पोकरण विधायक ने पीपा महाराज के उपदेशों का पालन करने की सीख दी
विधायक मद से फलसूण्ड में दर्जी व सुथार समाज के न्याति नोहरा
निर्माण के लिए दिये 5-5 लाख रुपए की घोषणा
जैसलमेर, 25 अप्रेल/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि पीपा महाराज ने समाज के आदर्श आचरणों का संदेश देकर दर्जी समाज में एक महान् गुरु एवं संत का दर्जा हासिल किया। उन्होंने दर्जी समाज को उनके उच्चादर्शो का आचरण अपने जीवन में उतारना सदैव सेवा भावना के साथ कार्य करने की आह्वान किया।
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय फलसूण्ड में दर्जी समाज द्वारा आयोजित पीपा महाराज की जयंती समारोह में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल अचलाराम पंवार , सेवानिवृत विकास अधिकारी मोहनलाल टेलर के साथ ही अच्छी संख्या में समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने दर्जी समाज के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने पर बल दिया एवं कहा कि बालक-बालिकाओं को शिक्षित करें ताकि वे उच्च पदों पर पहुंच कर समाज के विकास में अपनी अग्रणीय भूमिका अदा कर सकें।
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने समाज के लोगों की मांग पर फलसूण्ड में दर्जी समाज के न्याति न्यौरा के निर्माण के लिए विधायक कोटे से 5 लाख देने की घोषणा की एवं कहा कि वे इस राशि से अच्छे न्याति न्यौरा का निर्माण कराएँ।
विधायक ने फलासूण्ड में ही सुथार समाज के लोगों की मांग पर उनके समाज के न्याति न्यौरा निर्माण के लिए भी विधायक मद से 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक शाले मोहम्मद का कर्नल अचलाराम पंवार के साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक अभिनंदन किया।
कर्नल अचलाराम पंवार ने विधायक शाले मोहम्मद का समाज के न्याति न्यौरा निर्माण के लिए दी गई 5 लाख रुपए की सहायता के लिए समाज की तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व पीआरओ शम्भूदान रतनू के असामयिक निधन पर
नगर के साहित्यकारों ने रतनू के प्रति आदर सम्मान सहित श्रृद्धासूमन अर्पित किए
जैसलमेर, 25 अप्रेल/ जैसलमेर के पूर्व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी शम्भूदान रतनू के असामयिक निधन होने पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर के विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं एवं अग्रणी साहित्यकारों ने उनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए रतनू को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
मरु सांस्कृतिक केन्द्र में गुरुवार को नगर के प्रमुख साहित्यकारों की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें थार साहित्य संस्थान, मरु सांस्कृतिक केन्द्र, अंतर कुमार साहित्य परिषद, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मरुधारा तथा श्रीकृष्ण युवा साहित्य परिषद सहित जिले की कई ख्यातनाम संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री रतनू के अकस्मात निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्तित्व का धनी बताया तथा भगवान से उनके परिवार को इस वज्रघात को झेलने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
थार साहित्य संस्थान के संयोजक आनंद जगानी ने बताया कि मरु सांस्कृतिक केन्द्र के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ इतिहासविद् नंद किशोर शर्मा ने रतनू के जैसलमेर में पी.आर.ओ कार्यकाल को ऎतिहासिक एवं अविस्मरणीय बताते हुए उनके मृदभाषी एवं सहृदयतापूर्ण कार्यव्यवहार एवं व्यक्तित्व की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने रतनू को श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए कहा कि उनमें कार्य करने के प्रति गजब का समर्पणभाव एवं लगन थी । उनके जैसलमेर कार्यकाल में दिये गये योगदान को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर लिखा जाएगा।
सभा में कवि आनन्द जगानी, कलाकार ओमप्रकाश भाटिया,हरिवल्लभ बोहरा, विजय बल्लाणी, जगदीश पुरोहित, लक्ष्मीनारायण खत्री, नरेन्द्रवासु सहित कई युवा साहित्यकारों ने रतनू सम्मान श्रृद्धासूमन अर्पित किए एवं उन्हें एक नेक एवं सुलझा हुआ इंसान बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें