अखिल भारतीय छाजेड़ भार्इपा चैत्र नवरात्रि मेला उत्सव सम्पन्न
अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल की बैठक चैत्र अष्टमी को दोपहर दो बजे कुलदेवी भुवाल मां मंदिर, बिरामी ग्राम, जोधपुर में सूरजमल मेहता सांचौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। जिसमें अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल के कार्यों की समीक्षा की गर्इ।
मीडिया प्रभारी एवं बाड़मेर जिला छाजेड़ परिवार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल महाजन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 'जागो छाजेड़ों नाम से फर्जी पर्चे बांटकर हमारे कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल छाजेड़ पर भ्रष्टाचार के गलत आरोप का निंदा प्रस्ताव पास कर कड़ी भत्र्सना की गर्इ। अध्यक्ष सूरजमल मेहता ने बताया कि आज दिन तक इस मंदिर परिसर में 10 करोड़ न तो बजट बना, न ही कोर्इ कार्य हुआ। बेवजह छाजेड़ समुदाय को बदनाम करने की साजिश थी। उन्होनें उस पर्चे का खण्डन किया एवं भविष्य में ऐसे गलत पर्चों से सावधान रहने की हिदायत दी।
अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मण्डल ने मण्डल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एडवोकेट अमृतलाल जैन एवं मुकनचन्द मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यकारणी के तीन वर्ष पूर्ण होने के साथ-साथ नये चुनावों की अगली आसोज नवरात्रि मेले में करवाने की घोषणा की गर्इ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें