पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेलेगा भारत
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू करने के पीसीबी के सुझाव को ठुकरा दिया है। एक टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
बीसीसीआई ने कहा है कि दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक हालात क्रिकेट संबंध शुरू करने की अनुमति नहीं देते। पीसीबी ने एशेज सीरीज की तरह दोनों देशों के बीच गांधी-जिन्ना क्रिकेट सीरीज शुरू करने का सुझाव दिया था। इस संबंध में पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था।
प्रस्ताव में कहा गया था कि यह सीरीज नियमित रूप से किसी अन्य देश में खेली जाएगी। हालांकि प्रस्ताव में भारत में सीरीज खेलने का भी विकल्प दिया गया था। पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। 2007 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई दि्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
पिछले काफी समय से पीसीबी दि्वपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई को मनाने की कोशिश कर रहा है। पीसीबी का कहना है कि दोनों देशों में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक हैं। सीरीज शुरू होने से दोनों देशों को काफी राजस्व प्राप्त होगा। हाल ही में पाकिस्तान के सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। उन्होंने दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। एक जवान का सिर काटकर वे अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू करने के पीसीबी के सुझाव को ठुकरा दिया है। एक टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
बीसीसीआई ने कहा है कि दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक हालात क्रिकेट संबंध शुरू करने की अनुमति नहीं देते। पीसीबी ने एशेज सीरीज की तरह दोनों देशों के बीच गांधी-जिन्ना क्रिकेट सीरीज शुरू करने का सुझाव दिया था। इस संबंध में पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था।
प्रस्ताव में कहा गया था कि यह सीरीज नियमित रूप से किसी अन्य देश में खेली जाएगी। हालांकि प्रस्ताव में भारत में सीरीज खेलने का भी विकल्प दिया गया था। पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। 2007 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई दि्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
पिछले काफी समय से पीसीबी दि्वपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई को मनाने की कोशिश कर रहा है। पीसीबी का कहना है कि दोनों देशों में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक हैं। सीरीज शुरू होने से दोनों देशों को काफी राजस्व प्राप्त होगा। हाल ही में पाकिस्तान के सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। उन्होंने दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। एक जवान का सिर काटकर वे अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें