शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

राजनीति में उलझे 139 विद्यालय!

राजनीति में उलझे 139 विद्यालय!

बाड़मेर। राज्य सरकार ने बजट में स्वीकृत बाड़मेर जिले के 51 नए प्राथमिक विद्यालयों व प्राथमिक से उच्च प्राथमिक के रूप में 88 विद्यालयो की क्रमोन्नति पर रोक लगा दी है। सर्व शिक्षा अभियान के जीपीएस सर्वे के आधार पर स्वीकृत व क्रमोन्नत इन विद्यालयों के मामले में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उच्च स्तर पर आपत्ति जताई, जिससे स्वीकृत व क्रमोन्नत विद्यालय लटक गए।

सर्व शिक्षा अभियान के जी पी एस सर्वे के आधार पर हालिया बजट में राज्य भर में 801 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के आदेश एक अप्रेल को जारी हुए। इसी तरह 479 नए विद्यालय स्वीकृत किए गए। भौगोलिक स्थिति व छात्र संख्या की उपलब्धता के आधार पर जिले में 52 नए विद्यालय स्वीकृत और 94 विद्यालय क्रमोन्नत हुए। स्वीकृति व क्रमोन्नति के मात्र सत्रह दिन बाद अठारह अप्रेल को संयुक्त शासन सचिव प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) ने बाड़मेर जिले के 51 नव स्वीकृत विद्यालयों व 88 नवक्रमोन्नत विद्यालयों की स्वीकृति व क्रमोन्नति पर रोक लगा दी।

ऊपर से स्थगन आदेश आया
विद्यालय स्वीकृत व क्रमोन्नत करने का आदेश ऊपर से मिला था। स्थगन आदेश भी ऊपर से आया। हमें पालना करनी है। जनप्रतिनिधि अपने हिसाब से विद्यालयों की सूची देते रहते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है।
पृथ्वीराज दवे, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) बाड़मेर

ऎसे हुई राजनीति
बाड़मेर जिले में जो विद्यालय स्वीकृत व क्रमोन्नत हुए, वे पंस बाड़मेर, सिणधरी, धोरीमन्ना व सिवाना में आते हैं। सिवाना क्षेत्र में स्वीकृत एक नए विद्यालय व छह क्रमोन्नत विद्यालयों पर रोक नहीं लगाई गई। सिणधरी व धोरीमन्ना क्षेत्र के विद्यालय विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी में आते हैं। पंस बाड़मेर के विद्यालय विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर व शिव में आते हैं।

गुड़ामालानी, बाड़मेर व शिव में सत्ताधारी कांग्रेस व सिवाना से भाजपा के विधायक हैं। सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने सर्व शिक्षा अभियान के सर्वे के आधार पर स्वीकृत व क्रमोन्नत विद्यालयों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष आपत्ति जताई, जिसके चलते सरकार को अपना ही निर्णय स्थगित करना पड़ा। अब इन विधायकों ने अपनी ओर से विद्यालयों की स्वीकृति व क्रमोन्नति संबंधी सूची दी है, जिस पर काम चल रहा है।

पाली के निमाज में तनाव,कर्फ्यू लगाया

पाली के निमाज में तनाव,कर्फ्यू लगाया

पाली। राजस्थान के पाली जले के निमाज कस्बे में गुरूवार शाम एक जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों में तनाव हो गया। जिला मजिस्ट्रेट ने कस्बे में चौबीस घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस की मौजूदगी में बेकाबू भीड़ ने पथराव करते हुए कई दुकानें, वाहन और मकान फूंक दिए। लपटों के बीच पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे जैतारण उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र जैन को उल्टे पांव दौड़ना पड़ा। पथराव में एसडीएम का रीडर मोहनलाल घायल हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे वृत्त में पुलिस को अलर्ट किया गया है।

निमाज कस्बे में पिछले एक सप्ताह से एक नीम के पेड़ पर लगाए बोर्ड को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसे लेकर कस्बा दो दिन तक बंद भी रहा। बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में सभी धार्मिक आयोजन शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय किया गया। गुरूवार शाम निकाले जा रहे जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने की बात पर दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए। पुलिस की मौजूदगी में ही शुरू हुए पथराव, मकान, वाहन और दुकानें जलाने के सिलसिले ने स्थिति को गंभीर कर दिया। सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार और एसपी के.बी. वंदना भी मौके पर पहुंचे।

गलियों में हथियारबंद लोग
जुलूस के दौरान तैनात पुलिस जाप्ता भी असहाय सा खड़ा रहा। पथराव के दौरान पुलिस और आरएसी का जाप्ता मौके से गायब हो गया। ऎसे में करीब दो घंटे तक गलियों में हथियारबंद लोगों के बीच कस्बे में माहौल दहशत भरा हो गया। लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए और घरों में दुबक गए।

दर्जनों वाहन फूंके
उपद्रवियों ने यहां पर करीब दो दर्जन दुपहिया और एक दर्जन अन्य वाहन फूंक दिए। कुछ लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन उनकी पूरी संख्या अभी तक नहीं मिल पाई है। एसडीएम के रीडर के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी जैतारण अस्पताल में भर्ती हुआ है।

आईजी हुए रवाना
माहौल की नजाकत और पुलिस की स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक डी.सी. जैन भी तत्काल अपनी छुटि्टयां रद्द करके मौके पर रवाना हुए हैं। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि स्थिति अब तनावपूर्ण नियंत्रण में है।

कर्फ्यू लगाया
अब स्थिति नियंत्रण में है। मैं मौके पर हूं। चौबीस घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- अम्बरीश कुमार, जिला मजिस्ट्रेट, पाली

स्थिति तनावपूर्ण नियंत्रण में है। हम फिलहाल आग बुझा रहे हैं।
- श्यामसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

कोंग्रेस्सी सम्मलेन में सरकारी कर्मचारी

हनुमान जयनित पर सफेद आकड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ आयोजित


कोंग्रेस्सी सम्मलेन में सरकारी कर्मचारी



बाड़मेर 25 अप्रैल 2013
स्थानीय सफेद आकड़ा पर पर हनुमान जयनित पर जटिया समाज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य ,समाज के षिक्षाविद विरमचंद मौर्य की अध्यक्षता ,दमाराम माली अध्यक्ष नगर कांग्रेस ,भूराराम भील अध्यक्ष भील समाज,मूलाराम मेघवाल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व जटिया समााज की माताओं बहनो द्वारा हनुमान जयनित के मध्यनजर सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने सत्संग कर माहौल को धर्ममय बना दिया तथा पांडाल बजरंग बली के जयकारों से गुंजायन मान हो गया।
जटिया समाज के मुखिख एवं शिक्षाविद वीरमचंद मौर्य ने बताया है कि मुख्य अतिथि के रूप में उदबोधन देतेे हुए विधायक मेवाराम जैन ने जटिया समाज में उनके प्रति व्याप्त भ्रम की सिथति में अपने विचार रखकर भ्रम को दूर किया। तथा उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चलकर हर समय सहयोग करने की भावना प्रकट की ।समाज में व्याप्त कर्इ समस्याओं की तुरन्त समाधान की बात रखी। समाज में कन्या छात्रावास हेतू अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। महिला पुरूष, विधवा,विकंलाग ,वृद्वावस्था पेंशन का अधिकाधिक लाभ की बात कही तो सभी को शीघ्र पेंशन मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। शहर में पानी की समस्या ,सिवर लाइन की समस्या,पटों की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। पूरे उदबोधन मे विधायक के सच्चा एवं साफ छवि हर समय झलकती रही। इन्होने महादेव,इष्ट देव ,बजरंग बली की सौगन्ध लेते हुए समाज का साथ देने की बात कही। समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं आने वाली रिफायनरी को लेकर रोजगार की संभावना को लेकर अपने विचार प्रकट किये।
अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद वीरमचंद मौर्य ने समाज में व्याप्त भ्रम को दूर करने की कोशिश की एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही । तथा मेवाराम जैन द्वारा जटिया समाज के विकास में इनके योगदान की सराहना की तथा जटियों के कुण्डों पर एक रूप्ये में पटा देने की मांग रखी।
सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस के अध्यक्ष दमाराम माली ने समाज के विकास मे विधायक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए व्याप्त भ्रम को दूर करने की बात की तथा समाज की हर समस्या के निराकरण की बात कही।
सभा को शिवदान तिगोया,भूराराम भील,मूलाराम मेघवाल,जेठानन्द चौहान,प्रकाशचन्द एडवोकेट ने भी संबोधित किया। फूलाराम खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस शुभ अवसर पर गोविन्द बाकोलिया, मिश्रिमल संवासिया ,बीजाराम बाकोलिया,किशन कुर्डिया,ताजाराम खोरवाल,लेखराज मोसलपुरिया,ताराचंद संवासिया,शिवलाल जैलिया,मोहन वडेरा,भोमाराम दौलिया,भंवरलाल जैलिया,मिश्रीलाल जैलिया,बलदेव फुलवारिया,फुलाराम खन्ना,नरेन्द्र खन्ना,प्रताप चौमिया,भवरलाल संवासिया,भीमराम संवासिया,प्रताप जैलिया,देवीलाल खोरवाल, बंशीलाल सिघाडि़या,मोतीलाल फुलवारिया,पोकरराम खोरवाल,लीलाराम चौहानआदि सैकड़ों की तादाद में स्त्री पुरूष गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। सभा का सफल संचालन मिश्रीलाल जैलिया ने किया। समारोह के अन्त में बजरंग बली की प्रसादी ग्रहण की ।


कांग्रेसी सम्मेलन में सरकारी कर्मचारीयों ने कि षिरकत -


कार्यक्रम में व्याख्याता षिवलाल जैलिया, व्याख्याता प्रताप जैलिया, सीएमएचओ कार्यालय के एलडीसी देविलाल खोरवाल अध्यापक मोतीलाल फुलवारिया, कम्पाउडर लीलाराम चौहान, आदी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीडब्लूडी के सहायक अभियंता मिश्रीमल जैलिया ने किया एवं सम्बोधित राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय के एलडीसी जेठानन्द चौहान ने किया

अमीन खान ने कहा 50 हजार रुपए जमा करवाकर कई नेता कांग्रेस पर कब्जा कर लेते

अमीन खान ने कहा 50 हजार रुपए जमा करवाकर कई नेता कांग्रेस पर कब्जा कर लेते

जयपुर.संदेश यात्रा शुरू करने के बाद पहली बार बुलाई गई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं की नाराजगी और मंत्रियों की कार्यशैली को लेकर नेताओं ने सवाल उठाए। बैठक में राज्य मंत्री अमीन खान ने कांग्रेस के सदस्यता अभियान की गड़बड़ियों पर गंभीर सवाल उठाए। खान ने यहां तक कह दिया कि 50 हजार रुपए जमा करवाकर कई नेता कांग्रेस पर कब्जा कर लेते हैं।

सदस्यता अभियान शुरू होने पर फार्मो के 50 हजार रुपए जमा करवाकर लोग पीसीसी के मेंबर बन जाते हैं, उनकी सारी मेंबरशिप फर्जी होती है। ये नेता मेंबरशिप की डायरियां तक जमा नहीं करवाते हैं। सदस्यता का यह पैटर्न बदलना होगा, वरना मुगालते में ही रह जाएंगे। बैठक में 141 सदस्यों में 87 नेता आए, इनमें सबसे ज्यादा संख्या सचिवों की थी। करीब दो घंटे चली बैठक मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष सहित 13 नेता बोले।


साढ़े चार साल में आपने कार्यकर्ता को दिया क्या?

जयपुर के एक प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर कहा कि साढ़े चार साल में पार्टी और सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ता को दिया क्या है? पिछली बार सीपी जोशी अध्यक्ष थे और चुनावों में पार्टी का राज बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया तो वह जी जान से जुट गया। अब वह ठगा सा महसूस कर रहा है। आप मुगालते में मत रहना कि योजनाओं के भरोसे बीपीएल कांग्रेस को वोट कर देगा। बीपीएल की सूची तो भाजपा राज के समय की है। थानों में सीएलजी मेंबर, जिलों में सेक्टर वार्डन और पोस्ट वार्डन तक तो भाजपा राज के लगे हुए हैं, इनमें भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हम नहीं लगा पाए तो अब किस मुंह से उम्मीद कर सकते हैं।


कितनी ही यात्राएं निकाल लो, कार्यकर्ता तो हराने को तैयार बैठा है

तीन प्रदेश सचिवों ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा उठाया। हाड़ौती क्षेत्र के एक सचिव ने कहा कि साढ़े चार साल में एमएलए के कहने पर आपने सारे काम किए। 25 सीटें छोड़कर बाकी हर सीट पर दो से लेकर चार नेता नाराज हैं, ये नेता और कार्यकर्ता हराने को तैयार बैठे हैं। सबसे पहले नाराज कार्यकर्ता को राजी करना होगा। स्थानीय स्तर की गुटबाजी खत्म करनी होगी।

मंत्रियों से मिलने पार्टी पदाधिकारी जाते हैं तो भीड़ में खड़ा कर देते हैं

शेखावाटी क्षेत्र की एक प्रदेश सचिव ने कहा कि मंत्रियों का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। मंत्रियों से मिलने जो हैं तो पार्टी पदाधिकारियों को भीड़ में खड़ा कर देते हैं। इस सचिव ने कहा कि एक मंत्री से मिलने गई तो मुझे कंगालों की तरह भीड़ में खड़ा कर दिया। मंत्रियों का यह रवैया ठीक नहीं है।

एनवक्त पर संदेश यात्रा की सूचना, तैयारी का वक्त ही नहीं मिला

कांग्रेस संदेश यात्रा के मैनेजमेंट पर भी बैठक में सवाल उठाए। एक संसदीय सचिव ने कहा कि हमें होली के दिन जानकारी दी गई कि आपके इलाके में संदेश यात्रा आएगी, तैयारी के लिए तीन दिन का वक्त भी नहीं मिला। कम से कम 10 दिन पहले तो सूचना देनी चाहिए। भाजपा की यात्रा में तो बहुत पहले यात्रा का कार्यक्रम दे दिया जाता है जिससे तैयारी का पूरा वक्त मिल जाता है।

खुद के जिले से बाहर निकलें नेता, कार्यक्षेत्र विकसित करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि काम करेंगे तो गलतियां होंगी। वह चाहे मैं हूं या कोई पार्टी पदाधिकारी। जो काम ही नहीं करेगा तो गलतियां क्या होंगी? गठबंधन की सरकार चला रहे हैं तो उसकी कई मजबूरियां भी हैं। पार्टी नेता खुद के जिले से बाहर निकलकर प्रदेश स्तर पर कार्यक्षेत्र विकसित करने की कोशिश करें।


फ्लैगशिप योजनाएं लागू करने में कार्यकर्ताओं को लगना होगा

कार्यसमिति सदस्य मोहन प्रकाश ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करने में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को लगना होगा। चुनावों में टिकट देते समय एक मापदंड यह भी ध्यान रखें कि किस नेता ने फ्लैगशिप योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने में कितना काम किया है और कितने लोगों को इनका लाभ दिलाया है।

कार्यकारिणी की बैठक के बावजूद कम रही गहमागहमी

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बावजूद बुधवार को पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी नहीं रही। आम तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के समय नेताओं से मिलने के लिए पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रहती है। चुनावी साल में इस माहौल से कांग्रेस के हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं।

गुड़गांव में मंदिर में रेप, रांची में बलात्‍कार के बाद फेंक दी बच्‍ची की लाश



रांची/गुड़गांव. रेप की शिकार दिल्‍ली की गुडिय़ा (काल्‍पनिक नाम) जहां धीरे-धीरे अस्‍पताल में ठीक हो रही है, वहीं झारखंड की राजधानी रांची में दरिंदों ने एक 6 साल की बच्‍ची का बलात्‍कार के बाद कत्‍ल ही कर दिया। दिल्‍ली से सटे गुड़गांव स्थित एक मंदिर में एक शख्‍स ने दो बच्चियों से साथ बलात्‍कार किया।
गुड़गांव में मंदिर में रेप, रांची में बलात्‍कार के बाद फेंक दी बच्‍ची की लाश
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित दर्जी मोहल्ला में रहने वाली यह बच्ची बुधवार शाम से ही लापता थी और गुरुवार सुबह उसकी लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ के साथ रेप होने की पुष्टि हुई है। बुधवार देर रात रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है।

बच्ची की लाश गुरुवार की सुबह अजान (नमाज) के समय लोगों ने उसके घर सामने निर्माणाधीन मकान में देखा। महिलाओं ने जब शव को देखा तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकला था और गर्दन व पैर पर किसी भारी सामान से दबाव के संकेत स्पष्ट थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गर्दन दबने से दम घुटने के कारण मासूम की मौत हुई है। बच्ची के पिता मो मनीर अंसारी व माँ शकीला बानो की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
कक्षा दो की थी छात्रा

बच्ची डोरंडा के इस्माइलिया उर्दू स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती थी। बुधवार को स्कूल से अपराह्न एक बजे वह घर आई और खाना खाने के बाद खेलने चली गई। दो बजे तक लोगों ने उसे घर के बाहर खेलते हुए देखा, इसके बाद से बच्ची का कुछ पता नहीं चला। परिजन और पड़ोसियों ने उसे खूब खोजा लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने इसकी सूचना डोरंडा पुलिस को दी। पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह बच्ची की लाश पर लोगों की नजर गई।

शक एक युवक पर, घटना के बाद से है फरार

परिजनों ने इस घटना में सद्दाम नामक एक युवक पर शक जताया है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के घर में ही वह कसाई का काम करता था। बुधवार की शाम से ही वह एक बार भी नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों का शक गहरा गया है। पुलिस इस सूचना पर अनुसंधान कर रही है। आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार के उसकी लाश को उसके घर के सामने इस मकान में रख दिया था। इतना ही नहीं उसके बाद घर के सामने जल रहे स्ट्रीट लाइट की बत्तियाँ भी बुझा दी थी।

स्पीकर, विधायक, सिटी एसपी समेत कई पहुंचे, लोग थे आक्रोशित


घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, हटिया से आजसु विधायक नवीन जयसवाल, सिटी एसपी मनोज रतन चौथे समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग घटना के बाद से काफी आक्रोशित थे। लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।

आरोपी जल्द होगा गिरफ्त में : SSP

घटना के बाद रांची के एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को खोज निकालेगी।

पटवार ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी

पटवार ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी

जयपुर। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग में पटवारियों के 2271 रिक्त पदों के लिए 24 मई को सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल से बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दी गई है। राजस्व मण्डल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में विस्तृत जानकारी हैल्प लाइन एवं वेबसाइट से ली जा सकती है।

शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की सिथति को लेकर भादू ने सौंपा मांग पत्र



शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की सिथति को लेकर भादू ने सौंपा मांग पत्र




बाड़मेर : भाजपा युवा नेता रणवीरसिंह भादू ने गुरूवार को नगर परिषद आयुक्त एवं अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिलकर शहर में क्षतिग्रस्त हुर्इ सड़कों के संबंध में मांग पत्र सौंपा। नगर परिषद आयुक्त को सौंपे मांग पत्र में शहर के सिणधरी चौराहा के पास सिथत पोस्ट आफिस जाने वाली सड़क व एसबीआर्इ बैंक के पास महावीर नगर जाने वाली सड़क एवं नेहरू नगर सिथत रामूबार्इ विधालय के मोड़ पर तथा नेहरू नगर रेलवे फाटक के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त हुर्इ सड़कों को ठीक करने की मांग की गर्इ। साथ ही यह चेतावनी भी दी गर्इ कि यदि सात दिन में इन क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत नहीं की गर्इ तो नगर परिषद का घेराव किया जायेगा। अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाड़मेर को सौंपे गये मांग पत्र में सिणधरी चौराहे से गुजर रहे एनएच 112 पर एलआर्इसी आफिस के सामने सड़क पर बहुत बड़े गडडे को ठीक करने एवं बीएनसी होटल के पास से गुजर रहे एनएच 15 पर भी बहुत बड़े-बड़े गडडों को ठीक करने की मांग की गर्इ।

जैसलमेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



राजीव गाधी सेवा केन्द्र लूणाकला से सोर उर्जा की प्लेटे चोरी करने वाले गिरफतार



जैसलमेर दो रोज पूर्व रेवन्तलाल पुत्र मगाराम निवासी मोराणी हाल ग्राम सेवक ग्राम पंचायत लूणाकला ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.11.2012 को रात्री में कोर्इ अज्ञात चोर राजीव गांधी सेवा केन्द्र लूणाकला में रील कम्पनी द्वारा सौर उर्जा की प्लेटे भवन की छत पर लगार्इ हुर्इ में से 6 प्लेटे चुराकर ले गये जिस पर पुलिस थाना सांकडा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान खुशालचन्द को सुपूर्द किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचना देने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा उक्त वारदात करने वालो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा थाना हल्का एवं अन्य थाना हल्को में संघनता से तलाश की गर्इ । तलाश के दौरान जरिये मुखबिर र्इतला पर आज दिनांक 25.04.2013 को गायड़सिंह पुत्र पाबूदानसिंह राजपूत निवासी सनावड़ा थाना साकड़ा व स्वरुपसिंह पुत्र किसनसिंह राजपूत निवासी आसकन्द्रा थाना नाचना को शंकसुबा पर दस्तयाब किया गया। दौराने पूछताछ दोनो द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर मुलजिम के कब्जे से 4 चार सौर उर्जा प्लेटे बरामद की गर्इ। शेष सौर उर्जा प्लेटो की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैंं।


रविवार को पुलिस एवं आर्इ लव जैसलमेर के सदस्यों के बीच कि्रकेट मैच

जैसलमेर शहर जैसलमेर में शहरवासियों के साथ सौहार्दपूर्व माहोल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल करते हुए दिनांक 28.04.2013 वार रविवार को पुलिस एवं आर्इ लव जैसलमेर के सदस्यों के साथ कि्रकेट मैच का आयोजन किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मैच शहर में सौहार्द, आपसी मेल-मिलाप बनाये रखने हेतु रखा गया है। क्याेंकि खेल से ही व्यकित के जीवन में मेलमिलाप एवं अनुशासन बनता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया की पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी पहल की जावेगी तथा आगे आने वाले समय में पुलिस स्थानीय प्रशासन एवं जनता के बीच भी ऐेसे मैचो का आयोजन करेगे। जिससे शहर में आपसी मेल-मिलाप बना रहे तथा समस्त लोग आपस में मिल बैठकर कार्य करे। 



अभियान के दूसरे दिन 39 चालान एमवी एक्ट के तहत

जैसलमेर जिले में वाहन दूर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा दिनांक 24 अप्रेल 2013 से 08 मर्इ 2013 तक अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियो एवं यातायात प्रभारियों अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी करने एवं वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके तहत कार्यवाही करते आज दिनांक 25.04.2013 को अभियान के दूसरे दिन 39 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ।




एससीएसटी के मामले में 04 व्यकित को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया
जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण में परिवादी प्रतापाराम भील निवासी सरदारसिंह की ढाणी, भणियाणा ने रिपोर्ट पेश कि की उसकी भणियाणा आबादी में निर्माणाधीन होटल में केवलसिंह वगैरा ने आकर मारपीट की तथा निर्माणाधीन होटल की दीवार गिरार्इ। जिस पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान सुनिल के पंवार आरपीएस के नेतृत्व में हैड कानि0 भंवरसिंह , कानि0 माधोसिंह कर आरोपी सुरेशसिंह, मनोहरसिंह पुत्र देवीसिंह एवं दूर्जाराम व पप्पाराम पुत्र चुनाराम जाट सर्वे निवासी भणियाणा को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बालवाहिनी योजना समिति की बैठक का आयोजन



पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बालवाहिनी योजना समिति की बैठक का आयोजन

विधार्थियों के सुरक्षित, सुचारू एवं सुविधायुक्त परिवहन में सहयोग करने का संकल्प

जैसलमेर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गर्इ। बैठक मेें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा पदाधिकारीसदस्य अनिल पाण्डया जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, शिवलाल नि0पु0 अपराध सहायक, के0पी0सिंह क्म्व् ;ैमबण्द्ध जैसलमेर, सुखीराम क्म्व् ;।समउण्द्ध, वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, लालाराम, उ0नि0पु0 प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर एवं अन्य सदस्य उपसिथत रहे। सभी उपसिथतगण से वर्तमान की ट्राफिक व्यवस्था तथा प्राइमरी व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओं के परिवहन बाबत विचार विमर्श किया गया सभी उपसिथत अधिकारीगण पदाधिकारीगण ने विधार्थियों के सुरक्षित, सुचारू एवं सुविधायुक्त परिवहन में सहयोग करने का संकल्प दोहराया। परिवहन अधिकारी जैसलमेर द्वारा समस्त सदस्याें को निर्देशित किया गया कि बाल वाहिनी की बड़ी गडिया के चालको के पास हैवी लार्इसेंस होना जरूरी है। बैठक में बाल वाहिन के संबंध में विभिन्न मुदो पर बातचीत हुर्इ, जिनमें बाल वाहिनी के संबंध में एवं निम्न अन्य बातो को ध्यान में रखने के निर्देश दिये गये :-

01- जिला हाजा में समस्त स्कूलों में छात्र-छात्राओं को लाने-ले जाने हेतु चल रही बाल वाहिनी वाहनों पर ''बाल वाहिनी की इबारत लिखवाने हेतु समस्त शिक्षण संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

02- जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्कुलों को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में अध्यनरत बालकों की सुरक्षा का सम्पूर्ण जिम्मा प्रभारी स्कुल का जब तक की वह स्कुल से निकलकर बाल वाहिनी में सवार न हो, बाल वाहिनी में सवार होने के बाद समस्त प्रकार की सुरक्षा बाल वाहिनी चालक एवं मालिक की होगी। इसके साथ-साथ बच्चों के माता-पिता को भी अपने बच्चाें की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

03- समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विधालय में चलने वाली बाल वाहिनी के चालक का नाम पता व लार्इसेंस नम्बर सहित सूची रूट वार्इज अविलम्ब भिजवावें।

04- जिला परिवहन अधिकारी एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि समय समय पर बाल वाहिनी को चैक किया जाकर यह सुनिशिचत किया जावें कि क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को बाल वाहिनी में नहीं बिठाया जावें।

05- जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय समय पर बाल वाहिनी के चालकों के ड्रार्इविंग लार्इसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इन्श्योरेंस इत्यादि समस्त दस्तावेज चैक किया जावें जिन बाल वाहिनी वाहनों के कागजात अपूर्ण है उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाकर पालना से अवगत करावें।

06- समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विधालय में अनुबंधित बाल बाहिनी वाहन के कागजात जिला परिवहन कार्यालय में भिजवाना सुनिशिचत करें।

07- बाल वाहिनी वाहन के चालकों का 05 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है इनकी सूची जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी विधालयों के संस्था प्रधानों कोे उपलब्ध करवायेगें।

08- जिला हाजा के समस्त थानाधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षैत्राधिकार में चलने वाली बाल वाहिनी को उपरोक्तानुसार निर्देशों की पालना सुनिशिचत की जावेंं।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी केा निर्देशित किया गया कि वह स्वयं या अपने अधिनस्थ कर्मचारियों में जानकार कर्मचारियों को स्कुल में भेजकर सेमिनार का आयोजन कर बच्चों का अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। जिससे बच्चों को भी सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके। सदस्योंं द्वारा गल्र्स स्कूल जैसलमेर एवं गोपा चौकी में वाहनों की भिडभाड को देखते हुए अलग से पुलिस व्यवस्था करने के लिए कहा जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाल एवं प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बदला लेने के लिए मां-बेटी से बलात्कार

बदला लेने के लिए मां-बेटी से बलात्कार
चंपारण। बिहार के चंपारण में मां-बेटी से बलात्कार की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक जिन 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया उनके परिवार की लड़की पीडिता के लड़के के साथ भाग गई थी।

बदला लेने के लिए उन्होंने महिला और उसकी बेटी से बलात्कार किया। सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 अप्रेल को आरोपियों ने महिला और उसकी बेटी को पश्चिमी चंपारण के जकोटिया गांव से अगवा किया।

आरोपियों ने महिला से उसके बेटे के बारे में जानकारी मांगी थी जब उसने इनकार कर दिया तो आरोपियों ने मां-बेटी से बलात्कार किया। सूत्रों के मुताबिक महिला का बेटा करीब एक महीने से लापता है। मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि शिकायत दर्ज कराने के 36 घंटे के भीतर ही उसने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

चिटफंड के चीटर की तीन बीवियां,पांच घर

चिटफंड के चीटर की तीन बीवियां,पांच घर
कोलकाता। लाखों लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले पश्चिम बंगाल के शारदा ग्रुप के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सुदिप्ता सेन के मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। वह यह कि सेन अपनी वेबसाइट से भी मिसिंग है। जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए सेन की वेबसाइट के मुख्य पेज पर उसकी कोई फोटो नहीं है, बस एक खाली कुर्सी की तस्वीर है, जो यह दर्शाने के लिए काफी है कि वह धोखा करके जा चुका है।

पिता भी धोखेबाज

लगभग 30 लाख लोगों के खून-पसीने की कमाई को हजम करने वाले सेन के बारे में लोग कम ही जानते हैं। 50 की उम्र के बीच सेन शांति पसंद व्यक्तित्व है। मीठी जुबान वाले सेन के लिए कुछ लोग कहते हैं कि वह भुदेब सेन का बेटा है। गौरतलब है कि भुदेब ने 1980 के दशक में चिट फंड कंपनी संच्यानी शुरू की थी, जिसका 10 साल पहले घोटाला सामने आया था। यानी सुदिप्ता का पिता भी लोगों से धोखा कर रफूचक्कर हो गया था। सुदिप्ता ने 2006 में शारदा समूह की स्थापना की थी। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सेन ऎसा अक्सर कहता रहा कि भुदेब और संच्यानी से उसके किसी तरह के संबंध नहीं है। अफवाह यह भी है कि 1990 में सेन ने प्लास्टिक सर्जरी करवा कर अपना चेहरा बदलवाया था। हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।



कैमरे से दूरी

रीयल एस्टेट एजेंट से मीडिया बिजनेस में प्रवेश करने वाले सेन के मीडिया एंपायर में बेशक 10 अखबार और टीवी चैनल शामिल हैं, लेकिन सेन खुद हमेशा कैमरे से भागता रहा है। सेन ने करियर की शुरूआत रियल एस्टेट वेंचर्स के साथ की थी।


पांच घर, तीन बीवियां

यहां तक कि यह भी पुख्ता नहीं है कि सेन रहता कहां है, क्योंकि उसके पास कम से कम पांच घर केवल कोलकाता के एलीट एरिया साल्ट लेक में हैं। वहीं सूत्रों की माने तो उसके पासपोर्ट पर संतोषपुर, दक्षिण कोलकाता का पता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलासा करते हुए यह तक कहा है कि उन्होंने सुना है कि सेन की तीन बीवियां हैं।

लड़कियों की दलाली भी

सेन के पड़ोसियों ने खुलासा किया है कि संतोषपुर में उसे सब शंकर के नाम से जानते थे, लेकिन जब उसका नाम लड़कियों की दलाली में आया तो वह रातों रात परिवार को लेकर भाग गया। इसके बाद उसने सुदिप्ता के नाम से नई पहचान बनाई।


देबजनी भी फर्जी

सुदिप्ता के साथ गिरफ्तार हुई देबजनी मुखर्जी भी अपने बॉस की तरह धोखेबाज है। महज रिसेप्शनिस्ट से वह शारदा ग्रुप में बेहद अहम मुकाम पर पहुंच गई। वह हमेशा सेन के साथ रहती थी और यही नहीं उसे चैक और अपॉइंटमेंट लैटर्स पर भी हस्ताक्षर करने का अधिकार था। देबजनी के पास भी कोलकाता के पॉश इलाकों में कई फ्लैट हैं।

किसने दी सेन को शह?

इतने सालों तक लोगों को ठगना और राज्य में शोहरत के साथ टिके रहना अकेले मुमकिन नहीं है। हालांकि अभी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि सेन को शह देने वाली तृणमूल कांग्रेस है, लेकिन सीबीआई को लिखे पत्र में सेन ने टीएमसी के सांसद कुणाल घोष और सृन्जॉय बोस पर नॉर्थ ईस्ट में टीवी चैनल की डील करने के लिए उस पर दबाव डालने की बात कही है। यही नहीं इस पत्र में वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के अलावा टीएमसी नेताओं, वकीलों और पत्रकारों सहित कई नामचीन हस्तियों के नाम हैं, जिन पर पैसा मांगने, ब्लैकमेलिंग और कई अन्य आरोप लगाए गए हैं।

नगर के साहित्यकारों ने रतनू के प्रति आदर सम्मान सहित श्रृद्धासूमन अर्पित किए


पोकरण विधायक ने पीपा महाराज के उपदेशों का पालन करने की सीख दी
विधायक मद से फलसूण्ड में दर्जी व सुथार समाज के न्याति नोहरा
 निर्माण के लिए दिये 5-5 लाख रुपए की घोषणा
       जैसलमेर, 25 अप्रेल/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि पीपा महाराज ने समाज के आदर्श आचरणों का संदेश देकर दर्जी समाज में एक महान् गुरु एवं संत का दर्जा हासिल किया। उन्होंने दर्जी समाज को उनके उच्चादर्शो का आचरण अपने जीवन में उतारना सदैव सेवा भावना के साथ कार्य करने की आह्वान किया।
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय फलसूण्ड में दर्जी समाज द्वारा आयोजित पीपा महाराज की जयंती समारोह में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल अचलाराम पंवार सेवानिवृत विकास अधिकारी मोहनलाल टेलर के साथ ही अच्छी संख्या में समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने दर्जी समाज के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने पर बल दिया एवं कहा कि बालक-बालिकाओं को शिक्षित करें ताकि वे उच्च पदों पर पहुंच कर समाज के विकास में अपनी अग्रणीय भूमिका अदा कर सकें।
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने समाज के लोगों की मांग पर फलसूण्ड में दर्जी समाज के न्याति न्यौरा के  निर्माण के लिए विधायक कोटे से 5 लाख देने की घोषणा की एवं कहा कि वे इस राशि से अच्छे न्याति न्यौरा का निर्माण कराएँ।
       विधायक ने फलासूण्ड में ही सुथार समाज के लोगों की मांग पर उनके समाज के न्याति न्यौरा निर्माण के लिए भी विधायक मद से 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
       इस अवसर पर विधायक शाले मोहम्मद का कर्नल अचलाराम पंवार के साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक अभिनंदन किया।
       कर्नल अचलाराम पंवार ने विधायक शाले मोहम्मद का समाज के न्याति न्यौरा निर्माण के लिए दी गई 5 लाख रुपए की सहायता के लिए समाज की तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
                                  --000--
पूर्व पीआरओ शम्भूदान रतनू के असामयिक निधन पर
नगर के साहित्यकारों ने रतनू के प्रति आदर सम्मान सहित श्रृद्धासूमन अर्पित किए
      जैसलमेर, 25 अप्रेल/ जैसलमेर के पूर्व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी शम्भूदान रतनू के असामयिक निधन होने पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर के विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं एवं अग्रणी साहित्यकारों ने उनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए रतनू को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
       मरु सांस्कृतिक केन्द्र में गुरुवार को नगर के प्रमुख साहित्यकारों की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें थार साहित्य संस्थानमरु सांस्कृतिक केन्द्रअंतर कुमार साहित्य परिषदअखिल भारतीय साहित्य परिषदमरुधारा तथा श्रीकृष्ण युवा साहित्य परिषद सहित जिले की कई ख्यातनाम संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री रतनू के अकस्मात निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्तित्व का धनी बताया तथा भगवान से उनके परिवार को इस वज्रघात को झेलने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
       थार साहित्य संस्थान के संयोजक आनंद जगानी ने बताया कि मरु सांस्कृतिक केन्द्र के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ इतिहासविद् नंद किशोर शर्मा ने रतनू के जैसलमेर में पी.आर.ओ कार्यकाल को ऎतिहासिक एवं अविस्मरणीय बताते हुए उनके मृदभाषी एवं सहृदयतापूर्ण कार्यव्यवहार एवं व्यक्तित्व की सराहना की।
       इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने रतनू को श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए कहा कि उनमें कार्य करने के प्रति गजब का समर्पणभाव एवं लगन थी । उनके जैसलमेर कार्यकाल में दिये गये योगदान को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर लिखा जाएगा।
       सभा में कवि आनन्द जगानीकलाकार ओमप्रकाश भाटिया,हरिवल्लभ बोहराविजय बल्लाणीजगदीश पुरोहितलक्ष्मीनारायण खत्रीनरेन्द्रवासु  सहित  कई युवा साहित्यकारों ने रतनू सम्मान श्रृद्धासूमन अर्पित किए एवं उन्हें एक नेक एवं सुलझा हुआ इंसान बताया।

सेना का बारूद से भरा ट्रक पलटा 5 जवानो की मोत ,और सडक पर बारूद फेला

सेना का बारूद से भरा ट्रक पलटा 5 जवानो की मोत ,और सडक पर बारूद फेला 
मनीष रामदेव
जैसलमेर/ 25 अप्रैल/. राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से 45 कि.मी.दूर गुरूवार दिन में सीमावर्ती में रामगढ़ थाना क्षेत्र सोनू गांव के पास सेना के एम्न्युशेन से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर पल्टी खा जाने से गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु हो गयी तथा 4 जवान घायल हो गये। मृतक नेपाल के रहने वाले हैं इस घटना में सेना के वाहन में रखा एम्न्युशेन सड़क पर बिखर गया, पर गनीमत थी के बारूद फटा नहीं, वहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था, तथा जबरदस्त जान माल की हानि हो सकती थी। आप खुद तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि हादसा कितना भयंकर था हादसे के बाद पूरी सडक पर बारूद फेल गया उसके बाद को इस बात खबर मिली तो सेना ने पूरी सडक पर आवजाही को बंद कर दिया फुटेज में आप देख सकते है कि किस तरीके पूरी सडक पर एम्न्युशेन फेला हुआ है हादसे के बाद सेना के दर्जनों जवानो ने सडक पर एम्न्युशेन को इकठा करने का काम शरू कर दिया है
ट्रक में बारूद भरा था जो दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बिखर गया लेकिन गनीमत थी कि बारूद फटा नहीं, नही ंतो बड़ा हादसा हो सकता था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने भी सेना के वाहन की सड़क दुर्घटना में गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुवे बताया कि सेना ने इस घटना की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी आदेश दिये है। गंभीर रूप से घायल चारों जवानों को सेना के हेलिकाॅप्टर से जोधपुर सिफ्ट किया गया है। पांचों मृतक नेपाल के निवासी है

पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा भारत

पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा भारत

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू करने के पीसीबी के सुझाव को ठुकरा दिया है। एक टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

बीसीसीआई ने कहा है कि दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक हालात क्रिकेट संबंध शुरू करने की अनुमति नहीं देते। पीसीबी ने एशेज सीरीज की तरह दोनों देशों के बीच गांधी-जिन्ना क्रिकेट सीरीज शुरू करने का सुझाव दिया था। इस संबंध में पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था।

प्रस्ताव में कहा गया था कि यह सीरीज नियमित रूप से किसी अन्य देश में खेली जाएगी। हालांकि प्रस्ताव में भारत में सीरीज खेलने का भी विकल्प दिया गया था। पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। 2007 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई दि्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

पिछले काफी समय से पीसीबी दि्वपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई को मनाने की कोशिश कर रहा है। पीसीबी का कहना है कि दोनों देशों में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक हैं। सीरीज शुरू होने से दोनों देशों को काफी राजस्व प्राप्त होगा। हाल ही में पाकिस्तान के सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। उन्होंने दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। एक जवान का सिर काटकर वे अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।

ताज महल के पास धमाका,दो मरे

ताज महल के पास धमाका,दो मरे

आगरा। ताज महल के पास कचरे के ढेर में गुरूवार को हुए धमाके में दो लोग मारे गए हैं। फिलहाल तक मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि एक महिला घायल है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका ताजगंज स्थित होटल मुगल शैरेटन के पीछे कचरे के ढेर में हुआ। यहां से ताज महल महज 5 किलोमीटर दूर है।


आगरा एसएसपी सुभाष चंद्र दूबे ने बताया कि हादसा तब हुआ जब स्क्रैप डीलर आर्मी के फैंके गए कचरे में से विस्फोटक पदार्थ और मैटल अलग कर रहा था। धमाके के बाद एंटी-टेरर स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर छानबीन के लिए भेजा गया।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह महज एक हादसा था या कोई आतंकी साजिश। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।