आदित्य रॉय कपूर और श्रृद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन कुछ ऐसे थे कि आप यकीन नहीं करेंगे। कुछ की आंखें आंसुंओं से भरी रह गयीं तो कोई बच्चों की तरह रोया। फिल्म को देखने के बाद आशिकों की कुछ यही हालत थी। आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रृद्धा कपूर के सच्चे प्यार और बिना किसी मतलब के एक दूसरे का साथ देने का जुनून लोगों को कुछ इस कदर पसंद आया कि सिनेमाहॉल के हर एक शो में शांति और सन्नाटा था। किसी को भी इस प्यारी और दिल को छू देने वाली लव स्टोरी को देखते समय किसी भी तरह की आवाज या शोर की डिस्टरबेंस नहीं चाहिए थी।
आशिकी 2 को देखने के बाद जब लोग सिनेमाहॉल से बाहर आए तो उनमे से अधिकतर की आंखें नम थीं तो कुछ के चहरे पर इस बात की खुशी थी कि काफी समय बाद उन्हें परदे पर सिर्फ और सिर्फ आशिकी देखने को मिली। पिछले कुछ समय से सिनेमाहॉल में सिर्फ और सिर्फ एक्शन, कॉमेडी ही नज़र आ रही थी लेकिन प्यार ढूंढ रहे लोगों के लिए एक भी प्यार को डेडीकेटेड फिल्म नहीं बन रही थी। आखिरकार मोहित सूरी और महेश भट्ट ने मिलकर प्यार करने वालों को डेडीकेट करते हुए अपनी म्यूसिकल हिट फिल्म आशिकी का सीक्वल आशिकी 2 परदे पर उतारा और लोगों की उम्मीदों को पूरा किया।
आशिकी 2 को देखने के बाद कुछ लोगों की राय थी कि श्रृद्धा कपूर ने फिल्म में एक्टिंग नहीं की है तो कुछ का कहना है फिल्म बहुत स्लो है। किसी ने कहा कि फिल्म आज के जमाने के अनुसार नहीं है। लेकिन सच तो है कि ये फिल्म किसी जमाने को देखकर नहीं बनाई गयी है ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ प्यार करने वालों को समर्पित है। जो बिना किसी मतलब के सिर्फ एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।
बाड़मेर में फिर गेंग रेप ....लोहारवा में नाबालिग बलिक के साथ गेंग रेप -- बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी के बीच आज धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम में एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आये हें ,पीड़ित पक्ष द्वारा धोरीमन्ना थाना में सामूहिक दुराचार का माला दर्ज कराया गया हें ,पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया पीडिता के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया .पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हें ,उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
भारत 8वां सबसे ताकतवर देश नई दिल्ली। हाल ही में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशों में शुमार है। कूटनीतिक विशेष्ाज्ञों और विद्वानों के एक समूह द्वारा "राष्ट्रीय ताकत" पर किए गए इस तरह के पहले अध्ययन में भारत को दुनिया के 27 ताकतवर देशों में आठवें स्थान पर रखा गया है। नई दिल्ली स्थित "फाउंडेशन फॉर नेशनल सिक्यूरिटी रिसर्च" की ओर से किए गए इस अध्ययन में "राष्ट्रीय ताकत"का आंकलन ऊर्जा सुरक्षा,आबादी,प्रौद्योगिकी क्षमता आदि जैसी सूचियों को ध्यान में रखकर किया गया। यह बात दिलचस्प है कि अमरीका के बात चीन दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है। हालांकि चीनी विदेशी मामले की योग्यता नई दिल्ली के बराबर है,लेकिन संपूर्ण ताकत को ध्यान में रखी जाए तो हम बीजिंग से काफी पीछे हैं।अध्ययन का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर सतीश कुमार ने कहा कि समूह ने इन विभिन्न मानदंडों को ध्यान में रखा गया जिसके आधार पर देशों को ताकतवर की सूची में रखा गया- आबादी 50 मिलियन से ऊपर,जीडीपी 500 अरब डॉलर और रक्षा खर्च 5 अरब डॉलर से ऊपर हो। इसमें दो राय नहीं है कि अमरीका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और वह अपने निकटत प्रतिद्वंद्वी चीन से काफी आगे है। अध्ययन में पाया गया कि चीन अमरीका से ऊर्जा सुरक्षा,प्रौद्योगिकी क्षमता और विदेशी मामलों अमरीका से काफी नीचे है। यहां तक कि आर्थिक और सैन्य क्षेत्रों में भी अमरीका चीन से काफी आगे है। अध्ययन के मुताबिक यह कहना कि निकटत भविष्य में चीन अमरीका के लिए बड़ा खतरा साबित होगा,कहना बहुत जल्दी होगा। अध्ययन के मुताबिक भारत की आर्थिक काबिलियत को आठवें पायदान पर रखा गया है,जबकि सैन्य क्षमता को सातवें स्थान पर रखा गया है। प्रौद्योगिकी क्षमता में भारत को काफी नीचे,17वें स्थान पर रखा गया है। वहीं,ऊर्जा सुरक्षा को लेकर भारत 20वे स्थान पर है।
पत्नी नहीं चली तो सास को ले गया गुना।पत्नी को पति के साथ ससुराल भेजने से इनकार करना एक सास को उस समय महंगा पड़ गया जब दामाद ने उसका ही अपहरण कर लिया और पत्नी को नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दामाद ने अपने साडू भाई को भी घायल कर दिया।कुंभराज थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह (22) निवासी अमलहेड़ा की शादी कुंभराज निवासी पूजा पुत्री हरिसिंह के साथ चार साल पहले हुई थी। दोनों में विवाद होने के कारण पूजा को ससुराल नहीं भेजा गया। गुरूवार रात आरोपी महेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और साडू मांगीलाल के साथ मरपीट करते हुए सास गुड्डी पत्नी हरिसिंह (45) को उठा ले गया। इस घटना के दौरान पूजा और उसकी बड़ी बहन कहीं छिप गई थीं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित बलवा का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ही कुंभराज और चांचौड़ा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
तस्करी के आरोपी काले खान को जमानत मिली जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने विस्फोटक पदार्थ एवं विदेशी हथियारों की तस्करी में कथित रूप से लिप्त ऐसे अभियुक्त को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं जिस पर पाकिस्तान से विस्फोटक पदार्थों व हथियारों को पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आतंकी संगठन को सप्लाई किए जाने का भी आरोप था। यह आदेश न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने बाड़मेर जेल में बंद काले खान उर्फ कलिया पुत्र बिलाल खान की ओर से दायर जमानत आवेदन को स्वीकार करते हुए दिए।प्रार्थी आरोपी की ओर से अधिवक्ता रंजना सिंह मेड़तिया ने तर्क दिया कि अभियुक्त को दो गवाहों के बयान पर फंसाया गया है तथा उससे किसी तरह के हथियार आदि की बरामदगी नहीं की गई है। साथ ही उस पर जिस मोबाइल फोन से पाकिस्तानी तस्करों से बात करने का आरोप लगाया गया है उसकी कॉल डिटेल भी उपलब्ध नहीं है। जमानत आवेदन का सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी ने विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्त पर देशद्रोह व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगा है इसलिए उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी का आवेदन स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या
प्रेम विवाह के बाद पति के हाथों मरी महिला के पीहर वाले भी नहीं आए अंतिम क्षण में
कुचामन सिटी/नागौर
घर परिवार से दूर होना मंजूर कर 13 साल पहले कुकनवाली के जिस युवक से सीकर जिले के दांतारामगढ़ की एक युवती ने प्रेम विवाह किया था। उसी युवक ने शुक्रवार को प्रेमिका से पत्नी बनी महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश में था मगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी गई तो उन्होंने यह कहते हुए किनारा कर लिया कि जो बेटी 13 साल पहले हमें छोड़कर चली गई उससे क्या लेना देना। इस महिला के तीन संतानें हैं।
चितावा पुलिस के अनुसार कुकनवाली के रैगर मोहल्ला निवासी पप्पू राम रैगर ने शुक्रवार तड़के पत्नी सुमन (35) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी । हत्या के बाद पप्पूराम खेतों में छुप गया। सूचना मिलने पर पहुंची चितावा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पप्पूराम को खेतों से गिरफ्तार कर लिया। सीओ कुचामन विपिन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस संबंध में आरोपी युवक के भाई आनंद कुमार ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच कर रहे कुचामन थानाधिकारी प्रकाशचंद्र मीणा ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
बुलाने पर भी नहीं आया पीहर पक्ष
हत्या का मामला होने के कारण चितावा पुलिस ने सुमन के पीहर सीकर जिले के दांतारामगढ़ निवासी परिजनों को फोन पर सूचना दी। लेकिन उन्होंने प्रेम विवाह करने के बाद ही सुमन से कोई संबंध नहीं है। 13 साल पहले प्रेम संबंधों के चलते शादी की बात करने पर पीहर पक्ष ने सुमन की बात ठुकरा दी थी। इसके चलते दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद वह कुकनवाली में रह रही थी। इधर गांव में दिन भर इस हत्या को लेकर चर्चा होती रही।
प्रेमी संग पत्नी ने की पति की पिटाई
कुचेरा ससुराल वालों को पीहर जाने का कहकर पहले तो चार दिन गायब रही और जब लौटी तो प्रेमी के साथ पति की पिटाई कर उसे हौद में बंद कर दिया। इसके बाद प्रेमी संग भाग गई। यह घटना शुक्रवार शाम कुचेरा के समीप घटित हुई। देर शाम तक इस मामले में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ लेकिन घायल युवक का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
माधु सैन ने बताया कि उसका बहनोई गागुड़ा निवासी रामदयाल (35) पुत्र श्रवणराम नाई और उसकी पत्नी रेखा शुक्रवार शाम बुटाटी दर्शन कर कुचेरा आ रहे थे। रास्ते में रेखा का प्रेमी कुचेरा निवासी सुखराम मिला और उसने उसकी फॉर व्हीलर में रामदयाल व रेखा को बैठा लिया। आकेली से कुचेरा के बीच कच्चे मार्ग पर सुखराम और रेखा ने रामदयाल को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके गले में फंदा लगाकर रास्ते में ही एक गोचर भूमि में बने होद में डालकर उसे पट्टियों से बंद कर दिया और दोनों भाग गए। आसपास मवेशियों को लेकर जा रहे लोगों को आवास सुनाई दी तो उन्होंने पट्टियां हटाई और सुखराम को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका उपचार देर रात तक जारी रहा। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
चार दिन पहले ही निकल गई थी घर से
परिवार वालों के अनुसार रेखा चार दिन पहले ही कुचेरा स्थित पीहर जाने का कहकर घर से निकल गई थी। इस दौरान घर वाले भी उसके पीहर जाने की बात से निश्चिंत थे। मगर रेखा पीहर नहीं जाकर कहीं ओर चली गई थी। इस दौरान उसके साथ उसका ढाई साल का बच्चा भी था। रेखा को रामदयाल ने फोन करके बुटाटी जाने के लिए बुलाया तो वह वापस आ गई। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि इन चार दिनों में वह प्रेमी के साथ ही रही और पूरे घटनाक्रम को योजना बनाकर अंजाम दिया।
एफआईआर दर्ज कराने से क्या, फैसला तो मैं करूंगा' मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी ने मामला दर्ज करवाने गए परिवादी पर डाला समझौते का दबाव पाली फिल्टर पानी(आरओ प्लांट) के कारखाने से दिन दहाड़े चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर, पुलिस उल्टे उनका न केवल साथ दे रही है, बल्कि एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यापारी को ही यह कह कर धमका रही है कि रिपोर्ट दर्ज कराने से ही क्या होगा, केस की तफ्तीश तो पुलिस ही करेगी। ताज्जुब की बात तो यह रही कि कारखाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए व्यापारी को 16 घंटे तक थाने में बैठा कर टालते रहे। उच्चाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तो पहले आरोपी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की और बाद में उस व्यापारी की। मामला मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जोधपुर में सरदारपुरा निवासी अशोक जेठवानी ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के हेमलियावास में उसने पानी फिल्टर कर बॉटलिंग करने का आरओ प्लांट लगा रखा है। यह आरओ प्लांट उसने शेखावास निवासी गणपतसिंह प्रजापत से खरीदा है। गणपतसिंह ने आरओ प्लांट की एवज में उससे 1 करोड़ 21 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले उसने दो भूखंड के कागजात व 60 लाख रुपए के चेक उसे अमानत के तौर पर दिए थे। जेठवानी का आरोप है कि उधारी की उक्त रकम लौटाने के बजाय आरोपी गणपतसिंह प्रजापत अपने 10-12 साथियों के साथ गत 23 अप्रैल को दिन में आरओ प्लांट पर पहुंचा और कारखाने से सारा सामान चोरी कर ले गए। इसकी सूचना उन्होंने मारवाड़ जंक्शन एसएचओ रामचंद्र सिंह को दी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि कारखाने का सामान गणपतसिंह का ही है, जिसे वही ले जा रहा है। इसके बाद 24 अप्रैल को वह कारखाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आरोप है कि थानाप्रभारी ने उससे इस मामले में समझाइश करने को कहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उस दिन सुबह 8 बजे से रात 1 बजे तक उसे टालते हुए थाने में बैठा रखा, लेकिन सोजत डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद देर रात को उसका मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि थानाप्रभारी ने आरोपियों की अनुपस्थिति में उनकी एफआईआर पहले दर्ज की और बाद में उसका मुकदमा दर्ज किया। आरोप यह भी है कि थानाप्रभारी ने उसे यह कहते हुए भी धमकाया कि एफआईआर दर्ज कराने से क्या होगा, क्योंकि इसकी जांच कर फैसला भी तो वही करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी जेठवानी ने की है। इसकी एक सीडी भास्कर के पास भी उपलब्ध है। जेठवानी ने इस बाबत उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। इस संबंध में थानाप्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया।
डीईओ ऊंघते रहे, बीईईओ ने कर दिए आदेश! बाड़मेर। बजट में क्रमोन्नत व स्वीकृत किए गए नए विद्यालयों पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश के बावजूद बाड़मेर में विद्यालय क्रमोन्नत कर दिए गए। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर (डीईओ)ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल लिखित निर्देश नहीं दिए। इस स्थिति में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर (बीईईओ) ने विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए।सरकार के स्थगन आदेश के बावजूद क्षेत्रीय विधायक नवक्रमोन्नत विद्यालयों के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करवा रहे हें .राज्य सरकार के बजट में एक अप्रेल को बाड़मेर जिले में 94 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया एवं 52 नए विद्यालय स्वीकृत किए गए। अठारह अप्रेल को सरकार ने इन विद्यालयों की स्वीकृति व क्रमोन्नति पर रोक लगा दी। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को निर्देश दिए। निदेशालय से जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि बाड़मेर को तत्काल आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डी ई ओ बाड़मेर ने 18 अप्रैल को संबंधित ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिए कि विद्यालयों को स्वीकृत व क्रमोन्नत करने संबंधी आदेश जारी नहीं किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी के इन मौखिक निर्देशों की बीईईओ धोरीमन्ना व सिणधरी ने पालना कर दी, लेकिन बीईईओ बाड़मेर ने ध्यान नहीं दिया। चूंकि डीईओ ने इस संबंध में लिखित आदेश देना जरूरी नहीं समझा। उनकी इस ढिलाई का नतीजा यह हुआ कि बीईईओ बाड़मेर ने 22 अप्रेल को एक आदेश जारी किया, जिसमें क्रमोन्नत हुए प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को यह आदेश दिए कि वह नवीन सत्र में कक्षा छह में प्रवेश देकर पालना रिपोर्ट दें।आदेश से मचा हड़कम्परोक के बावजूद बीईईओ बाड़मेर की ओर से दिए गए क्रमोन्नति आदेश से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में बीईईओ को नोटिस दिया गया और क्रमोन्नति आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए गए। 24 अप्रेल को बीईईओ को अपना ही आदेश निरस्त करना पड़ा। ध्यान ही नहीं रहाडीईओ के मौखिक आदेश का ध्यान ही नहीं रहा। जब यह बात बताई गई, मैं मीटिंग से बाहर था। वैसे जो आदेश जारी किया था, वह क्रमोन्नति से संबंधित नहीं था। उसमें विद्यालयों की भौतिक स्थिति इत्यादि की जांच की बात थी। डीईओ के आदेश के बाद उसे भी निरस्त कर दिया। मूलाराम बैरड़, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बाड़मेर
पाली में भी 'गुडिय़ा' वहशीपन की शिकार
छह साल की मासूम से दुष्कर्म, गुस्साए ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक हाईवे जाम किया रायपुर मारवाड़ रायपुर थाना क्षेत्र के मोहरा कलां में परिजनों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में गई छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की बताई जाती है, जिसका खुलासा शुक्रवार को पीडि़ता को पिपलियां कलां अस्पताल में लाने पर हुआ। इधर, घटना की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने पिपलिया कलां गांव में नेशनल हाईवे 14 पर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर टायर फूंक कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोग माने और करीब ढाई घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। इस बीच पीडि़ता को जोधपुर रेफर किया है, जबकि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। झाडिय़ों में मिली बालिका घटनाक्रम के अनुसार बुधवार रात मोहरा कलां में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने आए एक दंपती अपनी छह साल की बच्ची को ट्रैक्टर की ट्रॉली में सुला कर चले गए। करीब दो घंटे बाद वे लौटे तो ट्रॉली से बच्ची गायब थी, जिसकी खोजबीन की गई। उस रात बच्ची कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में घायलावस्था में पड़ी मिली। बालिका के शरीर पर खरोंच और चोटों के निशान भी मिले। गुरुवार को परिजन बच्ची को लेकर रायपुर अस्पताल व थाने पहुंचे थे, जिन्होंने पहले तो पुलिस को लिखित में दिया कि ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने से बच्ची चोटिल हुई। इस बीच शुक्रवार को परिजन पीडि़ता को लेकर पिपलिया कलां अस्पताल पहुंचे और बच्ची से दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दी। दोनों ओर लगी वाहनों की कतार जाम के चलते राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान लोगों ने एक रोडवेज बस पर पत्थर फेंका जिससे बस का शीशा टूट गया। ढाई घंटे जाम में फंसने के कारण वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने बाइपास से निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन रास्ता घूम-फिरकर पिपलिया बस स्टैंड पर ही पहुंचने से वाहन चालक काफी परेशान हुए। निष्पक्ष होगी कार्रवाई- पुलिस ॥पहले बच्ची के परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया था कि उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने के कारण चोट लगी है। पुलिस को पहले से ही बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका थी। इसलिए बच्ची और उसकी माता से कई बार पूछताछ की, लेकिन उन्होंने यही जवाब दिया। बालिका तो सिर्फ गर्दन हिलाकर जवाब दे रही थी। मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। - यशवंत यादव, थानाधिकारी, रायपुर मारवाड़ टायर जलाकर किया प्रदर्शन शुक्रवार सुबह बालिका की मां उसे लेकर पिपलियां कलां स्थित राजकीय अस्पताल पहुंची। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने बालिका की हालत देख रोष जताया और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
पति को बनाया बंधक,पत्नी से गैंगरेप इन्दौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के अन्नपुर्णा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने शुक्रवार को एक निर्माणाधीन भवन में घुसकर धारदार हथियार की नोंक पर एक महिला के साथ उसके पति के सामने बलात्कार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अहिल्या नगर में निर्माणाधीन मकान में रहकर चौकीदारी करने वाले काशीराम के घर सुबह दो हथियारबंद बदमाश जबरन घुस गए। एक बदमाश ने काशीराम की गर्दन पर तलवार रखकर उसे बंधक बना लिया तथा दूसरे बदमाश ने उसके सामने उसकी पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान महिला की चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आसपास लोगों को इसकी जानकारी दी। इस कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर चौकीदार की गर्दन पर तलवार रखे बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई कर दी, लेकिन इस दौरान दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। लोगों नेे बदमाश को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया1पुलिस को पूछताछ में इस बदमाश ने अपना नाम विनोद और भागने वाले का संजय नाम बताया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फरार संजय की तलाश शुरू कर दी है।
हमारे हिस्से का पानी बाड़मेर को दिया तो करेंगे आंदोलन
लिफ्ट केनाल से जुड़े पचास गांव नर्मदा पानी से वंचित
नहर के अधिकारी सांचौर केनाल का पानी बाड़मेर के भदराई लिफ्ट केनाल की सरप्लस भूमि को देने की कार्रवाई में जुटे,भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन सांचौरभारतीय किसान संघ सांचौर व चितलवाना की संयुक्त बैठक नगर के डाक बंगले में आयोजित हुई जिसमें किसानों की विभिन्न मांगो पर विस्तार से चर्चा कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रामकिशन सोनी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि नर्मदा नहर परियोजना द्वारा सांचौर किसानों को पानी देने के बजाय बाड़मेर क्षेत्र को अधिक पानी देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र की सांचौर लिफ्ट केनाल से जुड़े गांवों सहित उपखंड के 50 गांव आज भी नर्मदा के पानी से वंचित है जबकि विभाग के अधिकारियों द्वारा सांचौर लिफ्ट केनाल में पानी नहीं देकर बाड़मेर के भदराई लिफ्ट लिफ्ट केनाल की सरप्लस 1500 हैक्टेयर में से 1250 हैक्टेयर भूमि सिंचित करने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसानों का हक मारा जा रहा है। किसान संघ ने बताया कि नर्मदा नहर से जालोर जिले के बजाय बाड़मेर जिले को नर्मदा का अधिक फायदा दिया जा रहा है जो किसानों के साथ भेदभाव है। ज्ञापन में बताया कि किसान संघ द्वारा पूर्व में महापड़ाव के दौरान कलेक्टर से क्षेत्र के वंचित गांवों में एक ओर लिफ्ट केनाल बनाने की मांग का आदेश जारी करने के लिए नर्मदा के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैये से किसानों का हित मारा जा रहा है। ज्ञापन में किसानों की जायज मांगे पूरी नहीं होने पर मई माह में उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के सांचौर तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित, चितलवाना तहसील अध्यक्ष भाखराराम सारण, जिलाउपाध्यक्ष छोगाराम चौधरी, प्रांतीय सदस्य पीराराम धायल सहित किसान संघ के प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।
न्यायिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल जयपुर। राज्य के न्यायिक अधिकारियों में भारी फेरबदल किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार देर रात करीब 152 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया, ये तबादले हाल ही जारी तबादला नीति के तहत किए गए हैं। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीजे व एडीजे स्तर के 42, सीजेएम व एसीजेएम स्तर के 83 तथा 27 अन्य न्यायिक अधिकारियों को बदला गया है। जयपुर में भारतभूषण गुप्ता को महानगर क्षेत्र तथा रतन लाल मूंद को जिला सीजेएम बनाया गया है। इनके अलावा हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में डिप्टी रजिस्ट्रार(न्यायिक) केसी अटवासिया को एसीजेएम नं. 1 किशनगढ़ लगाया गया है। उनका पदभार अशोक कुमार शर्मा को दिया गया है। दीपक माहेश्वरी को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार(परीक्षा), गोवर्घन बाढदार को रजिस्ट्रार(सतर्कता), अनिल कुमार गुप्ता को सीकर, कैलाश चंद्र शर्मा को अलवर, जनार्दन व्यास को मेड़ता और कैलाश चंद्र मीणा को बारां में डीजे लगाया गया है। इसके अलावा हरफूल सिंह को टोंक में सांप्रदायिक हिंसा, नरसिघ दास व्यास को उदयपुर में एसीडी कोर्ट, नंदिनी व्यास को जोधपुर एससी-एसटी कोर्ट, सुरेन्द्र कुमार जैन को जोधपुर में एसीडी कोर्ट में जज लगाया गया है। अरूण कुमार दुबे को खेतड़ी, ममता व्यास को सांभर, झुमर लाल चौहान को सुमेरपुर, माधवी दिनकर को नागौर, फूलचंद झांझडिया को केकड़ी, विष्णुदत्त शर्मा द्वितीय को सोजत, चंद्रशेखर शर्मा को चूरू, आर.डी.रोहिला को शाहपुरा (जयपुर), अशोक कुमार शर्मा द्वितीय मालपुरा, रेखा भार्गव को राजसमंद, मुकेश भार्गव को नाथद्वारा, आर के माहेश्वरी को निम्बाहेड़ा, संदीप कुमार शर्मा को भीनमाल, झाबर मल जाट चौमूं व केदारलाल गुप्ता को नीम का थाना में एडीजे लगाया गया है। इनके अलावा एडीजे स्तर के अधिकारी सुभा मेहता को एडीजे नं.1 सीकर, रविकुमार गुप्ता को एडीजे नं.3 अजमेर, कमलचंद नाहर को डीडवाना, विनोद कुमार भारवानी को एडीजे नं.1 हिण्डौन, गजानन्द शर्मा को एडीजे नं.4 जयपुर महानगर, सूर्यप्रकाश काकरा एडीजे नं.1 झुंझुनूं, ओमप्रकाश व्यास को एडीजे नं.2 चित्तौड़गढ़, नवलकिशोर शर्मा को एडीजे नं.3 ब्यावर, शिवदयाल सिंह एडीजे नं.1 बयाना, राजेन्द्र कुमार को एडीजे नं.1 किशनगढ़ बास, सत्यजीत एडीजे नं.1 बूंदी,रविन्द्र कुमार जोशी को एडीजे नं.4 उदयपुर, मोहम्मद अनवर अली एडीजे नं.5 जयपुर महानगर, जगमोहन शर्मा एडीजे नं.14 जयपुर महानगर की जिम्मेदारी दी गई है।
कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
पोकरण में भी जताया विरोध
वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जताया विरोध
जैसलमेर वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी मंत्रालयिक कार्मिक सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया। कलेक्ट्रेट, उपखण्ड कार्यालय, कोषालय, तहसील, पुलिस अधीक्षक, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भू जल, पशुपालन, आबकारी, शिक्षा विभाग, पंचायत समिति, रोजगार कार्यालय समाज कल्याण सहित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी अवकाश पर रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने महावीर उद्यान हनुमान चौराहा जैसलमेर में एकत्र होकर श्रीमती कृष्णा भटनागर समिति की भत्र्सना की तथा राज्य सरकार द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की अनदेखी करने के कारण चेतावनी दी की यदि समय रहते मंत्रालयिक कर्मचारियों की वाजिब मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदेश संघर्ष समिति के नेतृत्व में 8 मई से पेन डाउन हड़ताल कर प्रदेश के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ लेंगे जिसकी जिम्मेवार राज्य सरकार होगी।
पोकरण तहसील के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। प्रदेश स्तर पर गठित मंत्रालयिक संघर्ष समिति के निर्देशानुसार पोकरण तहसील के लगभग सभी राजकीय कार्यालय ,उपखण्ड कार्यालय, तहसील, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कोष कार्यालय, एम पावर आदि के कार्यालय में मंत्रालयिक वर्ग के कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सरकार का विरोध किया। तत्पश्चात तहसील स्तर पर संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अजय केवलिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा एक आकस्मिक बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार की मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति सौतेले व्यवहार को लेकर वेतन विसंगतियों के बारे में चर्चा की। नारायण दान ने कहा कि सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग के मंत्रालयिक कर्मचारियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं देने पर भारी रोष है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।