गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

कोंग्रेस्सी सम्मलेन में सरकारी कर्मचारी

हनुमान जयनित पर सफेद आकड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ आयोजित


कोंग्रेस्सी सम्मलेन में सरकारी कर्मचारी



बाड़मेर 25 अप्रैल 2013
स्थानीय सफेद आकड़ा पर पर हनुमान जयनित पर जटिया समाज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य ,समाज के षिक्षाविद विरमचंद मौर्य की अध्यक्षता ,दमाराम माली अध्यक्ष नगर कांग्रेस ,भूराराम भील अध्यक्ष भील समाज,मूलाराम मेघवाल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व जटिया समााज की माताओं बहनो द्वारा हनुमान जयनित के मध्यनजर सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने सत्संग कर माहौल को धर्ममय बना दिया तथा पांडाल बजरंग बली के जयकारों से गुंजायन मान हो गया।
जटिया समाज के मुखिख एवं शिक्षाविद वीरमचंद मौर्य ने बताया है कि मुख्य अतिथि के रूप में उदबोधन देतेे हुए विधायक मेवाराम जैन ने जटिया समाज में उनके प्रति व्याप्त भ्रम की सिथति में अपने विचार रखकर भ्रम को दूर किया। तथा उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चलकर हर समय सहयोग करने की भावना प्रकट की ।समाज में व्याप्त कर्इ समस्याओं की तुरन्त समाधान की बात रखी। समाज में कन्या छात्रावास हेतू अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। महिला पुरूष, विधवा,विकंलाग ,वृद्वावस्था पेंशन का अधिकाधिक लाभ की बात कही तो सभी को शीघ्र पेंशन मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। शहर में पानी की समस्या ,सिवर लाइन की समस्या,पटों की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। पूरे उदबोधन मे विधायक के सच्चा एवं साफ छवि हर समय झलकती रही। इन्होने महादेव,इष्ट देव ,बजरंग बली की सौगन्ध लेते हुए समाज का साथ देने की बात कही। समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं आने वाली रिफायनरी को लेकर रोजगार की संभावना को लेकर अपने विचार प्रकट किये।
अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद वीरमचंद मौर्य ने समाज में व्याप्त भ्रम को दूर करने की कोशिश की एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही । तथा मेवाराम जैन द्वारा जटिया समाज के विकास में इनके योगदान की सराहना की तथा जटियों के कुण्डों पर एक रूप्ये में पटा देने की मांग रखी।
सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस के अध्यक्ष दमाराम माली ने समाज के विकास मे विधायक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए व्याप्त भ्रम को दूर करने की बात की तथा समाज की हर समस्या के निराकरण की बात कही।
सभा को शिवदान तिगोया,भूराराम भील,मूलाराम मेघवाल,जेठानन्द चौहान,प्रकाशचन्द एडवोकेट ने भी संबोधित किया। फूलाराम खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस शुभ अवसर पर गोविन्द बाकोलिया, मिश्रिमल संवासिया ,बीजाराम बाकोलिया,किशन कुर्डिया,ताजाराम खोरवाल,लेखराज मोसलपुरिया,ताराचंद संवासिया,शिवलाल जैलिया,मोहन वडेरा,भोमाराम दौलिया,भंवरलाल जैलिया,मिश्रीलाल जैलिया,बलदेव फुलवारिया,फुलाराम खन्ना,नरेन्द्र खन्ना,प्रताप चौमिया,भवरलाल संवासिया,भीमराम संवासिया,प्रताप जैलिया,देवीलाल खोरवाल, बंशीलाल सिघाडि़या,मोतीलाल फुलवारिया,पोकरराम खोरवाल,लीलाराम चौहानआदि सैकड़ों की तादाद में स्त्री पुरूष गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। सभा का सफल संचालन मिश्रीलाल जैलिया ने किया। समारोह के अन्त में बजरंग बली की प्रसादी ग्रहण की ।


कांग्रेसी सम्मेलन में सरकारी कर्मचारीयों ने कि षिरकत -


कार्यक्रम में व्याख्याता षिवलाल जैलिया, व्याख्याता प्रताप जैलिया, सीएमएचओ कार्यालय के एलडीसी देविलाल खोरवाल अध्यापक मोतीलाल फुलवारिया, कम्पाउडर लीलाराम चौहान, आदी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीडब्लूडी के सहायक अभियंता मिश्रीमल जैलिया ने किया एवं सम्बोधित राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय के एलडीसी जेठानन्द चौहान ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें