अवैध शराब और गुब्बाखार्इ के विरूद्व कार्यवाही
बाड़मेर जिले में अवेध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलकर बड़ी मात्रा में अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .राजेन्द्र चोधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम तनूराम पुत्र गोरधनराम मेगवाल नि. चौहटन के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब, हुकमाराम पुत्र पीराराम भील नि. खारीया के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम सतूराम पुत्र आर्इदानराम मेगवाल नि. धनाउ के कब्जा से 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम दांखा में मुलजिम धनसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत नि. दाखा के कब्जा से 6 बोतल देषी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गुलाबाराम हैड.कानि. थाना सैड़वा मय जाब्ता द्वारा सरहद गुन्दीबेरी, गंगासर में मुलजिम आर्इदान पुत्र कुंभाराम प्रजापत नि. गुन्दीबेरी के कब्जा से 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सरहद इन्द्रोर्इ में मुलजिम अनोपसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत नि. लूणी के कब्जा से 7 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा में मुलजिम चैनसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. खारी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत नि. बालोतरा के कब्जा से 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ गुब्बाखार्इ वाली करने वालो के विरूद्व कार्यवाही
इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर गुब्बा खार्इवाली कर रहे मुलजिम अमृतलाल पुत्र उकाराम जी वादी नि. बालोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से 220-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स लार्इसेन्स नवीनीकरण नही करवाकर आम्र्स रखने पर कार्यवाही
इसी तरह रेवन्तसिंह उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा ग्वालनाड़ा में अणदाराम पुत्र किसनाराम जाट निवासी ग्वालनाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एमएल गन बिना लार्इसेन्स नवीनीकरण की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम दांखा में मुलजिम धनसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत नि. दाखा के कब्जा से 6 बोतल देषी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गुलाबाराम हैड.कानि. थाना सैड़वा मय जाब्ता द्वारा सरहद गुन्दीबेरी, गंगासर में मुलजिम आर्इदान पुत्र कुंभाराम प्रजापत नि. गुन्दीबेरी के कब्जा से 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सरहद इन्द्रोर्इ में मुलजिम अनोपसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत नि. लूणी के कब्जा से 7 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा में मुलजिम चैनसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. खारी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत नि. बालोतरा के कब्जा से 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ गुब्बाखार्इ वाली करने वालो के विरूद्व कार्यवाही
इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर गुब्बा खार्इवाली कर रहे मुलजिम अमृतलाल पुत्र उकाराम जी वादी नि. बालोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से 220-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स लार्इसेन्स नवीनीकरण नही करवाकर आम्र्स रखने पर कार्यवाही
इसी तरह रेवन्तसिंह उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा ग्वालनाड़ा में अणदाराम पुत्र किसनाराम जाट निवासी ग्वालनाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एमएल गन बिना लार्इसेन्स नवीनीकरण की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें