थार इलाके में वसुंधरा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
जो मुख्यमंत्री बहन बेटियों की सुरक्षा न कर सके उसे कुसरी छोड़ देनी चाहिए
बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दुसरे दिन पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा शिव में आज भी बिजली ,पानी ,सड़क , और रोजगार मुख्य समस्याए हें .कांग्रेस सरकार पिछले तिरेपन साल में जनता को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं करा पी ,उन्होंने कहा की गाँवो में आबादी के पत्ते देने का काम हमारी सरकार ने शुरू किया था ,हम सरकार बनाएँगे ,पट्टों का काम वापस शुरू करेंगे .राजे ने सातवें चरण के दुसरे दिन जैसलमेर से बाड़मेर की सीमा में प्रवेश किया .सरहद पर बरियाड़ा गाँव में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ,प्रियंका चौधरी ,जालम सिंह रावलोत ,सहित बड़ी तादाद में नेताओं ने वसुंधरा का स्वागत किया .इससे पहले ,देवीकोट हुसैन फ़क़ीर की धानी ,फतेहगढ़ में वसुंधरा का जनता ने स्वागत किया ,वसुंधरा का देवका ,खोडाल में भी ग्रामीणों ने स्वागत किया .उन्होंने कहा की इस सरकार ने अकाल ग्रस्त क्षेत्रो में पशु शिविरों का इंतजाम नहीं किया .लोगो के पास रोजगार नहीं हें ,चिकित्सालयों में ,चिकित्सक तकनिकी कर्मचारी नहीं ,स्कूलों में अध्यापक नहीं हें .मगर आयेंगे सब इंतज़ाम करेंगे ,उन्होंने कहा की राज्य में महिलाओ पर अत्याचार बढे ,बहन बेतिया की इज्ज़त सुरक्षित नहीं ,हमें परिवार का ऐसा मुखिया नहीं चाहिए जो अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सके .मुख्यमंत्री गहलोत को कुर्सी पर बने रहने का कोई हक़ नहीं .
वसुन्धरा राजे ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते दामोें में खरीदकर महंगे दामों में बेच दी। और मुख्यमंत्री कहते है कि उन्हें इसका पता ही नहीं है। यदि राजस्थान में हुर्इ इतनी बड़ी सौदेबाजी का मुख्यमंत्री को पता नहीं है तो फिर वे काहे के मुख्यमंत्री है। पूरे जमाने को पता है कि वाड्रा ने राजस्थान में जमीनों का बड़ा खेल किया है और मुख्यमंत्री की शह पर किया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री अनजान दिखने का स्वांग कर रहे हैं। जबकि वो खुद शामिल है। ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोर्इ हक नहीं है।
थार से भारत जीता, अब राजस्थान जीतेंगे
वसुन्धरा राजे ने शिव की सभा में कहा कि अटल जी ने पोकरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को करगिल युद्ध में जीत दिलार्इ थी। अब भाजपा ने भी यहां से शंखनाद कर दिया है। इसलिये राजस्थान में भाजपा की जीत सुनिशिचत है।
राष्ट्रिय मरू उद्यान का मामला सुलझेंगे
वसुंधरा ने कहा की शिव के अधिकांस गाँवों का विकास राष्ट्रीय मरू उद्यान के कारन रुका हुआ हें .इस समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि शिव का विकास हो ,
36 की 36 कौमों को साथ लेकर बनायेंगे नया राजस्थान
वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। चुनाव नजदीक है इसलिये ये लोग डरायेंगे, धमकायेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता अब अपनी सरकार बनाने की ठान चुकी है। हम सब मिलकर 36 की 36 कौमों को गले लगाकर नया राजस्थान बनायेंगे।
अल्पसंख्यको की उपस्थिति पर गदगद
शिव की सभा में बड़ी ताद में अल्पसंख्यक मुस्लिमो को देख कर वसुंधरा राजे बहूत ख़ुश हुई उन्होंने मुस्लिम भाइयो और बहनों को रमजान की बधाई दी ,उन्होंने कहा की हम सब मिलकर नया राजस्थान का सपना पूरा करेंगे .
ये रहे मौजूद- पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल , नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, संसद अर्जुन मेघवाल ,जनार्दन सिंह गहलोत ,जलं सिंह रावलोत , राजेंद्र सिंह भियांड
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें