शनिवार, 27 अप्रैल 2013

धींगा गवर की धूम, महिलाओं में उत्साह


धींगा गवर की धूम, महिलाओं में उत्साह 





गलियों में गूंज रहे हैं मंगलगीत

धींगा गवर को लेकर शहर की गलियों में इन दिनों रात में भी मंगलगीत गूंज रहे हैं। महिलाएं धींगा गवर का पूजन करने के साथ-साथ शाम को गीत भी गा रही हैं। विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ भजनों के साथ-साथ नाचने का आनंद भी उठाया जा रहा है। धींगा गवर का पूजन 16 दिन तक किया जाता है। इसके तहत शनिवार को महिलाएं कुएं पर पानी लेने जाएंगी। वहीं 28 अप्रैल को बोलावणी होगी। शुक्रवार को शहर के घोसीवाड़ा क्षेत्र में तेलीवाड़ा क्षेत्र में महिलाओं ने धींगा गवर पर भजन प्रस्तुत किए ।





















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें