सोमवार, 22 अप्रैल 2013

अमेरिकी मॉडर्न लड़की को बना दिया था कट्टर मुसलमान, कॉलेज बंद करा बना दिया था मां

बोस्‍टन. अपने भाई के साथ मिलकर बोस्टन मैराथन के दौरान बम धमाका करने के आरोपी तमरलान जारनायेव ने अमेरिकी लड़की से शादी की थी। आतंकवादी प्रवृत्ति के तमरलान ने अपनी पत्‍नी का 'ब्रेनवॉश' किया था जिसके बाद उसका स्‍वभाव पूरी तरह बदल गया। तमरलान की विधवा कैथरीन रसेल की एक स्‍कूलफ्रेंड ने यह खुलासा किया है।
अमेरिकी मॉडर्न लड़की को बना दिया था कट्टर मुसलमान, कॉलेज बंद करा बना दिया था मां
26 साल का तमरलान बीते गुरुवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसके भाई 19 वर्षीय संदिग्ध जोखार जारनायेव को भी पुलिस ने पकड़ लिया। बोस्टन मैराथन की फिनिश लाइन के पास दो धमाकों में तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि 170 घायल हुए थे।

हाई स्‍कूल के दिनों में कैथरीन इस सिद्धांत पर यकीन करती थी कि 'कुछ करो या शिकायत करना बंद करो'। डॉक्‍टर की बेटी कैथरीन स्‍कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज जाने और 'पीस कॉर्प्‍स' ज्‍वाइन करने का सपना पाले हुई थी। अपने अपने दोस्‍तों से भी कहती रहती थी कि 'जीवन में छोटी-छोटी खुशियों का मजा लो'। लेकिन तमरलान से शादी के बाद उसके सारे ख्‍वाब अधूरे ही रह गए।

कैथरीन ने जब तमरलान से शादी की थी तो उसकी उम्र 21 साल थी। इन दोनों की 'जहारा' नाम की एक बेटी भी है जिसकी उम्र अभी तीन साल है। चेचेन्‍या से अमेरिका आए तमरलान से मिलने के बाद कैथरीन ने इस्‍लाम कबूल कर लिया। डॉक्‍टर बाप और नर्स मां की सबसे बड़ी संतान कैथरीन ने तमरलान के संपर्क में आने के बाद अमेरिकी मॉडर्न पोशाक पहनना छोड़ दिया और 'हिजाब' में रहने लगी।

जैसलमेर में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पर दिया बल


जैसलमेर में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पर दिया बल


जैसलमेर, 22 अप्रेल/जिला पर्यावरण समिति एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नेशनल ग्रीन कोर जैसलमेर द्वारा पृथ्वी दिवस परर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये । स्काउट गाइड मुख्यालय जैसलमेर पर कक्षा से के लिए चित्रकला प्रतियोगिता व कक्षा से के लिए निबंध एवं कक्षा से 12के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
पर्यावरण आधारित सभी प्रतियोगिताओं में शहर के राउमाविरामाविमाण्टेसरीआदर्श माविउप्रावि मालणबाईनंबर 4, पुलिसलाईनवार्ड नंबर 16, कर्मस्थलीसागर शिशुलालबहादुर शास्त्रीथईयात0 3कमला नेहरूमेगवाल वासचैनपुरानेहरू बाल मन्दिरमाणिक्यलाल वर्मा आदि शिक्षण संस्थाओं के 101स्काउट गाइडईको क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण करते हुए वन विभाग जैसलमेर उपवन संरक्षक जी. के. वर्मा ने पर्यावरणीय जागरूकता विस्तार पर जोर दिया और पर्यावरण संरक्षण में बालक-बालिकाओं के अहम योगदान को रेखाकिंत किया ।चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापत कक्षा एम.बी.एम उप्राविउम्मेद कक्षा राउप्रावि न0 04 ,जालमसिंह कक्षा एम.बी.एम उप्रावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में बुशरा कक्षा माण्टेसरी बाल मन्दिर उमाविपुनित कक्षा आदर्श मावि,श्रीकान्त आचार्य कक्षा रामावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गौरव पाण्डे राउमावि ,जगदीश राउमाविफिरदोश माण्टेसरी बाल मन्दिर उमावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी नखताराम व पंकज गुप्ता ने सभी बालकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्काउटर भोजराज वैष्णवचान्द मोहम्मददेवीसिंह जागाभीमसिंह रावलोत व रोवर स्काउटस ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। सी.ओ. स्काउट जसवन्त सिंह राजपुरोहित ने सभी आगन्तुकों व संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय छाजेड़ भार्इपा चैत्र नवरात्रि मेला उत्सव सम्पन्न



अखिल भारतीय छाजेड़ भार्इपा चैत्र नवरात्रि मेला उत्सव सम्पन्न



अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल की बैठक चैत्र अष्टमी को दोपहर दो बजे कुलदेवी भुवाल मां मंदिर, बिरामी ग्राम, जोधपुर में सूरजमल मेहता सांचौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। जिसमें अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल के कार्यों की समीक्षा की गर्इ।

मीडिया प्रभारी एवं बाड़मेर जिला छाजेड़ परिवार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल महाजन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 'जागो छाजेड़ों नाम से फर्जी पर्चे बांटकर हमारे कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल छाजेड़ पर भ्रष्टाचार के गलत आरोप का निंदा प्रस्ताव पास कर कड़ी भत्र्सना की गर्इ। अध्यक्ष सूरजमल मेहता ने बताया कि आज दिन तक इस मंदिर परिसर में 10 करोड़ न तो बजट बना, न ही कोर्इ कार्य हुआ। बेवजह छाजेड़ समुदाय को बदनाम करने की साजिश थी। उन्होनें उस पर्चे का खण्डन किया एवं भविष्य में ऐसे गलत पर्चों से सावधान रहने की हिदायत दी।

अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल ने मण्डल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एडवोकेट अमृतलाल जैन एवं मुकनचन्द मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यकारणी के तीन वर्ष पूर्ण होने के साथ-साथ नये चुनावों की अगली आसोज नवरात्रि मेले में करवाने की घोषणा की गर्इ।

सहायक निदेशक(जनसंपर्क) श्री कुलदीपसिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त

सहायक निदेशक(जनसंपर्क) श्री कुलदीपसिंह राठौड़ के निधन पर  संवेदना व्यक्त
       
जैसलमेर, 22 अप्रेल/जालोर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री कुलदीपसिंह राठौड़ के असामयिक निधन पर जैसलमेर के जनसंपर्ककर्मियों गहरा दुःख व्यक्त किया है।
       जैसलमेर जिला जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार शाम आयोजित  बैठक में श्री कुलदीपसिंह राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने कुलदीपसिंह राठौड़ को विभाग का दिलेरहर दिल अजीज एवं विलक्षण व्यक्तित्व सम्पन्न बताया और कहा कि उनके निधन से प्रदेश ने धुन के पक्कास्वाभिमानी एवं व्यवहारकुशल जनसंपर्ककर्मी खो दिया है।        जनसंपर्ककर्मियों ईश्वरदान कवियाओमप्रकाश पंवार एवं शिवलाल सेवक आदि ने भी कुलदीपसिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। सभी जनसंपर्ककर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस वज्रपात को सहन करने का सामथ्र्य एवं शक्ति प्रदान करने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की।
सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्कजालोर श्री कुलदीप सिंह राठौड़ का आज प्रातः जालोर में असामयिक निधन हो गया। वे 48 वर्ष की आयु के थे।
      श्री राठौड़ अपने पीछे पत्नीदो लड़कियां व एक लड़का छोड़ गये। मिली जानकारी के अनुसार श्री राठौड़ आज सुबह जालोर में प्रातः भ्रमण कर घर लौटे ही थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठावे गिर गये तत्काल अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जैसलमेर प्रशासनिक खबरे .....आज की ताज़ा खबरे






पोकरण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
पेंशन महाभियान में उदासीनता पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा नोटिस जारी
       जैसलमेर, 22 अप्रेल/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने पेंशन महाभियान में ढिलाई को लेकर पोकरण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
       जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पेंशन महाभियान को सफल बनाते हुए अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किए जाना है लेकिन पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में 20 व 21 अप्रेल को लगे शिविरों की प्रगति देखने पर पाया गया है कि इस महाभियान का न तो नगरपालिका द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया और न ही इन शिविरों में नगरपालिका का कोई अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुआ।
       नोटिस के अनुसार खुद अधिशासी अधिकारी भी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ कर चले गए और इस कारण पेंशन महाभियान में पोकरण नगरपालिका की प्रगति बहुत ही दयनीय रही।
       जिला कलक्टर ने अधिशासी अधिकारी को यह कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिशः उपस्थित होकर दो दिन में स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है। जिला कलक्टर ने यह भी चेतावनी दी है कि ऎसा नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वायत्त शासन विभाग को सूचित किया जाएगा।
---000---
गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ 25 व 30 अप्रेल को
सैनिक कल्याण अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर ,22 अप्रेल / जिले के गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम आगामी 25 अप्रेलगुरुवार को नाचना स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा नाचना एवं 30 अप्रेल मंगलवार को सैनिक विश्राम गृह पोकरण का सघन भ्रमण करेंगं ।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ख्ांगाराराम ने बताया कि पोकरण तहसील एवं आस-पास के क्षेत्र के गौरव सैनिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित उक्त निर्धारित की गयी तिथियों में सम्पर्क कर सकते हैं।
                                  --000---
पंचायत समिति सम की आम सभा शुक्रवार को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/ पंचायत समिति सम की आमसभा बैठक आगामी 26 अप्रेलशुक्रवार को प्रातः1015 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में सम समिति की प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कँवर की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सम द्वारा दी गई।
                                  ---000---
तकनीकी सहायकों की भर्ती के लिए आई.टी.आई.उत्तीर्ण
आशार्थियों का साक्षात्कार  30 अप्रेल मंगलवार को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/मारुती सुजूकी मानेसरगुड़गांव द्वारा कम्पनी में तकनीक सहायकों की भर्ती के लिए आई.टी.आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती छह माह के जिए करने के लिए आगामी 30 अप्रेल मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानजैसलमेर परिसर में साक्षात्कार रखा गया है।
अधीक्षक,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर आई.आर. गैंवा ने बताया कि ऎसे पात्र आशार्थी साक्षात्कार के लिए नियत समय पर आई.टी.आई. कार्यालय में  उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल मैकेनिक डीजल फिटर विद्युतकार वायरमेन मशिनिष्ट वैल्डर में उत्तीर्ण  अभ्यार्थी ही भाग ले सकेंगे।
                                  --000--
बी.एस.टी.सी.प्रथम वर्ष द्वितीय कांउसलिंग के छात्रों की सैद्वान्तिक परीक्षा 25 अप्रेल को
एवं प्रायोगिक परीक्षा मई को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/बी.एस.टी.सी. प्रथम वर्ष के ऎसे छात्र जिनका चयन द्वितीय कांउसलिंग में हुआ था उनकी सैद्धान्तिक परीक्षाएँ 25 अप्रेल से मई तक की अवधि के लिए डाईट में आयोजित की जाएंगी।
डाईट प्राधानाचार्य गजेन्द्र श्रीपत ने बताया कि डाईट में मां दुर्गा शिक्षण संस्थान दामोदरा व डाईट के समस्त छात्रों की परीक्षा प्रातः से 11 बजेः तक आयोजित होगी।  उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र24 अप्रेल बुधवार को पी.एस.टी.ई. प्रभारी जयप्रकाश आचार्य से प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य श्रीपत ने बताया कि बी.एस.टी.सी.प्रथम वर्ष के द्वितीय कांउसलिंग  के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा भी आगामी मई 2013 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दामोदरा में रखी गई है। इसके लिए समस्त परीक्षार्थी प्रातः बजेः फाईनल लेखन के लिए  आवश्यक रुप से उपस्थित होंगे।
                                  --000--
55 वां केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 30 मई से 13 जून तक
माउटआबू व जयपुर के लिए खेल आवेदन-पत्र आमंत्रित
       जैसलमेर, 22 अप्रेल/ 55 वाँ केन्द्रीय  प्रशिक्षण शिविर आगामी  30 मई से 13 जून 2013 तक की अवधि के लिए माउट आबू पर्वत पर आयोजनीय शिविर में हैण्डबाल ,कब्ड्डी बाबीबॉल फुटबॉल ,क्रिकेट ( बालक ) वर्ग  और 5 जून  से 19 जून तक जयपुर में आयोजित  शिविर में एथलेटिक्स खो-खो ,जिमनास्टिक्स जुड़ो हॉकी ,बॉस्केटबाल ,कुश्ती ,साईकलिंग बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के लिए आयोजित होगी।
       खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इन आयोजित प्रशिक्षणों में सम्मिलित होने के लिए हैण्डबाल ,कब्बड्डी बॉलीबाल ,फुटबाल तथा क्रिकेट बालिका वर्ग में लगाया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी का आयु आगामी 31 दिसम्बर, 2013 को 14 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
       उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र इंदिरा इण्डोर स्टेडियम  जैसलमेर जिले में  पॉयका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य ( रामगढ़ मोहनगढ़ ,नोख ,, लाठी ,नाचना भणियांणा ,चॉंधन राजमथाई )  और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक  शिक्षा एवं जिले के खेल संघों से भी आवेदन-पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
       उन्होंने बताया कि 28 अप्रेल तक खेल केन्द्र जैसलमेर में 30 अप्रेल तक सीधे ही सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर को भिजवाए जा सकते हैं। जैसलमेर जिले के अधिकाधिक ईच्छुक खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपने आवेदन-पत्र भेजे।

राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचित में सम्मिलित करवाने के लिए


राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचित में सम्मिलित करवाने के लिए 

बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का एक ओर प्रयास, प्रधान मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली। 22 अप्रैल 2013। राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचित में सम्मिलित किये जाने की मांग करते हुये बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है। सांसद मेघवाल ने अपने पत्र मे कहा है कि राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग कई वर्षो से की सदन मे तथा सदन के बाहर की जा रही है। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति सहित राजस्थान के कई संगठनो द्वारा यह मांग जोर पकड़ रही है।  कई बार लोक सभा मे संासदो द्वारा इस विषय को उठाया गया है जिनके जवाब मे सरकार द्वारा प्रश्नो के जवाब व विभिन्न चर्चाओ का जवाब देते हुये  सरकार द्वारा राजस्थानी व भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि मे सम्मिलित करने से संबंधित कई आश्वासन दिये गये है, लेकिन किसी भी आवश्वासन को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। 
  सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधान मंत्री से अनुरोध किया कि चूंकि 25 अगस्त 2003 को राजस्थान विधानसभा की ओर से सर्व सम्मति से पारित संकल्प केन्द्र सरकार को भेजा हुआ है। इसलिए आप गृह मंत्रालय को इस बजट सत्र मे राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची मे सम्मिलित करवाने का विधेयक लाने व पारित करवाने हेतू निर्देशित करावें। 

अवैध शराब और गुब्बाखार्इ के विरूद्व कार्यवाही

 वैध शराब और गुब्बाखार्इ के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर जिले में अवेध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलकर बड़ी मात्रा में अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .राजेन्द्र चोधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम तनूराम पुत्र गोरधनराम मेगवाल नि. चौहटन के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब, हुकमाराम पुत्र पीराराम भील नि. खारीया के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम सतूराम पुत्र आर्इदानराम मेगवाल नि. धनाउ के कब्जा से 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम दांखा में मुलजिम धनसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत नि. दाखा के कब्जा से 6 बोतल देषी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गुलाबाराम हैड.कानि. थाना सैड़वा मय जाब्ता द्वारा सरहद गुन्दीबेरी, गंगासर में मुलजिम आर्इदान पुत्र कुंभाराम प्रजापत नि. गुन्दीबेरी के कब्जा से 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सरहद इन्द्रोर्इ में मुलजिम अनोपसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत नि. लूणी के कब्जा से 7 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा में मुलजिम चैनसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. खारी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत नि. बालोतरा के कब्जा से 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ गुब्बाखार्इ वाली करने वालो के विरूद्व कार्यवाही
इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर गुब्बा खार्इवाली कर रहे मुलजिम अमृतलाल पुत्र उकाराम जी वादी नि. बालोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से 220-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स लार्इसेन्स नवीनीकरण नही करवाकर आम्र्स रखने पर कार्यवाही
इसी तरह रेवन्तसिंह उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा ग्वालनाड़ा में अणदाराम पुत्र किसनाराम जाट निवासी ग्वालनाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एमएल गन बिना लार्इसेन्स नवीनीकरण की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

भीलवाड़ा में चचेरी बहन से बलात्कार

भीलवाड़ा में चचेरी बहन से बलात्कार
भीलवाड़ा। दिल्ली समेत देशभर में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ भले ही आमजन में आक्रोश की आग धधक रही है लेकिन बावजूद इसके दुराचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को ऎसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया। यहां ननिहाल छोड़ने के बहाने एक 18 साल की लड़की को उसी के चचेरे भाई ने हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत को खून करने वाली यह घटना भीलवाड़ा शहर से 15 किलोमीटर दूर सायला गांव की है। यहां 18 वर्षीय पीडिता परिवाजनों से कहासूनी के बाद अपनी ननिहाल(बिलिया) रवाना होती है। रास्ते में मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बहाने से उसका चचेरा भाई देवीलाल काडरी(19) जंगल में ले जाता है। वहां बहन के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता है और फरार हो जाता है।

पुलिस के अनुसार पीडिता इस घटना से बुरी तरह से टूट जाती है और वापस अपने घर लौटती है। दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को मिलने पर उन्होंने भीलवाड़ा सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया और आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा सभाओं में डाल रही बाधा: गहलोत

भाजपा सभाओं में डाल रही बाधा: गहलोत



बागीदौरा/ अरथूना/सागवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को भड़का कर कांग्रेस की सभा में बाधा डाल रही है, जो अच्छी परंपरा नहीं है। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. चंद्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भाजपा की सभाओं में बाधा नहीं डालने के निर्देश दे रखे हैं, भाजपा नहीं मानी तो वसुंधरा राजे बाहर नहीं निकल पाएंगी। कांग्रेस संदेश यात्रा की रविवार को बागीदौरा, अरथूना (गढ़ी) व सागवाड़ा में सभाएं हुई।

बागीदौरा मे समानता मंच के लोगों ने नारेबाजी कर काले झण्डे दिखाए। इससे मुख्यमंत्री खफा हो गए। उन्होेंने कहा कि सभा में बाधा डालना भाजपा की फितरत है। कांगे्रस ऎसा नहीं करती। जब राजे ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी, तब सामाजिक न्याय मंच के लोगों ने उनकी सभाओं में बाधा डाली तो कांग्रेस सरकार ने पूरी सुरक्षा दिलाई। वरना यात्रा नहीं निकलती।

गुलाबचंद कटारिया के मेवाड़ में समझौता नहीं करने की बात पर उन्होने कहा कि जब राजे ने उनकी यात्रा का विरोध किया तो अब कटारिया ने उनसे क्यों समझौता कर लिया। उन्होंने कहा, जनता हमारी माई-बाप है। महलों में बैठकर षडयंत्र करने से काम नहीं चलेगा। गांव-गांव जाकर गरीबों के पैर छूने से ही वोट मिलता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान ने वसुंधरा राजे को निशाना बनाते हुए कहा कि ये लोग लुटेरे ही नहीं राजनीतिक ठग हैं।

धोरों के लड़ाके दिखा रहे अंग्रेजी सेना को दम


धोरों के लड़ाके दिखा रहे अंग्रेजी सेना को दम

जयपुर। भारतीय सेना की राजस्थान स्थित दक्षिण पश्चिम कमान के लड़ाके इन दिनों अपनी ताकत से अंग्रेजों की सेना को रूबरू करा रहे हैं। यह सब चल रहा है कर्नाटक के बेलगाम की पहाडियों में।

बेलगाम में यूनाईटेड किंगडम और भारतीय सेना का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है,जिसमें भाग लेने के लिए जोधपुर की डेजर्ट कोर की कम्पनी भी अपनी युद्ध क्षमता का परिचय देने गई है।


"अजेय वॉरियर-2013" नामक सैन्य अभ्यास में मुख्य रूप से आतंकवाद और घुसपैठ विरोध ऑपरेशनों पर ध्यान दिया जा रहा है। कॉमनवेल्थ के सदस्य इन दोनों देशों की सेनाएं घुसपैठियों और आतंककारियों के मनसूबों को नाकाम करने में अपनी-अपनी विधाओं और तकनीकी का प्रदर्शन कर एक-दूसरे से अनुभवों को साझा कर रही है।

भारतीय सेना का मानना है कि इस अभ्यास से दोनों देशों के सामरिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आएगी। दक्षिण पश्चिम कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी के अनुसार संयुक्त अभ्यास में युद्धक उपकरणों का प्रदर्शन, साझा अभ्यास के साथ व्याख्यान भी आयेाजित किए गए हैं।

दोनों सेनाएं इसमें तीन सप्ताह का प्रशिक्षण ले चुकी हैं। अब चौथा और अंतिम चरण शुरू होगा। पूर्व के चरणों में दुश्मन के ठिकानों को खोज कर नष्ट करने का प्रशिक्षण ले चुके जवान अगले चरण में सम्बन्घित इलाके की घेराबंदी, इसे खाली कराने जैसी तकनीक से प्रशिक्षित किए जाएंगे।


संयुक्त अभ्यास में मानव रहित विमानों, रेकी और थर्मल इमेजिंग प्रणालियों समेत हैलीकॉप्टर,खोजी श्वान तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जवानों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में तकनीक का बड़ा सहारा मिल सके। माना जा रहा है कि इस अभ्यास के बाद दोनों सेनाओं की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आतंककारी और घुसपैठ विरोधी कार्रवाई में क्षमता और बढ़ सकेगी।

हमारी नकल कर रही गहलोत सरकार"

"हमारी नकल कर रही गहलोत सरकार"
कोटा। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का सोमवार को हाडौती में आगाज हुआ। शहर के दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा में राजे के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर समेत अनेक नेता शामिल हुए। सभा में नेता राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने साढे चार साल में प्रदेश का बेडा गर्क कर दिया। उन्होंने प्रदेश को एक बड़े गaे में डाल दिया, जिसे वापस निकालने में ही काफी समय लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के विकास मॉडल को सामने रखते हुए कहा कि गहलोत सरकार हमारी निशुल्क दवा,लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री तीरथ दर्शन जैसी कई योजनाओं की नकल कर रही है। लेकिन नकल में भी अक्ल नहीं लगाई जा रही है।

इस वजह से जितना लाभ योजनाओं से मध्यप्रदेश की जनता को मिल रहा है, उतना राजस्थान में नहीं मिल पाएगा। कांग्रेस की सरकार के वक्त मध्यप्रदेश भी बेहाल था। तीन से चार घंटे ही बिजली आती थी। अब हम 13 जिलों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा जनता ने 65 साल तक कांग्रेस और एक ही परिवार पर भरोसा किया। लेकिन उन्होंने हर बात पर विश्वासघात किया।

हमें पांच साल का समय मिला तो राजस्थान को बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकालकर विकास की गति दी, लेकिन अब फिर से पांच साल में कांग्रेस ने राज्य को इतने गहरे गaे मे ंगिरा दिया है कि इसे बाहर निकालने में ही कई वष्ाü लग जाएंगे। मध्यप्रदेश व गुजरात में जहां भाजपा की सरकारों को दस वष्ाü का समय मिला तो वे विकास की दौड़ में राजस्थान से काफी आगे निकल गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि राजस्थान में कानून का राज नहीं है। हाईकोर्ट भी राज्य सरकार पर गंभीर टिप्पणी कर चुका है। योजना आयोग और केन्द्रीय मंत्री तक राज्य की हालत पर अफसोस जता चुके हैं। ऎसे में कांग्रेस किस बात का संदेश देने के लिए यात्रा निकाल रही है। सभा को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, विधायक ओम बिडला और भवानी सिंह राजावत ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री कालीचरण सर्राफ ने किया।

फर्जी कम्पनी के फर्जी विज्ञापन से ठगा गया एक गरीब बेरोजगार

फर्जी कम्पनी के फर्जी विज्ञापन से ठगा गया एक गरीब बेरोजगार
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली जैसलमेर को कार्यवाही करने निर्देश

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में एक परिवादी जितेन्द्रसिंह पुत्र श्री अजर्ुनसिंह उम्र 20 साल जाति राजपुत निवासी भादरिया तहसील पोकरण जिला जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के समक्ष पेश हुआ व उसने इस आशय की रिपोर्ट पेश कि की मैं बेरोजगार, बेरोजगारी से त्रस्त नोकरी की तलाश में आये दिन अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन को तलाश था कि अचानक एक दिन एक अखबार किसान हेल्पलाइन (हिन्दी कालसेंटर) से एक विज्ञापन को पढा जिसमें लिखा था। शीध्र ही होनहार, होशियार, पढा लिखे लडके-लडकी की आवश्यकता है। जिसको वेतन 18,500 से 28,500 तक दिया जावेगा। जिस पर मेने उस विज्ञापन पर अंकित नम्बरो 7877393884 से बात की। उसके बाद मेरे मोबार्इल पर 8882401392 से संदेश आया जिसमें मुझे 1500-रूपये जमा कराने हेतु एक खाता नम्बर दिया गया। मेने 1500 रूपये उस खाते में जमा कर दिये। उसके बाद मेरे पते पर एक रजिस्ट्री डाक से मिस्टर मोहित 161 वर्धमान टावर साउथ-एक्स नर्इ दिल्ली से पत्र आये तथा उसके बाद मेरे मोबार्इल पर फिर 8882401392 से संदेश पत्र आया व फिर 16,500 रूपये जमा करने हेतु लिखा गया । मेने भी पैसे जमा करवा दिये। उसके बाद एक बार फिर 9560145976 से मेरे को फोन आया जिसने अपना नाम पूजा शर्मा बताया ओर उसने फिर 12000 रूपये जा करने हेतु कहा लेकिन मेने उसको मना कर दिया ओर कहा मुझे तुम पर विश्वास न हीं मेरे पैसे वापिस लोटाओ। उसके बाद मेरे द्वारा फिर से फोन लगाने पर वह लोग फोन नहीं उठा रहे है ओर मेरे पैसे भी नहीं दे रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को वास्ते कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि इस प्रकार के मामले पहले बडे शहरों में ज्यादा होते थे, लेकिन अब इस प्रकार के लोगो द्वारा छोटे जिलो की तरफ आना शुरू किया है तथा वह वहा के भोले-भाले लोगो को विभिन्न प्रकार के लालच देकर रूपये ऐठते है। ये लोग (ठग) लोगो को फर्जी कम्पनी में नौकरी दिलवाने, टावर लगवाने, काल सेंटर पर लगवाने, लाटरी खुलवाने आदि प्रकार के लालच देने हेतु फर्जी र्इमेल, फर्जी वेबसार्इड, फर्जी बैंक एकाउण्ट नम्बर का उपयोग करते है । ऐसे विज्ञापनों पर विश्वास न करे। कभी भी ऐसा कोर्इ विज्ञापन आये तो उसके र्इमेल, वेबसार्इड, बैंक एकाउण्ट सब की वास्तविकता की जानकारी प्राप्त करे ओर वास्तविकता की जानकारी होने पर ही आगे कदम बढाये अन्यथा नहीं। इसके अलावा जिले में किसी को भी इस प्रकार कोर्इ ठगने की कोशिश करे तो उसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीक पुलिस थानाचौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देवे।

बिना परमिट एवं लार्इसेंस की विस्फोटक सामग्री बरामद, एक गिरफतार

बिना परमिट एवं लार्इसेंस की विस्फोटक सामग्री बरामद, एक गिरफतार
अवैध बारूद के 05 गुल्ले 25 फीट लाल वायर बरामद

जैसलमेर जिला जैसलमेर में अवैध हथियारों एवं विस्फोटक सामग्री के उपयोग की खबरों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार अवैध हथियारों एवं विस्फोटक सामग्री रखने वालो की धडपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सांकड़ा में मिली मुखबिर सुचना पर सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा मय पुलिस टीम द्वारा सांकड़ा थाने के हल्का में गाव सरहद सनावडा में दौराने गश्त श्रीराम ग्रेनार्इट मार्इन्स सनावडा में पत्थर तोड़ने के कार्य को चैक किया गया तो मौके पर पर मार्इन्स में करणसिंह पुत्र राधेश्यामसिंह राजपुत नि. किनसरिया पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर के हाथ में लिये हुऐ कटटे को चैक किया तो कटटे में विस्फोटक सामग्री जिसमें बारूद के 05 गुल्लेे व 25 फीट लाल वायर मिला। जिसको करणसिंह द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में बिना लार्इसेंस व परमिट के रखने से करणसिंह को विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।

बहू हूं,लिहाज रखना पड़ता है

बहू हूं,लिहाज रखना पड़ता है
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद व पदाधिकारी डॉ. हरिसिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। बनीपार्क में किसान छात्रावास के हीरक जयंती समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने डॉ. हरिसिंह को भाजपा में आने का न्योता दिया। हरिसिंह ने वहां मौजूद जाट समाज के लोगों से हाथ खड़े करवाकर राजे का साथ देने का ऎलान किया।

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष अजय सिंह, हरियाणा में इनेलो के विधायक अभय चौटाला समारोह में मौजूद थे जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शीशराम ओला नहीं पहुंचे। मुख्य अतिथि राजे ने कई बार खुद को जाट समाज की बहू बताया और यह कहते हुए हरिसिंह को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया कि आप मेरी पार्टी में आ जाओ, मुझे मजबूत हाथों की जरूरत है। बहू होने के नाते अकेले काम नहीं होता, कई ऎसी चीजे हैं कि घूंघट रखना पड़ता है, लिहाज रखना पड़ता है।

राजे को बताया...पीएम
नटवर सिंह ने कहा कि मैं 83 साल का हूं, मुझे ये(राजे) पार्टी में नहीं लेंगी लेकिन मैं दूरदर्शी हूं इसलिए मेरे बेटे जगत को खिदमत में सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने किसी जाट को आज तक सीएम नहीं बनाया पर बहू बन गई। उन्होंने राजे को 5 माह बाद का सीएम आने वाले वक्त का पीएम बताया। सूत्रों की मानें तो हरिसिंह को भाजपा में शामिल कराने में प्रदेश उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह का योगदान रहा है।

ये भी बने भाजपाई
कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी, तेजपाल यादव, विमल सूंडा, झाबरमल, बसपा प्रदेश महामंत्री सतवीर सिंह कृष्णियां, रामदेव ढ़ाका, डूंगरगढ़ प्रधान दानाराम।

ये रहे मौजूद : भूपेन्द्र यादव, कैलाश मेघवाल, सुमित्रा सिंह, दिगम्बर सिंह, अशोक परनामी, सांवरलाल जाट, माणिकचंद सुराणा, जनार्दन गहलोत, ऊषा पूनिया, रामपाल जाट।

भावुक हो गई राजे
राजे का अभिनंदन पत्र, चांदी के मुकुट, 51 किलो की माला से स्वागत किया। वे यह कहते हुए भावुक हो गई कि आपके प्यार का कर्ज नहीं उतार पाऊंगी, विश्वास दिलाती हूं कि जो चुनरी पहनाई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। वे बोलीं...आप मुझे रूला दोगे, लोग मुझे बहुत कठोर महिला मानते हैं।

राजे-गहलोत को काले झंडे
राजे और गहलोत दोनों को ही रविवार को विरोध का सामना करना पड़ा। किसान छात्रावास को राजनीति का अखाड़ा बनाने के विरोध में राजस्थान युवा जाट महासभा के कई कार्यकर्ताओं ने राजे को काले झंडे दिखाए। वहीं, समानता मंच के कार्यकर्ताओं ने कई मांग को लेकर बागीदौरा में नारेबाजी की और सीएम को काले झंडे दिखाए। मंच के आह्वान पर बागीदौरा का बाजार बंद रहा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ पूर्व विधायक ने भरी हुंकार



विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ पूर्व विधायक ने भरी हुंकार
शकितप्रदर्षन में देगराय में उमड़ी हजारों की भीड़ ,कइयो ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण



जैसलमेर । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ भाजपा के सम्भावित उम्मीदवारों ने अपनी ताकत दिखानी अभी से शुरू कर दी हैं इसी के तहत पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने रविवार को शहर से लगभग 50 किमी दूर सिथति प्रसिद्ध शकितपीठ देगराय मंदिर में अपने समर्थको व भाजपा कार्यकत्ताओं को विषाल सम्मेलन आयोजित किया जिसमें अपने कार्यकाल में करवाऐ जन हित के कार्यो तथा वर्तमान में जनता की समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा चलाये गऐ आंदोलनो का जिक्र करते हुऐ जैसलमेर विधानसभा क्षैत्र से अपनी दावेदारी रखी । हजारो की तादाद में उपसिथत अपने समर्थको को सम्बोधित करते हुऐ पूर्व विधायक ने पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधया की सुराज सकल्प यात्रा को सफल बनाने का आहवान करते हुऐ कहा कि जैसलमेर की जनता अगर चाहेगी तो वह आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी रखेेगें । देगराय मंदिर में आयोजित इस विषाल सभा में उपसिथत हजारों लोगों ने पूर्व विधायक को अपना समर्थन देते हुऐ अपनी उम्मीदवारी रखने की सलाह दी । वसे इस कार्यक्रम विधायक छोटूसिंह भाटी भी मौजूद थे तथा उन्होने एक जुट रहते हुऐ पार्टी के साथ रहने को कहा । गौरतलब है कि पीछले कुछ दिनो पहले भाजपा के युवानेता रणवीरसिंह सोढा ने भी अपना शकितप्रदर्षन करते हुऐ प्रसिद्ध शकितपीठ तमड़ेराय मंदिर में इस तरह का आयेाजन किया था लेकिन उस आयोजन व आज के आयोजन में जुटी भीड़ की संख्या में बहुत अंतर था आज हजारो की तादाद में जिले के अलग अलग क्षैत्र से आये पूर्व विधायक के समर्थक जोष से भरे हुऐ थे तथा उन्होने अपना पूर्ण समर्थन देते हुऐ पूर्व विधायक को अपनी दावेदारी पेष करने में सहयोग देने का आहवान किया । रविवार को देगराय मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा संगठन से जुड़े कर्इ पदाधिकारी मौजूद थे तो कुछ पदाधिकारी नदारद थें ।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की-

रविवार को शकितपीठ देगराय में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के शकितप्रदर्षन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलग अलग गांव से आये कर्इ लोगो ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की पूर्व विधायक के समर्थन में पच्चास से अधिक अनुसूचित जाति व जन जाति के मौजीज लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

पूर्व विधायक के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कयास-

रविवार को देगराय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपसिथत हजारों की भीड़ के समर्थन को देखते हुऐ भाजपा से पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी की उम्मीदवारी तो मजबूत हुर्इ वहीं कार्यक्रम में उपसिथत भीड़ को जब टटोला गया तो उन्होने कहा कि हम सांगसिंह भाटी के समर्थन में आये तथा अगर उन्हे भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो हम उन्हे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर उन्हे जिताने का तनमन धन से पूरा प्रयास करेगें । लोगों की भावनाओं को देखते हुऐ कयास लगाये जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक को भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वे निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ सकते है।