गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

जैसलमेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



राजीव गाधी सेवा केन्द्र लूणाकला से सोर उर्जा की प्लेटे चोरी करने वाले गिरफतार



जैसलमेर दो रोज पूर्व रेवन्तलाल पुत्र मगाराम निवासी मोराणी हाल ग्राम सेवक ग्राम पंचायत लूणाकला ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.11.2012 को रात्री में कोर्इ अज्ञात चोर राजीव गांधी सेवा केन्द्र लूणाकला में रील कम्पनी द्वारा सौर उर्जा की प्लेटे भवन की छत पर लगार्इ हुर्इ में से 6 प्लेटे चुराकर ले गये जिस पर पुलिस थाना सांकडा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान खुशालचन्द को सुपूर्द किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचना देने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा उक्त वारदात करने वालो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा थाना हल्का एवं अन्य थाना हल्को में संघनता से तलाश की गर्इ । तलाश के दौरान जरिये मुखबिर र्इतला पर आज दिनांक 25.04.2013 को गायड़सिंह पुत्र पाबूदानसिंह राजपूत निवासी सनावड़ा थाना साकड़ा व स्वरुपसिंह पुत्र किसनसिंह राजपूत निवासी आसकन्द्रा थाना नाचना को शंकसुबा पर दस्तयाब किया गया। दौराने पूछताछ दोनो द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर मुलजिम के कब्जे से 4 चार सौर उर्जा प्लेटे बरामद की गर्इ। शेष सौर उर्जा प्लेटो की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैंं।


रविवार को पुलिस एवं आर्इ लव जैसलमेर के सदस्यों के बीच कि्रकेट मैच

जैसलमेर शहर जैसलमेर में शहरवासियों के साथ सौहार्दपूर्व माहोल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल करते हुए दिनांक 28.04.2013 वार रविवार को पुलिस एवं आर्इ लव जैसलमेर के सदस्यों के साथ कि्रकेट मैच का आयोजन किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मैच शहर में सौहार्द, आपसी मेल-मिलाप बनाये रखने हेतु रखा गया है। क्याेंकि खेल से ही व्यकित के जीवन में मेलमिलाप एवं अनुशासन बनता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया की पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी पहल की जावेगी तथा आगे आने वाले समय में पुलिस स्थानीय प्रशासन एवं जनता के बीच भी ऐेसे मैचो का आयोजन करेगे। जिससे शहर में आपसी मेल-मिलाप बना रहे तथा समस्त लोग आपस में मिल बैठकर कार्य करे। 



अभियान के दूसरे दिन 39 चालान एमवी एक्ट के तहत

जैसलमेर जिले में वाहन दूर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा दिनांक 24 अप्रेल 2013 से 08 मर्इ 2013 तक अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियो एवं यातायात प्रभारियों अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी करने एवं वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके तहत कार्यवाही करते आज दिनांक 25.04.2013 को अभियान के दूसरे दिन 39 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गर्इ।




एससीएसटी के मामले में 04 व्यकित को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया
जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण में परिवादी प्रतापाराम भील निवासी सरदारसिंह की ढाणी, भणियाणा ने रिपोर्ट पेश कि की उसकी भणियाणा आबादी में निर्माणाधीन होटल में केवलसिंह वगैरा ने आकर मारपीट की तथा निर्माणाधीन होटल की दीवार गिरार्इ। जिस पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान सुनिल के पंवार आरपीएस के नेतृत्व में हैड कानि0 भंवरसिंह , कानि0 माधोसिंह कर आरोपी सुरेशसिंह, मनोहरसिंह पुत्र देवीसिंह एवं दूर्जाराम व पप्पाराम पुत्र चुनाराम जाट सर्वे निवासी भणियाणा को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें