विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ पूर्व विधायक ने भरी हुंकार
शकितप्रदर्षन में देगराय में उमड़ी हजारों की भीड़ ,कइयो ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण
जैसलमेर । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ भाजपा के सम्भावित उम्मीदवारों ने अपनी ताकत दिखानी अभी से शुरू कर दी हैं इसी के तहत पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने रविवार को शहर से लगभग 50 किमी दूर सिथति प्रसिद्ध शकितपीठ देगराय मंदिर में अपने समर्थको व भाजपा कार्यकत्ताओं को विषाल सम्मेलन आयोजित किया जिसमें अपने कार्यकाल में करवाऐ जन हित के कार्यो तथा वर्तमान में जनता की समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा चलाये गऐ आंदोलनो का जिक्र करते हुऐ जैसलमेर विधानसभा क्षैत्र से अपनी दावेदारी रखी । हजारो की तादाद में उपसिथत अपने समर्थको को सम्बोधित करते हुऐ पूर्व विधायक ने पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधया की सुराज सकल्प यात्रा को सफल बनाने का आहवान करते हुऐ कहा कि जैसलमेर की जनता अगर चाहेगी तो वह आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी रखेेगें । देगराय मंदिर में आयोजित इस विषाल सभा में उपसिथत हजारों लोगों ने पूर्व विधायक को अपना समर्थन देते हुऐ अपनी उम्मीदवारी रखने की सलाह दी । वसे इस कार्यक्रम विधायक छोटूसिंह भाटी भी मौजूद थे तथा उन्होने एक जुट रहते हुऐ पार्टी के साथ रहने को कहा । गौरतलब है कि पीछले कुछ दिनो पहले भाजपा के युवानेता रणवीरसिंह सोढा ने भी अपना शकितप्रदर्षन करते हुऐ प्रसिद्ध शकितपीठ तमड़ेराय मंदिर में इस तरह का आयेाजन किया था लेकिन उस आयोजन व आज के आयोजन में जुटी भीड़ की संख्या में बहुत अंतर था आज हजारो की तादाद में जिले के अलग अलग क्षैत्र से आये पूर्व विधायक के समर्थक जोष से भरे हुऐ थे तथा उन्होने अपना पूर्ण समर्थन देते हुऐ पूर्व विधायक को अपनी दावेदारी पेष करने में सहयोग देने का आहवान किया । रविवार को देगराय मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा संगठन से जुड़े कर्इ पदाधिकारी मौजूद थे तो कुछ पदाधिकारी नदारद थें ।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण की-
रविवार को शकितपीठ देगराय में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के शकितप्रदर्षन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलग अलग गांव से आये कर्इ लोगो ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की पूर्व विधायक के समर्थन में पच्चास से अधिक अनुसूचित जाति व जन जाति के मौजीज लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
पूर्व विधायक के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कयास-
रविवार को देगराय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपसिथत हजारों की भीड़ के समर्थन को देखते हुऐ भाजपा से पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी की उम्मीदवारी तो मजबूत हुर्इ वहीं कार्यक्रम में उपसिथत भीड़ को जब टटोला गया तो उन्होने कहा कि हम सांगसिंह भाटी के समर्थन में आये तथा अगर उन्हे भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो हम उन्हे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर उन्हे जिताने का तनमन धन से पूरा प्रयास करेगें । लोगों की भावनाओं को देखते हुऐ कयास लगाये जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक को भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वे निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें