शनिवार, 27 अप्रैल 2013

जैसलमेर कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश


कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश

पोकरण में भी जताया विरोध

वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जताया विरोध 



 जैसलमेर वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी मंत्रालयिक कार्मिक सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया। कलेक्ट्रेट, उपखण्ड कार्यालय, कोषालय, तहसील, पुलिस अधीक्षक, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भू जल, पशुपालन, आबकारी, शिक्षा विभाग, पंचायत समिति, रोजगार कार्यालय समाज कल्याण सहित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी अवकाश पर रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने महावीर उद्यान हनुमान चौराहा जैसलमेर में एकत्र होकर श्रीमती कृष्णा भटनागर समिति की भत्र्सना की तथा राज्य सरकार द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की अनदेखी करने के कारण चेतावनी दी की यदि समय रहते मंत्रालयिक कर्मचारियों की वाजिब मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदेश संघर्ष समिति के नेतृत्व में 8 मई से पेन डाउन हड़ताल कर प्रदेश के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ लेंगे जिसकी जिम्मेवार राज्य सरकार होगी।




पोकरण  तहसील के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। प्रदेश स्तर पर गठित मंत्रालयिक संघर्ष समिति के निर्देशानुसार पोकरण तहसील के लगभग सभी राजकीय कार्यालय ,उपखण्ड कार्यालय, तहसील, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कोष कार्यालय, एम पावर आदि के कार्यालय में मंत्रालयिक वर्ग के कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सरकार का विरोध किया। तत्पश्चात तहसील स्तर पर संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अजय केवलिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा एक आकस्मिक बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार की मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति सौतेले व्यवहार को लेकर वेतन विसंगतियों के बारे में चर्चा की। नारायण दान ने कहा कि सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग के मंत्रालयिक कर्मचारियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं देने पर भारी रोष है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें