अमीन खान ने कहा 50 हजार रुपए जमा करवाकर कई नेता कांग्रेस पर कब्जा कर लेते
सदस्यता अभियान शुरू होने पर फार्मो के 50 हजार रुपए जमा करवाकर लोग पीसीसी के मेंबर बन जाते हैं, उनकी सारी मेंबरशिप फर्जी होती है। ये नेता मेंबरशिप की डायरियां तक जमा नहीं करवाते हैं। सदस्यता का यह पैटर्न बदलना होगा, वरना मुगालते में ही रह जाएंगे। बैठक में 141 सदस्यों में 87 नेता आए, इनमें सबसे ज्यादा संख्या सचिवों की थी। करीब दो घंटे चली बैठक मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष सहित 13 नेता बोले।
साढ़े चार साल में आपने कार्यकर्ता को दिया क्या?
जयपुर के एक प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर कहा कि साढ़े चार साल में पार्टी और सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ता को दिया क्या है? पिछली बार सीपी जोशी अध्यक्ष थे और चुनावों में पार्टी का राज बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया तो वह जी जान से जुट गया। अब वह ठगा सा महसूस कर रहा है। आप मुगालते में मत रहना कि योजनाओं के भरोसे बीपीएल कांग्रेस को वोट कर देगा। बीपीएल की सूची तो भाजपा राज के समय की है। थानों में सीएलजी मेंबर, जिलों में सेक्टर वार्डन और पोस्ट वार्डन तक तो भाजपा राज के लगे हुए हैं, इनमें भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हम नहीं लगा पाए तो अब किस मुंह से उम्मीद कर सकते हैं।
कितनी ही यात्राएं निकाल लो, कार्यकर्ता तो हराने को तैयार बैठा है
तीन प्रदेश सचिवों ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा उठाया। हाड़ौती क्षेत्र के एक सचिव ने कहा कि साढ़े चार साल में एमएलए के कहने पर आपने सारे काम किए। 25 सीटें छोड़कर बाकी हर सीट पर दो से लेकर चार नेता नाराज हैं, ये नेता और कार्यकर्ता हराने को तैयार बैठे हैं। सबसे पहले नाराज कार्यकर्ता को राजी करना होगा। स्थानीय स्तर की गुटबाजी खत्म करनी होगी।
मंत्रियों से मिलने पार्टी पदाधिकारी जाते हैं तो भीड़ में खड़ा कर देते हैं
शेखावाटी क्षेत्र की एक प्रदेश सचिव ने कहा कि मंत्रियों का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। मंत्रियों से मिलने जो हैं तो पार्टी पदाधिकारियों को भीड़ में खड़ा कर देते हैं। इस सचिव ने कहा कि एक मंत्री से मिलने गई तो मुझे कंगालों की तरह भीड़ में खड़ा कर दिया। मंत्रियों का यह रवैया ठीक नहीं है।
एनवक्त पर संदेश यात्रा की सूचना, तैयारी का वक्त ही नहीं मिला
कांग्रेस संदेश यात्रा के मैनेजमेंट पर भी बैठक में सवाल उठाए। एक संसदीय सचिव ने कहा कि हमें होली के दिन जानकारी दी गई कि आपके इलाके में संदेश यात्रा आएगी, तैयारी के लिए तीन दिन का वक्त भी नहीं मिला। कम से कम 10 दिन पहले तो सूचना देनी चाहिए। भाजपा की यात्रा में तो बहुत पहले यात्रा का कार्यक्रम दे दिया जाता है जिससे तैयारी का पूरा वक्त मिल जाता है।
खुद के जिले से बाहर निकलें नेता, कार्यक्षेत्र विकसित करें : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि काम करेंगे तो गलतियां होंगी। वह चाहे मैं हूं या कोई पार्टी पदाधिकारी। जो काम ही नहीं करेगा तो गलतियां क्या होंगी? गठबंधन की सरकार चला रहे हैं तो उसकी कई मजबूरियां भी हैं। पार्टी नेता खुद के जिले से बाहर निकलकर प्रदेश स्तर पर कार्यक्षेत्र विकसित करने की कोशिश करें।
फ्लैगशिप योजनाएं लागू करने में कार्यकर्ताओं को लगना होगा
कार्यसमिति सदस्य मोहन प्रकाश ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करने में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को लगना होगा। चुनावों में टिकट देते समय एक मापदंड यह भी ध्यान रखें कि किस नेता ने फ्लैगशिप योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने में कितना काम किया है और कितने लोगों को इनका लाभ दिलाया है।
कार्यकारिणी की बैठक के बावजूद कम रही गहमागहमी
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बावजूद बुधवार को पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी नहीं रही। आम तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के समय नेताओं से मिलने के लिए पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रहती है। चुनावी साल में इस माहौल से कांग्रेस के हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें