सेना का बारूद से भरा ट्रक पलटा 5 जवानो की मोत ,और सडक पर बारूद फेला
मनीष रामदेव
जैसलमेर/ 25 अप्रैल/. राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से 45 कि.मी.दूर गुरूवार दिन में सीमावर्ती में रामगढ़ थाना क्षेत्र सोनू गांव के पास सेना के एम्न्युशेन से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर पल्टी खा जाने से गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु हो गयी तथा 4 जवान घायल हो गये। मृतक नेपाल के रहने वाले हैं इस घटना में सेना के वाहन में रखा एम्न्युशेन सड़क पर बिखर गया, पर गनीमत थी के बारूद फटा नहीं, वहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था, तथा जबरदस्त जान माल की हानि हो सकती थी। आप खुद तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि हादसा कितना भयंकर था हादसे के बाद पूरी सडक पर बारूद फेल गया उसके बाद को इस बात खबर मिली तो सेना ने पूरी सडक पर आवजाही को बंद कर दिया फुटेज में आप देख सकते है कि किस तरीके पूरी सडक पर एम्न्युशेन फेला हुआ है हादसे के बाद सेना के दर्जनों जवानो ने सडक पर एम्न्युशेन को इकठा करने का काम शरू कर दिया है
ट्रक में बारूद भरा था जो दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बिखर गया लेकिन गनीमत थी कि बारूद फटा नहीं, नही ंतो बड़ा हादसा हो सकता था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने भी सेना के वाहन की सड़क दुर्घटना में गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुवे बताया कि सेना ने इस घटना की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी आदेश दिये है। गंभीर रूप से घायल चारों जवानों को सेना के हेलिकाॅप्टर से जोधपुर सिफ्ट किया गया है। पांचों मृतक नेपाल के निवासी है
मनीष रामदेव
जैसलमेर/ 25 अप्रैल/. राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से 45 कि.मी.दूर गुरूवार दिन में सीमावर्ती में रामगढ़ थाना क्षेत्र सोनू गांव के पास सेना के एम्न्युशेन से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर पल्टी खा जाने से गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु हो गयी तथा 4 जवान घायल हो गये। मृतक नेपाल के रहने वाले हैं इस घटना में सेना के वाहन में रखा एम्न्युशेन सड़क पर बिखर गया, पर गनीमत थी के बारूद फटा नहीं, वहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था, तथा जबरदस्त जान माल की हानि हो सकती थी। आप खुद तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि हादसा कितना भयंकर था हादसे के बाद पूरी सडक पर बारूद फेल गया उसके बाद को इस बात खबर मिली तो सेना ने पूरी सडक पर आवजाही को बंद कर दिया फुटेज में आप देख सकते है कि किस तरीके पूरी सडक पर एम्न्युशेन फेला हुआ है हादसे के बाद सेना के दर्जनों जवानो ने सडक पर एम्न्युशेन को इकठा करने का काम शरू कर दिया है
ट्रक में बारूद भरा था जो दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बिखर गया लेकिन गनीमत थी कि बारूद फटा नहीं, नही ंतो बड़ा हादसा हो सकता था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने भी सेना के वाहन की सड़क दुर्घटना में गोरखा रेजीमेन्ट के पांच जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुवे बताया कि सेना ने इस घटना की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी आदेश दिये है। गंभीर रूप से घायल चारों जवानों को सेना के हेलिकाॅप्टर से जोधपुर सिफ्ट किया गया है। पांचों मृतक नेपाल के निवासी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें