शनिवार, 27 अप्रैल 2013

कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या


कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या

प्रेम विवाह के बाद पति के हाथों मरी महिला के पीहर वाले भी नहीं आए अंतिम क्षण में 





कुचामन सिटी/नागौर

घर परिवार से दूर होना मंजूर कर 13 साल पहले कुकनवाली के जिस युवक से सीकर जिले के दांतारामगढ़ की एक युवती ने प्रेम विवाह किया था। उसी युवक ने शुक्रवार को प्रेमिका से पत्नी बनी महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश में था मगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी गई तो उन्होंने यह कहते हुए किनारा कर लिया कि जो बेटी 13 साल पहले हमें छोड़कर चली गई उससे क्या लेना देना। इस महिला के तीन संतानें हैं।

चितावा पुलिस के अनुसार कुकनवाली के रैगर मोहल्ला निवासी पप्पू राम रैगर ने शुक्रवार तड़के पत्नी सुमन (35) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी । हत्या के बाद पप्पूराम खेतों में छुप गया। सूचना मिलने पर पहुंची चितावा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पप्पूराम को खेतों से गिरफ्तार कर लिया। सीओ कुचामन विपिन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस संबंध में आरोपी युवक के भाई आनंद कुमार ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच कर रहे कुचामन थानाधिकारी प्रकाशचंद्र मीणा ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

बुलाने पर भी नहीं आया पीहर पक्ष

हत्या का मामला होने के कारण चितावा पुलिस ने सुमन के पीहर सीकर जिले के दांतारामगढ़ निवासी परिजनों को फोन पर सूचना दी। लेकिन उन्होंने प्रेम विवाह करने के बाद ही सुमन से कोई संबंध नहीं है। 13 साल पहले प्रेम संबंधों के चलते शादी की बात करने पर पीहर पक्ष ने सुमन की बात ठुकरा दी थी। इसके चलते दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद वह कुकनवाली में रह रही थी। इधर गांव में दिन भर इस हत्या को लेकर चर्चा होती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें