न्यायिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल
जयपुर। राज्य के न्यायिक अधिकारियों में भारी फेरबदल किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार देर रात करीब 152 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया, ये तबादले हाल ही जारी तबादला नीति के तहत किए गए हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीजे व एडीजे स्तर के 42, सीजेएम व एसीजेएम स्तर के 83 तथा 27 अन्य न्यायिक अधिकारियों को बदला गया है। जयपुर में भारतभूषण गुप्ता को महानगर क्षेत्र तथा रतन लाल मूंद को जिला सीजेएम बनाया गया है। इनके अलावा हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में डिप्टी रजिस्ट्रार(न्यायिक) केसी अटवासिया को एसीजेएम नं. 1 किशनगढ़ लगाया गया है। उनका पदभार अशोक कुमार शर्मा को दिया गया है।
दीपक माहेश्वरी को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार(परीक्षा), गोवर्घन बाढदार को रजिस्ट्रार(सतर्कता), अनिल कुमार गुप्ता को सीकर, कैलाश चंद्र शर्मा को अलवर, जनार्दन व्यास को मेड़ता और कैलाश चंद्र मीणा को बारां में डीजे लगाया गया है। इसके अलावा हरफूल सिंह को टोंक में सांप्रदायिक हिंसा, नरसिघ दास व्यास को उदयपुर में एसीडी कोर्ट, नंदिनी व्यास को जोधपुर एससी-एसटी कोर्ट, सुरेन्द्र कुमार जैन को जोधपुर में एसीडी कोर्ट में जज लगाया गया है।
अरूण कुमार दुबे को खेतड़ी, ममता व्यास को सांभर, झुमर लाल चौहान को सुमेरपुर, माधवी दिनकर को नागौर, फूलचंद झांझडिया को केकड़ी, विष्णुदत्त शर्मा द्वितीय को सोजत, चंद्रशेखर शर्मा को चूरू, आर.डी.रोहिला को शाहपुरा (जयपुर), अशोक कुमार शर्मा द्वितीय मालपुरा, रेखा भार्गव को राजसमंद, मुकेश भार्गव को नाथद्वारा, आर के माहेश्वरी को निम्बाहेड़ा, संदीप कुमार शर्मा को भीनमाल, झाबर मल जाट चौमूं व केदारलाल गुप्ता को नीम का थाना में एडीजे लगाया गया है।
इनके अलावा एडीजे स्तर के अधिकारी सुभा मेहता को एडीजे नं.1 सीकर, रविकुमार गुप्ता को एडीजे नं.3 अजमेर, कमलचंद नाहर को डीडवाना, विनोद कुमार भारवानी को एडीजे नं.1 हिण्डौन, गजानन्द शर्मा को एडीजे नं.4 जयपुर महानगर, सूर्यप्रकाश काकरा एडीजे नं.1 झुंझुनूं, ओमप्रकाश व्यास को एडीजे नं.2 चित्तौड़गढ़, नवलकिशोर शर्मा को एडीजे नं.3 ब्यावर, शिवदयाल सिंह एडीजे नं.1 बयाना, राजेन्द्र कुमार को एडीजे नं.1 किशनगढ़ बास, सत्यजीत एडीजे नं.1 बूंदी,रविन्द्र कुमार जोशी को एडीजे नं.4 उदयपुर, मोहम्मद अनवर अली एडीजे नं.5 जयपुर महानगर, जगमोहन शर्मा एडीजे नं.14 जयपुर महानगर की जिम्मेदारी दी गई है।
जयपुर। राज्य के न्यायिक अधिकारियों में भारी फेरबदल किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार देर रात करीब 152 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया, ये तबादले हाल ही जारी तबादला नीति के तहत किए गए हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीजे व एडीजे स्तर के 42, सीजेएम व एसीजेएम स्तर के 83 तथा 27 अन्य न्यायिक अधिकारियों को बदला गया है। जयपुर में भारतभूषण गुप्ता को महानगर क्षेत्र तथा रतन लाल मूंद को जिला सीजेएम बनाया गया है। इनके अलावा हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में डिप्टी रजिस्ट्रार(न्यायिक) केसी अटवासिया को एसीजेएम नं. 1 किशनगढ़ लगाया गया है। उनका पदभार अशोक कुमार शर्मा को दिया गया है।
दीपक माहेश्वरी को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार(परीक्षा), गोवर्घन बाढदार को रजिस्ट्रार(सतर्कता), अनिल कुमार गुप्ता को सीकर, कैलाश चंद्र शर्मा को अलवर, जनार्दन व्यास को मेड़ता और कैलाश चंद्र मीणा को बारां में डीजे लगाया गया है। इसके अलावा हरफूल सिंह को टोंक में सांप्रदायिक हिंसा, नरसिघ दास व्यास को उदयपुर में एसीडी कोर्ट, नंदिनी व्यास को जोधपुर एससी-एसटी कोर्ट, सुरेन्द्र कुमार जैन को जोधपुर में एसीडी कोर्ट में जज लगाया गया है।
अरूण कुमार दुबे को खेतड़ी, ममता व्यास को सांभर, झुमर लाल चौहान को सुमेरपुर, माधवी दिनकर को नागौर, फूलचंद झांझडिया को केकड़ी, विष्णुदत्त शर्मा द्वितीय को सोजत, चंद्रशेखर शर्मा को चूरू, आर.डी.रोहिला को शाहपुरा (जयपुर), अशोक कुमार शर्मा द्वितीय मालपुरा, रेखा भार्गव को राजसमंद, मुकेश भार्गव को नाथद्वारा, आर के माहेश्वरी को निम्बाहेड़ा, संदीप कुमार शर्मा को भीनमाल, झाबर मल जाट चौमूं व केदारलाल गुप्ता को नीम का थाना में एडीजे लगाया गया है।
इनके अलावा एडीजे स्तर के अधिकारी सुभा मेहता को एडीजे नं.1 सीकर, रविकुमार गुप्ता को एडीजे नं.3 अजमेर, कमलचंद नाहर को डीडवाना, विनोद कुमार भारवानी को एडीजे नं.1 हिण्डौन, गजानन्द शर्मा को एडीजे नं.4 जयपुर महानगर, सूर्यप्रकाश काकरा एडीजे नं.1 झुंझुनूं, ओमप्रकाश व्यास को एडीजे नं.2 चित्तौड़गढ़, नवलकिशोर शर्मा को एडीजे नं.3 ब्यावर, शिवदयाल सिंह एडीजे नं.1 बयाना, राजेन्द्र कुमार को एडीजे नं.1 किशनगढ़ बास, सत्यजीत एडीजे नं.1 बूंदी,रविन्द्र कुमार जोशी को एडीजे नं.4 उदयपुर, मोहम्मद अनवर अली एडीजे नं.5 जयपुर महानगर, जगमोहन शर्मा एडीजे नं.14 जयपुर महानगर की जिम्मेदारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें