मंगलवार, 16 जुलाई 2013

जसवंत और वसुंधरा फिर एक मंच पर

जसवंत और वसुंधरा फिर एक मंच पर


मारवाड़ की राजनीती में बदलाव के संकेत 


बाड़मेर गत विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे को हराने के आरोपों से घिरे पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मारवाड़ में सोमवार से आगाज़ हुई सुराज संकल्प यात्रा के मंच पर एक साथ दिखे .जैसलमेर और पोकरण की सभाओं में ठेठ राजस्थानी भाषा में दिए अपने भाषण में जसवंत सिंह ने अप[नि जनता को एक बार फिर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह कर मारवाड़ की राजनीती में एक नै शुरुआत की .पांच साल पहले वसुंधरा राजे के मुख्यामंत्रितव कार्यकाल में वसुंधरा राजे के घुर विरोधी माने जाने वाले जसवंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत के करीब थे .शेखावत की राजनितिक रणनीति के कारन वसुंधरा राजे को सत्ताच्युत होना पडा था .इस बार विधानसभा चुनावों से एक साल पहले मारवाड़ के दिग्गज जात नेता गंगा राम चौधरी ,वसुंधरा राजे और जसवंत सिंह के बीच समझौता जसवंत के दिल्ली स्थित घर में समझौता हुआ था . पिछली गलतफहमियों को भूलकर कर एक साथ हो लिए .जसवंत सिंह की ,जोधपू बाड़मेर और जैसलमेर में में जनता में अच्छी पकड़ हें .जसवंत सिंह के वसुंधरा राजे के साथ होने से वसुंधरा राजे की राह अपेक्षाकृत मारवाड़ में राह आसन हो गई हें .इतना तय हो गया की एक बार फिर बाड़मेर जैसलमेर की भाजपा की कमान जसवंत सिंह परिवार के पास रहेगी .भाजपा में वसुंधरा राजे के साथ जसवंत सिंह की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओ में नया जोश भर दिया .गत बार देवी मूर्ति और रियान प्रकरण से वसुंधरा राजे को मुसीबत में डालने वाले जसवंत सिंह ने एक बार फिर वसुंधरा राजे को आशीर्वाद देकर कांग्रेस में खलबली मच दी .जैसलमेर और पोकरण की सभाओं में आशा से अधिक जुटी भीड़ ने वसुंधरा और जसवंत सिंह का कद बढ़ा दिया ..सुराज संकल्प यात्रा इस वक़्त बाड़मेर जिले में प्रवेश कर चुकी हें .जिले में नौ सभाएं आयोजित होगी .सभी में जसवंत सिंह वसुंधरा राजे के साथ मंच पर रह कर एकता का सन्देश देंगे .वसुंधरा राजे इस बार जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान की राजनीती में विशेष तवज्जो दे रही हें .उन्हें भीलवाड़ा और टोंक जिलो का प्रभारी बनाया गया हें .कई बार वसुंधरा के सारथि की भूमिका मानवेन्द्र ने निभा वसुंधरा के साथ बेहतर रिश्तो को सामने रखा .बाड़मेर जैसलमेर में मानवेन्द्र सिंह युवाओं के आइकॉन हें .युवाओं में खासे लोकप्रिय हें .वसुंधरा राजे के साथ होने से भाजपा को सीधा फायदा मिलना तय हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें