के बद्फ्मेर के संसद ,पांच विधाय मूक दर्शक बन बैठे हें .गहलोत को इस संकट से बाहर निकलने का मादा उनमे नहीं दिखता .

-- 

जसवंत और वसुंधरा फिर एक मंच पर

जसवंत और वसुंधरा फिर एक मंच पर


मारवाड़ की राजनीती में बदलाव के संकेत 


बाड़मेर गत विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे को हराने के आरोपों से घिरे पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मारवाड़ में सोमवार से आगाज़ हुई सुराज संकल्प यात्रा के मंच पर एक साथ दिखे .जैसलमेर और पोकरण की सभाओं में ठेठ राजस्थानी भाषा में दिए अपने भाषण में जसवंत सिंह ने अप[नि जनता को एक बार फिर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह कर मारवाड़ की राजनीती में एक नै शुरुआत की .पांच साल पहले वसुंधरा राजे के मुख्यामंत्रितव कार्यकाल में वसुंधरा राजे के घुर विरोधी माने जाने वाले जसवंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत के करीब थे .शेखावत की राजनितिक रणनीति के कारन वसुंधरा राजे को सत्ताच्युत होना पडा था .इस बार विधानसभा चुनावों से एक साल पहले मारवाड़ के दिग्गज जात नेता गंगा राम चौधरी ,वसुंधरा राजे और जसवंत सिंह के बीच समझौता जसवंत के दिल्ली स्थित घर में समझौता हुआ था . पिछली गलतफहमियों को भूलकर कर एक साथ हो लिए .जसवंत सिंह की ,जोधपू बाड़मेर और जैसलमेर में में जनता में अच्छी पकड़ हें .जसवंत सिंह के वसुंधरा राजे के साथ होने से वसुंधरा राजे की राह अपेक्षाकृत मारवाड़ में राह आसन हो गई हें .इतना तय हो गया की एक बार फिर बाड़मेर जैसलमेर की भाजपा की कमान जसवंत सिंह परिवार के पास रहेगी .भाजपा में वसुंधरा राजे के साथ जसवंत सिंह की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओ में नया जोश भर दिया .गत बार देवी मूर्ति और रियान प्रकरण से वसुंधरा राजे को मुसीबत में डालने वाले जसवंत सिंह ने एक बार फिर वसुंधरा राजे को आशीर्वाद देकर कांग्रेस में खलबली मच दी .जैसलमेर और पोकरण की सभाओं में आशा से अधिक जुटी भीड़ ने वसुंधरा और जसवंत सिंह का कद बढ़ा दिया ..सुराज संकल्प यात्रा इस वक़्त बाड़मेर जिले में प्रवेश कर चुकी हें .जिले में नौ सभाएं आयोजित होगी .सभी में जसवंत सिंह वसुंधरा राजे के साथ मंच पर रह कर एकता का सन्देश देंगे .वसुंधरा राजे इस बार जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान की राजनीती में विशेष तवज्जो दे रही हें .उन्हें भीलवाड़ा और टोंक जिलो का प्रभारी बनाया गया हें .कई बार वसुंधरा के सारथि की भूमिका मानवेन्द्र ने निभा वसुंधरा के साथ बेहतर रिश्तो को सामने रखा .बाड़मेर जैसलमेर में मानवेन्द्र सिंह युवाओं के आइकॉन हें .युवाओं में खासे लोकप्रिय हें .वसुंधरा राजे के साथ होने से भाजपा को सीधा फायदा मिलना तय हें .

राजे ने नवाया शीश, मांगी मन्नत

राजे ने नवाया शीश, मांगी मन्नत

जैसलमेर /रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जैसलमेर पहुंचीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने विख्यात तनोटराय मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। राजे निर्घारित कार्यक्रम से करीब 40 मिनट देरी से तनोट पहुंची। राजे के हेलिकॉप्टर के सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर तनोट पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, रणवीरसिंह सोढ़ा, जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, भंवरसिह साधना, कंवराजसिह चौहान आदि ने उनका अभिनंदन किया।

तनोट माता के दर्शन को जा रही राजे का सड़क मार्ग पर महिलाओं ने चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया और मंगल गीत गाए। मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर राजे ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीसुब की 62 वी वाहिनी के जवानों ने राजे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

विशेष पूजा की
राजे ने मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की और उतर दिशा में स्थित मन्नत पूरी करने वाले पेड़ पर रूमाल बांध कर मन्नत मांगी। ग्रामीणों ने राजे का चुनरी ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। राजे दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर तनोट से रामदेवरा के लिए रवाना हुई।

बाबा की समाधि के दर्शन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा जोधपुर संभाग की सुराज संकल्प यात्रा का शंखनाद किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजे सोमवार को अपराह्न दो बजे रामदेवरा पहुंचीं। उन्होंने बाबा की समाधि पर काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री का प्रसाद चढ़ाया। मंदिर के सह व्यवस्थापक पुजारी कमल छंगाणी ने उन्हें पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई।

राजे ने करीब 15 मिनट तक मंदिर में रूककर भाजपा की मजबूती, प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे, आपसी सद्भाव को लेकर प्रार्थना करते हुए समाधि पर मखमली चादर चढ़ाई। उन्होंने दलितोद्धारक डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए। इससे पूर्व राजे का मंदिर परिसर में पहुंचने पर गादीपति राव भोमसिंह तंवर ने कपड़े का घोड़ा व बाबा की प्रतिमा तथा महिला कार्यकर्ता सुशीलादेवी शर्मा ने चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया।

सुनीं समस्याएं
समाधि के दर्शन के बाद राजे ने कचहरी परिसर में रूककर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने रामसरोवर तालाब को पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट परियोजना से जोड़ने की मांग की। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष राजे ने भाजपा के सत्ता में आने पर रामसरोवर को लिफ्ट परियोजना से जोड़ने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष छोटेश्वरीदेवी माली, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह राठौड़, पूर्व विधायक गुलाबसिंह रावलोत, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह भाटी, भाजपा संाकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, उपाध्यक्ष प्रकाशसिंह तंवर, राजपूत सेवा समिति पोकरण के अध्यक्ष रघुवीरसिंह तंवर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। निसं

कटारिया ने किए दर्शन
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार शाम रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए। नेता प्रतिपक्ष कटारिया शाम करीब साढे चार बजे रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन कर मिश्री, पताशा व नारियल का प्रसाद चढ़ाया तथा पवित्र झारी के जल का आचमन किया। उन्होंने दलितोद्धारक डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए। उपखण्ड अधिकारी सीएम वर्मा ने उनकी अगुवानी करते हुए बाबा के इतिहास व चमत्कारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

नई पहल पिया तुम पानी देना, मैं प्यार दूंगी इसे'


नई पहल पिया तुम पानी देना, मैं प्यार दूंगी इसे'


बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को सुधारने के लिए नव दंपती ने मिसाल पेश की 


बाड़मेर  शादी के समय पंडित दूल्हे और दुल्हन को सैकड़ों वादे-कसमें और संकल्प दिलाते हैं। इसमें प्रकृति के संरक्षण का प्रण भी दिलाया जाता है, लेकिन बाड़मेर की एक नव दंपती ने शादी के तुरंत बाद पर्यावरण संरक्षण का संकल्प पूरा करने के लिए पौधरोपण कर नई मिसाल पेश की है। उन्होंने पौधरोपण से दांपत्य जीवन की शुरूआत की। 

बाड़मेर शहर के राजीव नगर में रहने वाले नायब तहसीलदार नानगाराम डूडी की पुत्री लक्ष्मी डूडी की शादी 13 जुलाई को बलदेव नगर निवासी लिखमाराम सहारण के पुत्र गणपत सहारण के साथ हुई। दुल्हन लक्ष्मी डूडी पेशे से टीचर हैं और नाइयों की ढाणी शिवकर स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं, जबकि गणपत सहारण एमए कर रहे हैं। 14 जुलाई को विदाई से पहले नव दंपती ने पौधरोपण किया तथा अपने जीवन में खुशी के हर मौके पर पौधरोपण करने का संकल्प लिया। दुल्हन के भाई ओमप्रकाश डूडी, डॉ. भरत सहारण तथा सामाजिक कार्यकर्ता हनुमानराम डऊकिया ने नव दंपती के इस कदम की सराहना की तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को गति देने का संकल्प लिया।

हमेशा तत्पर रहूंगी

नव विवाहिता लक्ष्मी ने बताया कि प्रकृति अनमोल है, लेकिन वर्तमान में इसकी सुरक्षा जरूरी है। मैं हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रही हूं। मैंने प्रण लिया था कि शादी के बाद नए जीवन की शुरूआत पौधरोपण से ही करूंगी। साथ ही मैं हमेशा लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागृत करती रहूंगी।

लोगों को जागरूक करूंगा

नव विवाहित गणपत सहारण ने बताया कि मैंने हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों में रुचि रखी है। उन्होंने बताया कि वे फिफ्टी विलेजर्स से जुड़े हुए हैं, जिससे वे पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शादी के बाद पौधरोपण से नए जीवन की शुरूआत के बारे में उन्होंने बताया कि यह पल हर व्यक्ति के जीवन में खास अहमियत रखता है। अगर ऐसे पल को यादगार बनाना है तो कुछ नया होना चाहिए।

पौधरोपण कर मैंने पर्यावरण के प्रति अपनी संजीदगी को जाहिर ही नहीं किया बल्कि आगे जब भी पौधरोपण करूंगा या देखूंगा तो यह पल हमेशा याद आएगा।

सोमवार, 15 जुलाई 2013

राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, सहित 17 व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित



राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये

डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, डॉ. जेबा रशीद, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. महेश चन्द्र मिश्रा तथा

सुमन कुमार गुप्ता सहित 17 व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित


नई दिल्ली, 15 जुलाई, 2013। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए रविवार को सायं नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में 17 व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा निर्धन वर्ग के 598 मेघावी छात्रों को विशेष छात्रावृत्तियॉ प्रदान की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार, विधि एवं न्यायमंत्राी श्री कपिल सिब्बल एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा का पद्मश्री अवार्ड मिलने पर नागरिक अभिनन्दन किया। संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री बी.आर. गर्ग को ‘‘रत्नाकर-रत्न’’ और श्री विनोद तुलस्यान, श्री अजय मित्तल और श्री राजकुमार केडिया को ‘‘रत्नाकर श्री’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।

प्रारंभ में समारोह के संस्था के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता एवं स्वागताध्यक्ष तथा परम डेरी के चेयरमेन ,श्री राजीव कुमार ने विशिष्ठ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

समारोह में केंद्रीय संचार, विधि एवं न्याय मंत्राी, श्री कपिल सिब्बल एवं दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट को दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा की श्रेष्ठ पुस्तक ‘‘वाह रे मर्द की जात’’ के लिए जोधपुर के डॉ. जेबा रशीद को श्री महेन्द्र जाजोरिया साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी लोकगायन के लिए नागौर के श्री हजारी लाल को श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार, पत्राकारिता एवं मीडिया के क्षेत्रा में विशेष योगदान के लिए डी.डी. न्यूज, नई दिल्ली के डॉ. ओ.पी. यादव को श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार, चिकित्सा के क्षेत्रा में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. महेश चंद्र शर्मा को श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार, सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली के श्री सुमन कुमार गुप्ता को अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार तथा प्रशासनिक क्षेत्रा के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए आई.पी.एस. श्री देवेश श्रीवास्तव को श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार प्रदान किये गये।

संस्था की ओर से ‘राजस्थान’ विषय पर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित बागला निबंध पुरस्कार के विजेताओं में कुमारी आरती गुप्ता एवं रितिका शुक्ला को प्रथम, कुमारी मेघा एवं कुमारी कंचन गुप्ता को द्वितीय और श्री सूरज शर्मा एवं कुमारी रीतिका को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को 598 विशेष छात्रावृत्तियॉ भी वितरित की गई। संस्था के महामंत्राी श्री रतन पौद्दार ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अंत में संस्था के प्रधान श्री सुरेश पौद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कवि सम्मेलन भी हुआ

समारोह के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही श्री अरूण जैमिनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्री बजन कुमार बनज, श्री चिराग जैन, श्री शम्भु शिखर एवं श्री अनिल अग्रवंशी आदि कविगणों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। केन्द्रीय मंत्राी श्री कपिल सिब्बल ने भी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।

.............................................

foto....युवाओं ने भरी हुंकार सुराज लाकर रहेंगे इस बार...

तनोट , रामदेवरा , पोकरण , धोलिया , चंदन , बसनपीर में भव्य स्वागत... 

सुराज के लिए उत्साहित जन जन 


कर रहा स्वागत...अभिनंदन... 


युवाओं ने भरी हुंकार 


सुराज लाकर रहेंगे इस बार...












"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

पोकरण/जैसलमेर। रिफायनरी की जमीन को लेकर घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार को सरकार पर जम कर बरसीं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर रिफायनरी को लेकर जमीनों के धंधे हुए।

लोगों ने जम कर पैसा बनाया। इसमें मंत्री तक शामिल थे। सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण की शुरूआत के मौके पर पोकरण और जैसलमेर में सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने रिफायनरी की घोषणा से पहले जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया?

पचपदरा में सरकारी जमीन थी तो पहले क्यों नहीं इसे चुना गया। राजे ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के उन लोगों के नाम पर जमीनें खरीदी गई, जिन्हें इस बारे में पता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफायनरी लगना खुशी की बात है, लेकिन अन्य राज्यों में तो रिफायनरी केन्द्र के पैसे से लगे और हमारी रिफायनरी में राज्य की जनता का पैसा लगे तो यह अन्याय है।

जमीन हमारी, हमारा पैसा, बाहरी कम्पनी का शेयर तो राजस्थान को क्या मिला? राजे ने गहलोत पर आरोप लगाया कि रॉबर्ट बाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर बेच दी और मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं। ऎसा है तो वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं?

बनाएंगे नया राजस्थान
राजे ने कहा कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। चुनाव नजदीक हैं। इसलिए ये लोग डरायेंगे, धमकायेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता अब अपनी सरकार बनाने की ठान चुकी है। हम सब मिलकर 36 की 36 कौमों को गले लगाकर नया राजस्थान बनाएंगे। सभाओं में राजे के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

वैभव को पचपदरा से खड़ा करने के गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे ..सोनाराम



राजस्थान में गहलोत के खिलाफ जाटो ने खोल मोर्चा ,उतरा जन सेलाब सडको पर
...
वैभव को पचपदरा से खड़ा करने के गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे ..सोनाराम



बाड़मेर राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो से पहले ही
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ राजस्थान के कदावर जाट नेता
कर्नल सोनाराम चोधरी ने रिफायनरी को लेकर अपने करीब आठ हजार युवाओ के
साथ सडको पर उतर कर यह चेतावनी दे डाली कि रिफायनरी तो लिलाला ने ही
लगेगी अगर नहीं लगाती है तो राजस्थान की 200 विधानसभाओ में 120 विधानसभाओ
में जाट मतदाताओ की सख्या दस हजार से लेकर करीब असी हजार तक है हम जीता
नहीं तो हरा जरुर सकते है साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत को चुनौती दी की पचपदरा में वैभव गहलोत को टिकट देकर जीत सुनिश्चित करने के लिए ले गए .मगर हम ऐसी किसी कोशिश को असफल कर देंगे .गहलोत वैभव को पचपदरा से वैभव को पचपदरा से जिताने का सपना भूल जाए।गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे . कई कांग्रेसी और भाजपा दिगग्ज जाट नेताओ ने
कर्नल सोनाराम चोधरी के साथ सडको पर नजर आए


राजस्थान में रिफायनरी को लेकर गत साल भर से चल रही कवायद
आज उस वक़्त चरम पर पहुँच गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफायनरी को
नहीं तो हम अपने आंदोलनों और उग्र कर देंगे .गहलोत के फैसे के खिलाफ
स्थानीय जनता और नेताओ ने ताल ठोंक गहलोत के अरमानो पर पानी फेर दिया .
बायतु के लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ हज़ारों की
तादाद में किसान और आम जन का सेलाब सडको पर उतर कर गहलोत और बाड़मेर के
सांसद ,मंत्री ,विधायको के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को धमकी
दे डाली कि रिफायनरी तो लिलाला ने ही लगेगी आज को बाड़मेर जिला
मुख्यालय पर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महापड़ाव सिंधारी
चौराहे पर रखा गया .महासम्मेलन में आम जनता ने रूचि दिखाई तथा हज़ारो की
तादाद में लोग सम्मलेन में पौंच समिति के आन्दोलन को समर्थन देकर
मुख्यमंत्री के सामने नया संकट खडा कर दिया .जाटों के अलावा अन्य जातियों
के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे जिससे साबित हो गया की गहलोत का
रिफायनरियो को पचपदरा स्थानांतरित करने का निर्णय बिलकुल गलत हें
राजस्थान के कदावर जाट नेता कर्नल सोनाराम चोधरी ने कहा कि रिफायनरी
हमारा हक़ है इसे हम लेकर रहगे फिर इसके लिए हम कुछ भी करना पड़े.


 कर्नल सोनाराम चोधरी ने कहा कि मेने समाचार पत्रों में यह पढ़ा कि वैभव गहलोत को
पचपदरा में खड़ा करके जीता दुगा अगर गहलोत यह सोच रहे है कि पचपदरा में
रिफायनरी लगाकर में अपने बेटो वैभव गहलोत को जीता दुगा तो हम उसकी जमानत
जप्त करा देंगे पचपदरा में रिफायनरी लगने से जोधपुर का विकास होगा साथ ही
पचपदरा में जो जमीन घोटाला हुआ उसकी में सीबीआई की जाच की माग करता हु आज
करीब दस हजारो से जयादा युवा सडको पर उतरे है आने वाले दिनों में यह
सख्या लाखो में हो सकती है अगर रिफायनरी पचपदरा में नहीं लगी तो
.आज के सम्मलेन से स्पष्ट हो गया की गहलोत के लिए यह चुनौती
से कम , हें गहलोत के रवैये से जाट वैसे ही नाराज़ थे .रिफायनरी को जाट
बाहुल्य क्षेत्र लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने से जाट भड़क गए ,जिले में
यह पहला मौका हें जब जाटों के किसी आन्दोलन को अन्य जातियों से भरपूर
समर्थन दिया .समेलन में वक्ताओं ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर
वार किये उससे स्पस्ट हें की विधानसभा चुनावों में बहुत कुछ गहलोत के
हाथो से फिसलने वाला हें .वक्तो ने साफ़ कहा की रिफायनरी किसी भी सूरत
में पचपदरा जाने नहीं देंगे राजस्थान जाट महासभा के बाड़मेर के जिला
अध्यक्ष केलाश बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत को पचपदरा में शिलाय्नाश
की तारीख की घोषणा तो करे फिर बाड़मेर जिले की जनता बताएगी कि शिलाय्नाश
हो पाता है या नहीं

.समेलन में शिराकर करने आये लोगो के चेहरो पर अशोक गहलोत
के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था .चिलचिलाती धुप और जान लेवा उमस
के बावजूद करीब पंद्रह हज़ार लोग डेट रहे .सम्मलेन में भाजपा कांग्रेस के
कई नेता दलगत राजनीती से ऊपर उठ कर साथ साथ नज़र आये सभी ने एक स्वर में
कहा की रिफायनरी बाड़मेर के विकास का प्रतिक हें इसे जाने नहीं देंगे शिव
विधानसभा के पूर्व भाजपा के विधायक जालमसिंह रावलोत ने दो तुक शब्दों में
कहा दिया कि रिफायनरी की लड़ाई में हम सभी एक है और रिफायनरी तो लिलाला ने
ही लगेगी चाहे इसके लिए हम कुछ भी करना पड़े तो हम करेगे

युवा जाट नेता डॉक्टर रमण चोधरी ने कहा कि आम तोर हम हेमशा बोर्डर के
गावो में अकाल और पानी की समयस्या कई सालो से चलती आई और यह के लोगो
रोजगार के लिए गुजरात और अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए जाते है कई
दशको बाद अब मोका आया है हमारे मजदूरो और युवाओ के रोजगार
का अब भी रिफानरी को पचपदरा ले जाकर जोधपुर को फायदा देना कहते है लेकिन
आज इस महापड़ाव में हजारो युवाओ ने हुकर भरी है रिफायनरी हमार हक़ है ऐसे
हम लेकर रहगे
जाट नेताओ एक सुर कहा की गहलोत नहीं चाहते की जाटों के
किसी भी क्षेत्र का विकास हो .वो अपने क्षेत्र जोधपुर के नजदीक रिफायनरी
लगाने का प्रयास कर रहे हें ताकि रिफायनरी का फायदा बाड़मेर की बजे
जोधपुर को अधिक मिले .वक्ताओं ने गहलोत पर अपने वक्तव्यों से जैम कर आरोप
लगाये वाही स्थानीय और सांसद के रवैये पर भी जमकर प्रहार किये .बहरहाल
बाड़मेर की जनता ने रिफायनरी पचपदरा की बजे लीलाना में लगे को जमकर
समर्थन दे कर गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी .कर्नल सोना राम के नेतृत्व में
जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे रिफायनरी लीलाना को वापस देने
की मांग राखी हें .


--

foto..सुराज संकल्प यात्रा के छटा चरण का खुली बाहों से पोखरण ने किया स्वागत...



सुराज संकल्प यात्रा के छटा चरण का खुली बाहों से पोखरण ने किया स्वागत...
















हज़ारों आँखों में दिखी सुराज लाने की ललक...साथ चलने का किया संकल्प



पोखरण -- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नये और जनता के सपनों के राजस्थान का संकल्प दोहराते हुए सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये सरकार झूठे विज्ञापनों के जरिए जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन राजस्थान के समझदार और स्वाभिमानी लोग अब इस सरकार के झांसों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी झूठी घोषणाओं को उपलबिधयां बताकर जनता के साथ फरेब कर रही है। । नि:शुल्क दवाइयों और नि:शुल्क जांच के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। फिर कैसी मुफ्त दवा और कैसी मुफ्त जांच? काम करके विज्ञापन दो तो ठीक है, लेकिन झूठे विज्ञापनों से जनता के पैसे को बर्बाद करो ये ठीक नहीं। भले ही कुछ लोगों को कुछ समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सब लोगों को पूरे समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। सरकार को ये समझ लेना चाहिए। श्रीमती राजे जोधपुर संभाग में सुराज यात्रा के पोकरण में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थी।इससे पहले वसुंधरा राजे ने रामदेवरा जा कर राम सा पीर की समाधी पर मत्था टेक दर्शन किये .

2200 पद, 11 लाख आवेदन


वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार नौकरियां देने का दावा कर रही है और दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने की पीड़ा में परिवार टावर पर चढ़ रहे है। बेरोजगारी का तो ये आलम है कि हाल ही में हुर्इ पटवारी के 2200 पदों के लिए 11 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया और 7 लाख ने परीक्षा दी। इससे ज्यादा बड़ी शर्म की और क्या बात होगी कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थी राज्य से बाहर परीक्षा देंगे, क्योंकि सरकार के पास एक साथ 70 हजार कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है। राजस्थान के ये अभ्यर्थी सलेक्ट होने के बाद नौकरी भले ही राजस्थान में करेंगे, लेकिन उन्हें परीक्षा देने तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पडे़गा। ये तो इस सरकार का हाल है।

सीबीआर्इ से राजस्थान पुलिस अच्छी

वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। जब कोर्इ उनसे सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग करता है तो वह साफ कह देती है कि सीबीआर्इ से तो हमारी राजस्थान पुलिस ही अच्छी है। सीबीआर्इ तो गुलाबचंद कटारिया जैसे नेता को कांग्रेस के इशारे पर फसाने का काम करती है।

किसानों को नहीं मिल रहा खाद बीज

वसुन्धरा राजे ने कहा कि फसल बुआर्इ का समय आ गया लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला खाद बीज नहीं मिल रहा। ये रहे मौजूद- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया .

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया



अशोक जी अब तो जनता ने कह दिया रिफायनरी लीलाना में लगे

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया


चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर राजस्थान में रिफायनरी को लेकर गत साल भर से चल रही कवायद आज उस वक़्त चरम पर पहुँच गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफायनरी को बायतु के लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ हज़ारों की तादाद में किसान और आम जन सडकों पर उतर आये .गहलोत के फैसे के खिलाफ स्थानीय जनता और नेताओ ने ताल ठोंक गहलोत के अरमानो पर पानी फेर दिया .सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महासमेलन सिंधारी चौराहे पर रखा गय्या .महासम्मेलन में आम जनता ने रूचि दिखाई तथा हज़ारो की तादाद में लोग सम्मलेन में पौंच समिति के आन्दोलन को समर्थन देकर मुख्यमंत्री के सामने नया संकट खडा कर दिया .जाटों के अलावा एनी जातियों के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे जिससे साबित हो गया की गहलोत का रिफायनरियो को पचपदरा स्थानांतरित करने का निर्णय बिलकुल गलत हें .आज के सम्मलेन से स्पष्ट हो गया की गहलोत के लिए यह चुनौती से कम , हें गहलोत के रवैये से जाट वैसे ही नाराज़ थे .रिफायनरी को जाट बाहुल्य क्षेत्र लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने से जाट भड़क गए ,जिले में यह पहला मौका हें जब जाटों के किसी आन्दोलन को एनी जातियों से भरपूर समर्थन दिया .समेलन में वक्ताओं ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वार किये उससे स्पस्ट हें की विधानसभा चुनावों में बहुत कुछ गहलोत के हाथो से फिसलने वाला हें .वक्तो ने साफ़ कहा की रिफायनरी किसी भी सूरत में पचॉदर जाने नहीं देंगे .सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत को ओअचपदरा में रिफायनरी का ओअत्थर लगाने से पहले लाशों के ऊपर से गुजरना होगा .समेलन में शिराकर करने आये लोगो के चेहरो पर अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था .चिलचिलाती धुप और जान लेवा उमस के बावजूद करीब पंद्रह हज़ार लोग डेट रहे .सम्मलेन में भाजपा कांग्रेस के कई नेता दलगत राजनीती से ऊपर उठ कर साथ साथ नज़र आये सभी ने एक स्वर में कहा की रिफायनरी बाड़मेर के विकास का प्रतिक हें इसे जाने नहीं देंगे .आज के सम्मलेन से साफ़ हो गया की गहलोत ने चुनावी वर्ष में अब वो उलटी पड़ती नज़र आ रही हें .रिफायनरी का मुद्दा उनके चुनावी योजनाओ पर पानी फेर दे तो कोई आश्चर्य नहीं .सम्मेल के नायक बायतु से कांग्रेस विधायक कर्नल सोना राम चौधरी रहे .कर्नल ने रिफायनरी पचपदरा ले जाने के पीछे अशोक गहलोत की सोची समझी साज़िश को बताया ,उन्होंने कहा की गहलोत नहीं चाहते की जाटों के किसी भी क्षेत्र का विकास हो .वो अपने क्षेत्र जोधपुर के नजदीक रिफायनरी लगाने का प्रयास कर रहे हें ताकि रिफायनरी का फायदा बाड़मेर की बजे जोधपुर को अधिक मिले .वक्ताओं ने गहलोत पर अपने वक्तव्यों से जैम कर आरोप लगाये वाही स्थानीय और सांसद के रवैये पर भी जमकर प्रहार किये .बहरहाल बाड़मेर की जनता ने रिफायनरी पचपदरा की बजे लीलाना में लगे को जमकर समर्थन दे कर गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी .कर्नल सोना राम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे रिफायनरी लीलाना को वापस देने की मांग राखी हें .