हमारे हिस्से का पानी बाड़मेर को दिया तो करेंगे आंदोलन
लिफ्ट केनाल से जुड़े पचास गांव नर्मदा पानी से वंचित
नहर के अधिकारी सांचौर केनाल का पानी बाड़मेर के भदराई लिफ्ट केनाल की सरप्लस भूमि को देने की कार्रवाई में जुटे,भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
सांचौर
भारतीय किसान संघ सांचौर व चितलवाना की संयुक्त बैठक नगर के डाक बंगले में आयोजित हुई जिसमें किसानों की विभिन्न मांगो पर विस्तार से चर्चा कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रामकिशन सोनी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि नर्मदा नहर परियोजना द्वारा सांचौर किसानों को पानी देने के बजाय बाड़मेर क्षेत्र को अधिक पानी देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र की सांचौर लिफ्ट केनाल से जुड़े गांवों सहित उपखंड के 50 गांव आज भी नर्मदा के पानी से वंचित है जबकि विभाग के अधिकारियों द्वारा सांचौर लिफ्ट केनाल में पानी नहीं देकर बाड़मेर के भदराई लिफ्ट लिफ्ट केनाल की सरप्लस 1500 हैक्टेयर में से 1250 हैक्टेयर भूमि सिंचित करने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसानों का हक मारा जा रहा है। किसान संघ ने बताया कि नर्मदा नहर से जालोर जिले के बजाय बाड़मेर जिले को नर्मदा का अधिक फायदा दिया जा रहा है जो किसानों के साथ भेदभाव है।
ज्ञापन में बताया कि किसान संघ द्वारा पूर्व में महापड़ाव के दौरान कलेक्टर से क्षेत्र के वंचित गांवों में एक ओर लिफ्ट केनाल बनाने की मांग का आदेश जारी करने के लिए नर्मदा के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैये से किसानों का हित मारा जा रहा है। ज्ञापन में किसानों की जायज मांगे पूरी नहीं होने पर मई माह में उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के सांचौर तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित, चितलवाना तहसील अध्यक्ष भाखराराम सारण, जिलाउपाध्यक्ष छोगाराम चौधरी, प्रांतीय सदस्य पीराराम धायल सहित किसान संघ के प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें